Friday, October 11, 2024
spot_img
Home Blog Page 1378

संगम पार्क पुलिस चौकी से 300 मीटर दूरी पर बदमाशों का कहर,

संगम पार्क पुलिस चौकी से 300 मीटर दूरी पर बदमाशों का कहर, चली आधा दर्जन गोली

झील बना दिल्ली का ये अस्पताल , तैर कर जाते हैं मरीज !

दिल्ली के पानी वाले अस्पताल में इलाज कराते हैं मरीज !

डॉ हर्षवर्धन ने किया आधुनिक सुविधाओं से लेस सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की अशोक विहार शाखा का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा किया गयाष अशोक विहार फेज 2 में बनी ये लाइब्रेरी दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष राम शरण गौड़ की अध्यक्षता में चलेगी। बच्चों बड़ों पुरुष और महिलाओं के लिए इस ई लाइब्रेरी में बहुत सी सुविधाएं दी गई हैं साथ ही गर्मी को देखते हुए इसे पूरी तरह से एसी रखा गया है जिससे लोग इस ओर आकर्षित रहे। इस लाइब्रेरी के उद्घाटन के साथ ही डॉ हर्षवर्धन ने इसे युवाओं के लिए खास तोहफा बताया तो वहीं अध्यक्ष राम शरण गौड़ ने इस लाइब्रेरी की कुछ मुख्य बातें दि्लली दर्पण टीवी से साझा की। इस लाइब्रेरी का नाम मदम मोहन मालवीय भवन के नाम से रखा गया है और इसे उन्ही को समर्पित किया गया, इस लाइब्रेरी में कोई भी बुक डिमांड पर केवल एक हफ्ते में उपलब्ध कराई जाएगी ।लाइब्रेरी उद्घाटन के मौके पर लाइब्रेरी के काम में मुख्य सहायता करने वाले कई विषेश अतिथियों ने शिरकत की जिसमें पूर्व भाजपा विधायक महेंद्र नागपाल, पार्षद योगेश वर्मा, मंजू खंडेलवाल और समाजसेवी रिखब चंद जैन के साथ मांगेराम गर्ग भी मौजूद रहे। सभी ने लाइब्रेरी को अशोक विहार के युवाओं के लिए खास और बेहतरीन तोहफा बताया।फिलहाल अशोक विहार की जनता को मिली ये सौगात वाकई किसी तोहफे से कम नहीं है, और जिस तरह की सुविधाएं इस लाइब्रेरी में दी गई हैं उनसे लाइब्रेरी में आने वालों सभी लोगों को एक्राग होने में सहायता जरूर मिलेगी ।

टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड खेल सकता है यह दाव!

अपने समर सीजन के क्रिकेट दौरे के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, टी-20 और वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद अब 1 अगस्त से इंगलैंड के विरुध पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। 1 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमें बेजोड़ तैयारियों में जुटी हुई है। एक और जहां दोनों टीमें मैदानी तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने भारत को भारत की ताकत से ही मात देने के लिए साम-दाम-दंड-भेद वाली नीतियों को भी आजमाना शुरू कर दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारियों के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने स्पिन गेंदबाजी अटैक को मजबूत करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके लेग स्पिनर आदिल रशीद से सन्यास वापस लेने की गुजारिश कर सकता है।

वह खास वजह जिनके कारण इंग्लैंड चाहता है राशिद को टीम में वापस

राशिद को टीम में वापस लाने के पीछे दो बड़ी वजह मानी जा रही है, हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में राशिद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन मैचों में 6 विकेट हासिल किए थे और तीसरे निर्णायक मैच में अहम भूमिका भी अदा की थी। दूसरी और भारतीय टीम में तीन वर्ल्ड क्लास स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को देखते हुए भी इंग्लैंड की टीम राशिद को वापस देखना चाहती है।

बेहद छोटा रहा है राशिद का टेस्ट करियर

आदिल रशीद के टेस्ट करियर की बात करें तो राशिद को टेस्ट क्रिकेट का कोई लंबा अनुभव नहीं रहा है। 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले राशिद ने महज 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 18.43 की औसत से 295 रन बनाए हैं और 38 विकेट लिए हैं। राशिद ने अपना आखिरी टेस्ट 2016 में भारत के खिलाफ खेला था।

राहुल मित्तल बने ‘राजनीति की पाठशाला’ मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन

‌नई दिल्ली। राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था ‘राजनीति की पाठशाला’ ने वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी कुमार (राहुल) को संस्था में मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग का चेयरमैन मनोनीत किया है खबर पॉइंट राष्ट्रीय साप्ताहिक के मुख्य संपादक राहुल मित्तल करीब 14 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़े है इस दौरान वो कई मीडिया संस्थानों और सामाजिक संस्थाओ में अहम भूमिका निभा चुके हैं राजनीति की पाठशाला में मिली जिम्मेदारी पर उन्होंने कहा कि संस्था पिछले एक वर्ष से देश के अलग-अलग हिस्सो में कार्यशालाओं का आयोजन कर रही है राजनीति की पाठशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओ को राजनीति और भारतीय सविंधान के बारे में जानकारी देना है संस्था के संस्थापक अजय पांडेय करीब 20 वर्षो से राजनीतिक और सामाजिक जीवन से जुड़े है ‌अजय पांडेय की सोच है कि युवा वर्ग राजनीति को भी प्रोफेशन के तौर पर अपनाए इसलिए ही उन्होंने राजनीति की पाठशाला की शुरुआत की है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओ को राजनीति और संविधान की बारीकियों के बारे में बता सके।अंत मे राहुल मित्तल ने संस्था में दी गयी जिम्मेदारी के लिये संस्था के चेयरमैन कमल अग्रवाल और अजय पांडेय का आभार व्यक्त किया।