Friday, October 11, 2024
spot_img
Home Blog Page 1379

ASI का बेटा कैसे बना IAS ये है पूरी कहानी ।

दिल्ली – इस वर्ष की सिविल सर्विस परीक्षा में दिल्ली पुलिस के कई जूनियर अधिकारीयों के बच्चों ने न सिर्फ बाज़ी मारी है बल्कि अच्छे रैंक भी ले कर आये हैं। बेहद सामान्य परिवेश में पले बढे इन लड़कों में देश के प्रति कुछ कर गुजरने की भावना है। ऐसे ही एक सिविल सर्विस में सफल हुए एक भावी आईएस और उनके परिवार से आपकी मुलाक़ात करवाते हैं।दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजपाल का परिवार ऐसे कई साधारण परिवेश से आने वाले छात्रों के लिये एक प्रेरणाश्रोत और उदाहरण है जो ऊँचे मुकाम हासिल करने के सपने देखते हैं। कोशिश में अगर शिद्दत हो और प्रयास ईमानदार हो तो कुछ भी पाना संभव है।

90 लाख ट्रक और 50 लाख बस बंद ! गुरुवार से ट्रक यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल शुरु ।

दिल्ली – दिल्ली, गुरुग्राम व प्रदेश के कई अन्य जिलों में ट्रकों की देशव्यापी हड़ताल गुरुवार रात 12 बजे से शुरू हो गई है, लेकिन बहादुरगढ़ के ट्रक यूनियनों ने शुक्रवार को हड़ताल से दूरी बनाए रखी। हड़ताल से दिल्ली व गुरुग्राम में करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित रहा। बहादुरगढ़ में हड़ताल होने पर एक हजार करोड़ रुपए का प्रतिदिन व्यापार प्रभावित हो सकता है। इसे लेकर फैक्ट्री मालिक भी हड़ताल पर नजर रखे हुए हैं। शुक्रवार को बहादुरगढ़ में हड़ताल नहीं होने से फैक्ट्री मालिकों ने राहत की सांस ली है। हड़ताल में शामिल नहीं होने के पीछे कारण बताया गया कि यहां यूनियनबाजी तो है, लेकिन ट्रांसपोर्टरों जैसा सिस्टम नहीं है। बहादुरगढ़ के फुटवियर, एचएनजी व रिलेक्सो के साथ-साथ सोमानी टायल आदि से बराबर माल की सप्लाई हो रही है। हड़ताल में यहां की यूनियनों के शामिल नहीं होने से फैक्ट्री संचालकों को राहत है। सोमानी टायल फैक्ट्री के अधिकारी राजीव बियानी ने बताया कि यहां हड़ताल का कोई असर नहीं है। वहीं बहादुरगढ़ ट्रक यूनियन के अधिकारियों में महेंद्र ने बताया कि अभी तक बाहर दूसरे प्रदेशों में गई गाड़ियों को रोकने व किसी स्थान पर परेशानी की कोई खबर नहीं आई है। यहां अन्य दिनों की तरह से बुकिंग का सिलसिला जारी रहा।

CCTV में कैद हुई मौत के मंजर की तस्वीरें!

बाहरी दिल्ली के नरेला से हिट एंड रन का मामला सामने आया है।जिसका सीसीटीवीव फुटेज भी साने आया है इस CCTV फुटेज को ध्यान से दखिये –एक शख्स सड़क पार करने के लिए बढ़ता है , रोड की दोनों तरफ देख कर ये शख्स आगे बढ़ रहा है ।लेकिन अचानक एक तेज़ रफ़्तार बाइक इस शख्स को ज़बरदस्त टक्कर मारती है और अपने साथ रौंदते हुए ले जाती है। इसी सीसीटीवी में कैद इस घटना की कुछ मिनट बाद की तस्वीरों में आप देख सकते हैं की बाइकर वापिस लौटता है और सड़क पर बिखरे अपने कुछ सामान उठाता है। और चला जाता है देखें पूरी रिपोर्ट।

दिल्ली ,शालीमार बाग | बीजेपी की पूर्व निगम पार्षद रेखा गुप्ता का जन्मदिन पर दिखा सादगी, स्नेह और सन्देश का संगम

-दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली ,शालीमार बाग़ | दिल्ली प्रदेश बीजेपी की वरिष्ठ नेता रेखा गुप्ता भले ही सत्ता में न हो लेकिन बीजेपी कैडर और स्थानीय लोगों में अभी कमाल का जुड़ाव है। रेखा गुप्ता के जन्मदिन पर दिन भर मिलने वालों और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। इनमें बड़ी संख्या में नार्थ दिल्ली नगर निगम से पार्षद ,मंडल , जिला और प्रदेश के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान जमकर मस्ती भी की।

रेखा गुप्ता ने अपना जन्मदिन बेहद सादगी और वृक्षरोपण कर मनाया। देखिये ये रिपोर्ट —

दिल्ली | 20 जुलाई से ट्रांसपोटर्स का देशव्यापी चक्का जाम , टोलफ्री देश और डीजल के दाम कम करने सहित 5 मांग |

–अभिजीत ठाकुर
दिल्ली। ट्रांसपोर्ट्स की देश व्यापी हड़ताल का असर और ट्रांसपोर्टर्स गुस्सा आज दिल्ली के संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर में भी नजर आया। डीजल के दाम कम करने और देश को टोल मुक्त करने की मांग के साथ साथ इन ट्रांसपोर्टर्स ने मांग की है की देश में कम से कम 5 साल के लिए कोइ ट्रांसपोर्टर पालिसी बनें।