Friday, October 11, 2024
spot_img
Home Blog Page 1382

नार्थ एमसीडी। बिल्डिंग विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग पर भ्र्ष्टाचार पर बिफरे “आप ” पार्षद विकास गोयल

नार्थ दिल्ली नगर निगम में बिल्डिंग विभाग में इंजीनियर्स की ट्रांसफर पोस्टिंग और यूनिपोल को लेकर आरपी सैल विभाग में हो रहे भ्र्ष्टाचार पर “आप ” पार्षद विकास गोयल ने स्थायी समिति में फिर बीजेपी को घेरा ।स्थायी समिति में बीजेपी भ्र्ष्टाचार के मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में नजर आयी ।
दिल्ली नगर निगम में स्थाई समिति सदस्य और वज़ीर पुर के निगम पार्षद विकास गोयल ने आज स्थाई समिति की बैठक में निगम के भवन विभाग में इंजीनियर्स की ट्रांसफर-पोस्टिंग में फैले भ्र्ष्टाचार का मुदा एक बार फिर जोर शोर से उठाया। विकास गोयल ने नार्थ दिल्ली निगम आयुक्त से मांग की है की वे उन सभी इंजीनियर्स को तुरंत भवन विभाग से हटाया जाए जिन पर विभागीय जांच चल रही है। उन्होंने मांग की है की निगम में सभी ट्रांसफर -पोस्टिंग पॉलिसी के नियम अनुसार ही नियुक्त किये जायें।

अब बाइक चोरी नहीं होती, बल्कि उसमें लगाई जाती है आग !

दिल्ली- बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके की शिव विहार इलाके के लोग ऐसे साइको से परेशान है जो रात को आता है और उनकी बाइक को आग लगा जाता है ।शिव विहार में महज 20 दिन में ऐसी करीब डेढ़ दर्जन से जयदा वारदातें हो चुकी है ।यहाँ की हर दूसरी तीसरी गली में बाइक को आग लगाने की घटनाएं हुयी है ।पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा है की आखिर माज़रा क्या है आग से ख़ाक हुयी इन दो मोटरसाइकलस जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है ।बाहरी दिल्ली के कराला इलाके के शिव विहार जे ब्लॉक में रहें वाले संजीव को नहीं पता की उनकी दोनों बाइक्स को कौन आग लगा गया ।कुछ ऐसा ही सवाल रवि के मन में भी है । इसकी डिस्कवर बाइक को भी पता नहीं कौन आग ।उसकी मोटरसाइकल का केवल अवशेष भी बचा है ।शिव विहार में ऐसे नज़ारे हर थोड़ी थोड़ी दूरी पर सड़क पर गली में आजकल दिखाई और सुनाई दे रहे है। रात के अँधेरे में दो या तीन लोग आतें है घर के बहार खड़ी बाइक को या तो वहीँ आग लगा कर भाग जाते है या फिर उसे कुछ दूरी पर ले जाकर आग लगा देते है ।यहाँ के लोगों को समझ नहीं आ रहा है की आखिर वे कौन लोग है और क्यों बाइकों के दुश्मन बने हुयी है ।स्थानीय लोगों की मानें तो महज 20 दिन में इस तरह की 15 से 20 घटनाएं सामने आ चुकें है स्थानीय लोग का कहना है की कोई साइको गैंग है जो रात के अंधेर में आतें है और किसी न किसी बाइक को आग लगाकर भाग जातें है ।इन साइको गैंग की दहशत शिव विहार में जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल रही है।इसकी हकीकत जाने दिल्ली दर्पण टीवी की टीम पहुंची तो लोगों की सही लगी ।कई मोटरसाइकल की तो पहचान भी नहीं हो सकी ।सड़क पर यूँ ही पड़ी है ।लोगों ने कंझावला थाने में शिकायतें की है मगर पुलिस में इन घटनाओं में अभी कोइ कमी नहीं आ रही है इस मामले में दिल्ली दर्पण टीवी ने कंझावला थाने से भी सम्पर्क किया तो हैरान करने वाला मामला सामने आया ।पुलिस थाने में एक भी एफआईआर दर्ज़ नहीं है , लेकिन लोगों के पास शिकायत की कॉपी है और जगह जगह जली हालत में खाख हुए मोटरसाइकल भी मौजूद है ।जाहिर है कंझावला थाना पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है

दिल्ली। रेलवे में भ्र्ष्टाचार और कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ उत्तर रेलवे कर्मर्चारी यूनियन का आह्वान।

दिल्ली। रेलवे में भ्र्ष्टाचार और कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ
उत्तर रेलवे कर्मर्चारी यूनियन का आह्वान।
दिल्ली चलो खून से मटका भरो | “रक्त से रण” का ऐलान करो |
अपने अधिकारों के लिये खून के मटके भरो आंदोलन
दिनांक 18 जुलाई 2018 को
स्थान : महाप्रबंधक कार्यालय बड़ोदा हाउस, नई दिल्ली। समय : 11 बजे से दो बजे तक।
निवेदक :-इंद्रजीत सिंह,उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन

मिल गया 11 लोगों को मोक्ष, हरिद्वार में हुआ अस्थि विसर्जन

मिल गया 11 लोगों को मोक्ष, हरिद्वार में हुआ अस्थि विसर्जन

गाजियाबाद में पकड़े गए 150 बदमाश !

गाजियाबाद – कुछ बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट, हत्या, लूट, डकैती ,बलात्कार और दहेज मृत्यु जैसे जगन अपराधिक मामले चल रहे थे यह सभी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे थे ऑपरेशन नॉकआउट के तहत गाजियाबाद पुलिस ने सभी को 72 घंटो के अंदर गिरफ्तार किया ।इन अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पर 50000 का इनाम भी है जिसका नाम फैसल है जो कि वेलकम सिटी नई दिल्ली का रहने वाला है और पिछले 4 सालों से फरार चल रहा था लोनी पुलिस द्वारा फैसल को गिरफ्तार किया गया एक और अभियुक्त जो कि ₹25000 का इनामी है को इंदिरापुरम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का नाम पंकज कुमार है जो कि महिपालपुर दिल्ली का रहने वाला है। गाजियाबाद पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण ने बताया कि जिले में कुल डेढ़ सौ हार्डकोर क्रिमिनल्स को टारगेट किया गया था जिनकी गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन नॉकआउट बीती 6 तारीख़ को चलाया गया।पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण का कहना है कि आगे भी इसी तरह के ऑपरेशन जारी रहेंगे !