Thursday, October 10, 2024
spot_img
Home Blog Page 1385

यहां करिए अमरनाथ बाबा के दिव्य दर्शन

अगर आप बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहते हैं तो इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें और बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन करें साथ ही ये बाबा अमरनाथ यानी बर्फानी बाबा की पूरी कहानी के बारे में भी जाने

अशोक विहार का सुन्दर लाल जैन अस्पताल होगा बंद !


अशोक विहार -दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल में शुमार अशोक विहार के सुंदर लाल जैन अस्पताल के ज्यादातर वार्ड में ताले लगे है ।चाहे वह आईसीयू हो या जर्नल वार्ड ।हर दरवाजे पर ताला लगा है मरीजों से खाली हो चुका है और अस्पताल में पिछले 25 से 30 साल से काम कर रहे कर्मचारी पिछले कई महीनो से वेतन नहीं मिलाने से हड़ताल पर है अस्पताल में काम कर रहे करीब 400 कर्मचारियों का कहना है की अस्पताल संचालकों ने एक साजिस के तहर बिना नोटिस दिए अस्पताल को बंद कर उन्हें भुखमरी के कगार अपर पहुंचा दिया है ।अस्पताल कर्मचारियों आरोप है की हॉस्पिटल के संचालक सरकारी जमीन पर ट्रष्ट के इस हॉस्पिटल को बंद करके बेचने की कोशिस कर रहे है।अस्पताल में काम कर रहे करीब 400 कर्मचारियों को समझ नहीं आ रहा है की वे क्या करें ।इन्होने अदालत का दरवाजा खटखटाया है लेकिन ये अदालन की आदेशों को भी नहीं मान रहे है ।अचानक उन्होंने अस्पताल बंद करने नोटिस चिपका दिया।उधर अस्पताल प्रबंधक यह मान रहे है की अभी अस्पताल बंद के कगार पर है ।दिल्ली सरकार पर उनका 13 करोड़ रुपया बकाया है जो उन्हें नहीं मिल रहा है।इस वजह से वे डॉक्टर्स और कर्मचारियों को पैसा नहीं दे पा रहे है ।डॉक्टर्स काम छोड़कर भाग गए है लेकिन जैसे ही पैसे का इंतजाम हो जाएगा अस्पताल फिर से शुरू हो जाएगा ।सुंदर लाल जैन अस्पताल के संचालक अस्पताल के बंद होने की वजह दिल्ली सरकार से पैसा न मिलने को मान रहे है । लेकिन स्थानीय विधायक का कहना है इस अस्पताल को बेचने की चर्चाएं काफी समय से चल रही है ।स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता का कहना ही की कर्मचारियों को वेतन मिलना चाहिए। इस पर वे स्वास्थ्य मंत्री से बात करेंगे।अशोक विहार में स्थित सुंदर लाल जैन अस्पताल अशोक विहार की पहचान है।लेकिन यह पहचान ख़त्म होने के कगार पर है ।अब बड़ा सवाल है की इस अस्पताल की इस हालत का जिम्मेदार कौन है ।यह काम कर रहे सैकड़ों लोग भुखमरी के कगार पर है इनका कसूर क्या है और ये किसे अपने व्यथा सुनाएं।

North MCD News : Ritu Goel चुनी गई शिक्षा समिती की अध्यक्षा || Exclusive interview ||

रोहिणी वार्ड -60 से निगम पार्षद रितु गोयल को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा समिती का अध्यक्ष चुना गया है। मंगलवार को शपथ ग्रहण के बाद रितु गोयल ने दिल्ली दर्पण टीवी से विशेष बात चीत की। देखें ये वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=X-SDFOr0ghk