Thursday, October 10, 2024
spot_img
Home Blog Page 1386

“गोल्ड” के ट्रेलर को देख कर आप भी महसुस करोगे देख को प्रति अपना प्यार

मनोरंजन – बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है ।जिसे देखकर आपके अंदर भी देशभक्ति की भावना जागना लाज़मी है । देश के प्रति प्रेम को दर्शाती ये फिल्म आजादी से पहले और उसके बाद देश में हॉकी की स्थिती को दर्शाती है फिल्म में अक्षय कुमार ने बंगाली एसिस्टेंट मैनेजर तपन दास की भूमिका में दिखाया गाया है जो आजाद भारत का ओलंपिक में जीत हासिल का सपना देखता है और उन लोगों को भी इस के लिये प्रेरित करता है जो ये खेल खेलना छोड़ चुके हैं ब्र‍िटिश फ्री इंडिया के बाद शुरू होता है इस शख्स का असल स्ट्रग्ल। आजादी से पहले के बैकड्रोप पर बेस्ड गोल्ड फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नागिन सीरियल फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय भी नजर आ रही हैं। ट्रेलर में मौनी को जितना स्क्रीन स्पेस मिला है वह उसमें दमदार दिखीं हैं।आपको बता दें की ‘गोल्ड’ एक हॉकी खिलाड़ी के वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करके भारत का नाम गर्व से ऊपर किया था। इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है। ट्रेलर में अक्षय कुमार बेहद जच रहे हैं। और मोनी रॉय भी बंगाली भाषा का अछा इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं आपको बता दें की फिल्म 15 अगस्त को रिलिज होनी है लेकिन फिल्म के ट्रेलर को देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है की स्वतंत्रता दिवस पर रिलिज होने वाली ये फिल्म इस बार कुछ कमाल करने वाली है और वैसे भी देश भक्ति पर बनी फिल्म एक लंबे अरसे के बाद रुपहले पर्दे पर दर्शकों को देखने के लिये मिलेगी ।अापको बता दें की इस ट्रेलर को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं ।और इस ट्रेलर को डेढ़ लाख से ज्यादा लाईक भी मिल चुके हैं ।
https://www.youtube.com/watch?v=yUWnWA2dPeg

गाजियाबाद की इंदरापुरम पुलिस ने पकड़ी 87 पेटी अवैध

गाजियाबाद – गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक शराब तस्कर सहित 87 पेटी शराब को पकड़ा है यह शराब हरियाणा से लाकर यूपी के अलग-अलग जिलो में इस शराब की सप्लाई की जाती थी ।गाजियाबाद में पुलिस चेकिंग के दौरान यूपी गेट पर एक ट्रक को चैक किया गया तो उसमें गुड भरा हुआ था और उन्हीं में छिपाकर अलग-अलग ब्रांड की 87 पेटी शराब छिपा रखी थी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पकड़े गए आरोपी का कहना है कि वह शराब को हरियाण से लाया है वह मेरठ में सप्लाई करनी थी मगर जैसे ही गाजियाबाद में एंटी हुआ पुलिस ने धर दबोचा यह आरोपी पहले भी शराब की अवैध सप्लाई के आरोप में जेल जा चुका है मूल रूप से शामली का रहने वाला है और यूपी के अलग-अलग इलाकों में लंबे समय से शराब की सप्लाई कर रहा है पुलिस से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में लगी है कि आखिर इस के तार कहां कहां जुड़े हैं
https://www.youtube.com/watch?v=fmvHSZxl-f8

बढ़ता प्रदूषण और पानी की कमी के चलते बालाजी शिक्षण संस्थान ने चलाया हालातों को लेकर जागरुकता अभियान

फरिदाबाद – बढ़ता प्रदूषण और पानी की कमी जहां एक तरफ बेहद चिंता का विषय बनते जा रहे है वहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं अपने स्तर पर इन दोनों गंभीर मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करने के अथक प्रयासों में जुटी हैं कुछ ऐसा ही बल्ल्भगढ़ के बालाजी शिक्षण संस्थान और उनके प्रबंधकों द्वारा किया गया जिसमे कालेज प्रबंधन द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमे उन तमाम लोगों को आमंत्रित किया गया जो अपने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ करना चाहते हैं शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के प्रबंधक जगदीश चौधरी ने बताया की आंकड़ों के हिसाब से प्रदूषण और पानी की कमी के मामले में फरीदाबाद शहर की स्तिथि बेहद चिंताजनक है और ऐसे राष्ट्रीय अधिवेशनों के जरिये लोगों को जागरूक कर इन चिंताजनक हालतों से उबरा जा सकता है !वहीं अपने करियर में ईमानदारी को लेकर बड़े उलटफेर देख चुके IAS प्रदीप कास्नेय की माने तो ये एक अच्छी पहल है जिसका हिस्सा बनकर उन्हें एक अच्छी अनुभूति हो रही है साथ ही उन्होंने बताया की अब वे राजनीति में आ गए है और अब खराब और लचर व्यवस्थाएं बदलने के प्रयास करेंगे !

गाजियाबाद पुलिस के हाथ आई फर्जी ASI महिला

गाजियाबाद – गाजियाबाद इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है आरोप है की यह युवती अपने आप को CRPF की एएसआई बताया करती थी, और लोगों को ठगने का काम किया करती थी, एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस फर्जी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है,और पूरे मामले की जांच कर रही है।इस युवती से यह तमाम सर्टिफिकेट बरामद हुए हैं और यह आई कार्ड भी इसी से मिला है पुलिस का दावा है की सीआरपीएफ के एएसआई के नाम से बना यह आई कार्ड फर्जी है, बताया जा रहा है कि यह युवती सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए गई थी, लेकिन भर्ती नहीं हो सकी और उसका सपना अधूरा रह गया बस फिर क्या था इसने अपने आपको crpf कि एएसआई मान लिया और लोगों से ठगी करने लगी युवती ASI की फर्जी ड्रेस आई कार्ड और तमाम चीजें रखती थी और लोगों पर रोब डाला करती थी जिस महिला से इसने यह तमाम फर्जी दस्तावेज बनवाएं उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने उसके पास से प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर का एक सर्टिफिकेट भी बरामद किया है और सीआरपीएफ के नाम से ईमेल बनाकर लोगों को मेल भी करती थी इस महिला के फर्जीवाड़े की पुलिस जांच कर रही है फिलहाल इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है
https://www.youtube.com/watch?v=coSH-ibMBWE

फरीदाबाद के संजय कॉलोनी में लगा नेत्र जांच शिविर

फरिदाबाद – यूं तो आए दिन नेत्र जांच शिविर लगते ही रहते हैं लेकिन फरीदाबाद की संजय कलोनी ने लगा ये नेत्र जांच शिविर कई माईनो में खास रहा जी हां यहां मानव जनहित एकता परिषद द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया ,इस नि:शुल्क नेत्र जाँच आयोजन संजय कलोनी और आस – पास के नेत्र समस्या से जुड़े सैकड़ो मरीजों ने हिस्सा लिया और इस नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर में नि:शुल्क मिलने वाली दवाई और चश्मे का लाभ लिया।इस आयोजन में 395 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिनमे से 300 मरीजों को चश्मे बाते गए और 21 मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित किया गया जिनका मानव जनहित एकता परिषद निःशुल्क ओप्रेसन भी कराएगी। वहीँ इस आयोजन को करने वाले सचिन तंवर ,संजीव कुशवाह और राजेश मदान ने सभी को जरुरत मंद लोगों की बढ़ चढ़ कर मदद करने की अपील की।
https://www.youtube.com/watch?v=7965vME52Cg