Thursday, October 10, 2024
spot_img
Home Blog Page 1391

ईद के दिन बुझ गया एक घर का चिराग ! अज्ञात बदमाशों ने की सुफियान की हत्या

दिल्ली – जहां एक तरफ पूरा देश ईद की खुशियाँ मना रहा था तो वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके के एक घर में उस वक़्त मातम पसर गया जब किसी ने इस परिवार को उनके बेटे की हत्या की सुचना दी ।सुचना मिलते ही परिवार घटना स्थल पर पहुंचा तो इलाके के लोगो ने बताया की पीड़ित लड़के को उसका दोस्त पास के जग चंद प्रवेश अस्पताल ले गया है ।जहां इलाज के दौरान लड़के ने दम तोड़ दिया ।दिल्ली के थाना सीलमपुर इलाके के डी ब्लॉक में रहने वाले सुफियान की कुछ अज्ञात बदमाशों ने बर्फ काटने वाले सुए से उस वक़्त हत्या कर दी जब सुफियान अपने एक दोस्त के साथ घर के पास ही पराठे खा रहा था तभी कुछ अज्ञात बदमाशों से उसकी कुछ कहासुनी हो गयी जिसके बाद बदमाशों ने सुफियान की सुआ घोपकर हत्या कर दी ।बताया जा रहा है की 23 साल के सुफियान पर पहले भी बदमाशों ने गोली से हमला किया था लेकिन इस हमले में सुफियान बाल बाल बच गया था .सुफियान ac बनाने का काम किया करता था । ईद के महज़ दो दिन बाद हुई इस हत्या से इलाके में गम का माहौल है वही मृतक परिवार का कहना है की अगर पुलिस पहले ही कोई ठोस कार्यवाही कर लेती तो शायद आज उनके घर का चिराग ज़िंदा होता ।इस मामले से इलाके के लोगो में गम का माहौल है और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है फ़िलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज़ कर आरोपी बदमाशों की तलाश कर रही है ।
https://www.youtube.com/watch?v=795oOW-HyUw

दिल्ली पुलिस ने किया 17 लाख की लूट का खुलासा, गाजीपुर से पकड़ा लुटेरा

दिल्ली -पुर्वी दिल्ली पुलिस की एटीएस की टीम ने गाज़ीपुर मुर्गा मंडी में दिनदहाड़े हुई 17 लाख की लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है।पुलिस ने लूट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है । इसके दो साथी को पुलिस पहले ही गिराफ्तार कर चुकी है ।डीसीपी पंकज कुमार सिंह ने गिराफ्तार बादमाश की पहचान चंद्र प्रकाश उर्फ काकू के रूप मे की है ।चंद्र प्रकाश को गाज़ीपुर थाना इलाके से चोरी की होंडा सिटी कार के साथ गिरफ्तार किया गया है । पहले चंद्रप्रकाश के रोहणी में होने की सूचना थी लेकिन जब पुलिस ने रोहणी में ट्रैप लगाया तो उसके गाज़ीपुर मंडी के पास होने की सूचना मिली जिसके बाद मंडी के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस के मुताबिक चंद्र प्रकाश के खिलाफ 28 अपराधिक मुकदमा दर्ज है।चन्द्र प्रकाश ने खुलासा किया कि उसकी नज़र कैश में कारोबार करने वाले व्यापारी पर रहती थी और मौके पा कर साथियों के साथ मिलकर वो लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है। क्राइम की दुनिया में वो पिछले 15 साल से एक्टिव था।
https://www.youtube.com/watch?v=DDvhDzYkfpI

मनोज तिवारी दोबारा गाना गाने के लिए तैयार हो जाएं – अल्का लांबा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच का टकराव राजनिवास से निकलकर सड़क तक आ गया। आम आदमी पार्टी ने रविवार शाम मंडी हाउस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास की तरफ मार्च निकाला। लेकिन इस मार्च में आप के कुछ महत्वपूर्ण लोगों की जुबान फिसल गई… इसी में से एक हैं चांदनी चैक से विधायक अल्का लांबा, जिन्होनें मनोज तिवारी के लिए कहा कि वो दोबारा गला साफ कर लें क्योंकि अब उन्हें गाना गाना पड़ेगा…

MODI को झुकना होगा, वरना हम घमंड तोड़ने में माहिर हैं – Aam Admi Party

पीएमओ का घेराव करने के लिए निकले आप के प्रमुख सांसद, कार्यकर्ता इत्यादि.. जिनमें शाजिया ल्मी भी शामिल थी लेकिन पीएओ ऑफिस तक पहुंचते उससे पहले ही इन्होनें मोदी जी को झुकने पड़ेगा जैसी बात कह दी.. राजनीति का घमासान, राजनीति के पैंतरे, और ये देखिए निचले स्थर की राजनीति.. केजरीवाल साहब ने एलजी हाउस में एसी वाला धरना क्या दिया यहां तो आप के सर पर गर्मी चढ़ी गई.. और केजरीवाल सहित सब राजनीति चमकाने लगें… ये बाहर जनता कह रही है .. अब किसे क्या कहे और किसकी सुने या किसकी माने ये तो वक्त ही बताएगा.. साथ ही ये भी सोचने का विषय है कि कहीं 2019 में मोदी के लिए ये वाटरलु न बन जाएं…

https://www.youtube.com/watch?v=1jnJnuH4gWE&t=1s