Thursday, October 10, 2024
spot_img
Home Blog Page 1392

Burari Shootout – Gangwar Between Tillu and Gogi Gang

नॉर्थ दिल्ली के संत नगर में यहां मेन रोड़ पर सन्नी उर्फ मोंटू नाम का शख्स जो कि टीलु गैंग का मेंबर बताया जा रहा है उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दि गई… दरअसल सनी उर्फ मोंटू जैसे ही जिम से बाहर आया और अपनी Scorpio गाड़ी में बैठा तभी फॉर्चूनर गाड़ी ने उसे पीछे से हिट किया और फायरिंग शुरू कर दी। फॉर्च्यूनर कार सवारों का मकसद सनी उर्फ मोंटू की हत्या करना था जवाब में सन्नी के साथियों ने भी Fortuner सवारों पर फायरिंग की जिसमें राजू नाम के शख्स को कई गोलियां लगी इसी बीच आपस में फायरिंग होता देख पब्लिक में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया.. उसी दौरान पब्लिक पर भी फायरिंग हुई जिसमें मौके से गुजर रहे तीन लोगों को भी गोलियां लगी… जिसमें संगीता नाम की महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई… जबकि दो राहगीर अभी अस्पताल में भर्ती है… इस गोलीबारी में एक गैंग के मेम्बर राजू की मौत हो गई और दूसरी गैंग के सनी उर्फ मोंटू की भी मौत हो गई। गोगी और टीलू गैंग का पुराना गैंगवार है। पुलिस ने अभी गैंग का नाम तो नहीं लिया लेकिन इतना जरूर मानना है कि यह गैंगवार का मामला है। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी क अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है…

https://www.youtube.com/watch?v=i7DJ1sdKcbw&t=7s

अधिकारी कर रहे हैं टैक्सी ड्राइवरों से लूट !

फरीदाबाद – अगर आप टैक्सी ड्राईवर हैं तो ये खबर आपके लिये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इन दिनों ड्राईवर को नशीला पदार्थ खिलाकर गाडी लूटने के मामले सामने आ रहे हैं,, हाल ही में बल्लभगढ के सेक्टर 55 क्षेत्र से करीब 10 दिन पहले ऐसा ही मामला सामने आया था। दरअसल यूपी के इटावा और ओरईया जिले के रहने वाले पेशेवर तीन लुटेरे सूट – बूट पहनकर बल्लभगढ पहुंचे और टैक्सी सर्विस से अपने आपको रेलवे का अधिकारी बताते हुए स्कारपिओ ये कहते हुए बुक की कि उन्हें गुप्त तरीके से पलवल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करना है जिसके लिये उन्होंने टैक्सी सर्विस को कुछ रकम एडवांस भी दे दी ताकि शक न हो। ड्राईवर टैक्सी लेकर पलवल की तरफ चला तो ड्राईवर को लुटेरों ने नशीला पदार्थ पिलाया और बेहोशी की हालत में उसे पलवल की जगह मथुरा क्षेत्र ले गये जहां उसे फैंक गाडी लेकर फरार हो गये। यूपी के इटावा जिले के रहने वाले पेशेवर लुटेरों को पुलिस ने एक और लूट की योजना बनाते हुए बल्लभगढ से गिरफ्तार किया है जो इससे पहले करीब 30 लूट की वारदतों को अंजाम देकर जेल भी जा चुके हैं।

गाजियाबाद पुलिस ने चोरी के दो ट्रक स्क्रैप के साथ 8 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद – गाजियाबाद कविनगर थाना पुलिस ने आठ शातिरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी का दो ट्रक स्क्रैप बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से लोहा भी बरामद किया है जो कुछ समय पहले कविनगर से चोरी हुआ था। जानकारी के अनुसार पुलिस को लोहा मंडी के पास से कुछ संदिग्धों के होने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर कार्रवाही करते हुए पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम कबाड़ी नूर मोहम्मद ,कमरुद्दीन , किशोर है पुष्पराज , शिवा ,सुरज , जयप्रकाश और राकेश बताए जा रहे हैं इस मामले में SSP ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से कुछ कबाडी भी है जो चोरी का माल खरीदते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से कुछ समय पहले कविनगर से चोरी हुआ लोहा भी बरामद किया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=0OYWcaI9KEo

रोहिणी- सनातन पज्ञा परीवार द्वारा दिल्ली के रोहिणी में लगाया गया भारतीय सेना के लिये रक्तदान

रोहिणी – दिल्ली के रोहिणी इलाके में आयोजित इस शिविर में रक्त दान कर रहे इन लोगों में देश और सैनिकों के प्रति बेहद सम्मान है। इनका मानना है की बेशक हम बॉर्डर पर सैनिकों की तरह खून नहीं बहा सकते लेकिन घायल सैनिकों की जरूरत के लिए रक्तदान तो कर ही सकतें है ।यही वजह है की सनातन प्रज्ञा परिवार की ओर से आयोजित इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपना योगदान करने पहुँचे। रक्तदान शिविर में न केवल आमो ख़ास लोग बल्कि कई साधु संत और धर्मगुरु भी शामिल होते देखे गये। साध्वी समाहिता ने तो स्वयं रक्तदान कर सैनिकों के लिये सम्मान जताया और दूसरों को भी प्रेरित किया। ।साध्वी समाहिता ने तमाम रक्तदाओं का धन्यवाद किया और इस पहल की सराहना की। इस कैंप में नेत्र जाँच,नेत्रदान संकल्प और स्वस्थ्य जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसका लोगों ने लाभ उठाया। यहाँ पहुँचे लोगों में कई ऐसे भी थे जो सौ से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके हैं। वहीँ ऐसे युवा भी थे जो पहली बार इस कैंप में रक्तदान करने पहुंचे थे लेकिन भविष्य में भी इसको जारी रखने का संकल्प ले रहे थे।
https://www.youtube.com/watch?v=Ahlt2aOBazI

फरीदाबाद – बीना परमिशन के कंपनियां करती हैं कैमिकल, ढ़लाई और वर्कशॉप का काम

फरीदाबाद -फरीदाबाद के गांव सरूरपुर में खेती की उपजाऊ ज़मीन पर धड़ल्ले से कम्पनियाँ व वर्कशापों के अवैध निर्माण हो रहे हैं, अधिकारी सर्वे जरूर करते है लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं होती जिसके कारण कम्पनी मालिकों के हौंसले बढ़े जा रहे हैं। ज्यादातर कम्पनियोँ में बिना परमिशन के कैमिकल व ढलाई का काम होता है जससे आस पास का क्षेत्र पूरी तरह से प्रदूषण ग्रस्त है। और ये सब प्रशासन की नाक के निचे चल रहा है और इन सब से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकशान भी हो रहा है। गांव सरूरपुर के स्थानीय लोगो की माने तो कई बार प्रशासन को इस अवैध निर्माण व बिना परमिशन के चल रही कैमिकल एवं ढलाई कम्पनियाँ व वर्कशापों की लिखित शिकायत दे चुके है परन्तु इन के खिलाफ कोई प्रशासनिक कार्यवाही नहीं हुई। वही उनका कहना है की इन कम्पनियाँ व वर्कशापों से निकलने बाला कैमिकल का पानी व प्रदूषण इस क्षेत्र के लिए जहर बनता जा रहा है