Thursday, October 10, 2024
spot_img
Home Blog Page 1393

कमला नगर-‘योग विद मोदी’।। कमला नगर राहगीरी में योग दिवस की धूम

कमला नगर -इस वर्ष योग दिवस को लेकर उत्साह कुछ ज्यादा है आख़िरकार चुनावी साल जो ठहरा लिहाज़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम इसे भी एक बड़ी उपलब्धि बता रही है की मोदी जी ने योग को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है इसमें कोइ शक भी नहीं है नार्थ दिल्ली के कमला नगर की ये तसवीरें भी कुछ यही बयान कर रही है कमला नगर में “योग विद मोदी ” का आयोजन हुआ तो नजरा कुछ ऐसा था इस आयोजन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू,केंद्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्धन भी शामिल हुए और देश दुनिया में योग को लेकर आयी क्रान्ति का क्रेडिट प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दिया।नार्थ दिल्ली की कमला नगर मैन मार्किट में यह आयोजन यूँ तो हर साल होता है लेकिन इस वर्ष इसका कुछ रंग ही अलग दिखा ।इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ साथ बीजेपी के स्थानीय नेता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।सुबह 6 बजे शरू हुआ यह योग समारोह सुबह साढ़े सात बजे तक चला ।योग के साथ साथ यहाँ लोगों ने जुम्बा डांस का भी जमकर आनदं लिया ।इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी।स्थानीय लोग बड़ी संख्या में स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे तो बीजेपी से जुड़े लोगों को भी यह मौक़ा सियासी स्वास्थ्य को अच्छा करने का अवसर भी था ।यही वजह थी की इस आयोजन में कमला नगर के आस पास के लोगो भी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।अंतरास्ट्रीय योग दिवस महज 4 दिन पहले इस आयोजन की भव्यता को देखकर समझा जा सकता है की बीजेपी और उससे जुड़े लोगों के लिए इस वर्ष 21 जून का क्या महत्त्व है।

फरीदाबाद पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘शाह’ का हरियाणा के सीएम ‘खट्टर’ ने किया स्वागत

फरीदाबाद – आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के फरीदाबाद पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनका स्वागत किया। अमित शाह का स्वागत करने के बाद मुख्यमंत्री यहां से अपने किसी दूसरे कार्यक्रम में रवाना हो गए। दरअसल अमित शाह सूरजकुंड में चल रहे भाजपा के देशभर के संगठन महामंत्रीयों की बैठक में शामिल होने आए थे। लेकिन उनके हेलीकॉप्टर से उतरने से पूर्व यहां के भाजपाइयों ने पिछले 2 दिन से लगे यह भाजपा के होर्डिंग और झंडों को उतार दिया। ये घटना राजनिती के गलियारों के लिये चर्चा का विषय बन गयी हालांकि इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है कि आखिर बीजेपी के कार्यक्रम में अमित शाह के आने पर पार्टी की पहचान होड़िंग और झंडे क्यों उतरवाए गए यहां तक की कोई भी भाजपा का पदाधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने को भी तैयार नहीं है। इन सब के पिछे क्या कारण है ये दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

रोहिणी सेक्टर -6 के छोटू राम पार्क में निःशुल्क योग शिविर का आयोजन

दिल्ली- रोहिणी इलाके में आयोजित इस शिविर में रक्त दान कर रहे इन लोगों में देश और सैनिकों के प्रति बेहद सम्मान है इनका मानना है की बेशक हम बॉर्डर पर सैनिकों की तरह खून नहीं बहा सकते लेकिन घायल सैनिकों की जरूरत के लिए रक्तदान तो कर ही सकतें है यही वजह है की सनातन प्रज्ञा परिवार की ओर से आयोजित इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपना योगदान करने पहुँचे। रक्तदान शिविर में न केवल आमो ख़ास लोग बल्कि कई साधु संत और धर्मगुरु भी शामिल होते देखे गये। साध्वी समाहिता ने तो स्वयं रक्तदान कर सैनिकों के लिये सम्मान जताया और दूसरों को भी प्रेरित किया। -साध्वी समाहिता ने तमाम रक्तदाओं का धन्यवाद किया और इस पहल की सराहना की। इस कैंप में नेत्र जाँच,नेत्रदान संकल्प और स्वस्थ्य जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसका लोगों ने लाभ उठाया। यहाँ पहुँचे लोगों में कई ऐसे भी थे जो सौ से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके हैं। वहीँ ऐसे युवा भी थे जो पहली बार इस कैंप में रक्तदान करने पहुंचे थे लेकिन भविष्य में भी इसको जारी रखने का संकल्प ले रहे थे।

फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा दिव्यांगों के लिये अलग से अस्पताल बनाए जाएंगे

फरीदाबाद – केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की ननिहाल गांव नवादा पहुंच कर सीएम खट्टर ने सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने वाली एलिम्को कंपनी का शिलान्यास किया।इस दौरान सीएम खट्टर ने जहां एक तरफ अपनी सरकार की योजनाओँ और उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया तो वहीं कई दिनों से भीवानी में धरने पर बैठे दिव्यांगों की मांगों को लिया गया और जो मांग रह गई हैं उन्हे भी जल्द मानवाने की बात कही इस मौके पर सीएम खट्टर ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा की पिछली सरकार BBC की तरह काम करती थी । उन्होंने BBC का मतलब समझाते हुए बताया कि B फ़ॉर भर्ती, B फ़ॉर भ्रष्टाचार और C फ़ॉर सीएलयू।वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उनके मंत्रालय द्वारा 5 एकड़ में गांव नवादा में दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी एलिम्को का आज मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा में दिव्यांगों के लिए अस्पताल भी बनाया जाएगा। आपको बता दें की ये रैली पॉलिथीन मुक्त रही। और इसे पॉलिथीन मुक्त रखने में एसडीएम राजेश कुमार ने खासी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एसडीएम ने स्पष्ट तौर पर ये आदेश दिये की रैली में ना तो बोतल बंद पानी का इतेमाल होगा ना ही प्लास्टिक के गिलास जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया

रोनाल्डो ने मेसी को छोड़ा पीछे, लगाई गोल की हैट्रिक

फीफा – फीफा विश्व कप के ग्रुप-बी के सबसे चर्चित मुकाबले में पुर्तगाल और स्पेन 3-3 से बराबरी पर छूटे. मैच के दौरान सारी निगाहें क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर टिकी थीं. हुआ भी वैसा ही रोनाल्डोल ने इस मैच में हैट्रिट‍क लगाई. हालांकि रोनाल्डोे की हैट्रिलक से ज्याबदा चर्चा उनकी फ्री किक की हो रही है.रोनाल्डो् दुनिया में बेकहम के बाद सबसे अच्छेन तरीके से फ्री किक को गोल में तब्ीादाल करने के लिए जाने जाते हैं.ऐसे में शुक्रवार को रोनाल्डोक ने अपने जबर्दस्त खेल से प्रशंसकों का दिल जीत लिया. रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को हार से बचा लिया.आपको बता दें कि रोनाल्डो के रियल मैड्रिड के साथी 28 साल के नैचो ने 58वें मिनट में स्पेन को 3-2 से आगे कर दिया था.हालांकि आखिरकार रोनाल्डो ने दिखला दिया कि उन्हें क्यों महान कहा जाता है. उन्होंने 88वें मिनट में फ्री किक पर गोल कर पुर्तगाल को 3-3 की बराबरी दिला दी. दरअसल, जेरार्ड पीके की गलती से पुर्तगाल को फ्री किक मिली, जिसे रोनाल्डो ने गोल में बदलकर यह अहम मुकाबला ड्रॉ कराया.रोनाल्डो को गोल पोस्ट से 24.31 यार्ड यानी लगभग 22 मीटर की दूरी से फ्री किक का मौका मिला..रोनाल्डो ने एक लंबी सांस ली और किक मारने से पहले खुद को शांत किया. जानकारों के अनुसार इसके बाद गोल प्लान के साथ 60.5 मील प्रति घंटे यानी लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रोनाल्डो ने एक जोरदार किक लगाई.यह किक बाकी खिलाड़ियों के सि‍र के ऊपर से होते हुए मात्र 0.82 सेकंड में गोल पोस्ट के अंदर पहुंच गई. गोलकीपर डीजी इसे सिर्फ देखते रह गए और कुछ न कर सके.वर्ल्ड कप में रोनाल्डो के कुल छह गोल (14 मैच) हो गए हैं. यानी चार वर्ल्ड कप (2006, 2010, 2014, 2018) में इस दिग्गज ने 6 गोल अपने नाम कर लिये हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रबल प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ दिया है. मेसी के 15 मैचों में 5 गोल हैं.