Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Home Blog Page 1397

BIGG BOSS 12 में GAY और LESBIAN Couple होेंगे Participants, देखें पूरी Details

मनोरंजन –बिग बॉस से जुड़े एक सूत्र ने बताया- एक ही सेक्स के कपल भी शो में नजर आ सकते हैं. गे और लेस्बियन कपल को भी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके अलावा अडल्ट स्टार की खोज भी की जा रही है.

एक मकान की छत पर डेढ़ साल से रखी थी 4 साल के मासूम की लाश मकान मालिक थे अन्जान

गाजियाबाद – गाजियाबाद के साहिबाबाद का यह घर देखिए ।इस घर में कुछ मेंबर भी मौजूद है ।पिछले डेढ़ साल से 3 बच्चों के परिवार वाले इस घर की छत पर 4 साल के एक मासूम की लाश बक्से में बंद थी । लेकिन इस परिवार को पता भी नहीं चला। लाश इन्हीं के पड़ोस में रहने वाले जायद की थी। जो दिसंबर 2016 से लापता था। मामले में दो किडनैपरस जेल भेजे जा चुके थे । लेकिन आज जब लाश सामने आई, तो सवाल यह खड़ा हो गया,की डेढ़ साल से पड़ोस के घर की छत पर जायद की डेड बॉडी लकड़ी के बॉक्स में थी, तोो उन्हें कानो कान खबर कैसे नहीं लगी । पूरी खबर जानने के लिये video link पर click करें ।

Badarpur – कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने टोल पर खुलवाया जाम, टोलकर्मियों को लगाई फटकार

बदरपुर – बदरपुर टोल प्लाजा पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल स्वयं सोमवार सुबह  9:15 पर बदरपुर टोल प्लाजा पहुंचे और वहां वे  वाहनों की लंबी लाइन देखकर टोल कर्मियों पर  बिफर पड़े। उन्होंने टोल प्लाजा पर खड़े होकर सारी लाइने खुलवाई और टोल कर्मियों को निर्देश दिए कि वे तय मापदंडो का पालन करें।पूरी खबर जानने के लिये वीड़ियो लिंक पर क्लिक करें ।

पड़ोस में मामुली कहासुनी ने ले ली 30 साल के युवक की जान

दिल्ली – नार्थ – वेस्ट दिल्ली में क्राइम दूसरे जिलों की तुलना में लगातार बढ़ रहा है और बीती रात भी नॉर्थ वेस्ट जिला पुलिस वक्त पर पहुंचती तो एक शख्स की हत्या होने से बच जाती। दरअसल मामूली कहासुनी में एक परिवार को हत्या की धमकी देकर दो लोग दूसरे लोगो को बुलाने की बात कहकर गए पुलिस को डरा हुआ परिवार कॉल करता रहा। आध घण्टे में पुलिस ने नही आई पर हमलावर आ गए और हत्या कर फरार हो गए और हत्या के बाद दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट जिला पुलिस आई । वज़ीर पुर जे जे कॉलोनी के रहने वाला 30 साल का दीपक अब इस दुनिया में नही है। खबर की पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें ।

Vita Milk Plant के अधिकारियों पर लगे घोटाले के आरोप

फरीदाबाद – वीटा डेरी प्लांट के पूर्व चैयरमेन सुरेंदर डागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्लांट में दो अधिकारी मनवीर सिंह और केपी उपाध्याय ने मिलकर गलत ढंग से भर्ती की और प्लांट में काफी घपला किया है ,उन्होंने बताया की  विभाग के ऑडिटर ने अपने ऑडिट में इन सभी घोटालों को सही पाया और विभाग के उच्च अधिकारियों को गलत ढंग से लगाए गए कर्मचारियों को हटाने तथा  खिलाफ कार्रवाई  मांग भी की थी।खबर की पूरी जानकारी के लिये video link पर शेयर करें।