Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Home Blog Page 1399

देश की धड़कन – दिल्ली

देश की राजधानी और लोगों के दिलों की धड़कन कही जाने वाली दिल्ली देश का वो मुख्य स्थान है जहां केंद्र सरकार की तीनों इकांइयां , कार्यपालिका, संसद और न्यायपालिका मौजूद है । इतना ही नहीं भारत में दिल्ली का ऐतिहासिक महत्त्व है, जिसके बिना भारत का इतिहास पूरा नहीं माना जा सकता है। इसके दक्षिण पश्चिम में अरावली पहाड़ियाँ और पूर्व में यमूना नदी अपनी धार से दिल्ली वासियों के दिलों को ठंडक पहुंचाने का काम करती है।। यह प्राचीन समय में गंगा  के मैदान से होकर जाने वाले रास्ते का मुख्य पड़ाव था दिल्ली को (भारतीय महाकाव्य ) महाभारत  काल में  प्राचीन  इन्द्रप्रस्थ, की  राजधानी के रूप में जाना जाता है। बताया जाता है की 19वीं शताब्दी के आरंभ तक दिल्ली में  इंद्रप्रस्थ नामक गाँव हुआ करता था जिसे आज पुरानी दिल्ली के नाम से पुकारते हैं । वहीं अगर दिल्ली की  जनसंख्या की बात करे तो यह भारत का दूसरा ऐसा महानगर है जिसकी जनसंख्या कई छोटे देशों को भी पछाती नजर आती है। भारत की राजधानी दिल्ली में कई प्रकार के लोग है और यहां कई प्रकार की भाषाएं भी बोली जाती हैं। दिल्लीवासियों में कोई हिंदी बोलता हैं तो पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी आदि भाषाओं का भी यहां खूब बोलबाला है।

 

अतीत की बाते

पुराने समय से ही भारत पर शासन करने के लिए बहुत से विदेशी शासक आते रहें हैं फिर चाहे वो गुलाम वंश (1260 – 1290) हो, खिलजी वंश (1290 – 1320) हो, तुग़लक़ वंश (1320 – 1414) हो, सैयद वंश (1414 – 1451) हो या लोधी वंश (1451 – 1526)। तुर्क, अफगान, मुगल, ब्रिटिश कोई भी हो सभी के शासन में दिल्ली का नाम बहुत महत्वपूर्णं रहा हैं। सभी शासको ने दिल्ली को अपनी राजधानी बनाया और यहा अपनी याद के रूप में किसी ना किसी ईमारत का निर्मान किया।

इतिहास में भी दिल्ली के तख्त को पाने के लिए सभी के बीच तरह तरह के  छल-कपट या राजनीतिक गठबंधन से दिल्ली की सत्ता पाने की कोशिश चली आ रही हैं फिर वो कोई राजा हो, महाराजा हो या कोई सुल्तान। हमेशा से ही दिल्ली देश का महत्वपूर्णं अंग रहा हैं, और आज भी हैं। पुराने समय की तरह आज चाहे राजा और प्रजा वाला शासन काल समाप्त हो गया हो परंतु आज भी मुख्यमंत्री का पद किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए बहुत ही जरूरी हो जाती हैं, और इसलिए आज भी सत्ता पाने के लिए राजनैतिक पार्टियां तरह तरह के हथकंडे अपनाती हैं।

 

डीसी आफिस पर “आप” का प्रदर्शन, अतिक्रमण के खिलाफ करवाई गरीबो पर ही क्यो :-विकास गोयल

Ashok Vihar- अशोक विहार में रेहड़ी पटरी पर सालो से चल रही दुकानों पर एमसीडी की करवाई पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए निगम पार्षद विकास गोयल ने केशव पुरम ज़ोन में डीसी आफिस पर अपने समर्थकों ओर पटरी दुकानदारों के साथ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन मैम स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता, निमाड़ी से अभिषेक नीतू आज़ाद भी शामिल हुए। पार्षद विकास गोयल ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं के इशारे पर केवल गरीब रेहड़ी पटरी दुकानदारों को हटाया जा रहा है जबकि अशोक विहार ओर वज़ीर पुर इंडस्ट्रियल एरिया में कार डीलर, बैंक्वेट हॉल ओर बड़े बड़े शोरूम वालों ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया है। विकास गोयल ने सवाल उठाया कि कोर्ट के आदेश क्या केवल गरीब दुकानदारों के लिए ही है। केशव पुरम ज़ोन उपयुक्त पुष्पेंद्र से भी मुलाकात की , डीसी ने भरोसा दिलाया कि नःगर निगम किसी के साथ भी भेदभाव नही कर रहा है। for full information click on video link 

तिकोना पार्क में झूले से झूलती मिली युवती की लाश | हत्या या सुसाइड ?

दिल्ली – राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके के तिकोना पार्क में झूले से झूलती युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दिया है । खबरी की पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें ।

दिल्ली – NCR में नहीं थम रहा मौत का नंगा नाच, दोस्तों ने ही ली दोस्त की जान

दिल्ली – दिल्ली एनसीआर में आए दिन हत्या की वारदात बढ़ती ही जा रही है ताजा मामला नरेला थान क्षेत्र के घोघा गांव से सामने आया है गांव घोंघा के रहने वाले 23 वर्षीय युवक आकाश को उसी के गांव का हर्ष नाम का दोस्त अपने साथ किसी काम के लिये ले गया जिसके बाद आकाश घर नहीं लौटा घर आई तो उसकी मौत की खबर …पुलिस द्वारा परिजनों को दी गयी जानकारी के मुताबिक आकाश की बॉडी भोरगढ़ माता मंदिर से तकरीबन डेढ किलो मीटर दूर एक सुनसान इलाके में मिली। खबर की पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें ।