Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Home Blog Page 1400

Saroj Hospital Nursing Staff Protest against Hospital Management

दिल्ली – दिल्ली के मधुबन चौक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ अपनी कई मांगों को लेकर धरने पर बैठा है। इन कर्मचारियों का आरोप है अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी उनसे तय घंटें से ज्यादा काम करवा रहे हैं, साथ ही सैलरी के अलावा जो दूसरी सुविधायें उन्हे मिलनी चाहिए वो नहीं दी जा रही है। For More detail of this news click on video link 

दिल्ली पुलिस ने शादी-पार्टियों में लूटपाट करने वाले 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

भजनपूरा – उत्तर पूर्वी दिल्ली में शादी पार्टियों में महिलाओं के साथ चैन स्नेचिंग और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे दिल्ली पुलिस ने इन पांचों बदमाशों के पास से एक सोने की चैन एक मंगलसूत्र एक अंगूठी तीन मोटर साइकिल एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस 10 हजार रुपये बरामद किए हैं पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें ।

Councillor Vikas Goel Protest against Demolition, BJP और Congress को बताया जिम्मेदार

अशोक विहार -दिल्ली नगर निगम की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई अशोक विहार में भी हुई तो नजारा कुछ ऐसा था ।दिल्ली नगर निगम के दस्ते के निशाने पर अशोक विहार की पटरियों पर लगी छोटी छोटी दुकानें और रेहड़िया रही ।जो आम आदमी पार्टी के पार्षद विकास गोयल को यह रास नहीं आया । विकास गोयल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता अशोक विहार में रेहड़ी पटरी लगा रहे गरीब लोगों को हटवा रहे हैं खबरी की पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें ।

RAPE – एक सामाजिक कलंक

 

जहाँ भारतीय समाज में कन्या पूजन जैसे त्यौहार मनायें जाते हैं और महिलाओं को मातृशक्ति के रूप में पूजा जाता है तो वहीं दूसरी ओर उसी देश में छोटी बच्ची से लेकर बुजुर्ग महिला भी रेप का शिकार हो रही है। निर्भया रेप केस से लेकर कठुआ जैसे घिनौने कांड इसका एक बड़ा और शर्मनाक उदाहरण हैं । देश में बढते अपराधों में सबसे सगींन अपराध रेप के मामलों में लगातार वृद्धी होती जा रही है। जिसमें राजधानी दिल्ली भी अब अव्वल नंबर पर आने की होड़ में लगा मालूम पड़ता है।

महिलाओं की दुर्दशा

सरकार द्वारा रेप को रोकने के लिए कानूनों में संशोधन जरूर किया गया लेकिन सवाल अब भी ज्यों का त्यों है कि आखिर इन बदलावों से क्या रेप रुक जाएंगे। वर्तमान समय ऐसा है कि कोई भी महिला या स्त्री स्वयं को घर के भीतर सुरक्षित महसूस नहीं करती। महिलाओं के मन में अपनी अस्मत को लेकर डर हर समय बना रहता है।

क्यों हो रहे हैं ऐसे अपराध ?

रेप के मामलों का सबसे महत्वपर्ण कारण पुरूष समाज में महिलाओं के प्रति संस्कार व नैतिकता का आभाव है । समाज में महिलाओं की तुलना अगर पुरूषों से की जाये तो समझ आता है कि समाज में महिलाओं का स्तर, स्वतंत्रता और मान-सम्मान गिरता जा रहा है। जिसे निरंतर बढ़ते रहने की आवश्यकता है।

  • रेप जैसे मामलों को कम करने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर भी हमें कुछ कदम उठाने होगें:-
  • समाज व परिवार में महिलाओं की स्वतंत्रता को नियत्रित करना, उसको पुरिषों से कम आंकना इन सबके अंदर बदलाव की जरूरत है क्योंकि आज के युग में महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने में सक्षम हैं।
  • लिंग-भेद न कर महिलाओं को समान अधिकार देने की जरूरत ।