Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Home Blog Page 1402

Bawana में Arvind Kejriwal के कार्यक्रम में BJP ने काले झंडो को साथ किया हंगामा, बाल-बाल बचे केजरीवाल

बवाना –दिल्ली के बवाना इलाके के प्रहलाद खुर्द गांव के 7 गांव में पाइप लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समारोह में कई बीजेपी के कार्यकर्ता काले झंडे और पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते नजर आए जिसके बाद प्रांगण में अफरा-तफरी मच गई । खबर की पूरी जानकारी के लिये video Link पर click करें ।

 पर्दों पर इतिहास की छाप

परिचय

इतिहास ना जाने कितनी ही कहानी, कितने ही किस्से अपने आप में समेटे हुए आज भी बढ़ता जा रहा हैं। वो हर विशिष्ट घटनाऐं जो बीते हुए समय में घटित हुई हो वो इतिहास बन जाती हैं। इतिहास शब्द से तात्पर्य “यह निश्चय था” से हैं। सरल शब्दों में कहा जाए तो वो विशिष्ट घटनाऐं जो भूतपूर्व अर्थात जो आज से पहले हो चुकी हैं इतिहास हैं। इतिहास के माध्यम से हम पुराने समय को और भी अच्छे से जान पाते हैं, कई वर्षों पूर्व के समय में क्या-क्या हुआ, उस समय की सांस्कृति, लोक गीत, विशिष्ट व्यवाहर, तथा उस समय की प्रचलित बातों को जान पाते हैं। जिससे पुराने समय को समझना और भी आसान हो जाता हैं। जिन ऐतिहासिक साक्ष्यों को तथ्यों के आधार पर प्रमाणित किया जाता हैं केवल उसे ही इतिहास में स्थान मिलता है।

इतिहास का प्रभाव

लोगों में इतिहास को जानने की उत्सुक्ता बनी रहती हैं और इसका सबसे अधिक असर भारतीय पर्दों पर दिखाई देता हैं फिर चाहें वो छोटा पर्दां हो या बड़ा पर्दा। हालांकि इतिहास को समेटा नहीं जा सकता परंतु फिर भी टेलीविज़न और सिनेमा, दोनों में इतिहास के  कुछ पहलुहों को दर्शाने की निरंतर कोशिश की जाती रही हैं।

ऐतिहासिक फिल्मों की बात करें तो जोधा अकबर (2008), बाजीराओ मस्तानी (2015), लगान (2001), मगंल पांडे (2005), पद्मावत (2018), आदि जैसी बहतरीन फिल्में हैं जो दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना पाई और आज भी इन फिल्मों को लोग देखना पसंद करते हैं। वहीं बात करे टेलीविज़न की तो इतिहास को दिखाने में टेलीविज़न भी फिल्मों से किसी मामले में कम नहीं हैं। यहां भी एक के बाद एक बहतरीन धारावाहिक देखें जा सकते हैं। जिसमें जोधा अकबर, झॉसी की रानी, धरती का वीर योद्धा – पृथ्वीराज चौहान, पेशवा बाजीराओ, धरती का वीर पूत्र – महाराना प्रताप, पोरस जैसे बहुत ही अच्छे ऐतिहासिक धारावाहिक देखें जा सकते हैं। फिल्मों और धारावाहिक में जो सबसे बड़ा अंतर हैं वो ये की फिल्मों में समय निर्धारित होता हैं तथा फिल्म को उसी समय में खत्म करनी होती हैं परंतु धारावाहिक में यह कई दिनों या उससे अधिक समय तक चलते हैं। यही नहीं फिल्म को एक दिन में पूरा देखा जा सकता हैं परंतु धारावाहिक को एक दिन में देखना सम्भव नहीं हैं।

कर्नाटक में चुनाव की दस्तक

राजनीति – कर्नाटक चुनाव में अब अधिक समय नहीं हैं। कर्नाटक में चुनाव 12 मई 2018 से 15 मई 2018 तक होगें। भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा की हैं की यह चुनाव सिंगल फेज़ चुनाव होगें। कर्नाटक में जीत के लिए कांग्रेस और बीजेपी की सरकार एक के बाद एक रैलियां कर चुनाव प्रचार कर रही हैं। इस रैली में दोनों पार्टी के सहयोगी नेता दिखाई दिए।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहाँ “कांग्रेस नंबर 1 पार्टी के रूप में उभरेगी।“ वही दूसरी ओर संजय राउत ने उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीखी आलोचना करते हुए कहा “योगी ने गंभीरता से अपने फर्ज़ को लिया हैं, यह सबको दिख रहा हैं। एक तरफ उनका अपना राज्य धूल भरी आँधी का कहर झेल रहा हैं, वही दूसरी ओर सीएम कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं।“ यहीं नहीं उन्होनें बीजेपी के चुनाव प्रचार पर सवाल उठाते हुए पूछा “क्या बीजेपी क्रेंदीय नेतृत्व को प्रदेश के अपने ही लोगों पर भरोसा नहीं हैं? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दर्जनों चुनावी रैलियों को संबोधित करने की क्या जरूरत हैं, जबकि दिल्ली में शासन के लिए उनकी ज़रूरत हैं।

किसकी होगी जीत ?

कर्नाटक में जीत के लिए सभी पार्टी पूरी ताकत लगा रही है जिसमें बीजेपी पार्टी ने बेल्लारी के दागी आयरन माफिया के करीबियों को 8 टिकटों से नवाज़ा और  कांग्रेस पार्टी ने भी माइनिंग माफिया से जुड़े लोगों को टिकट दिए है|बेल्लारी भाईयों की बेल्लारी के आस पास के तीन जिलों में खासी पकड़ ऩजर आती हैं और  बहुत आसार हैं की इन जिलों की 22 सीटों का बड़ा हिस्सा बीजेपी की झोली में ही जाऐ| इस चुनाव में कांग्रेस सरकार का नेतृत्व मुख्यमंत्री सिघ्दारारयाह कर रहे हैं तथा बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुख्पा हैं|

कर्नाटक चुनाव में राहुल गांधी को कड़ा मुकाबला देते दिखेगें अमित शाह यहीं नहीं कर्नाटक चुनाव अमित शाह के संगठनात्मक कौशल का भी परीक्षण करेगें| यह कहना गलत नहीं होगा की दोनों ही पार्टी के लिए कर्नाटक चुनाव में जीत आसान नहीं होगी और हार सहन नहीं होगी|

इस चुनाव में नया मोड़ तब आया जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिध्दारमैया ने बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह, कर्नाटक चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुख्पा समीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मानहानि का मुकदमा किया| सूत्रो की माने तो यह मुकदमा कर्नाटक के गडक में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि “सिध्दारमैया सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय है” इन्हीं चुनावी भाषणों के दौरान कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों के लिए मुख्यमंत्री सिध्दारमैया ने बिना शर्त माफी मांगने को कहा नहीं तो 100 करोड रूपय के मानहानि मामले का सामना करना पड सकता है|

Budh Vihar – दिल्ली सरकार का जनता को एक और तोहफा | अब मिलेगी सहूलियत

दिल्ली – सरकारी ईमानदार हो तो सब कुछ संभव है की बात कहने वाली दिल्ली सरकार ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र में डीटीसी के रूट नंबर 957 की बस शुरू की है। यह बस बुद्ध विहार फेस वन से शिवाजी स्टेडियम तक जाएगी। रिठाला विधानसभा से विधायक महेंद्र गोयल ने बस  का शुभारंभ किया और कहा कि 1 महीने के ट्रायल के बाद रूट पर बसों की संख्या जरूरत के हिसाब से बढ़ा दी जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही 2000 नई बसें दिल्ली की जनता को मुहैया कराएगी। खबर की पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें ।

Mundka – Kinnar Samaj ने किया अंतरराष्ट्रीय किन्नर महासभा का आयोजन

दिल्ली – आदमी और औरत के अलावा इस दुनिया में एक तीसरी जाती के भी लोग हैं जिसे समाज अपनी दुनिया का हिस्सा नहीं मानता लेकिन ये लोग भी इसी समाज का हिस्सा हैं जिन्हें ऊपर वाले ने हमें दुआएं देने के लिये ये दुनिया दी है ये लोग है किन्नर समाज के लोग वैसे तो इन लोगों से हमारा समाज द्वेष रखता है लेकिन जब इसी समाज को दुआओं की जरूरत होती है तो कहीं ना कहीं किन्नर समाज का सहारा लिया जाता है तभी तो हर शादी और लड़का होने पर इन्हें घर पर नचाया जाता है और इनकी दुआएँ से अपने घर को महकाने की मंशा रखते हैं और क्या हो जब इस समाज के लोग हमारे समाज के लोगों के लिये वो करें जो हम नहीं कर पाते