Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Home Blog Page 1406

Rohini – सबसे पुरानी सब्जी मंडी पर चला सरकार का पंजा, उजाड़ दी मंडी | व्यापारी MCD से परेशान

दिल्ली – दिल्ली नगर निगमके अतिक्रमण हटाओं दस्ते के बुलडोज़र ने आज रोहिणी सेक्टर एक की सब्जी मंडी पर कहर ढाया –यहाँ की सबसे पुरानी सब्जी मंडी में अचानक बुलडोज़र पहुंचा तो वहां सड़क किनारे पटरी पर लगी अवैध व अस्थाई दुकानों को कुछ ही देर में तहस नहस कर दिया —अचानक हुयी इस करवाई से दूकान दारों में हड़कंप मच गया –नगर निगम की इस करवाई से दुकानदारों को बहुत नुक्सान हुआ है —ज्यादा जानकारी के लिये video link पर click करें ।

Bhavishaya Darpan | आचार्य अमित। साप्ताहिक भविष्य || 7 May से 13 May 2018 | Weekly Horoscope

धर्म – कैसा होगा आपका सप्ताह और क्या हो सकती है समस्याएं, आचार्य अमित बता रहे हैं 7 मई से 13 मई तक का राशिफल। साथ ही वो मंत्र जो आपके कामयाबी के द्वार खोलेगा ।

Mangolpuri – Sealing और Demolition के संकट से परेशान दिल्लीवासी ! सील होगा पूरा गांव !

दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में सीलिंग का कहर मानो थमने का नाम नहीं ले रहा है।पहले व्यापारी तो अब पूरा गांव मॉनिटिरिंग कमेटी के ऊपर धावा बोलने को तैयार है।दरअसल दिल्ली के मंगोलपुरी कलां गांव में मॉनिटिरिंग कमेटी द्वारा गांव में कई घरों को डेमोलिश करने और पास ही की संजय मार्केट को भी सील करने के आदेश दिए हैं।लाफ विरोध पर उतर आया है।गांव के लोगों की ये भीड़ और इनके बीच खड़े इनके नेताओं से ये जाहिर  हो रहा है कि किस कदर इन लोगों के अंदर दिल्ली डिवेलपमेंट ऑथोरिटी और मॉनिटरिंग कमेटी के खिलाफ रोष है खबर की ज्याद जानकारी के लिये video link पर click करें ।