Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Home Blog Page 1408

अब भी चल रही है एक का छोटा सिक्का बंद होने की अफवाह

दिल्ली – राजधानी में चल रही एक का छोटा सिक्का बंद होने की अफवाह अब भी कायम है। पहले 25 पैसे का सिक्का फिर 50 पैसे का सिक्का और अब 1 रूपय का छोटा सिक्का बंद होने की अफवाह फैलती जा रही है। बाजार में इस समय 1 रूपय के दो तरह के सिक्के मौजूद हैं परंतु उनमें से 1 रूपय का छोटा सिक्का बंद होने की अफवाह जंगल की आग की तरह फैलती जा रही है। हालांकि यह सिक्का बंद होने की कोई भी आधिकारिक सूचना अभी तक सरकार द्वारा नहीं दी गई है फिर भी छोटे-मोटे दुकानदार इन्हें लेने से इनकार कर रहे हैं। वही पेट्रोल पंप, सब्जी वाला, मेङिकल स्टोर आदि जगहों पर भी यह सिक्का नहीं लिया जा रहा है। दुकानदारों की मानें तो उनका कहना है कि उनके पास इन सिक्कों का ढेर लग गया है और ग्राहक उनसे यह सिक्का नहीं ले रहे हैं इसके परिणाम स्वरूप वह भी लोगों से सिक्के स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इस वजह से दोनो के बीच कहा सुनी हो जाती है और कभी कभी नौबत मार पीट तक पहुँच जाती है।

 कैसे आई परेशानी?

जब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 8 नवम्बर 2016 को नोट बंदी की सूचना जारी की गई थी तब 1 रूपय 2 रूपय के सिक्को का चलन चल गया था। अतः लोगों ने अपने घरों से सिक्के निकालकर खरीददारी की थी। सरकार ने भी मंदिरो से सिक्के निकलवाए थे। इसलिए बहुत अधिक मात्रा में यह सिक्के बाजार में आ गए थे। यही सिक्के अब मुसीबत का कारण बन गए हैं। जानकारों का कहना है इस तरह की अफवाह पहले भी देखी गई है। यह काम अकसर थोक विक्रेताओं का होता है। सिक्का बंद होने की अफवाह से आम जनता बेहद परेशान है। यह अफवाह कई दिनों से निरंतर बनी हुई है।

 प्रशासन का हस्तक्षेप

केंद्र सरकार व आरबाआई का कहना है कि उनके द्वारा इस प्रकार का कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है। यदि कोई दुकानदार सिक्के लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है जिसपर उचित कार्यवाही भी की जाएगी। अतः बैंको को निर्देश दे दिया गया है, यह सिक्के कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक शाखा में जमा करवा सकता है।

 

Ghaziabad – मौत की नहर ले रही है लोगों की जान | आप भी बचकर रहें !

दिल्ली – दिल्ली एनसीआर में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी लोगों की जान जाने का कारण भी बनती जा रही है। मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है। जहां नहर में तीन बच्चों के साथ गर्मी से बचने के लिए नहाने गया बीए का छात्र डूब गया। हालांकि बाकी छात्र तैरकर बच गए लेकिन तैरना न आने के कारण ये छात्र अपनी जान नहीं बचा सका।मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया जिसने नहर में छात्र की तलाश शुरु कर दी। खबर की ज्यादा जानकारी के लिये video link पर click करें ।

Faridabad – शराब के नशे में दो दोस्तों को कुएं में फेंक फरार हो गए दोस्त | कुएं में ही हो गई मौत

फरीदाबाद  चार युवक बीती रात भैंसरावली में गए थे, जहां उन्होंने साथ बैठकर शराब पी अचानक किसी बात को लेकर उनमें कहा सुनी हो गई और दो युवकों ने अपने ही दो साथियों को कुएं में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। रात को इस घटना के बारे में किसी को पता नहीं चल पाया। सुबह जब लोग कुएं के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी। ग्रामीणों ने देखा कि कुए के अंदर एक युवक मृत पड़ा है, जबकि घायल अवस्था में दूसरा युवक मदद मांग रहा है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और 4 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक और घायल को कुएं से बाहर निकाल पाई। पूरी जानकारी के लिये वीडियो लिंक पर click करें 

SC का दिल्ली के बीकानेर हाउस से चलने वाली राजस्थान रोड़वेज की बसों प्रतिबंध

दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीते 5 मार्च को बीकानेर हाउस से राजस्थान सरकार की बसों के आवागमन पर रोक लगाने के संकेत पहले ही दिये गये थे। दरअसल जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले में राजस्थान सरकार से जवाब तलब किया था जिसमें राजस्थान सरकार से ये पुछा गया था की आप अपनी बस सेवा को उचित ठहराने का कारण बताएं या फिर 1 अप्रैल से इंडिया गेट के पास से बस सेवा देना  बंद करें । सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चिंता जाहिर करते हुए राजस्थान सरकार से पूछा कि सभी राज्यों के लिए जब बस सेवा की जगह नियमित है, तो फिर राजस्थान के लिए क्यों नहीं ।आपको बता दें की बीकानेर हाउस से राजस्थान के लिए बस सेवा रोकने की मांग करने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट बीकानेर हाउस से राजस्थान जाने वाली राजस्थान सरकार की बसों के चलते जवाब तलब किया । बीकानेर हाउस से पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से राजस्थान के लिए बस सेवा संचालित हो रही थी।

Bhavishaya Darpan आचार्य अमित द्वारा साप्ताहिक भविष्य , 29 अप्रैल से 05 may 2018

Bhavishaya Darpan | आचार्य अमित। साप्ताहिक भविष्य || 29 अप्रैल से 05 may 2018 | Weekly Horoscope