Tuesday, October 8, 2024
spot_img
Home Blog Page 1411

Baahubali के Director “SS Rajamouli” ने SANJU” Biopic को बताया बेहतरीन Moive

 मनोरंजन – संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू को लेकर लंबे समय से लोगों में उत्सुकता थी और मंगलवार को जब इस फिल्म का टीज़र आया तो लोग संजय दत्त के अलग अलग अवतार में रणबीर कपूर को देख कर वाह-वाह कह उठे l बात सिर्फ़ यही खत्म नहीं होती l इस फिल्म को 48 घंटे  में यू ट्यूब पर दो करोड़ 90 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है l ज्यादा जानकारी के लिये वीडियो लिंक पर क्लिक करें 

रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया मनोरंजन कर निरीक्षक अधिकारी

गाजियाबाद-गाजियाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने मनोरंजन कर डिपार्टमेंट के निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।मोदीनगर के रहने वाले नाजिम नामक युवक ने रिश्वत लेते हुए मनोरंजन कर निरीक्षक अवधराम की वीडियो बनाई और एन्टी करपशन को इसकी जानकारी दी जिसके बाद निरीक्षक को हिरासत में ले लिया गया।ज्यादा जानकारी के लिये Video link पर click करें 

संपत्ति विवाद के चलते हत्या, भाई ने भाई की तलवार से गर्दन काट दी

दिल्ली—दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हो गया—मॉडल टाउन -2 में रह रहे दो भाईयों जसपाल और गुरजीत के बीच 2010 से चल रहा प्रॉपर्टी विवाद बीती रात खुनी रंजिश में बदल गया –यूँ तो दोनों भाईयों के बीच आये दिन छुटपुट झगड़े होते रहते थे लेकिन कल रात दोनों के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर फिर झगड़ा हुआ —गाडी पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में जसपाल ने अपने भाई गुरजीत पर अपनी किरपाल से हमला कर दिया –ये देख गुरजीत के गार्ड ने जसपाल और उसके पास खड़ी उसकी पत्नी प्रभजोत पर गोलियां चला दीं… जिसमें दोनों की मौत हो गई।

कठपुतली कॉलोनी के रिडेवलपमेंट का हुआ शिल्यान्यास, 2850 फ्लैटों वाली बनेगी कॉलोनी

दिल्ली – लगभग 5.2 हैक्टेयर भूमि पर 2850 फ्लैटों वाली कॉलोनी के शिल्यान्यास के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप पूरी, दिल्ली के उपराजयपाल अनिल बैजल, केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र प्रमुख रूप से मौजूद थे ।सभी ने इस पीपीपी मॉडल के तहत बनने वाली कॉलोनी के मॉडल को करीब से देखा और दावा किया की ये प्रोजेक्ट केवल नौ महीने में ही पूरा कर लिया जाएगा। पूरी जानकारी के लिये वीडियो देखें 

सैकड़ो अभिभावक परेशान, सरकारी स्कूल भी नही दे रहे एडमिशन

दिल्ली – सैकड़ो अभिभावक परेशान, सरकारी स्कूल भी नही दे रहे एडमिशन| मामला रोहिणी के सेक्टर 22 स्थित सर्वोदय विद्यालय का है। इस स्कूल मेंनोइछले 2 महीने से सैकड़ो अभिभावक अपने बच्चों को एडमिशन के लिए धक्के खा रहे है। इन अभिभावकों का कहना है कि दिल्ली सरकार कहती है कि अब उनके स्कूल निजी स्कूलों से कम नही है। सरकार के इसी दावे पर भरोसा कर उन्होंने बच्चों को निजी स्कूल से निकलवा कर सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन किया । अब स्कूल का कहना हैं की उसके पास एरिया की लिस्ट है उसी के हिसाब से एडमिशन दिया जा सकता है । इस सीमा विवाद में करीब 200 से ज्यादा बच्चों का भविष्य अधर में लटका है।देखें वीडियो…