Tuesday, October 8, 2024
spot_img
Home Blog Page 1412

दिल्ली के कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास दूध के टैंकर और स्कूल वेन में टक्कर, दर्जन भर से ज्यादा बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर।

 

दिल्ली – आज सुबह इस स्कूल वैन को दूध के इस टैंकर ने कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन पर उस समय टक्कर मार दी जब यहां यूं टर्न ले रही थी इस वेन में स्कूली बकव्ही सवार थे। जैसे ही यह हादसा हुआ बच्चों की चीख पुकार मच  गयी, यह टक्कर बेहद खौफनाक थी की चीक पुकार सुनकर आस पास के लोग मदद को आये कुछ लोगों ने बिना पुलिस और कैट्स का इंतजार किये खुद ही बच्चों को अस्पताल पहुँचाया। इतनी संख्या में घायल बच्चों को देख अस्पताल में भी अफरातफरी मच गयी, गंभीर रूप से घायल बच्चों को ऑटो वाले और कुछ को पुलिस की गाडी अस्पताल लेकर  पहुंची। बच्चे दहशत में थे और कुछ बेसुध भी, क्योंकि हादसा बेहद जबरदस्त।इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए ,चश्मदीदों का कहना है की स्कूल वैन में तो क्षमता से ज्यादा बच्चे थे। साथ ही दूध के इस टैंकर की रफ़्तार भी बेहद जायदा तेज़ बताई जा रही है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन के आस पास अतिक्रमण और अवैध पार्किंग भी इस हादसे की वजह बनी है। लोगों में इस हादसे के बाद से पुलिस व प्रशासन को लेकर बेहद गुस्सा है।इस घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों में अफरातफरी मच गयी। इस वैन में 15 से 16 सभी बच्चों को चोट आयी है -इनमें कुछ बच्चे केशवपुरम संतगर स्कूल और कुछ बच्चे पास के सरकारी स्कूल के थे ।ये वैन वज़ीर पुर जे जे कॉलोनी से बच्चे लेकर आ रही थी। इनमें  चार बच्चों की हालत बेहद गंभीर है इन्हे ट्रामा सेंटर रेफेर किया गया है। दिल्ली की सड़कों पर ऐसी सैकड़ो प्राइवेट स्कूल वेन ट्रैफिक के तमाम नियम व कानूनो की धज्जियाँ उड़ाकर सड़को पर सरपट दौड़ रही हैं। और छोटे छोटे स्कूली बच्चों और राहगीरों की जान से खिलवाड़ कर रहीं हैं।बरहाल पुलिस ने टैंकर और वेन दोनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर साफ़ कर कर दिया है कि लाख सख्ती और कानून के बावजूद भी क्षमता से ज्यादा और नियमों को ताक पर रखकर स्कूली बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले इस तरह की प्राइवेट और अवैध स्कूल वैन पर प्रशासन न जाने क्यों आँखे मूंदे बैठा रहता है और किसी बड़े हादसे के बाद भी स्थिति आखिर क्यों नही सुधरती। देखें वीडियो

 

एशिया का सबसे बड़ा Sanjay Gandhi Transport Nagar 30 सालों से रो रहा है बदहाली के आंसु !

दिल्ली – एशिया के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारी अपने इलाके की बदहाली से ही बेहद दुखे था लेकिन अब वे एमसीडी द्वारा सीलिंग का डर दिखकर बड़े पैमाने पर की जा रहे अवैध उगाही से बेहद दुखी है ।देखें वीडियो

Mansarovar Park में आग Delhi Metro तक पहुंची ,1 घंटे तक रुकी रही ट्रेन

दिल्ली- दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई l जिसकी चपेट में करीब 400 से ज्यादा झुग्गियों आ गई।अचानक लगी आग से झुग्गियों रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया l लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।आग के लगने से करीब 1 घंटे तक मेट्रो भी अपनी पटरी पर नहीं दौड़ पाई आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि मेट्रो को भी रोकना पड़ा ज्यादा जानकारी के लिये देखें वीडियो

जनवरी से लापता बच्चे को अब तक ढूंढने में नाकाम ‘सुस्त’ Delhi Police

दिल्ली –25 जनवरी 2018 को दो बजे गौरव कॉलेज के लिए गया लेकिन आज तक पास नहीं आया उन्हें नहीं पता गौरव क्यों और कहा चला गया पिछले तीन महीने से गौरव की माता पिता पुलिस और कॉलेज प्रशासन के चक्कर काट रहे है और सवाल पूछ रहे है की उनके कलेजे का टुकड़ा कहाँ है? लेकिन इस मजलूम और मजबूर माता पिता के सवालों का जबाब न तो कॉलेज दे रहा है और ही पुलिस ही उसे तलाश कर पा रही है देखें वीडियो

Dr. Harshvardhan made a Big Record of Hearing complaints of People for 12 consecutive hours

दिल्ली – डॉ हर्षवर्धन ने किसी एक क्षेत्र में लगातार 12 घंटे लोगों से मिलकर और उनकी शिकायतें सुनकर ये रिकोर्ड अपने नाम किया है –शायद ही किसी सांसद ने अभी तक इतनी शिकायतें सुनी होंगी या इतने लम्बे समय तक मीटिंग और दौरे के दौरान लोगों से मिले होंगे —शुक्रवार को सुबह 6 बजे एक पार्क से शुरू हुए इस जनसम्पर्क अभियान में डॉ हर्ष वर्धन हर इलाके और हर संस्था और वज़ीर पुर के प्रमुख लोगों से मिले देखें वीडियो