Tuesday, October 8, 2024
spot_img
Home Blog Page 1415

गंदगी से परेशान है एशिया का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट नगर

Delhi – संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में गंदगी से परेशान हैं लोग | लगातार दिल्ली के कई इलाकों से गंदगी की कई ऐसी ही खबरें आती हैं लेकिन एमसीडी चुप्पी साधे हुए हुए है.. देखें पूरी विडियो…

बुराड़ी गांव के पास गेहूं की फसल में लगी अचान आग से दस एकड़ फसल जल कर राख

दिल्ली-नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी गांव के पास गेहूं की फसल में अचान आग लग गई । पक कर तैयार फसल में लगी  अचानक से गेहूं की फसल पूरी तरह से बरबाद हो गई फसल पकी होने के कारण आग तेजी से पूरे खेत में फैल गई ये नजारा देख स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टरों को गेहूँ की फसल पर चला दिया और आग पर कुछ हद तक काबु पाया गया जिसके बाद मौके पर  पहुँची दमकल की गाड़ियां ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। आप को  बता दें की खेत में लगी आग के कारण दस एकड़ से ज्यादा फसल जलकर राख हो गई ।

खबर की पूरी जानकारी के लिये video देखें 

सरकार कह रही है कैश की कमी नहीं लोग बता रहे हैं ATM खाली हैं

दिल्ली- फाइनेंशियल रिजॉल्यूशन ऐंड डिपॉजिट इंश्योरेंस बिल का डर।इस बिल के मुताबिक, अगर कोई बैंक डूब रहा हो, दिवालिया हो रहा हो तो आपके जो पैसे वहां जमा हैं उनकी क्या गारंटी है, बैंक कितने पैसे लौटाने के लिए बाध्य हैं?इस बिल के मुताबिक, खाताधारकों के जमा पैसे का इस्तेमाल बैंक को उबारने में किया जा सकता है. डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन भी खत्म किया जाना है। इसके तहत खाताधारकों को एक लाख रुपये तक लौटाने की गारंटी मिली है।  ग्राहकों के पैसों से बैंकों की सेहत सुधारने का प्रावधान, बिल के चैप्टर 4 सेक्शन 2 को लेकर भी है। इसके मुताबिक रेज़ोल्यूशन कॉरपोरेशन रेग्यूलेटर से सलाह-मश्विरे के बाद यह तय करेगा कि दिवालिया बैंक के जमाकर्ता को उसके जमा पैसे के बदले कितनी रकम दी जाए. वह तय करेगा कि जमाकर्ता को कोई खास रकम मिले या फिर खाते में जमा पूरा पैसा।

खबर की पूरी जानकारी के लिये video देखें 

एमसीडी का एक साल , मेयर के वार्ड की कहानी

दिल्ली-दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस के छोड़ दें तो आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों के निगम पार्षद पहली बार निगम में चुनकर आये ।इस एक साल के कार्यकाल में ये निगम पार्षद क्या कुछ कर पाए ।और  उनके वार्ड के लोग उनके बारें में क्या कुछ  राय रखतें है इस पर हम लगातार आपको जानकारी देंगे ।तो चलिए सबसे पहले शुरुआत नार्थ एमसीडी के मेयर प्रीती अग्रवाल  और उनके वार्ड की ।अपने एक साल एक कार्यकाल के दौरान प्रीति अग्रवाल अपनी गलत बयानी और भ्र्ष्टाचार की वजह से साल भर विवादों और भ्र्ष्टाचार के आरोपों से घिरी रही और उनकी छवि एक भ्र्ष्ट मेयर की बन गयी ।लेकिन इन सबसे बावजूद उनके अपने वार्ड के मतदाता उनके बारें में क्या सोचते है यह जानने दिल्ली दर्पण टीवी की टीम उनके क्षेत्र पहुंची और दो अलग अलग इलाकों का जायजा लिया

खबर की पूरी जानकारी के लिये video देखें