Monday, October 7, 2024
spot_img
Home Blog Page 1424

CAG REPORT में राशन की गड़बड़ी के चलते ,’AAP’ पर वार !

राजनीति- दिल्ली की सीएजी रिपोर्ट में राशन को लेकर बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है रिपोर्ट सामने आते ही आम आदमी पार्टी सरकार सवालों से घिर गई है दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दावा किया है कि CAG द्वारा रिपोर्ट में शामिल की गई गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार के मामले में किसी को नहीं बख्शा जाएगा । वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि 4 लाख फ़र्ज़ी राशन कार्ड से 150 करोड़ रुपये प्रति माह का राशन एडजस्ट करने की कोशिश हुई है।और बताया कि फरवरी में 4 लाख़ फ़र्ज़ी कार्ड पकड़े गए हैं। वहीं सीएम ने CAG रिपोर्ट के बहाने एलजी पर सवाल खड़े कर दिए है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट के द्वारा एलजी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पूरा राशन सिस्टम माफियाओं की जद में है, जिन्हें नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है। CAG की रीपोर्ट के बाद से राजनीति  सियासत तेज हो गई है। सारी पार्टीयां आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहीं है।

अब फेसबुक पर भी पोेस्ट हो पाएगी हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो

टेक्नोलॉजी– सोशल मिडिया साइट फेसबुक ने अपने युजरस के लिए दो बेहतरीन फिचरस अपडेट किये  है। इसमें युजर्स की फोटो और वीडियो की क्वालिटी को लेकर शिकायत को खत्म करने के लिये नया फीचर लॉन्च किया है। पहले युजर्स को ये शिकायत रहती थी की वह  अपने फेसबुक के दोस्तों को अच्छी क्वालिटी की फोटो नहीं भेज पाते है। साथ ही युजर्स की एक और शिकायत है की वो दोस्तों को हाई क्वालिटी की वीडियो भी नही भेज पाते। मैसैंजर एप्लिकेशन के जरिए फेसबुक ने खास अपने सभी युजर्स के लिए हाई क्वालिटी  वीडियो का नया वरजन शुरु किया है। इसके साथ ही 360 डीग्री में फोटो भेजने के लिए युजर्स को अपने फोन मे कैमरे की सैटिंग मे जाकर पैनोरमा मोड ऑन करना होगा जिससे लाजवाब फोटो आएगी। हालही में फेसबुक पर डाटा लीक मामले को लेकर फेसबुक को पुरे विश्व में आलोचना का सामना करना पड़ा था। फेसबुक डाटा लीक मामले में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने मार्क जकरबर्ग और उनकी कंपनी की निंदा की थी। लेकिन हाई क्वालिटी की वीडियो और 360 डीग्री फोटो के फिचर को सभी युजर्स बेहद पसंद कर रहे है।

सिगरेट की वजह से अजय देवगन ट्रोल!

मनोरंजन- अजय देवगन अपना 49वां जन्म दिन मनाने के लिए अपनी फैमली के साथ पैरिस गए थे। इसी बीच फैंस ने उन्हे काफी बधाई भी दी थी। अजय देवगन ने अपनी फैमिली के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की थी। पर इसी दौरान अजय ट्रोल हो गए। तो हुआ यूं की अजय ने अपनी काफी तस्वीरें शेयर की थी उनहीं मे से एक  तस्वीर में वो अपने बेटे के साथ पोज़ दे रहे हैं। इस फोटो मे उनके एक हाथ मे सिगरेट साफ नजर आ रही है। जिसे ट्वीटर युजर्स ने काफी नराजगी जताई और जमकर अजय के खिलाफ ट्वीट कर डाले। pritam dey  नाम के युजर ने कहा की कृप्या जब आप अपने बेटे के साथ हों तो स्मोक ना किया करो। वहीं imran alam  ने कहा की ये क्या है भाई साब, तो एक और युजर ने अपनी नाराजगी जताते हुए  कहा की काफी दुख हो रहा है आपके एक हाथ में सिगरेट है और दुसरी तरफ जुनियर देवगन है और आपको ख्याल रखना चाहिए की जब आप सिगरेट पिएं तब कोई आस पास बच्चा ना हो। साथ ही एक सुजर ने कह डाला की आप को सिगरेट छोड़ देनी चाहिए।

बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह के इस कारनामे के कारण दिल्ली विधानसभा स्थगित!

राजनीति- एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर दिल्ली विधानसभा में सलहा-मशवरा चल रहा था। इसी बीच बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा दलितों के लिए छोटी जाति शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर आम आदमी पार्टी  के विधायकों ने सिरसा के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनिश सिसोदिया की उपस्थिती में  आप विधायकों ने हंगामा किया । आप विधायकों ने सिरसा को ससपैंड करने का प्रसताव रखा। मामले को बढ़ता देख दिल्ली विधानसभा में चल रहे सदन को अध्यक्ष ने स्थगित कर दिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी  और बीजेपी विधायक सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आए। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली विधानसभा में बार-बार टोकने के बावजूद  मनजिंदर सिंह सिरसा दलितों के लिए घटिया भाषा इस्तेमाल करते रहे। आप विधायक जरनैल सिंह ने मनजिंदर सिंह सिरसा को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि दलितों को छोटी जाति का कहना बीजेपी का स्टैंड हो सकता है। इसके बाद  जरनैल सिंह ने कहा की इस मामले को सिखों से न जोड़ें, गुरु गोबिंद सिंह जी ने छोटे-बड़े, दलित, ब्राह्मण का भेद मिटाकर सिर्फ सिख बनाया था, जो हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ता है।

बेनाफशा हुई ट्रोल, रैंप वॉक करना पड़ा भारी!

मनोरंजन- बीग बॉस में बतौर कन्टेस्टेन्ट रहकर सुर्खीया बटौर चुकी फेमस विडियो जौकी बेनाफशा सुनावाला हाली  ही में ट्रोल हो गई। बेनाफशा ने अपने इंसटा ग्राम अकाउन्ट  से एक विडियो शेयर किया था जिसमेें वो रैंप वॉक करते हुए नजर आ रहीं है। इस विडियो को फैंस ने बिल्कुल ही नैगेटिव प्रतिक्रिया दी है। एक युजर ने तो यह तक कह दिया की कीसी कौवे से कम नहीं लग रही हो। लोगों ने जमकर बेनाफशा को अनाप-शनाप भी कहा। इसके बाद बेनाफशा के सप्पोर्ट मे बिग बॉस  के कनटेस्टैट रहे विकास गुप्ता ने बेनाफशा का समर्थन देते हुए ट्विट किया कि अपनी प्रतिक्रिया देना गलत नहीं है, लेकिन तहर-तरह के नामों से किसी को बुलाना गलत है। वहीं हिना खान ने भी बेनाफशा का समर्थन देते हुए ट्विट कर ट्रोलर्स से कहा की आपको एक बार रैंप पर चलते देखना चाहुँगी।और देखना चाहुँगी की आपकी रैंप वॉक कितनी अच्छी होगी।