Monday, October 7, 2024
spot_img
Home Blog Page 1425

निर्माणाधीन कार्य में लगी क्रेन पास के नेत्रहिनों के हॉस्टल पर गिरी

दिल्ली-दिल्ली के रोहिणी में स्थित नेत्रहिनों के लिये बने हॉस्टल की दीवार पर रविवार दोपहर करिब 3 बजे पास ही में बन रहे राजीव गांधी केंसर हॉस्पिटल के नर्माण में लिये लगी क्रेन के अचानक  गिर गई जिससे हास्टल में हड़कम्प मच गया। जैसे ही ये हादसा हुआ गेट पर ड्युटी पर तैनात गार्ड घबरा गया और इस हादसे की सुचना तत्काल ही हॉस्टल प्रशासन को दी ।हादसे की जानकारी मिलते ही हास्टल के सेकेटरी जनरल और बाकी स्टाफ भी मौके पर पहुंचे और हालात देख कर वो भी दंग रह गए इस हादसे का शिकार कोई नेत्रहीन भी हो सकता था लेकिन रविवार का दिन होने की वजह से ऐसा होने से बच गया लेकिन इस हादसे का शिकार क्रेन के पास ही मौजुद दो मजदूर जरुर हो गए ।इन नेत्रहिनों की जिंदगी के साथ इस तरह की लापरवाही एमसीडी प्रसाशन और सरकार पर सवालिया निशान खडे करती हैं ।लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी स्थानिय निगम पार्षद और अधिकारियों की निंद एक हादसे के बाद ही टुटी और जानकारी मिलने बाद भी हादसे के अगले दिन मौकाय वारदात पर पहुंचे और हादसे का  जायजा लिया।अब निगम की तरफ से क्या कारर्यवाही की जाती है ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन सवाल ये है की किसी हादसे के बाद ही सरकार और आला अधिकारियों की निंद क्यों खुलती ही ये एक सोचने का विषय जरुर है …..

एससी-एसटी एक्ट में हुए इन बदलावों पर देश में हो रहा है बवाल

एससी – एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गए बदलाव के विरोध में देशभर के दलित संगठन द्वारा बंद का ऐलान किया गया है । इसपर सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार याचिका डालेगा। आपको बता दें कि कोर्ट ने 20 मार्च को महाराष्ट्र में हुए एक मामले के बाद नई गाइडलाइन जारी की थी। आपको बताते हैं कि आखिर वोगाइडलाइन हैं क्या जिनके ऊपर देश बंद का ऐलान किया गया है।

अनुसूचित जनजाति अधिनियम-1989 के गलत उपयोग को रोने के लिए कोर्ट ने ऐतिहासिक डिसीजन लिया। कोर्ट ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी तुरंत गिरफ्तारी नहीं होगी। पहले डीएसपी द्वारा आरोपों की जांच की जाएगी, अगर आरोप सही हुए तबी आगे कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके गोयल और यूयू ललित की बेंच ने गाइडलाइन जारी करने के बाद कहा कि संसद ने ये कानून बनाते टाइम ये सोचा भी नहीं होगा कि इसकी गलत उपयोग भी किया जा सकता है।

ये गाइडलाइन सरकारी कर्मचारियों के लिए भी होगी और उनकी गिरफ्तारी के लिए विभागीय अनुमती की जरूरत होगी।साथ ही आम आदमी को अगर गिरफ्तार करना है तो उसके लिए एसएसपी की लिखित अनुमति की जरूरत होगी। वहीं नई गाइडलाइन के अनुसार मजिस्ट्रेट इसपर विचार करेंगे की आरोपी को अग्रिम जमानत देनी है या नहीं। इससे पहले अगर कोई भी व्यक्ति जातिसूचक शब्द का प्रयोग करता था उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता था। ऐसे मामलों में अग्रिम जमानत भी नहीं मिलती थी।

विद्यार्थी अब अपने सपनों की भर सकेंगे उड़ान !

विविध- जो छात्र रुपयों की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे,   कुछ छात्र ऋण प्राप्त करने के लिए गारंटी ना देने के कारण पिछे रह जाते थे पर अब उन सभी के लिए खुशा की खबर है। विद्यार्थी अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं क्योंकि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि जरूरतमंद छात्रों की सहायता के लिए सरकार अगले तीन साल में 6,600 करोड़ रुपये ऋण अनुदान पर खर्च करेगी मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने पिछले तीन साल में इस योजना पर कुल 5,400 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो अब अगले तीन साल में बढ़कर 6,600 करोड़ रुपये हो जाएंगे। ऋण अनुदान का लाभ 10 लाख स्‍टूडेंट्स को दिया जाएगा । इस योजना के अनुसार जरूरतमंद और योग्‍य विद्यार्थियों को बिना किसी गारंटी के ऋण दिया जाएगा। विद्यार्थी जो भी कोर्स कर रहे होगें उसके समाप्त होने के एक साल बाद सरकार ब्याज का भुगतान करेगी। इस योजना के तहत विद्यार्थी 7.5 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। इस योजना से विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। पहले ऋण प्राप्त हो जाता था पर गारंटी की वजह से विद्यार्थियों को खासी मुशकिले सहनी पड़ती थी। प्रकाश जावड़ेकर ने बताया की यह बजट 2009-2014 तक यूपीए सरकार द्वारा खर्च किए गए 4,000 करोड़ रुपये से अधिक है। साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सारे विद्यालयों में पांच साल तक सरकार कक्षा 9, 10, 11 और 12 में डिजिटल ब्लैकबोर्ड की शुरुआत करेगी।

2019 IPL में खेलेंगे स्टीव स्मिथ !

खेल- गेंद टेम्परिंग विवाद के चलते पहले तो आसट्रेलिआई वस्फोटक बल्लेबाज स्टिव स्मिथ से कप्तानी छिनी गई। स्मिथ गुरुवार को सिडनी में हुए संवादाता सम्मेलन में इस मामले की पूरी जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए रो पड़े थे।आपको बता दें की स्मिथ पर  1 साल का बैन भी कर दिया गया। लेकिन अभी स्टिव स्मिथ कि मुशकिलें और बड़ने वाली थी क्योकि स्टिव को आईपीएल से भी इस साल बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी बीच बॉलिवुड अभिनेता वरुण धवन ने स्तिव स्मिथ कि तस्वीर के साथ ट्विट किया कि स्मिथ को माफी मांगते हुए और रोते हुए देख काफी दुख हुआ, मुझे विश्वास है कि प्रशंसक उन्हें माफ कर देंगे। वरुन ने यह भी लिखा की इश्वर से प्रार्थना करते है स्टिव स्मिथ इस दुख से बाहर आकर एक बेहतर खिलाड़ी बनें। वह जिस मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, मैं कह सकता हूं कि वह किसी प्रतिबंध से बड़ी है। पर अब स्टिव स्मिथ के लिए खुशी की खबर है, राजस्थान रॉयलस की टिम मैनेजमेंट ने  ये फैसला लिया है कि वो स्टिव स्मिथ को 2019 मे आईपीएल मे खेलने का मौका जरुर देंगे।

डेरेन लेहमन नहीं रहे ऑस्ट्रेलिया टीम कोच दे दिया इस्तीफा

खेल- ऑस्ट्रेलिया के हैड कोच डेरेन लेहमन ने अपने पद से इस्तीफा देने का फेैसला लिया। जोहन्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम  में  ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का आखरी टैस्ट मैच जारी है। साथ ही यह टेस्ट मैच हैड कोच डेरेन लेहमन का आखरी टेस्ट-मैच होगा।  हैड कोच ने कहा की परीवार से बात करके उन्होने इस पद को छोडने का फैसला लिया है। इस दौरान  हैड कोच ने यह भी कह डाला की पद छोडने का सही वक्त है और खिलाड़ओ से बात करने के बाद उन्हे अलवीदा कहना काफी कठिन है। गौरतलब है बॉल टेम्परेंग  मामले के बाद ऑस्ट्रेलियाई  कप्तान स्टिव स्मिथ और उप कप्तान डैविड वार्नर पर 1 साल का प्रतिबंद लगा है,कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर 9 महिने का बैन लगा। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई हैड कोच भी शक के घेरे मे आ गए थे। पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड द्वारा वह निर्दोश साबित हो गए थे। मिडिया के सामने आसट्रेलिआई क्रिकेट टीम के हैड कोच का पद छोड़ने की बात कहते वक्त डेरेन लेहमन की आंखो मे से आंसु  भी छलक उठे।