Monday, October 7, 2024
spot_img
Home Blog Page 1426

CBSE एग्जाम लीक मामले में नया मोड़, दोबारा होंगी परिक्षा !

   शिक्षा- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं एवं बारवीं के दोबारा एग्जाम लेने का फैसला किया है। गौरतलब है की बुधवार को दसवीं कक्षा की गणित की परीक्षा हुई थी और बारवीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा थी, लेकिन एग्जाम होने से पहले ही दोनों एग्जाम के पेपर सोशल मिडिया पर वायरल हो गए थे। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ । इससे पहले एकाउंटेैंसी के पेपर लीक होने की खबरें  भी सामने आई थी। जिसे सीबीएसई ने गलत बताया था। जानकारी के मुताबिक एग्जाम शुरु होने से आधे घंटे पहले ही उम्मिदवारों को पेपर मिल जाते थे। परिक्षार्थियों का कहना है की 2500 रुपये में उन्हें एग्जाम पेपर मिल जाते थे। पेपर लीक मामले की घटना पर पीएम मोदी ने भी नाराज़गी जताई है। दसवीं के गणित और बारवीं के इकोनॉमिक्स एग्जाम दोबारा देने को लेकर स्कूल प्रशासन से परिक्षार्थियों को जल्द सूचना देने की बात कही गई है।  एग्जाम कब होंगे इस बारे मे जानकरी अगले हफ्ते तक सार्वजनिक कर दी जाएगी। सीबीएसई के मुताबिक दोबारा एग्जाम देने को लेकर बच्चों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि सभी के हित के लिए सीबीएसई ने यह फैसला लिया है।

watsapp पर भी मिलेगी मनीट्रांस्फर की सुविधा

विविध – पेटीएम को टक्कर देने के लिए  अब सोशल मिडिया की दीग्गज  कंपनी  वाट्स एप  ने भी पैसों का लेन देन शुरू कर दिया है। गौरतलब है की पुरे भारत में वाट्स एप के काफी युजर्स है। ऐसे में अन्दाजा लगाया जा रहा है की  वाट्स एप पेटीएम को  पूरी टक्कर दे सकता है। आपको बता दें की वाट्स एप पर पैसों का लेन देन करने के लिये उपभोग्ता को  QR  कोड का इस्तेमाल करना होगा।  जिससे आसानी से पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता ही भारत में इस वक्त पेटीएम के सबसे ज्यादा युजर्स हैं तो दोनों कंपनीयों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिले तो हैरानी नहीं होनी चाहिये । इससे पहले भी पेटीएम को टक्कर देने के लिये कई कंपनीयां मार्केट में आई लेकिन वो  सब पेटीएम के आगे  पानी भरती नजर आई ।  इसी बीच वाट्स एप  पर पैसों  का लेन-देन आना सभी लोगों के लिए फायदेमंद होगा। काफी मात्रा में हमारे देश में लोग वाट्स एप पर एक्टिव रहते है इसिलिए व्हट्सैप   पर यह सुविधा बढिया रहेगाी। लोगो को पहले अलग से पेटीएम  को अपने फोन में डालना पड़ता था और कुछ लोग पेटीएम नहीं डालते थे क्युकि उनके फोन में स्पेस कम होती थी। पर वाट्स एप द्वारा लेन देन  से लोगो को अलग से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी वो वाट्स एप से ही लें दें की प्रतिक्रिया कर सकते है।

4 दिन तक बंद रहेगें बैंक, जल्द कर लें बैंक के काम

विविध-  वित्र वर्ष 2017-2018 खत्म होने चंद दिन ही बचे है तो वहीं  मार्च के आखिरी और अप्रैल के पहले हफ्ते में बैंकों में लगातार कई छुट्टियां है। जिसके चलते बैंक के काम काज बंद रहेगें । जिसकी वजह से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।क्योंकि अगर आपने  ऐसे में कैश का इंतजाम नहीं किया है  तो आपकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं तो बहतर ये होगा की आप कैश का इंतजाम जल्द से जल्द कर लें । ऐसा हम इस लिये कह रहें हैं  क्योंकि बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है।  बैंक मे लोगों के ढेरों काम बचे है इसलिए  आप अपने सभी काम वक्त रहते  निपटा लें ताकी कोई परेशानी ना हो।

इऩ तारिखों पर बंद रहेगें बंद

29 मार्च से लेकर 2 अप्रैल के बीच मे 4 दिन तक बैक बंद बंद रहने वाले हैं ।हालांकी शनिवार को बैंक आम दिनों की तरह खुले मिलेगं ।बैंद रहने के पिछे क्या वजह वो हम आपको बता देते हेैं दरअसल  29 तारीक को महावीर जयंति है। 30 मार्च को गुड  फ्राइडे है। 1 अप्रैल को रविवार है। 2 अप्रैल को वार्षिक लेखा बंदी को लेकर बंद रहेगा। लोगों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए उनहें  रुपयों का  लेन देन जल्द से जल्द  कर लेना चाहिए। बैंक बंद होने के कारण आप चैक से पैसा नहीं निकाल सकते। इसलिए सभी को बुधवार तक सारे काम निपटा लेने चाहिए ताकि कोई परेशानी ना हो।

IPL से बाहर होगें स्मिथ और वार्नर !

खेल- हाल ही में  बॉल टैम्‍परिंग की घटना कैमरे में कैद होने के कारण क्रिकेट जगत  शर्मसार हो गया ।  बॉल टैम्‍परिंग की यह घटना कैमरे में कैद होने और मामले को लेकरऑस्ट्रेलिआई टिम के स्‍टीव स्मिथ  से   कप्तानी तो छिनी जा चुकी है। अब स्टिव स्मिथ और डेवीड वार्नर के उपर IPL क्रिकेट बोर्ड की भी  तलवार लटक रही है कि उनको आईपीएल मे जगह मेलेगी या नही। राजस्थान रायल्स की तरफ से स्टिव स्मिथ को लेकर 24 घंटो मे फैसला आ सकता है। वहीं सन राइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में डेविड वार्नर को लेकर फैसला लेने के लिए कल बैठक बुलाई है। पुर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा की समिथ राजेसथान रायल्स के अहम खिलाडी के साथ साथ कप्तान भी है। राजीव शुक्ला केअनुसार बीसीसीआई की तरफ से कोई फैसला आने के बाद ही राजस्थान रॉयल्स कोई फेैसला लेगी। राजस्थान रॉयल्स के कार्यकारी अध्यत्क्ष रंजीत बड़ठाकर ने कहा की हमे ऑस्ट्रेलिआई और दक्षिण अफीका के बीच हुए विवाद की जानकारी है। फिलहाल बीसीसीआई के निर्देश का इतजार करेगें उसके बाद ही कोई फैसला लेंगें। साथ ही रंजीत बड़ठाकर ने कहा की ऐसी घटना बिल्कुल भी बर्दाश नही करेंगे जिससे क्रिकेट की साख को ठेस पहुंचे। और यह नीयम टिम में सभी पर लागू होते है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल  ने बॉल टैम्‍परिंग की  घटना पर नाराजगी जताई और इसे शर्मनाक घटना बताया।

ऐसी होगी गुरु नानक देव जी की फिल्म

विविध- श्री गुरु नानक देव जी के ऊपर बन रही फिल्म ‘नानक शाह फकिर’ के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस में अक्षय कुमार खासतौर पर सिंगापुर से आए। अक्षय सिंगापुर मे फिल्म केसरी की शुटींग कर रहे थे। लेकिन वो सारे काम छोड़कर फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस मे शामिल हुए। इस फिल्म को लेकर उन्होनें अपने भाव व्यक्त किए। उन्होंने कहा की इस फिल्म को उन्होंने लगभग 1 साल पहले देखा था। वो भी एक ही दिन मे 2 बार। पहले अकेले देखा फिर अपनी माँ को दिखाया। अक्षय कुमार तीसरी बार फिल्म केसरी में सिख का किरदार निभा रहे है और अक्षय ने कहा की जब वो पगड़ी पहनते है तो वो फक्र महसूस करते है। अक्षय ने अपने निजी किस्सों का भी जिक्र करते हुए बताया की बचपन में वो अपनी नानी के साथ चांदनी चौक में स्थित शीशगंज गुरुद्वारा जाया करते थे। अक्षय ने बताया की वो खास प्रसाद खाने जाते थे पर इस दौरान गुरुवाणी उन्हें अच्छी लगने लगी। फिर कुछ वक्त बाद अक्षय ने टी सीरीज के लिए गुरवाणी रिकॉर्ड भी की। अक्षय ने बतया की फिल्म नानक शाह फ़क़ीर के लिए ए आर रहमान, थॉमस, पंडित जशराज, गुलज़ार, आरिफ ज़ाकिर ने एक भी पैसा नहीं लिया है। फिल्म को हरिंदर एस सीक्का ने प्रोड्यूस किया है।  फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। हरिंदर ने बताया इस फिल्म को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सपोर्ट से बनाया गया। हरिंदर ने बताया फिल्म में नानक जी को कंप्यूटर ग्राफ़िक्स द्वारा लाइट के जरिए दिखाया गया है। हरिंदर ने बतया की 2005 में उन्होंने एक आर्टिकल लिखा था। ‘नानक my फ्रेंड my फिलॉस्फर my गाइड’ इस आर्टिकल से प्रेरित होकर उन्होंने फिल्म को बनाने का सोचा और उन्होंने इस फिल्म के लिए किसी से पैसे नहीं मांगे। और ना ही फिल्म से हुई कमाई वो घर लेकर जाएगें और उन्होंने यह भी कहा की यह फिल्म सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी द्वारा ही लिखी गयी है और उन्ही ने इसे डायरेक्ट और प्रोडूस किया है। और उन्होंने यह भी खुलासा किया की फिल्म की शूटिंग के वक्त काफी ठगी भी हुई थी। पर उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया क्योंकि गुरु नानक देव जी के अनुसार कोई ठगी होती थी, वो उसे सजा नहीं देते थे पर उनकी सोच बदलते थे। इस फिल्म को 3 नेशनल अवार्ड्स मिल चुके है। पहली केटेगरी मे ‘बेस्ट फीचर फिल्म’, ‘बेस्ट कोस्टयूम डिजाइन’, ‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट’।