Monday, October 7, 2024
spot_img
Home Blog Page 1429

सम्मोहित कर हुई 13 तोला सोने की लूट !

दिल्ली-दिल्ली में चोरी की वारदात लगातार बढती ही जा रही है एसे में एक और मामला रोहिणी सेक्टर 3 से सामने आया है जो आम चोरी से थोड़ी अलग है  रोहिणी सैक्टर -3 के पाँकेट जी में स्थित वर्मा ज्वेलर्स की दुकान मे दिन-दहाड़े दुकानदार को सम्मोहित कर 2 आरोपी लगभग 13 तोला सोना और एक हीरे की अंगूठी ले कर फरार हो गए । लेकिन दुकान के पास लगे  सीसीटीवी कैमरे मे ये सारी घटना रिकार्ड हो गई है।इन तस्विरों में आप साफ देख सकते हैं की ये दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर एक साथ आते हैं ।फिर उन मे से एक चोर बड़ी आसानी से  दुकान के अंदर दाखिल हो जाते हैं ।इसी के लगभग दस मिनट बाद ही दुसरा साथी भी दुकान में दाखिल हो जाता है।लेकिन इसी के कुछ देर बाद ये दोनों चोर वारदात को अंजाम देकर रफुचक्कर हो गए। दुकानदार के अनुसार आरोपी कस्टमर बन कर आए थे। जिनमें से एक ने  आते ही चांदी के सिक्के को दिखाने की बात और वो सिक्का ले भी लिया लेकिन  इसी के तुरंत बाद ही उसने सोने के अनछुए आभुषण दिखाने की मांग की और कहा की उसे जैन गुरु को देने है इतने में ही उसका दुसरा साथी भी दुकान में आता है और वो भी यही  बात दौहराता है इन सब के बीच दुकानदार कुछ समझ पाता ये दोनो शातिर चोर लाखों के पर हाथ साफ कर चले जाते हैं।

इस नवरात्र में एेसे करे मां को खुथ

धर्म- नवरात्रि के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। मां चंद्रघंटा की आराधना से लोगों के समस्त पाप और बाधाएँ नष्ट हो जाती हैं। माँ भक्तों के कष्ट का निवारण शीघ्र ही कर देती हैं।  चंद्रघंटा माँ के मस्तक पर घंटे के रूप का अर्ध चंद्र है। इसी कारण इनको चंद्रघंटा  के नाम से जाना जाता है। माता का ये रूप सुखद शांति देने वाला और मनमोहक है। माता का शरीर सोने के समान चमकदार है। माँ के गले में सफेद सुंदर फूलों की माला होती है। माँ के दस हाथ हैं। जोकि सब किसी ना किसी अश्त्र-शस्त्र से सजे हुए हैं। माता शेर पर सवारी करती है। ऐसा माना जाता है कि माता के घंटे की तेज और भयभीत कर देने वाली ध्वनि से असुर, अत्याचारी राक्षस और दानव सभी डरते हैं। ध्वनि सुनते ही असुर, अत्याचारी,राक्षस और दानव गायब हो जाते है। यह भी कहा जाता है कि इस दिन माँ चंद्रघंटा की उपासना करके महिलाओ को अपने घर पर बुलाकर भोजन कराया जाना चाहिए। और भेट स्वरूप उन्हे मंदिर की घंटी दी जाए तो माँ की कृपा सदा भक्तो पर बनी रहती है। इस दिन हरा रंग पहने से माँ चंद्रघंटा अत्यंत प्रसनन होती है और माँ चंद्रघंटा को दूध से बनी साबूदाना खीर अवं मखाना खीर आदि का भोग लगाया जाता है।

4 साल की मासूम के साथ घर के नौकर ने की हैवानियत

फरीदाबाद – दिल्ली एनसीआर में लड़कियां सुरक्षित नहीं है यहां तक की मासुम बच्चीयां भी अब हवस का शिकार हो रहीं हैं ताजा मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद के महिला थाने का है जहां एक 4 साल की मासूम बच्ची को उनके पिता के  नौकर ने अपनी हवस का शिकार बना लिया । यह नौकर दुकान से अपने मालिक के घर कुछ घरेलू सामान देने गया था लेकिन घर पर बच्ची को अकेला पाकर उसकी नियत बदल गई। जिसके बाद नौकर ने  बच्ची के साथ उसने बलात्कार जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी इंदू बाला की माने तो आरोपी नौकर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग में जली 16 वर्षीय लड़की

फरीदाबाद-फरीदाबाद अचानक एक कबाड़ गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया ,आनन-फानन में  स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और फायरब्रिगेड को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस और फायरब्रिगेड  मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्क्त में बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में लाखों का माल जल कर खाक हो गया ।वहीं जब ये हादसा हुआ उस वक्त दो बच्चे पास में ही खेल रहे थे जो बाल-बाल बच गये ।लेकिन देर शाम जब वहां काम करने वाली एक 16 वर्षीय लड़की खुशबु नहीं मिली तो उसे खोजना शुरु किया गाया तलाश करने के दौरान खुशबु का कंकाल जले हुए कबाड से बरामद हुआ।इसके बाद लड़की के कंकाल के मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फ़ैल गई।इसके  बाद घटना की जानकारी  पुलिस को दी गई ,मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के कंकाल को कब्जे में लेकर शव गृह भेज दिया और लोगों को समझाकर शांत करा दिया गया है ।

 वहीं स्थानीय लोगों ने गोदाम  के मालिक पर मामले को दबाने के लिए लड़की के बाप को 10,000 रूपये रिश्वत दे कर चुप रहने का आरोप लगाते हुए बताया की देर साम जब वहां काम करने वाली एक 16 वर्षीय लड़की खुसबू नहीं मिली तब उसे खोजा गया तो उसका कंकाल जले हुए कबाड़ से बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

जल्द ही IGNOU में कोरियाई लैंग्वेज कार्स होगा उपलब्ध

शिक्षा- डीयु यूनिवर्सिटी में विभिन्न लैंग्वेज कोर्स करवाए जाते है। जल्द ही इग्नू में भी उम्मीदवार कोरियन लैंग्वेज का सर्टिफिकेट कोर्स करने का लाभ उठा सकते है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मे कोरियन लैंग्वेज का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने से पहले कोरियाई दूतावास के अधिकारियों ने इग्नू का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने इग्नू के वीसी से मुलाकात की और एक दूसरे की संस्कृति और तौर-तरीकों के बारे मे बातचीत की। भारत और कोरिया के बीच संबंध काफी मधुर रहे हैं। इसी लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी जल्द ही कोरियन लैंग्वेज में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की तैयारी में है। इस कोर्स में 12वीं पास छात्र दाखिला ले पाएंगे। साथ ही इस कोर्स में उसी छात्र को दाखिला दिया जाएगा जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होगी। यह कोर्स पुरे देश में उपलब्ध होगा और इच्छुक छात्र अपने इलाके के रीजनल सेंटर पर जाकर इसके लिए आवेदन कर पाएंगे। हालांकि कोरिया की कई कंपनी भारत में है। इस तरह के प्रोग्राम से दोनो देश को काफी फायदा होगा। साथ ही यह प्रोग्राम छात्रों के लिहाज से भी काफी बेहतर है।