Monday, October 7, 2024
spot_img
Home Blog Page 1430

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा संपूर्ण बजट सत्र से निलंबित

राजनाति- 2019 के लोकसभा चुनाव आने मे कुछ ही वक्त बचा है। इसी बीच भाजपा पर लोगों का विशवास वक्त के साथ-साथ कम होता दिख रहा है। हाल ही मे बीजेपी को गोरखपुर में करारी शिक्स्त मिली थी । भाजपा एसपी-बीएसपी द्वारा गोरखपुर मे पुरे  21,961 वोटो से हारी थी। साथ ही फूलपुर में  59,613 वोटों से हारी थी। रविवार के दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जमकर बीजेपी पर शब्दों से वार करते हुए भाजपा सरकार को लुटेरा ही घोषित कर दिया। इसके साथ ही सोमवार को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओपी शर्मा को  संपूर्ण बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया। भाजपा विधायकों द्वारा आम आदमी पार्टी के ‘अयोग्य विधायक’ व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की सदन में उपस्थिति के विरोध में प्रदर्शन किया गया था। इसी वजह से भाजपा के विधायक ओपी शर्मा को निलंबित कर दिया गया।

 

अप्रेल में रेलवे निकालेगा बम्पर नौकरी

शिक्षा- नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए ये महीना काफी  सुहाना  रहा क्योंकि इस महीने में कई विभिन विभागों ने नौकरीयां निकाली । चाहे रेलवे हो या इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट हर जगह बंपर भर्तीयां  निकाली गयी। साथ  ही कुछ उम्मीदवारो ने नौकरी पाने का मौका मिस कर दिया  था। उन के लिए खास एक और सुनहेरा मौका आ रहा है। जी हां अगले महीने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs)  असिस्टेंलट लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर सकता है। अभी  तक ऑफिशियल एग्जाम के लिए कोई डेट नहीं निकली गयी है। पर लगभग अगले महीने इसकी जानकारी आ जायगी। हालांकि उम्मीदवारों को एग्जाम के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि वो इस अवसर का लाभ उठा सकें और रेलवे में  सरकारी नौकरी पाकर अपने सपनों की उड़ान को पूरा कर सकें। दोनों  पदों के लिए कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा होगी चाहे असिस्टेंलट लोको पायलट (एएलपी) हो या फिर तकनीशियन भर्ती। सबसे पहले उमीदवारों को सीबीटी को पास करना पड़ेगा फिर आरआरबी  लिस्ट जारी कर भर्ती की जानकारी देगा। एग्‍जाम से 10 दिन पहले हॉल टिकट जारी की जाएगी। इसमें एग्‍जाम सेंटर, डेट और शिफ्ट की जानकारी दी गई होगी। हॉ‍ल टिकट को RRB की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।

‘मोदी’ देश को लूटना चाहते हैं – राहुल गांधी

राजनीति- कांग्रेस के महाधिवेशन के आखिरी दिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी के खिलाफ आक्रामक अंदाज़ में नज़र आये। उन्होंने बीजेपी की तुलना महाभारत में घमंडी कोरवों से की और कांग्रेस को पांडव बताया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 हजाऱ रुपए का किसानों का कर्ज माफ़ किया था। इसी बात को याद दिलाते हुए राहुल ने किसानों को संबोधित किया और कहा की ज़रूरत पड़ने पर वो किसानों की मदद करेगें।  इसके बाद राहुल गाँधी ने ललित मोदी का जिक्र करते हुए कहा की ललित मोदी ने क्रिकेट मे सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया था और सरकार को मुर्ख बनाया था। इसके बाद उन्होंने कहा की नीरव मोदी ने सबसे बड़ा बैंक घोटाला किया है। इतना ही नहीं इन सबके नाम के पिछे भी मोदी लगे होने पर भी राहुल व्यंग्य करने से बाज़ नहीं आए, और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की सारे मोदी देश को लूटना चाहते है। साथ ही राहुल ने  यह भी कहा की पीएम मोदी के सभी सहयोगी मिलकर आरएसएस के नीचे सारी संस्था को लाना चाहते है। जैसे की न्यायतंत्र ,संसदीय और पुलिस सभी को बीजेपी आरएसएस के नीचे लाना चाहती है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगो से अपील की, अगर हिंदुस्तान को बदलना चाहते है तो हर जाती के लोगों को समझना भी जरूरी है। फिलहाल राहुल 2019 में जीत के लिए पूरी कमर कसे हुए हैं । अब देखना यह होगा की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 में क्या कमाल दिखा पाते हैं।

BHEL में निकली ढेरो नौकरियां ,ऐसे करें आवेदन

शिक्षा- बेरोज़गारो के लिए अच्छी खबर है। इन दिनों जब हर तरफ बेरोजगारी की चर्चा चल रही हैइसी बीच भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)  ने लॉ ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है।। सरकारी नोकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारो के लिए यह किसी सुनहरे मोके से कम नही होगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल  वेबसाइट careers.bhel.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लॉ अफसर की नौकरी के लिए कुल 12 पदों की संख्या रखी गयी है। अनुभवी उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से LLB की डिग्री होनी चाहिए। और इसके साथ ही भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)  भरती के लिए अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। मासिक सैलरी लगभग 24900 से 50500 रुपये होगी। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की प्ररीक्षा के लिए आवेदन करने की तारिक 2 अप्रैल 2018 से शुरू होगी और अंतिम तारिक 2 मई 2018 तय की गयी है।  परीक्षा पास करने के बाद उम्मदवारो का चयन इंटरव्यू द्वारा होगा।

 

बांग्लादेशी ड्रेसिंग रूम के शीशे ,ऐसे हुए चूर-चूर !

खेल- निदास ट्रॉफी में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला कॉन्ट्रोवर्शियल रहा।  पहले नो बॉल ना दिए जाने पर खिलाड़ीयो के बीच तोक झोक देखने को मिली। उसके बाद शाकिब-अल-हसन द्वारा टीम को वापिस पवेलियन लौटने को भी देखने को मिला। किसी तरह मैच दुबारा शुरू हुआ। इसके बाद बांग्लादेश द्वारा बेहतरीन बल्लेबाज़ी देखने को मिली और बांग्लादेश ने रोमांचक जीत दर्ज की। मैच शुक्रवार शाम कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। इसके बाद बांग्लादेश के मैच जितने पर बांग्लादेशी खिलाड़िओ द्वारा नागिन डांस देखने को भी मिला। लेकिन अभी कुछ और बाकि था जी हा बांग्लादेश ड्रेसिंग रूम का शीशा टूटा हुआ मिला। . ESPNCricinfo के मुताबिक, मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने फुटेज देखा और केटरिंग स्टॉफ से बात की, उन्होंने कुछ खिलाड़ियों के नाम बताए हैं। नाम सामने आने पर खिलाड़ी इसका हर्जाना देने को भी राज़ी हो गए है। बांग्लादेशी खिलाड़िओ ने मैच के दौरान हंगामे के बीच इस घटना को अंजाम दिया है। गौरतलब है की अब रविवार को बांग्लादेश और भारत के बीच निदास ट्रॉफी का फाइनल होने जा रहा है। उस बीच बंगलादेशी खिलाड़िओ द्वारा इस घटना का सामना आना सभी क्रिकेट प्रेमिओ के मन को ठेस पहोचाना जैसा है।