Sunday, October 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 1431

मनजिंदर सिंह द्वारा लगे पोस्टर , केजरीवाल है जूठे मुख्यमंत्री

राजनीति-आम आदमी पार्टी में बिक्रम मजीठिया से मानहानी के केस को  लेकर अरविंद केजरीवाल द्वारा माफी मांगे जाने पर विपक्ष पार्टी एवम  आम आदमी पार्टी के सदस्यो ने  केजरीवाल सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।  इसी बीच राजौरी गार्डन से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने तो अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाले पोस्टर सड़कों पर लगवा दिए हैं। पोस्टर में लिखा गया है, ‘मैं एक झूठा मुख्यमंत्री हूं।’ इसके साथ ही केजरीवाल द्वारा मजीठिया को लिखा गया पत्र भी छापा गया है। ऐसे  पोस्टर दिल्ली में कई जगह सड़कों पर देखने को मिले। मनजिंदर सिंह सिरसा ने 2017 में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। साथ ही भगवत मान ने पंजाब में आम आदमी सरकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम केजरीवाल के पुराने सहयोगी कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए  ट्वीट किया है की ‘‘ एकता बाँटने में माहिर है ,खुद की जड़ काटने में माहिर है ,हम क्या उस शख़्स पर थूकें जो खुद,थूक कर चाटने में माहिर है ! ‘’ गौरतलब है की हाल ही मे चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकश के साथ थपडकांड से आम आदमी पार्टी अभी उभरी भी नहीं थी। और अब सीएम अरविन्द केजरीवाल के इस माफीनामे से आम आदमी पार्टी की छवि और बिगड़ती दिखाई दे रही है।

 

एेसे करें माँ शैलपुत्री की आराधना होगी धन की वर्षा

धर्म- चैत्र नवरात्र रविवार 18 मार्च से शुरू हो रहे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार ही चैत्र नवरात्र से ही नए साल की शुरूआत होती है। साल में चार नवरात्रि होते हैं जिनमें से दो गुप्त नवरात्र होते है। चैत्र और आश्विन नवरात्र को हिंदू धर्म में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस बार अष्टमी और नवमी एक ही दिन 25 मार्च को होगी। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का ज्यादा महत्व होता है। माना जाता है इस महीने से शुभता और ऊर्जा का आरंभ होता है नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है। मां शैलपुत्री मानव मन पर अपनी सत्ता रखती हैं। चंद्रमा पर भी उनका आधिप्तय माना जाता है। मां शैलपुत्री पार्वती का ही रूप हैं। पर्वतराज हिमालय के घर जन्म लेने के कारण मां को शैलपुत्री कहा गया। मां की आराधना से मनोविकार दूर होते हैं। मान्यता है कि मां पार्वती, भगवान शिव से विवाह के पश्चात हर साल नौ दिन अपने मायके यानी पृथ्वी पर आती थीं। नवरात्र के पहले दिन पर्वतराज अपनी पुत्री का स्वागत कर उनकी पूजा करते थे। इसलिए नवरात्र के पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री का इनका वाहन वृषभ है। इसलिए मां वृषारूढ़ा नाम से भी जानी जाती हैं। मां की आराधना से सुख, संपत्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मां को सफेद पुष्प अर्पित करें एवं पीले रंग के वस्त्रों को धारण करें। मां शैलपुत्री की आराधना से आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

पंजाब मे AAP का खत्म हुआ अस्तित्व खत्म ,नवजोत सिंह ने दिया बड़ा बयान

राजनीति- अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के पुर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया से माफी मांगे जाने  पर आम आदमी पार्टी मे घमासान हो गया है।इसी के चलते पार्टी से भगवत मान ने अपने  पद से इस्तीफा भी दे दिया है। उनका कहना है की पंजाब के युवा को नशे से दूर करने की उनकी लड़ाई जारी रहेगी और केजरीवाल द्वारा बिक्रम मजीठिया से माफी मांगने पर नाखुश है। इसी बीच पंजाब सरकार मे कांग्रेस मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने  भी बड़ा बयान देते हुए कहा है की केजरीवाल ने बिक्रम मजीठिया से माफी मांगकर बुजदिली दिखाई है। और बुजदिली की सज़ा मोत होती है। केजरीवाल ने माफी मांगकर पंजाब के लोगो के साथ विश्वास घात किया है। बिक्रम मजीठिया से माफी मांगकर पंजाब के लोगो के साथ खिलवाड़ किया है। पंजाब के उनके पार्टी के लोग उन्हें लीडर भी मानते है या नहीं । सवाल तो यह भी है की भगवत मान ने भी इस्तीफा दे दिया है। केजरीवाल की घुटने तेक माफ़ी पंजाब की आम आदमी पार्टी को बाधित करती है। केजरीवाल ने बिक्रम मिजिडीया से माफी मागंकर आम आदमी पार्टी का कत्ल कर दिया । केजरीवाल के इस शर्मनाक स्टेटमेंट ने पंजाब  में आम आदमी पार्टी का अस्तित्व खत्म कर दिया है ।

 

 

“मोदी चौक” नाम रखने पर काटी BJP कार्यकर्ता की गर्दन, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली – बिहार के दरभंगा जिले से एक सनसनी वाला मामला सामने आया है दरअसल यहां एक वारदात में एक मोदी समर्थक का गला काटकर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि महागठबंधन के समर्थक कुछ लोगों ने एक मोदी समर्थक व्यक्ति का गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया । मामले में बिहार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और अब इस वारदात की जांच के चलते अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर आरोपियों का पता लगाने में लगी है जानकारी के मुताबिक, दरभंगा में एक परिवार ने अपने इलाके में एक चौक का नाम मोदी चौक रख दिया ।इसके बाद महागठबंधन समर्थकों ने परिवार के व्यक्ति का तसरबार से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी, वहीं अपने पिता को बचाने आए बेटे पर भी हमला किया गया। हमले में मृतक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद बीजेपी समर्थकों का अस्पताल पहुंचना जारी है। हालांकि, पुलिस इस मामले में किसी प्रकार का बयान देने से बच रही है।मृतक के परिजन ने कहा कि मोदी के नाम पर चौक का नाम रखने और मोदी की तस्वीर लगाने के कारण महागठबंधन के लोग नाराज थे। इसे लेकर पहले भी मारपीट हुई थी। उपचुनाव में मिली जीत के बाद महागठबंधन से जुड़े लोगों ने अतिउत्साह में आकर इस घटना को अंजाम दिया।लेकिन इस मामले इस मामले में दरभंगा के भाजपा जिला अध्यक्ष का आरोप है कि बीजेपी समर्थक द्वारा अपने घर के बाहर वाले चौराहे का ‘मोदी चौक’ नाम रखने पर व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया और मृतक के बेटे पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया गया।इस घटना के में बीजेपी समर्थकों ने दरभंगा के कर्पूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और रास्ते को जाम कर दिया। इधर, कुछ बीजेपी समर्थक अस्पताल में भर्ती घायल युवक से मिलने पहुंचे हैं।

 

न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर, जिससे जूझ रहे हैं एक्‍टर इरफान खान

दिल्ली – बॉलीवुड के मशहूर कलाकार इरफान खान एक बेहद दुर्लभ बीमारी से जुझ रहे हैं जिसका खुलासा वह 5 मार्च खुद कर चुके हैं दरअसल जब से  5 मार्च को इरफान ने अपनी बीमारी का खुलासा किया, उनके फैन्‍स से लेकर बॉलीवुड तक में खलबली मच गयी सभी लोग इरफान खान के लिये  दुआएं मांगने लगे इरफान खान ने अपनी जिस बेहद दुर्लभ बीमारी का सोशल मीडिया पर खुलासा किया है उसका नाम न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर (कैंसर) है इस बीमारी के इलाज के लिये इरफान विदेश रवाना हो चुके हैं

क्या है न्यूरो एंडोक्रइन टयूमर ?

डॉक्‍टरों के अनुसार न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर एक ऐसा कैंसर है जो शरीर के हार्मोन पैदा करने वाले हिस्‍सों में पनपता है। यह एक रेयर बीमारी है। न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर शरीर के न्‍यूरो एंडोक्राइन सिस्‍टम की हार्मोन पैदा करने वाली कोशिकाओं में पनपता है। वास्तव में इसमें हार्मोन पैदा करने वाली एंडोक्राइन कोशिकाएं और नर्व कोशिकाएं दोनों शामिल होती हैं। न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर फेफड़ों, गैस्‍ट्रोइन्टेस्‍टाइन ट्रैक्ट (पेट और आंतों) में होता है।जो ट्यूमर कई प्रकार का होता है।यह एक तरह का ब्रेन में होने वाला ट्यूमर है. ब्रेन ट्यूमर के कुल मामलों में से 5 से 10 प्रतिशत तक न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के ही होते हैं। इस ट्यूमर का इलाज कीमोथेरेपी के माध्‍यम किया जा सकता है और सर्जरी द्वारा भी ।

ट्वीट कर भावुक हुए इरफान

कुछ देर पहले ही इरफान ने अपनी बीमारी के बारे में ट्विटर पर बताते हुए लिखा, ‘अनिश्‍चितता हमें समझदार बनाती हैं, और मेरे पिछले कुछ दिन इसी बारे में रहे हैं. मैं समझ रहा था कि मुझे न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हुआ है। अभी तक यह जज्‍ब करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन आप सबके प्‍यार ने मुझे हिम्‍मत दी है। इसी सफर में देश से बाहर हूं मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि मेरे लिए दुआएं मांगते रहें। और जैसी कि अफवाहें उड़ रही हैं, ‘न्‍यूरो’ का मतलब हमेशा मस्तिष्‍क नहीं होता और गूगल कर आप आसानी से इसे जान सकते हैं। जो लोग मुझसे कुछ सुनना चाह रहे थे, मैं उम्‍मीद करता हूं कि कुछ और कहानियों के साथ आपके पास लौटूंगा.’