Sunday, October 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 1433

सफ़ेद दूध की आड़ में शराब का काला कारोबार !

फरीदाबाद इस कैंटर से  शराब निकालते हुए  इन पुलिसकर्मियों को जरा ध्यान से देखिए ।  आमतौर पर यह कैंटर  कई बार पुलिस कर्मियों और आपकी नजर के सामने से निकल जाता होगा और  पुलिस की तरह आप भी ये सोचते होंगे कि इसमें दूध है और इसी वजह से आमतौर पर इसे  चेक नहीं किया जाता ।और यह धंधा काफी लंबे समय से चल रहा था । लेकिन s h o सदर अशोक कुमार की माने तो एक सूचना मिली कि इस नंबर के कैंटर  में दूध की बजाय शराब सप्लाई की जा रही है जिसके बाद उन्होंने चेकिंग शुरू कर दी।  उनकी माने तो जैसे ही उनकी टीम ने कैंटर को रोकने की कोशिश की तो ये  पीसीआर को टक्कर मारकर भाग निकला ।  इस जानकारी के बाद  इलाके की पुलिस इसे ढूंढने मैं लग गयी तो ये कंटेनर  केंटर प्याला रोड पर  लावारिस हालत में खड़ा हुआ मिला जिसमें से पुलिस ने  387 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है ।  फिलहाल पुलिस मालिक और ड्राइवर की तलाश में जुटी है ।  पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे रैकेट का खुलासा हो पायेगा ।

गाजियाबाद में एक नौवीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या

गाजियाबाद-गाजियाबाद के विजयनगर इलाके के जी ब्लॉक से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है जहां एक नौवीं क्लास में पढने वाली  सिद्धि नाम की छात्रा का शव छत में लगे पर्दे की रॉड से लटका हुआ मिला। शुरुआती जांच में ये मामला सुसाईड का लग रहा है । आपको बता दें की जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त घर परीवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे। लेकिन जब घर वाले घर पहुँचे तो उन्हें किसी अनहोनी का एहसास हुआ जिसके बाद खिड़की का सरिया तोड़कर परिवार वाले घर में दाखिल हुए तो सिद्धि की शव को लटका देखा जिसके बाद उसके शव को नीचे उतारा गया और आनन-फानन में बच्ची को यशोदा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसे मृत घोषित किया गया। जानकारी के मुताबिक इस घटना की जानकारी परिवार वालों ने पुलिस नहीं दी । जिसके बाद अस्पताल ने पुलिस को मामले की सूचना दी। अब पुलिस मामले के दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है। पड़ोसियों के मुताबिक सिद्धि के नंबर कम आए थे जिसके चलते सिद्धि ने सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाया ।लेकिन वाकई अगर नंबर कम आने की  वजह से सिद्धि ने  सुसाइड कि तो यह कहा जा सकता है कि बच्चों में पढ़ाई का बोझ काफी बढ़ने है। जो बच्चों के दिमाग पर इस हद तक हावी रहा है कि बच्चे इस डिप्रेशन को वह सहन नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लेते हैं।

पिंक मेट्रो कनेक्टिविटी के आते ही छात्र-छात्रों में खुशी की लहर

विविध- बुधवार से छात्र छात्रों के लिए खास पिंक मेट्रो नार्थ कैंपस और साउथ कैंपस से जुड़ गयी है। इस बेहतरीन कनेक्टिविटी का उद्घाटन बुधवार शाम 4 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा हुआ। छात्र-छात्रों को अब कोई परेशानी नहीं होगी क्युकि पहले छात्र-छात्रों को नार्थ कैंपस से सड़क के माध्यम से यात्रा करनी पड़ती थी। या फिर धौला कुआं तक एयरपोर्ट लाइन की मेट्रो लेने और फिर आगे की यात्रा सड़क से करनी पड़ती थी। पिंक लाइन मेट्रो से जुड़े एक सेक्शन के शुरुआत के साथ ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क अब 185 स्टेशनों के साथ 252 किलोमीटर तक हो चुका है। जानकारी के मुताबिक अब से “ विश्वविद्यालय स्टेशन से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक की टिकट 50 रुपये की होगी और मजलिस पार्क स्टेशन से साउथ कैंपस स्टेशन तक का टिकट 40 रुपये होगी।  इससे छात्र-छात्रों का समय भी बचेगा हालाकि पहले उन्हें धौला कुआं जाना पड़ता था। पर अब वो आराम से सफर तय कर सकते है। और उन्हें कोई परेशानी भी नहीं होगी। इसके साथ ही 21 किलोमीटर लंबी  मेट्रो की लाइन दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ और नार्थ कैंपस से जुड़ेगी। जिससे छात्रों के लिए यह किसी सौगात से कम नही है। दोनों ही स्टेशन मजलिस पार्क और दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से आज शाम 6 बजे से इसका एक हिस्सा पब्लिक के लिए खुलने जा रहा है। यात्रियों के लिए मेट्रो की इस सौगात से उनके ट्रैवल टाइम में आधे घंटे तक की बचत होगी। पहले से दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस इलाके  में विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन आता है। जो यैलो लाइन पर पड़ता है। लेकिन पिंक मेट्रो कनेक्टिविटी के आने  से छात्र- छात्रों के लिए यह सुविधा आराम दायक होगी। समय की बचत तो हुई ही है। साथ ही किराया भी कम हो गया है। जैसे पहले समयपुर बादली से जनकपुरी वेस्ट तक 60 रुपय लगते थे। पर अब 40 रुपय लगेगें। उसी तरह  नेताजी सुभाष प्लेस से समयपुर बादली तक पहले 50 लगते थे और अब 30 रुपए लगेगें। आजादपुर से रिठाला तक  पहले 50 लगते थे और अब 30 रुपए लगेगे राजौरी गार्डन से जहांगीरपुरी पहले 50 लगते थे और अब 30 रुपए लगेगें पीतम पुरा से जहांगीरपुरी पहले 50 रुपए लगते थे और अब 30 रुपए लगेगे आदर्श नगर से राजौरी गार्डन पहले 50 रुपए लगते थे और अब 30 रुपए लगेगें।

नवरात्रि 18 मार्च से शुरू, भूलकर भी ना करें ऐसी गलतियां, पड़ सकती है भारी

चैत्र नवरात्र 2018 में 18 मार्च स शुरु होगी। हिन्दू पंचांग के मुताबिक इसी के साथ नववर्ष का प्रारंभ हो रहा है। नवरात्र नौ दिन की जगह 8 दिन का होगा। अष्टमी और नवमी तिथि दोनो एक साथ होंगी। नवरात्र की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी जो काफी शुभ मानी जाती है। नवरात्र के दिनों में व्रत रखने के दौरान कई लोग बहुत सारी गलतियां कर देते हैं जिस वजह से पूजा का लाभ उन्हे नहीं मिल पाता और उनके बिगड़े काम नहीं बन पाते।

हम आपको बताते हैं कि व्रत रखने क दौरान कौनसी गलतियां न करें।

  • नवरात्र में बाल कटवाने वालों को शेविंग और बाल नहीं कटवाने चाहिए।
  • अगर आप अखंड ज्योत जलाते हैं तो घर को कभी खाली न छोड़ें ।
  • नौ दिन तक नींबू काटना अशुभ होता है कभी न काटें, लहसुन, प्याज खाने से बचें ।
  • विष्णु पुराण के मुताबिक नौ दिनों में दोपहर के समय नींद लेना अशुभ माना जाता है। इससे व्रत का फल नहीं मिलता।
  • न काले कपड़े पहनें और न ही चमड़े की चीजों का इस्तेमाल करें ।

वासंतिक नवरात्री इस बार देश की तरक्की के सुयोग ला रहा है। माता रानी भक्तों के लिए सुख-संपत्ति लाएंगी। ज्योतिष के अनुसार ये नवरात्र देश को आर्थिक तरक्की की राह पर लाएगा, लेकिन राजनीतिक दलों में उथल-पुथल का माहौल रहेगा।

पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह पर जल्द बनेगी बायोपिक

मनोरंजन- हिंदी सिनेमा मे आए दिन बायोपिक आती रहती है। चाहे किसी सेलिब्रिटी पर आधारित हो, या फिर स्पोर्ट्स पर्सन पर । हर कसी को बायोपिक खासी पसंद अाती है। पैडमैन, दंगल ,मांझी, मैरीकोम जैसी फिल्मे दर्शको को काफी पसंद आई  और ये सभी बायोपिक ही हैं । और इन फिल्मो ने बॉक्सऑफिस पर  अच्छा कलेक्शन भी किया था। इसी बीच पूर्व प्रधानमंती मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म हंसल मेहता की फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग 31 मार्च से शुरू होने जा रही है। इस फिल्म मे मुख्य किरदार के रूप मे बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री का रोल निभाएंगे। और उनके साथ ही अक्षय खाना भी फिल्म मे महत्र्पूर्ण किरदार करते दिखाई देंगे। इस फिल्म के साथ अक्षय खन्ना की हिंदी सिनेमा मे एक बार फिर से वापसी हो गयी है। अक्षय खन्ना फिल्म मे संजय बारु का रोल निभाएंगे। संजय बारु पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2002 से लेकर 2008 तक मीडिया सलाहकार रहे थे। अब देखना होगा अक्षय खन्ना इस नए अवतार मे कैसे लगते है। फिल्म को विजय रत्नाकर गुट्टा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को सुनील बोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं।  इससे पहले सुनील बोहरा गैंग्स ऑफ वासेपुर और साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी फिल्मों को को-प्रड्यूस कर चुके हैं। आने वालो दिनों मे काफी बायोपिक आ रही है। जैसे की संजय दत्त की बायोपिक मे रणबीर कपूर उनका अभिनय करते दिखाई देंगे। और इसके साथ ही पीवी सिंधु ,सान्या नेहवाल, पीटी उषा जैसी दिग्गज खिलाड़िओ की बायोपिक आने वाली है। इन सभी फिल्मो के बीच पहेली बार किसी पूर्व प्रधानमंत्री की बायोपिक आ रही है। इन दिनो डायरेक्टर और प्रोडूसर बड़े बड़े सेलिब्रिटी और स्पोर्ट्स पर्सन पर बायोपिक बनाना पसंद करते हैं। अब देखना यह होगा की दर्शको को पूर्व प्रधानमंत्री की बायोपिक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को कितनी पसंद आती है।