Sunday, October 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 1436

क्यों करते हैं प्रधानमंत्री वाराणसी में मुलाकात ?

वाराणसी– वाराणसी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का बहुत प्रसिद्ध नगर है। इसे बनारस और काशी नाम से भी जाना जाता हैं। यह हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र नगरों में आता हैं। और साथ ही बौद्ध धर्म और जैन धर्म में भी सबसे उच्च माना जाता हैं। वाराणसी में 100 से भी ज्यादा पवित्र घाट हैं। हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी का वाराणसी से हमेशा से एक अटूट रिश्ता रहा हैं। क्युकि वाराणसी उनका संसदीय क्षेत्र हैं। 2014 चुनाव से पहले मोदी ने प्रण लिए था की महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करेंगे। इसलिय उन्होंने अस्सी घाट को क्लीन करने के लिए भी मिशन शुरू किया। जो की पुरे जोरो शोरो से चल रहा हैं। साल 2015 में जब पीएम मोदी फ्रांस गए थे। तब उन्होंने उस वक्त फ्रांस के प्रेजिडेंट फ्रांकोइस होललैंड के साथ कश्ती मे रीवर सीन मे सफर किया। और आपस में दोनो देशो के आपस मे अच्छे रीशतो की बातचीत की थी। इसके साथ ही 2015 में जापानी पीएम शिंज़ो अबे ने वाराणसी के पवित्र घाट दश्वाशमेध घाट में पीएम मोदी के साथ पवित्र आरती का आनंद उठाया था। ऐसा माना भी जाता हैं। कोई भी देश का पीएम अगर भारत आना चाहता है। तो वो वाराणसी के पवित्र सथानो के दर्शन भी करना चाहता है। इसी वजह से पीएम मोदी वाराणसी मे दूसरे देश के पीएम अवं राष्ट्रपति का स्वागत करते हैं। वाराणसी पीएम मोदी जी के लिए खास इस लिए भी है क्युकि मोदी जी ने वाराणसी के लिए बहुत मेहनत की हैं। उन्होंने अर्थ व्यवस्था के लिए खासी मेहनत की हैं। वाराणसी में चार बड़े विश्वविद्यालय हैं। जैसे की बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइयर टिबेटियन स्टडीज़ और संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय जो की बहुत ही सर्वोत्तम विश्वविद्यालय में शुमार हैं। वाराणसी, काशी एवं बनारस आज पूरे विष में प्रसिद्ध हैं। जैसे की बनारस की साड़ी विष प्रसिद्ध हैं। बनारसी रेशम विश्व प्रसिद्ध हैं। बनारसी साड़ी बहुत ही उम्दा डिज़ाइन होते हैं। जो की लोगों को बहुत ही पसंद आते हैं। साथ ही बनारसी पान विश्व प्रसिद्ध हैं। दूर दूर से लोग बनारसी पान खाने आते हैं। और बनारस का कलाकंद की दो बात ही निराली हैं। दूर-दूर से लोग इसे खाने आते हैं। जैसे ही मेक्रो अपनी पत्नी के साथ मिर्जापुर पहुंचे। उन दोनों का पारम्परिक  तरीके से स्वागत किया गया। उनके कंधे पर माँ विंध्यवासिनी की पवित्र चुनरी पहना कर स्वागत किया गया। मिर्जापुर में प्रधानमंत्री के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने 650 करोड़ की लागत से बने सौ मेगा वॉट के सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मीरजापुर में सोलर पावर प्लांट के उद्घाटन के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी लौटे हैं। पीएम मोदी के साथ मैक्रों और उनकी पत्नी दीनदयाल हस्तकला संकुल गए। वहां पर मैक्रों और उनकी पत्नी भारत की संस्कृति से रूबरू हुए। फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी भी काशी की अद्भुत  विरासतों से परिचित हो रहे हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेक्रो का अभिनंदन कर रहे हैं। और मैक्रों और उनकी पत्नी को वाराणसी का प्राचीनकाल से अभी तक की विरासत  से रूबरू करवा रहे हैं।

नवरात्र की पूजन विधि, ऐसे पूजन करेगें तो हो जाएंगे मालामाल

2018 में चैत्र नवरात्र 18 मार्च से लेकर 26मार्च तक चलेगा । शास्त्रों के अनुसार, अश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक नवरात्र का व्रत और दुर्गा पूजन किया जाता है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। आइए आपको पूजन और कलश स्थापना की विधि बता देते हैं।

राहुकाल में न करें कलश स्थापना

नवरात्र के पहले दिन मंगल कामना के लिए कलश की स्थापना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में कलश स्थापित करने से पूजन सफल होता है और अच्छे फल की प्राप्ति होती है। राहूकाल के समय कलश स्थापना नहीं करनी चाहिए। पंचांग में इसके लिए जो शुभ मुहूर्त हो उसका ध्यान रखें।

कलश स्थापना से पहले करें ये काम

पहले ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोऽपि वा । यः स्मरेत्पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यन्तरः शुचिः॥ मंत्र से खुद को शुद्ध करें। इसके बाद सीधे हाथ में अक्षत, फूल और जल लेकर पूजन का संकल्प करें।

कलश स्थापना की विधि

माता की तस्वीर के सामने कलश को मिट्टी के ऊपर रखकर हाथ में फूल और गंगाजल लेकर वरुण देव का ध्यान करें। कलश में सर्वऔषधी और पंचरत्न डाल लें। कलश के नीचे मिट्टी में सप्तधान्य और सप्तमृतिका मिला लें। आम के पत्ते कलश में रखें। कलश के ऊपर एक बरतन में अनाज भरकर इसके ऊपर एक दीपक जला लें। कलश में पंचपल्लव डाल लें और इसके ऊपर पानी वाला नारियल रखें जिस पर लाल रंग का कपड़ा लपेट लें । फिर कलश के नीचे मिट्टी में जौ के दानें फैलाएं। इसके बाद देवी का ध्यान कर इस मंत्र का उच्चारण करें- खडगं चक्र गदेषु चाप परिघांछूलं भुशुण्डीं शिर:, शंखं सन्दधतीं करैस्त्रि नयनां सर्वांग भूषावृताम। नीलाश्म द्युतिमास्य पाद दशकां सेवे महाकालिकाम, यामस्तीत स्वपिते हरो कमलजो हन्तुं मधुं कैटभम॥

फरीदाबाद में स्कूल से एग्जाम देकर लौट रही लड़की के साथ बदमाशों ने की छेड़छाड़

फरीदाबाद – फरिदाबाद  के एक परिवार के ऊपर बदमाशों का कहर टूटा है। आपको बता दें की माँ और बेटी का कसूर बस इतना था की बेटी ने पड़ोस में रहने वाले कुछ बदमाशों की छेड़छाड़ का विरोध किया और माँ से इसकी शिकायत कर दी जिसके बाद माँ ने बेटी की शिकायत मिलने के बाद  पहले तो आरोपी के घर जाकर उसकी शिकायत उसके परिजनों से की और फिर थाने में छेड़छाड़ की कम्प्लेंड कर दी। बस यही बात छेड़छाड़ करने वाले  आरोपियों को नागवाँर गुजरी   आरोपियों ने लड़की के घर में घुस कर माँ ,बेटी,और बेटे को बुरी तरह से पीटा और लड़की का अपहरण करने का भी प्रयास किया,चिल्लाने की आवाज सुनाई पडने पर पडोसी भी मौके पर पहुँच गए जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं पुलिस ने इस छेड़छाड़ और घर में घुस कर मारपीट के मामले में केवल मारपीट का मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर दी है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।  पुलिस का कहना है की बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

मामूली कहा सुनी पर बेटी ने किया माँ का कत्ल

गाजियाबाद – यूं तो मां-बेटी का रिश्ता हर रिश्ते से ज्यादा पवित्र और मजबूत होता है लेकिन क्या हो जब इस पवित्र रिश्ते को एक बेटी तार तार कर दे जी हां ताज़ा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लालकुँआ इलाके का है जहां एक बेटी ने अपनी ही मां को किसी कहा सुनी के चलते मौत के घाट उतार दिया।आपको बता दें जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त 11 वीं कक्षा में पढने वाली बेटी और मृतक पुष्पा घऱ में अकेले थे जबकी घर के बाकी सदस्य घर से बाहर थेर तभी किसी बात के चलते बेटी ने किसी भारी चीज़ से पुष्पा पर ताबड़तोड़ के वार का दिए । जिसके बाद पुष्पा लहुलुहान होकर बेहोश हो गई ।लेकिन जब पुष्पा के बाकी बच्चे स्कूल से घर लौटे तो मां को बेसुद हालत में पड़ा देखा जिसकी खबर बच्चों ने तुरंत पिता को दी।जिसके बाद घायल पुष्पा को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पुष्पा की मौत हो गई ।इम मामले में आरोपी बेटी घटना के बाद से ही घर से फरार है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है ।

विराट कोहली ने किया ऐसा ट्वीट जिसके बाद हुए ट्रोल

मनोरंजन – साउथ अफ्रीका से ऐतिहासिक जीत के बाद सीनियर्स खिलाडी रेस्ट पर चल रहे हैं। तो इसी बीच छुटिया मना रहे विराट कोहली इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। विराट कोहली ने एक ट्वीट किया जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। विराट कोहली ने ट्वीट किया की इस समय बहुत कुछ हो रहा हैं। और जल्द ही आप सबको इसके बारे मे बताऊंगा। इनके तुरंत बाद ही ट्वीटर पर खलबली मच गई। और विराट कोहली के सभी फैंस ने प्रतिया करनी शुरू कर दी। कुछ लोग ने पॉजिटिव कमैंट्स किए। और कुछ लोगे ने तो विराट कोहली को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगो ने कहा की छोटा कोहली  आने वाला है। तो कोई पूछता की क्या अनुष्का शर्मा प्रेग्रेंट तो नही। कोई कहता क्या गुड न्यूज़ आने वाली हैं। विराट कोहली के ट्वीट साथ अनुष्का शर्मा के फैंस मे भी खलबली तो मचा ही दी हैं। सब विराट और अनुष्का के लिए बेहद उत्साहीत हैं। दिसंबर मे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी हुई थी। उसके बाद वो दोनों फ़िनलैंड मे हनीमून मनाने गए थे। उसके बाद से फैंस उनकी हर एक्टिविटी पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेकिन बात यहा खत्म नहीं होती विराट के एक ट्वीट से फैंस ने खुद से अलग अलग बाते करनी शुरु कर दी हैं। फैंस को समझना चाहिए की उनके द्वारा इस तरह के ट्वीट से सेलिब्रिटीज हर्ट भी हो जाते हैं। फैंस बिना कुछ सोचे समझे कुछ भी कमेंट कर बैठते हैं।