Sunday, October 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 1437

फरीदाबाद में लगा भयंकर जाम,अचानक टूट गया फ्लाईओवर

दिल्ली- सोहना फ्लाईओवर के लिए रोज हजारों वाहनों का आवागमन होता है। इससे यहां जाम लगा रहता था। हाइवे सिक्स लेन प्रोजेक्ट के तहत बल्लभगढ़ में बनने वाले फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। निर्माण करने वाली कंपनी ने पुल बनाने के लिए आदर्श सब्जी मंडी के सामने बैरिकेडिंग कर दी थी। खास बात यह है कि बल्लभगढ़ में बनने वाला यह पुल नेशनल हाइवे पर दिल्ली से आगरा के बीच सबसे लंबा पुल होगा। इसकी लंबाई करीब 315 मीटर होगी। बैरिकेडिंग के चलते अब वाहनों को यहां से सब्जी मंडी के सामने बनी सर्विस लेन से निकाला जाएगा। गौरतलब है की कल शाम फरीदाबाद के सेक्टर 25 में गुरूग्राम फरीदाबाद नहर पर बना पुराना फ्लाईओवर अचानक टूट गया। जिसके चलते उसमें कई गाड़ियां नहर में गिर गई और कई घंटों की मुशक्त के बाद गाडियों को रेस्क्यू कर नहर से निकाला गया । लेकिन पुल टूटे होने की वजह से उस पुल से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों पर डाइवर्ट किया गया। जिसके चलते शनिवार सुबह स्कूल और ऑफिस जाने वाले वाहन जाम में फंस गए जिसके चलते उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा । जाम कई किलोमीटर होने की वजह से लोगों को पैदल निकलने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । लोग अपनी साइकिल को हाथों में उठाकर जाम से बाहर निकलने के प्रयास करते दिखे । लेकिन पुलिस जाम के दौरान नदारत दिखी । बच्चों को स्कूल ले जा रहे वाहन चालक की माने तो वो भी 1 घंटे तक जाम में फंसा रहा और खास बात ये है की जाम मै फंसे कुछ बच्चों के एग्जाम भी होने थे पर जाम के कारण ये बच्चें भी एग्जाम के लिये लेट हो गए ।अब देखना ये होगा की सरकार क्या फैसला लेती है।बच्चो और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों ने जो दिक्कत का सामना किया क्या उसकी भरपाई की सरकार। स्तिथि सुधरने  का नाम नहीं ले रही है।

अरविन्द केजरीवाल ने क्या लिखा पत्र में और दी भूख हरताल की धमकी

दिल्ली- दिल्ली में सीलिंग का ये विवाद तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है । बल्कि ये मुद्दे और बड़ा रूप ले रहा है । ऐसे में अरविन्द केजरीवाल ने भूख हड़ताल की धमकी दी है । सीलिंग को लेकर दिल्ली के व्यापारी लगातार विरोध कर रहे हैं । दिल्ली बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी चल रहे हैं । शुक्रवार को इस संबंध में अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी हैं । जिसमें उन्होंने संसद में बिल लाकर इस समस्या के समाधान की मांग की है । साथ ही इस समस्या पर विमर्श के लिए मिलने का वक्त मांगा है ।इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भूख हड़ताल की भी धमकी दी है । उन्होंने कहा है कि अगर 31 मार्च तक सीलिंग नहीं रोकी गई या केंद्र सरकार अध्यादेश नहीं लेकर आई तो खुद भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा । पीएम मोदी को भेजी गई चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, ‘दिल्ली में आजतक व्यापारियों की दुकानें सील की जा रही हैं। ये व्यापारी ईमानदारी से दुकान चलाते हैं और सरकार को टैक्स देते हैं । सीलिंग का कारण कानून में विसंगतियां हैं । इन विसंगतियों को दूर करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है । अब इसका एक ही समाधान है, तुरंत संसद में बिल लाकर इन विसंगतियों को दूर किया जाए और हजारों व्यापारियों को बेरोजगार होने से बचाया जाए.’अपने खत में केजरीवाल ने पीएम से अब तक बंद की गई दुकानों को खुलवाने की भी मांग की है । साथ ही उनसे मिलने का समय मांगा है ।सुप्रीम कोर्ट ने 2006 में अवैध निर्माण की सीलिंग करने के आदेश जारी किए थे । इसके बाद दुकानों या कमर्शियल प्रॉपर्टी को सीलिंग से बचाने के लिए सरकार ने कन्वर्जन चार्ज का प्रावधान किया । कारोबारियों ने ये चार्ज अदा करने में भी लापरवाही दिखाई । जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी दुकानों या प्रॉपर्टी को सील करने का आदेश दिया और इसके लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया । अब मॉनिटरिंग कमेटी की देखरेख में ऐसी दुकानों को सील किया जा रहा है ।इस मसले का अब तक न दिल्ली सरकार कोई हल निकाल सकी है और न ही केंद्र सरकार की तरफ से कोई ठोस पहल होती दिखी है।

मूर्ति तोड़ने का सिलसिला नहीं रुक रहा ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताई

दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद लगातार एक के बाद एक राज्यों में चुनाव जीतने का सिलसिला शुरू कर दिया है। पूर्वोत्तर में भाजपा की उपस्थिति लगभग ना के बराबर थी, लेकिन असम की जीत के बाद भाजपा ने पहली बार यहां अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है। लेकिन जिस तरह से पार्टी ने त्रिपुरा और नागालैंड की जीत को हासिल करने में पूरा क्रेडिट नरेंदर मोदी को जाता है और साथ ही भाजपा देश के 21 राज्यों की  सरकार  भी बान गयी है।लेकिन त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद मूर्ति तोड़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो तमिलनाडु होते हुए अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुकी है और थमने का नाम नहीं ले रही है। त्रिपुरा में व्लादिमीर लेनिन की प्रतिमा तोड़ी गई, इसके बाद तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया और फिर बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति के बदसलूकी करने के बाद यूपी के मेरठ में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को जमींदोज कर दिया गया ।
मूर्ति तोड़ने का ये सिलसिला यहीं थमता नहीं दिख रहा है । उत्तराखंड के हरिद्वार के बाद अब यूपी के आजमगढ़ में भी संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया गया है। आजमगढ़ के थाना अहरौला के गांव राजापट्टी में लगी बाबा साहब की प्रतिमा बीती रात तोड़ दी गई । ग्रामीणों ने सुबह जब मूर्ति टूटी हुई देखी तो वो आक्रोशित हो गए । इसके बाद घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए । बाद में मौके पर पुलिस अधिकारी समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया । त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद लेफ्ट सरकार द्वारा स्थापित लेनिन की मूर्तियों को तोड़ा गया । इसके बाद तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति गिराई गई, फिर बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन घटनाओं पर नाराजगी जताई था । बावजूद इसके ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं ।

गुस्से में ली एक युवा की जान ,गोली मार की हत्या

दिल्ली- दिल्ली में अपराध रुकने का नाम ही नह ले रहे है । ऐसे ही दिल्ली की सड़कों पर लोगों का गुस्सा के चलते एक बेटे की गयी जान । नजफगढ़ इलाके में मामूली सी बात पर एक पिता के सामने उसके बेटे को बदमाशों ने गोली मार दी । पिता के मुताबिक बाइक पर सवार कुछ लोगों ने अचानक उनकी कार के आगे बाइक रोक दी, जब उन्होंने कार का शीशा नीचे उतारकर रास्ते में बाइक लगाने की वजह पूछी तो बाइक सवार ने उनके सामने ही उनके बेटे को एक के बाद एक तीन गोली मार दी । घटना गुरुवार की रात की है । डॉक्टर सुकेश मजूमदार के मुताबिक घटना के दिन वे अपने कुछ दोस्तों के साथ द्वारका में खाना खाकर वापस लौट रहे थे । उन्होंने अपने बेटे को काल करके उन्हें ले जाने के लिए घर के पास ही स्थित अपने क्लीनिक पर बुलाया । बेटा कार लेकर वहां पहुंच गया । फिर पिता और पुत्र नांगलोई नजफगढ़ स्थित अपने क्लीनिक से घर की तरफ रवाना हो गए । वे कुछ ही दूर पहुंचे थे कि कार के सामने अचानक एक बाइक आकर रुकी उस पर कुछ युवक सवार थे । जिससे कार की ड्राइवर सीट पर बैठे डॉ. मजूमदार के 19 वर्षीय बेटे ने अचानक ब्रेक लगाए ।डॉक्टर सुकेश गाड़ी का शीशा नीचे करके बाइक सवार युवकों ऐसे बाइक रोकने की वजह पूछी तभी बाइक पर बैठा एक बदमाश बाइक से उतरा और उसने ड्राइविंग सीट पर बैठे उनके बेटे पर एक बाद एक तीन गोलियां चला दी । वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए.डॉ. सुकेश ने फौरन अपने बेटे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी । डॉक्टर मजूमदार का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है । वो एक डॉक्टर हैं और उनका बेटा भी डॉक्टरी की तैयारी कर रहा है । जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने उनके बेटे को तीन गोली मारी हैं, एक गोली हाथ में एक मुंह पर और एक गले में लगी है । दो गोलियों को तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके निकाल दिया लेकिन जो गोली गले में फंसी है, फिलहाल वहां का ऑपरेशन संभव नहीं है । पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है । अब मामले की जांच की जा रही है । रोडरेज की इस वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दिल्ली की सड़कों पर कातिल बेखौफ घूम रहे हैं, जो कभी भी किसी को भी गोली मार सकते हैं ।

विरुषका का ने बसाया अपना सपनों का आशियाना

दिल्ली – साल 2017 यानि पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दोनों ने शादी कर अपना घर बसाया दोनों की शादी धुम धाम से हुई  दोनों ने अपने शादी की पार्टी पहले दिल्ली के ताज होटल और उसके बाद  मुंबई में रिशेप्शन पार्टी दी गई लेकिन अब शादी के कई महिने बीत जाने के बाद दोनों मुंबई  में अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं । शादी के बाद दोनों अपने घर में रहने के लिये गए हैॆं दोनों ने मुंबई में समुद्र किनारे अपने सपने के आशियाने को बसाया है । अपने अफेयर से लेकर शादी तक के लंबे समय में सुर्खियाँ बटौरने वाले विरुष्का अब अपने नए घर के लिये खबरों में बने हुए हैं । आपको बता दें की दोनों का घर बेहद शानदार है. हाल ही में खुद विराट ने अपने सी फेसिंग हाउस की एक पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की है । ली गई इस सेल्फी में विराट अपने घर की बालकनी में दिख रहे हैं.जानकारी के लिये के बता दें की दोनों  हाल ही में अपने इस नए घर में शिफ्ट हुए हैं। इस घर को दोनों ने दो साल पहले खरीदा था। लेकिन अब शादी के बाद वो इस घर में रहने आए हैं।विरुषका के घर की किमत 34 करोड़ बताई जा रही है । और ये घर बेहद खुबरुरत है इस घर को दोनों ने मिलकर डिज़ाईन किया है । दोनों अपने इस घर में शिफ्ट हो चुके हैं।