Sunday, October 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 1438

13 मार्च को व्यापार बंद,व्यापारियों ने किया ऐलान

दिल्ली- दिल्ली में सीलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। और लोगों के दिल में व्यापार न कर पाने का भय लगातार बना हुआ है । सीलिंग के विरोध में 13 मार्च को दिल्ली के व्यापारियों ने बंद का ऐलान भी कर दिया है। दिल्ली में चल रही सीलिंग के चलते व्यापारीयों में रोष का माहौल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । सीलिंग को लेकर  व्यापारियों और मार्केट एसोसिएशनों के बीच विरोध लगातार बढ़ते ही जा रहा है । इसी के लचते 13 मार्च को दिल्ली के लगभग सभी बाजार बंद रहेंगे और कोई कारोबार नहीं होगा । ये फैसला व्यापारियों की एक मीटिंग में लिया गया जिसमें 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी संगठनों के नेता मौजुद रहे। व्यापारीओं की  इस बैठक में ये  तय किया गया कि अगर व्यापारियों को सीलिंग से राहत नहीं मिलती तो  आंदोलन तेज होगा । जिसकी शुरुआत दिल्ली बंद से की जाएगी । व्यापारियों की मांग है कि सीलिंग से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार संसद में बिल दे। तो वहीं दिल्ली सरकार भी विधानसभा का सत्र बुलाए और बिल केंद्र सरकार को भेजे । वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीलींग के मुद्दे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि इससे पहले डीडीए दिल्ली मास्टर प्लान 2021 में कई संशोधन किए थे । लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि जब तक पर्यावरण से लेकर पार्किंग की समस्या का निदान नहीं होता तो इस तरह के संशोधन नहीं किए जा सकते । सुप्रीम कोर्ट ने मास्टर प्लान में संशोधन के लिए जो दिशा निर्देश दिए हैं ।उसका पालन करना आसान नहीं है । वहीं बीजेपी विधायक और डीडीए सदस्य ओपी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार इसको लेकर बिल लाएगी । जिसको लेकर मसौदा तैयार किया जा रहा है । सरकार इस मसौदे को कोर्ट के सामने रखेगी, जिसके बाद कोर्ट ये तय करेगा कि दिल्ली में सीलिंग रुकेगी या और तेज़ होगी । फिलहाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाए गए मॉनिटरिंग कमेटी ने सीलिंग की कार्रवाई तेज कर दी है । जिसको लेकर व्यापारियों में जबरदस्त गुस्सा है तो वहीं राहत देना भी बड़ी चुनौती है ।

ये है मूर्तियां तोड़े जाने के पीछे का राज !

राजनीति – त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद मूर्ति तोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ। मूर्ति तोड़े जाने की पहली घटना त्रिपुरा में तब हुई जब लेफ़्ट को हराकर भाजपा को जीत हासिल किए महज़ 48 घंटे ही बीते थे। दक्षिण त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा को गिराया गया। वही दूसरी घटना सबरूम में हुई। जहा भीड़ ने लेनिन की एक छोटी मूर्ति को गिरा दिया। त्रिपुरा में अब तक व्लादिमीर लेनिन की दो मूर्तियों को तोड़े जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसी घटना के बाद से देश के कई इलाकों से मूर्तियों के तोड़े जाने या उन्हें नुकसान पहुंचाए जाने की ख़बर सामने आई।इसके बाद तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की। उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की एक मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की और एक हिस्से को हथौड़ों से तोड़ने की कोशिश की गई है। जबकि पूरे चेहरे पर स्याही फेंकी गई है। उसके बाद महात्मा गांधी की मूर्ती के साथ भी छेड़छाड़ की गई । लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं ।  ऐसा क्यों हो रहा है? मूर्तियां ढहाने के पीछे की सोच क्या हो सकती है?- शायद कुछ लोगों को याद हों और कुछ लोगों को याद न हों। बामियान के बुद्ध की उन विशाल मूर्तियों की तस्वीरें कुछ लोगों के ज़हन में होंगी। लेकिन जैसे-जैसे वक़्त बीतेगा, आने वाली नस्लों के दिमाग़ से ये तस्वीरें धुंधली होती जाएंगी। शायद यही इन मूर्तियों को तो़ड़ने का मक़सद था। पहले के दौर की सोच को मिटाना, उस दौर के प्रतीकों का ख़ात्मा करना। इसीलिए कहा जाता है कि अगर आप किसी देश को समझना चाहते हैं, तो यह मत देखिए कि उन्होंने कौन से प्रतीक लगाए हैं। यह देखिए कि उन्होंने कौन से प्रतीक मिटाए हैं। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देश में लगातार हो रही इस घटना की निंदा की है।अमित शाह  कई ट्वीट किए और लिखा, “मूर्तियों को नष्ट करने पर हालिया मुद्दा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है हम एक पार्टी के रूप में किसी की प्रतिमा को गिराने का समर्थन नहीं करते हैं। ” “हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का है. हम इस तथ्य से खुश हैं कि हमारी लोकनीति और काम ने हमें पूरे भारत में लोगों तक पहुंचा दिया। हम 20 से अधिक राज्यों में गठबंधन सरकार के रूप में सेवा कर रहे हैं”।

पीएम मोदी ने ऐसे मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

विविध- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर बाई  को श्रद्धांजलि दी। कुंवर बाई  जी के स्वच्छ भारत अभियान के लिए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। क्योंकि उन्होनें शौचालय बनवाने के लिए अपनी सारी बकरीया बेच दी थी और उससे जमा हुई 22 हज़ार की राशी से शौचालय बनवाए थे। मोदी जी ने ट्वीट – #SheInspiresMe  नाम से किए ट्वीट में, कुंवर बाई को संबोधित करते हुए कहा कि कुंवर बाई को हमेशा याद किया जाएगा। मोदी जी ने कहा की कुंवर बाई जी से मुझे काफी प्रेरणा भी मिली। शौचालय के लिए बकरिया तक कुरबान करके कुंवर बाई पुरे भारत मे प्रसिद्ध हो गई थी। कुंवर बाई का 106 साल की उर्म मे निधन हो गया था। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ दौरे में कुंवर बाई से आशीर्वाद लेने का मौका मिला था। वो पल मुझे हमेशा याद रहेगा। कुंवर बाई सदैव हम सब के दिलों में जिंदा रहेंगी। कुंवर बाई का ट्विटर पर मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया । उस वीडियो मे मोदी ने कुंवर बाई को मां कहकर संबोधित किया था और उनके पैर छुए थे।

 

व्यापारियों को राहत मिलने रास्ता फिर हुआ बंद

दिल्ली- सीलिंग अभियान पर कोई फर्क नहीं पड़ा हैं । सीलिंग से फिलहाल व्यापारियों को दिल्ली में राहत मिलने की उम्मीद कम होती जा रही है । मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा कदम उठाते हुए मास्टर प्लान 2020 संभावित संशोधन पर रोक लगा दी । यह संशोधन केंद्र सरकार की दिल्ली में सीलिंग का दंश झेल रहे व्यापारियों को राहत देने की एक बड़ी कोशिश थी, जो अब कोर्ट के फैसले के बाद पूरी तरह से विफल साबित हुई है । सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर व्यापारियों में खासी नाराजगी है, मायूस व्यापारी सरकार फिर चाहे वह दिल्ली की हो या केंद्र की उसको कोस रहे हैं । कोर्ट से इन संशोधनों पर रोक लगने के तुरंत बाद ही मॉनिटरिंग कमेटी ने दिल्ली में सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, इसी सिलसिले में मॉनिटरिंग कमेटी की टीम पहले अमर कॉलोनी मार्केट पहुंची जहां उसे व्यापारियों का भारी विरोध झेलना पड़ा । अमर कॉलोनी मार्केट में व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर विरोध किया और इसी सिलसिले में लाजपत नगर फ्लाईओवर को भी जाम कर दिया गया । आधे घंटे तक लाजपत नगर फ्लाईओवर पर जाम की स्थिति बनी रही जिसके बाद मॉनिटरिंग कमेटी ने अतिरिक्त फोर्स की मांग की जो नहीं मिलने पर टीम को बिना सीलिंग किए ही वापस लौटना पड़ा । खान मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा का कहना है कि यह गलत है । कोर्ट के आदेश का हम स्वागत और सम्मान करते हैं लेकिन हम अपनी बात कोर्ट के सामने जरूर रखेंगे । शुरुआत से ही हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है । व्यापारी अगर नुकसान उठाएगा तो इसमें प्रदेश और देश की भी प्रगति रुकेगी । व्यापारियों को परेशान करने की कोशिश पहले से की जा रही है और कोर्ट में भी हमारी बात सही तरीके से नहीं रखी गई इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट को इतना कड़ा कदम उठाना पड़ा । हम कल एक मीटिंग करेंगे और उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी । दिल्ली के हर छोटे-बड़े बाजार पर सीलिंग का कहर कभी भी गिर सकता है । व्यापारी डरे हुए हैं । सदर बाजार जैसे बड़े थोक बाजारों से लेकर लाजपत नगर जैसे रिटेल मार्केट में भी दुकानदार बेहद मायूस हैं । लाजपत नगर में सालों से कपड़े की दुकान लगाने वाले रहमान का कहना है कि अगर हम गलत हैं तो हमें यह बताया जाए कि सही क्या है । हम अपनी गलतियों को सुधारने के लिए तैयार हैं लेकिन हमारी दुकानें बंद करके हमारी रोजी- रोटी छीन लेना सही नहीं है । गौरतलब है कि दिल्ली के लोगों को सीलिंग से राहत दिलाने के लिए डीडीए ने हाल ही में मास्टर प्लान में संशोधन के लिए सुझाव व आपत्तियां मांगी थीं । दिल्ली वालों को सीलिंग से बचाने के लिए इन सुझावों को फाइनल किया जाना था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की राय से अब सीलिंग से राहत मिलने के प्रयास कम होते जा रहे हैं ।

एक पोस्ट के लिये प्रिया प्रकाश लेती है इतने रुपय !

मनोरंजन –वैलेंटाइन वीक में प्रिया प्रकाश वॉरियर की एक वीडियो बहुत वायरल हुई थी। वीडियो ने मानो सनसनी बना दी थी। उस 26 सेकंड के वीडियो मे प्रिया प्रकाश वॉरियर ने अपनी आँखों से इशारा करके सभी लोगो को अपना फैन बना लिया था। हालांकि वीडीयो को बहुत ट्रोल भी किया गया था पर इससे प्रिया प्रकाश वॉरियर की छव्वि पर कोई असर नही पड़ा। बल्कि प्रिया प्रकाश वॉरियर बहुत फेमस हो गई। चाहे कोई आम इंसान हो या फिर बॉलीवुड सेलिब्रिटी सभी को प्रिया प्रकाश की 26 सेकंड की वीडियो बेहद पसंद आई। लोगो को प्रिया प्रकाश वॉरियर के एक्सप्रेशंस बेहद पसंद आए । 26 सेकंड के वीडियो मे प्रिया ने स्कूल की लड़की का रोल अदा किया हैं। जिस तरह स्कूल में लव स्टोरी चलती है, उस खुबसुरत पल को वीडियो मे दर्शाया गया हैं। प्रिया प्रकाश वॉरियर ने सभी को मधहोश कर दिया था। जैसा की हम जानते हैं। प्रिया प्रकाश वॉरियर का वीडियो उनकी अपकमिंग डेब्यू मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’’ का हैं। उनके इस वीडियो के आते ही सब लोग उनके दीदार हो गए। प्रिया प्रकाश वॉरियर की ये फिल्म 3 मार्च को रिलीज हो चुकी है। प्रिया प्रकाश वॉरियर का ये गाना स्कूली रोमांस पर आधारित है, जिसमें लड़का-लड़की इशारों-इशारों में अपने दिल की बात कहते नजर आए। फिल्म के इस गाने से रातों-रात 18 वर्षीय मलयालम एक्ट्रेस प्रिया को देशभर में खास पहचान दिला दी। इंस्टाग्राम पर प्रिया प्रकाश के सभी पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं। आप को बता दे प्रिया प्रकाश इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के 8 लाख चार्ज करती हैं। वैलैंटाईन वीक मे प्रिया ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाली अभिनेत्री में सनी लियॉनी को भी पछाड़ नंबर 1 पर आ गयी थी।