Sunday, October 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 1439

मीड 2018 में रिलीज़ होगी दबंग-3

मनोरंजन- 2010 में सलमान खान की फिल्म दबंग को दर्शको ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के निदेशक अनुराग कश्यप थे। अरबाज़ खान निर्माता थे। इसके बाद फिल्म का सीक्वल यानि की दबंग-2 2012 में रीलीज़ हुई। यह फिल्म भी दर्शको को बहुत ही पसंद आयी थी। इस फिल्म के निदेशक और निर्माता अरबाज़ खान थे। फिल्म मे सलमान खान ने चुलबुल पांडे यानी की पुलिस अफसर का रोल बखूभी निभाया था। सभी को पांडे का रोल बहुत पसंद आया था। सलमान खांन अपनी हर फिल्म मे छाप छोड़ देते। जैसे की वो चुलबुल पांडे का चश्मे को घुमा कर कोलर के पीछे टांगना और हुड़-हुड़ दबंग गाने पर बैल्ट को हाथो से हिलाना लोगो को खुब भाया था। और सारे ही गाने सुपर-हिट हुए थे। आज भी दबंग सीरीज के गाने लोगो को याद आते हैं। आप को बता दे बीती रात अरबाज़ खान मीटू नाम से शार्ट फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुँचे थे। उनसे जब मीडिया ने पूछा की आज कल के दोर मे डिजिटल प्लेटफॉर्म का ट्रेंड जोर शोरो पर छाया हुआ हैं। काफी वेब सीरीज भी आ चुकी हैं, जैसे की अनुष्का शर्मा, एकता कपूर ने भी वेब सीरीज लांच की हैं। तो आप भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुछ बनाने वाले हो। तो इसका जवाब देते हुए अरबाज़ खान ने कखा की अभी फिल हाल तो मेरा पूरा धयान मेरी आने वाली फिल्म दबंग ३ पर हैं। जो की मिड 2018 में रिलीज़ होगी। उन्होंने कखा मुझे पूरा वक्त अभी दबंग ३ में ही लगाना हैं। जहा तक की बात है डिजिटल प्लेटफॉर्म की तो उनके पास बहुत टाइम हैं। बाद मे इस पर विचार करेगें। और अरबाज़ खान ने मीटू नाम से शार्ट फिल्म के बारे मे बताया की सोशल साइट पर मीटू नाम से जो कम्पैन चल रहा था। यह शार्ट फिल्म उस पर आधारित है, जैसा की महिलाओ के साथ आए दिन सेक्सुअल हररससमेंट होती है इसी पर आधारित है ये  शार्ट ।जिस तरह महिलाओ ने मेटू कम्पैन चला कर अपनी आप-बीती सुना कर लोगो को एक्सपोज़ किया। यह वाकिया तारीफ-ए-काबिल  है और हम सब को महिलाओ को पूरा सपोर्ट करना चाहिए।

 

 

 

सड़क हादसे में बचे प्रविण तोगड़िया,ट्रक ने मारी थी गाड़ी को टक्कर

दिल्ली- प्रवीण तोगड़िया विश्व हिन्दू परिषद के अन्तराष्ट्रीय महासचिव हैं । वे पेशे से एक विख्यात कैंसर सर्जन है । विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्मो में व्यस्त रहने के बावजूद भी ये महीने में एक सप्ताह रोगियों की जाँच के लिए देते है । तोगडिया के मुताबिक हिन्दू मजबूत और सैन्य स्थिति में होने के बावजूद सभी धर्मो को सामान दृष्टि से देखता है । तोगड़िया बुधवार सुबह एक सड़क हादसे का शिकार होने से बचे । सूरत के कामरेज इलाके में प्रवीण तोगड़िया की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, हालांकि तोगड़िया सुरक्षित हैं । ट्रक ने पीछे से गाड़ी को टक्कर मारी । एक्सीडेंट के बाद तोगड़िया ने उनकी हत्या कराने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि अगर बुलेटप्रूफ गाड़ी ना होती तो उनमें से कोई भी ज़िंदा नहीं होता । तोगड़िया ने आरोप लगाया कि जब उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है तो पूरी सिक्योरिटी मुहैया क्यों नहीं कराई गई है । उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ एक वैन क्यों दी गई है, एस्कोर्ट वैन और एम्बुलेंस क्यों नहीं मुहैया कराई गई है। हादसे के बाद ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब है कि जनवरी में प्रवीण तोगड़िया के अचानक गायब हो जाने से काफी हंगामा मच गया था । 14 जनवरी के आस-पास तोगड़िया जब अपने घर से निकले तो करीब 11 घंटे के बाद अहमदाबाद के एक इलाके में बेहोश अवस्था में मिले थे । 11 घंटे बाद जब तोगड़िया मिले तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरे एनकाउंटर की साजिश हो रही है, मेरी आवाज को दबाया जा रहा है । तोगड़िया ने कहा कि मैं किसी से डर नहीं रहा हूं, लेकिन मुझे डराने की कोशिश हो रही है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवीण तोगड़िया काफी भावुक हो गए थे । तोगड़िया के गायब होने की खबर उड़ी तो एक तरह से हड़कंप मच गया । उनके समर्थक गुस्से में आ गए और कई जगह प्रदर्शन भी किये है । राजस्थान में पुराने केस के सिलसिले में भी तोगड़िया की तलाश चल रही है। राजस्थान पुलिस को उनकी तलाश एक पुराने केस के सिलसिले में थी ।राजस्थान पुलिस के डीजीपी ओपी गलहोत्रा ने कहा है कि तोगड़िया की गिरफ्तारी नहीं हुई है। राजस्थान के गंगापुर शहर में प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ केस दर्ज हुआ था । इसमें तोगड़िया को कोर्ट के सामने पेश होना था, लेकिन उनकी पेशी नहीं हुई थी । इसके बाद कोर्ट ने तोगड़िया के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था । तोगड़िया ने इस बात को काबुल भी किया है ।

‘पलटन’ के साथ कमबैक कर रहे है जेपी दत्ता

मनोरंजन- जेपी दत्ता ने 31 वर्षों में काफी धमकदार फिल्में डायरेक्ट की है । इनमें ‘बॉर्डर’ मेगा-हिट थी । उनकी बेस्ट फिल्में वो हैं जिनमें जाति व्यवस्था, अन्यायपूर्ण सामाजिक रीतियों पर बात की गई है । उन्होंने हिंदी सिनेमा को बॉर्डर, एल ओ सी कारगिल, रिफ्यूजी, उमराव जान जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं । 12 साल बाद डायरेक्टर जेपी दत्ता फिल्मी पर्दे पर फिल्म ‘पलटन’ से वापसी करने जा रहे हैं । इस मल्टीस्टारर फिल्म का पहला लुक सामने आया है । जिसमें डायरेक्टर ने वॉर जोन की एक झलक पेश की है । जहां पर सैनिक एक-दूसरे पर बंदूक ताने नजर आ रहे हैं । यह वॉर मूवी 60 के दशक में हुए इंडो-चाइना युद्ध पर बन रही है । इसमें सोनू सूद, पुलकित सम्राट, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, सुनील शेट्टी, जिम्मी शेरगिल, गुरमीत चौधरी, लव सिन्हा और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे । फिल्म की हीरोइनों की बात करें तो इसमें ईशा गुप्ता, सोनल चौहान और टीवी अदाकारा दीपिका कक्कड़ नजर आएंगी ।लेह-लद्दाख और चंडीगढ़ में फिल्म के कई सीन्स की शूटिंग हो चुकी है । जेपी दत्ता अपनी ऐतिहासिक वॉर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, मल्टीस्टारर फिल्म ‘पलटन’ के साथ वे बड़े पर्दे को फिर से देशभक्ति के रंग में रंगने वाले हैं । जेपी दत्ता की यह कमबैक फिल्म अभिषेक बच्चन की वजह से भी चर्चा में रही थीं । उन्होने बिना वजह बताए उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘पलटन’ छोड़ दी थी । उन्होंने फिल्म यूनिट के लद्दाख रवाना होने से 24 घंटे पहले प्रोजेक्ट से वॉकआउट किया ।अभिषेक के इस फैसले से मेकर्स सकते में आ गए थे । अभिषेक के वॉकआउट करने के बाद फिल्म में हर्षवर्धन राणे को लिया गया । बताते चलें कि अभिषेक ने जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था । साल 2000 की रिलीज फिल्म रिफ्यूजी में अभिषेक के साथ करीना कपूर भी थीं जेपी दत्ताका कहना है की देश के असली हीरो को सलाम करने के लिए मैं ‘पलटन’ लाया हूं ।ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी ।

पत्नी के आरोपों में फसे क्रिकेटर मोहम्मद शमी, दी ये सफाई

दिल्ली- मोहम्मद शमी क्रिकेट जगत के सबसे तेज गेंदबाजो में से एक है। उन्होंने जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में लगातार 4 मेडन ओवर डालने का विश्व विक्रम बनाया जो की किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं था ।वैसे तो मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश से है, लेकिन वो पहली बार बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी का क्रिकेट खेलते हुए नजर आये। शमी को टी20 के मेचो में भी बहुत जल्द कामयाबी हासिल हुई। अपनी तेज़ रफ्तार गेंदबाज़ी से भारतीय क्रिकेट की अहम कड़ी बने मोहम्मद शमी अपने शादीशुदा जीवन को उस मजबूती से नहीं चला सके। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की शादी कोलकाता की हसीन जहां के साथ साल 2014 में हुई थी । हसीन जहां एक सुंदर महिला है और पेशे से मॉडल है । टीम इंडिया के इस तेज़ गेंदबाज़ को लेकर उनकी पत्नी हसीनज़हां ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए अहम खुलासे किए और मंगलवार को कुछ स्क्रीन शॉट शेयर किए। इनमें अलग-अलग लड़कियों की व्हॉट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट भी अपलोड किए गए हैं।।पोस्ट में हसीन जहां की ओर से क्रिकेटर के इन लड़कियों से नजदीकी रिश्तों का दावा किया गया है। इसके कुछ ही देर बाद यह पोस्ट वायरल होने लगीं। हसीनजहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शमी ने उनका शारीरिक और मानसिक तौर पर लगातार शोषण किया है। हसीनजहां ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद भी शमी ने उनके साथ मारपीट की और शमी बहुत सी महिलाओं के साथ गंदी और अश्लील बातचीत करते है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें शमी का फोन मिला तो वो लॉक्ड था.इसके साथ ही उन्होंने शमी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके परिवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रखी है।
इसके जवाब में अब खुद मोहम्मद शमी सामने आ गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, ‘हाय, मैं मोहम्मद शमी हूं। ये जितनी भी न्यूज़ हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही हैं ये सब सरासर झूठ है, ये कोई बहुत बड़ी साजिश है और ये मुझे बदनाम करने और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इस ट्वीट में शमी के जवाब देने का अंदाज़ और ट्वीट करने का नज़रिया कुछ अलग लग रहा है क्योंकि शमी के पिछले कुछ ट्वीट्स देखने पर भी ट्वीट की भाषा शमी की नहीं लगती । शमी के कजिन ब्रदर डॉ. मुमताज ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया है। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीनज़हां ने इससे पहले कई गंभीर आरोप लगाते हुए कई पोस्ट शेयर किए थे। जिनमें कुछ पोस्ट उन्होंने अभी चंद मिनट पहले अपने सोशल मीडिया पेज से भी डिलीट कर दिए हैं।

BJP ने शुरू की 2019 की तैयारी

राजनीति – सभी पार्टीयां साल 2018 में होने वाले चुनावों के लिये कमर कस्ते हुए नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में  नेता आज़म ख़ान ने कहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए ज़्यादा से ज़्यादा दलों को साथ आना चाहिए ख़ासकर समान विचार वाले दलों को एक साथ होना ही चाहिए।जी हॉ यह बात किस के खिलाफ एक साथ आने के लिए कहीं गया अंदाज़ा तो आपको लग ही गया होगा,और वो हैं देश के मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी क्योकि हर कोई जानता है कि 2019 में मोदी लहर के आने कि संभावना नज़र आ रही है। जिसके चलते कई राजनैतिक दल एक होने लगे है।इसका सबसे बड़ा नज़ारा हाल ही में देखने को मिला जहॉ लखनऊ में मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर समाजवादी पार्टी के साथ समझौते की घोषणा की, हालांकि उन्होंने फूलपुर और गोरखपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा के साथ किसी तरह के करार पर सीधे कुछ नहीं कहा।बात साफ है कि, ब.स.पा किसी भी प्रकार की टिप्पी से बच रही है। बड़ी पार्टियो का भाजपा  के खिलाफ गठजोड़ बिहार चुनाव में हम देख ही चुके है। और एक के बाद एक भाजपा का रथ भी जहॉ जाता है वहॉ विजय होकर ही लौटता है। मोदी लहर को अन्य राजनेतओ ने पहले भी 2014 में नज़र अंदाज़ किया था। और खामियाज़ा सभी ने देखागौरतलब यह कि 2014 के बाद से भी भारत में मोदी के सामने कोई नेता नही टिक पाया है। और न हि उनकी छवी का मुकाबला कर पाया। उनकी फैंन फोलोविंग के सामन सभी राजनैता फ़िके समान ही है, तो अब देखना यह होगा कि भारतीय राजनैता 2019 में मोदी का सामना कैसे कर पाते है।