Sunday, October 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 1440

Raid का नया गाना रिलीज, दमदार रोल में नजर आ रहे है अजय देवगन

मनोरंजन- अजय देवगन की एक्टिंग के तो सब ही दीवाने है और उनकी हर फिल्म का इंतज़ार भी करते है । ऐसे में उनकी आने वाली फिल्म Raid का नया गाना रिलीज हो गया है । ‘जमा है ब्लैक’ इस सॉन्ग में अजय देवगन काला धन जमा करने वालों के छक्के छुड़ाते नजर आ रहे हैं । वे अपनी टीम के साथ काला धन करने वालों पर छापा मार रहे हैं, और हर उस कोने को तलाश रहे हैं, जहां काला धन होने की संभावना हो सकती है । इस गाने को सुखविंदर ने गाया है और इसका म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है । फिल्म में अजय दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं । रेड’ में अजय देवगन बेखौफ इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं । यह पिल्म लखनऊ पर बेस्ड है और यह एक सच्ची घटना पर आधारित है । फिल्म 1981 में देश की सबसे बड़ी हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स रेड से जुड़ी है । अजय के कुछ डायलॉग जैसे, ‘डिपार्टमेंट अब टैक्स की चोरी बर्दाश्त नहीं करेगा’, ‘इंडिया के ऑफिसर्स का नहीं उनकी बीवियों का बहादुर होना जरूरी है’ काफी दमदार लग रहे। उनके साथ इलियाना की केमिस्ट्री काफी जंच रही। फिल्म में सौरभ शुक्ला अपने नेगेटिव किरदार में खूब जम रहे । ‘रेड’ में एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज, अजय की पत्नी का किरदार निभा रही हैं । आखिरी बार अजय फिल्म ‘गोलमाल अगेन (2017)’ में नजर आए थे । इस मल्टीस्टारर फिल्म को 200 करोड़ रु. से ज्यादा का बिजनेस किया था । राज कुमार गुप्ता निर्देशित ‘रेड’ एक ऐसे इनकम टैक्स ऑफिसर पर आधारित है, जिसका अब तक 49 बार ट्रांसफर हो चुका है। वह बेखौफ है और किसी भी मंत्री या बिजनेसमैन के घर छापा मारने से बिल्कुल नहीं डरता. फिल्म 16 मार्च को रिलीज होगी. राज कुमार गुप्ताय इससे पहले ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी फिल्म बना चुके हैं, इस बार उन्होंने काले धन के मसले को उठाया है, और अजय देवगन सरीखे दमदार एक्टर को लिया है. इस साल रिलीज़ होनेवाली अजय की यह पहली और खासकर उस तरह की फिल्म है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। अजय और इलियाना दूसरी बार पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे, इससे पहले ‘बादशाहो’ में दोनों साथ काम कर चुके हैं।

जाह्नवी कपूर और खुशी के साथ अंशुला का रिलेशन हो रहा है मजबूत

दिल्ली- श्रीदेवी के निधन की खबर ने पुरे परिवार को झकझोर रख दिया है । इस मुश्किल वक्त में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों के लिए खुद को संभालना बेहद मुश्किल था । ऐसे वक्त में जिस तरह अर्जुन कपूर और अंशुला ने अपने पिता और सौतेली बहनों को हिम्मत दी उसकी हर किसी ने तारीफ की । परिवार में हुए इस हादसे ने बोनी के दोनों परिवारों को करीब ला दिया । अंशुला खुलकर जाह्नवी के लिए सामने आईं । अब खबर है कि जाह्नवी की बर्थडे पार्टी में अंशुला भी शामिल होंगी । हाल ही में जाह्नवी और अंशुला के खि‍लाफ जहर उगलने वाले लोगों पर कि‍ए गए अंशुला के पोस्ट ने जाह्नवी का दिल छू लिया । स्पॉटबॉय डॉट कॉम की खबर के मुताबि‍क अंशुला की पोस्ट के कुछ देर बाद जाह्नवी ने अपनी सौतेली बहन को इंस्टा पर फॉलो करना शुरू कर दिया है । बर्थडे सेलिब्रेशन में जाह्नवी की सौतेली बहन अंशुला कपूर भी शामिल होंगी. इनदिनों अंशुला अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ पंजाब में हैं. अर्जुन अपनी अगली फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के लिए पंजाब में शूट कर रहे हैं. अंशुला, खासतौर से जाह्नवी के जन्मदिन के लिए पंजाब से मुंबई आएंगी. अंशुला कपूर और एक्टर अर्जुन कपूर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के बच्चे हैं । जाह्नवी कपूर और खुशी के साथ अंशुला का रिलेशन अब मजबूत होता नजर आ रहा है । परिवार की इस मुश्किल वक्त में तमाम पुरानी कड़वाहटों को भुलाकर अर्जुन कपूर और अंशुला का अपने पिता और बहनों को इस तरह सपोर्ट करना काबिल-ए-तारीफ है । बोनी कपूर ने भी अपने ट्वीट में अर्जुन और अंशुला के बारे में किया भी था । उन्होंने लिखा था, ‘अर्जुन और अंशुला का सपोर्ट पाकर मैं खुशकिस्मत हूं । दोनों ही मेरे, जाह्नवी और खुशी के साथ हमारी ताकत बनकर खड़े रहे । साथ में, एक परिवार के रूप में हमने इस असहनीय नुकसान का सामना करने की कोशिश की है ।

ये बनेंगे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री

राजनीति – 18 फरवरी 2018 को हुए त्रिपुरा चुनावो में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी ने सरकार चलाने की जिम्मेदारी बिप्लव कुमार देव को दी है। विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ कि बिप्लव कुमार देव आने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री होंगे। बिप्लव कुमार की मौजूदी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। साथ ही जिश्नु देव बर्मन उपमुख्यमंत्री पद का कार्य भार पर रहेंगे। चुनाव के बाद बीजोपी माणिक सरकार की तरह किसी साफ सुथरी छवि वाले व्यक्ती को लाना चहाती थी और उन्हें मिला बिप्लव कुमार देव फिर क्या था उनके नाम पर मुहर लग गई। बिप्लव को बीजेपी के लोकप्रिय चेहरे के तौर पर जाना जाता है। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी जा चुकी है। अमित शाह की रणनीति को बिप्लव ने जमीनी स्तर पर कामयाब बनाया। विधानसभा चुनाव में उन्हें वनमालीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था।

प्राइवेट कैंडिडेट्स भी दे सकते है नीट एग्जाम, हाई कोर्ट की लगी मुहर

दिल्ली- दिल्ली हाई कोर्ट मे चल रहे सीबीएसई नीट 2018  परीक्षा मामले मे दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनते हुए कखा हैं की अब एनआईओएस और ओपन स्कूल से पास हुए छात्र-छात्रा सीबीएसई नीट 2018 परीक्षा के लिए आवेदन करा सकते हैं। छात्रो के हित में फैसला आते ही छात्रो ने राहत की साँस ली। पहले छात्र-छात्रा बेहद परेशां थे क्युकि एनआईओएस और ओपन स्कूल से पास छात्रो को सीबीएसई नीट की परीक्षा की इजाज़त नहीं थी। इसी वजह से दिल्ली छात्र-छात्रा मे मामला चल रहा था। पर अब छात्रो के लिए खुशी का मौका हैं, छात्र-छात्रा अब  मन लगाकर नीट की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। अब छात्रो को किसी बात की दिक्कत नही हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने एक और एहम फैसला सुनते हुए कखा की जिन कैंडिडेट्स ने 12वीं में बायॉलजी अतिरिक्त विषय के तौर पर ले रखा था, वो भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। साथ ही 25 साल से ज्यादा उम्र के कैंडिडेट्स भी अब परीक्षा दे सकेंगे। जो छात्र छात्रा ने प्राइवेट कैंडिडेट के तोर पर इंटरमीडेट की परीक्षा पास की है,वो भी सीबीएसई नीट 2018 परीक्षा का आवेदन करवा सकते हैं। कोर्ट के फैसले के अनुसार सभी कैंडिडेट्स को अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन 9 मार्च 2018  तक रजिस्टर करवाना होगा। इसके बाद कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और सीबीएसई नीट 2018 की परीक्षा 6 मई 2018 को होगी।

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच

खेल –  निधास टी20 कप त्रिकोणीय सीरीज जो की भारत, श्रीलका और बांग्लादेश के बीच होनी हैं। सीरीज का आगाज़ मंगलवार को कोलोंबो के प्रेमदासा स्टेडियम से होगा। पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाऐगा। भारतीय टीम में सभी युवा खिलाड़िओ का चुनाव किया गया हैं ताकि युवा खिलाड़ी आने वाले वर्ल्ड कप मे जगह बना सके। 16 महीने बचे हैं वर्ल्ड कप स्टार्ट होने मे, इसी वजह से युवा खिलाड़िओ के पास चयनकर्ता को खुश करने का बहुत ही अच्छा मौका हैं। इस त्रिकोणीय सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़िओ को रेस्ट दिया गया हैं। युवा खिलाड़िओ के पास सुनहरा मौका है वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने का। युवा टीम होने के बावजूद निधान ट्रॉफी का प्रबल दावेदार भारत को ही माना जा रहा हैं। युवा टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करंगे, हलाकि सॉउथ-अफ्रिका के साथ खेली गई सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। रोहित शर्मा इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास करंगे। साथ ही रोहित शर्मा अपने जोड़ीदार शिखर धवन के साथ शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। सुरेश रैना फिटनेस की वजह से टीम से बाहर चल रहे थें। सुरेश रैना के पास भी खुद को साबित करने का सुनेहरा मौका हैं। हालाकि सुरेश रैना श्रीलंका बॉलर्स को धुल चंटाना बखूभी जानते हैं। मनीष पांडे भी काफी समय से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और सभी लोगो को मनीष पांडे की बैटिंग बेहद पसंद भी हैं। मनीष पांडे पूरी फोम मे हैं, और वो बॉलर्स को छक्के छुड़ाने में माहिर हैं। पांडे को जब भी मौका दिया गया, उसमें उन्होंने खुद को साबित किया हैं।  निधास टी20 कप त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं। रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शारदुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत