Sunday, October 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 1442

“विरुषका” एक साथ दिखे मुंबई एयरपोर्ट पर

मनोरंजन- विराट कोहली हो या अनुष्का शर्मा दोनो पुरे वर्ल्ड मे प्रसीद हैं। उनके क्रोरो फैंस को हमेशा उनका इंतज़ार रहता हैं दोनों ने साथ मे अनेक अद्वेर्तिसेमेन्ट भी की हैं। जो की सभी को बहुत पसंद भी आयी है। अब तो दोनों की शादी के बाद दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बखूभी निभा रहे है। हाली में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका से उन्ही की सर जमीन पर सीरीज जीत कर पच्चीस साल बाद साउथ अफ्रीका मे जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया। इसी बीच होली के शुभ अवसर पर अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तल्ले बनी हॉरर फिल्म में अनुष्का शर्मा ने बटोर लीड एक्ट्रेस रोल किया। जिस मे उन्होंने उम्दा एक्टिंग कर के सभी को  आश्चर्यचकित कर दिया। बीते दिन विराट कोहली ने ट्वीट कर के बताया था की वो बेहद खुश है की उनकी वाइफ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बहुत खूबसूरत एक्टिंग की हैं। उन्हने यह भी कखा की अब तक की सबसे बेहतरीन मूवी उन्हें परी लगी मूवी परी तो विराट कोहली को पसंद आनी ही थी। चुकी उनकी परी अनुष्का शर्मा जो फिल्म मे थी।  साउथ अफ्रिका से सीरीज जीतने के बाद छुट्टिओ बिता रहे विराट कोहली ने रविवार को अनुष्का शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर खास लेने पहुंचे। दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे थे। फैंस ने जमकर तस्वीर खींची दोनो को साथ देख फैंस का ख़ुशी का ठिकाना नहीं था।

कैंद्र के अंडर आ सकते हैं ये पांच अस्पताल !

 दिल्ली – नार्थ एमसीडी के लिए मुश्किलें खत्म लेने का नाम ही नहीं ले रही हैं। नार्थ एमसीडी में कमिश्नर मधुप व्यास के मुताबिक एमसीडी अपने पांच अस्पताल और एक मेडिकल  कॉलेज केंद्र सरकार को सोप सकती हैं। नार्थ एमसीडी आर्थिक तंगी के वजह से अस्पताल और मेडिकल कॉलेज केंद्र को सोपना चाहती हैं। क्योकि निगम के बटवारे के बाद नार्थ एमसीडी  पर 60 % जिम्मेदारी हैल्थ सेक्टर की आ गयी थी। जिस्से अस्पताल मे काम कर रहे कर्मचारी की सैलरी पर डबल खर्च आ रहा हैं। मधुप व्यास के मुताबिक अस्पताल के स्टाफ पर होने वाले खर्चे साल दर साल भड़ते जा रहे हैं। वही 2016-17 में नॉर्थ एमसीडी ने अस्पताल के कर्मचारी पर करीब 42493 लाख रुपये खर्च हुए जो साल 2015-16 के मुकाबले 3362 लाख ज्यादा है। फिल हाल अभी कोई फैसला नहीं किया गया हैं। पुरे मामले की जांच करने और सोच समझ कर ही कोई फैसला लिया जायेगा। वही दूसरी और स्थायी समिति अध्यक्ष तिलक राज कटारिया ने इस प्रस्ताव को अगली बैठक तक के लिए सुरक्षित रख लिया हैं। कमिश्नर मधुप व्यास मुताबिक करीब 1000 बेड वाले हिंदूराव अस्पताल, 1155 बेड वाले राजनबाबू टीबी अस्पताल, 450 बेड वाले कस्तूरबा अस्पताल, 97 बेड वाले गिरधारी लाल अस्पताल और 274 बेड वाले एमवीआईडी अस्पताल के अलावा बालकराम अस्पताल को केंद्र सरकार को सौंप देना चाहिए। इससे नार्थ एमसीडी को बेहद राहत मिलेगी जिस्का पूरा फायदा सभी कर्मचारी को भी मिलेंगें। इससे उन्हें वक्त पर सैलरी भी मिलेगी और सारी दिक्कते अपने आप ही सोल्वे हो जाएगी।

राजनीती में फंसता SSC घोटाला अन्ना हज़ारे भी छात्रो के संग

दिल्ली- एसएससी पेपर लीक मामला दिन प्रति दिन राजनैतिक मोल पकड़ता जा रहा हैं। दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) दफ्तर के बाहर पेपर लीक मामले को लेकर छात्र छात्रा हफ्ते भर से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।  छात्र-छात्रा को प्रसिद्ध भारतीय समाज सेवी अन्ना हज़ारे का भी समर्थन मिल गया है। अन्ना हज़ारे ने हमेशा सच्चाई के लिए अपनी जी जान लगायी है और उनकी हमेशा जीत भी हुई है। साल 2011 मे समाज सेवी अन्ना हज़ारे साथ ही अरविन्द केजरीवाल, भारत की पहली आईपीएस अधिकारी और मशहूर वकील प्रशांत भूषण आदि शामिल थे। इन सभी ने जन लोकपाल बिल पास करवाने के लिए जनपत पर अनशन पर बैठकर शांतिपूर्वक लडाई  लडी और जोरो शोरो से प्रदर्शन किया था। उस समय पूरी भारतीय सरकार हिल गयी थी और उनकी मांगे पूरी हुई थी। अन्ना हज़ारे का नाम भारतीय क्रांतिकारी के तोर भी जाना जाता है। अन्ना हज़ारे ने पूरा जीवन समाज सेवा को संमर्पित कर दिया। उन्होंने पहले फौज मे रह कर देश की रक्षा की। फिर रीतिरेमेंट के बाद पूरा जीवन समाज सेवा करने मे बिता दिया। इस वजह से जब भी सच्चाई के लिए लङाई हो तो वो उसका पूरा समर्थन करते है। अन्ना हज़ारे एसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के लिए छात्र और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तीवारी जी ने आज छात्रा छात्रों से दुबारा मुलाकात की और उन्हें खास ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलवाया और राजनाथ सिंह ने छात्र-छात्रा को चिंता न करने की बात कही और जल्द ही करवाई होने का भरोसा दिलाया। शनिवार को दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल ने भी छात्रों को समर्धन दिया था और सीबीआई की जांच का भरोसा दिलाया था।

राजधानी दिल्ली में नाबालिक के साथ हुआ कुकर्म

दिल्ली- राजधानी दिल्ली में होली वाले दिन जहां सभी रंगो में रंगे हुए थे। होली की मस्ती में डब्बे हुए थे,वहीं एक नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म और बर्बरता का दर्दनाक मामला सामने आया है। समाज के लिए कितनी शर्म की बात है,की इस त्यौहार का मतलब ये था की लोगो में प्यार ,खुशिया बनी रहे लेकिन वही ये दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक, पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने नाबालिग के साथ कुकर्म करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वहीं घटना से पीड़ित लड़के का पूरा परिवार सदमे में है।घटना दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, घटना होली वाले दिन की है। पीड़ित को पड़ोस में ही रहने वाला व्यक्ति बुलाकर अपने घर ले गया। वहां उसने नाबालिग लड़के को खूब शराब पिलाई। नाबालिग पर जब शराब का काफी नशा चढ़ गया तो आरोपी ने उसका रेप करने की कोशिश की। पीड़ित लड़के के मुताबिक, पहले तो आरोपी ने लड़के से अपने साथ सोने के लिए कहा। लेकिन पीड़ित लड़के ने जब इसका विरोध किया तो उसने नाबालिग से जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसके बाद नाबालिग पीड़ित आरोपी के चंगुल से भागने की कोशिश करने लगा तो आरोपी पड़ोसी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं भाग रहे नाबालिग लड़के को आरोपी ने सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे पीड़ित को काफी चोटें आई हैं। इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है। परिवार वालों के आरोप के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।