Saturday, October 5, 2024
spot_img
Home Blog Page 1443

दिल्ली ने खेली खून की होली !

दिल्ली – बीते शुक्रवार यानी होली के दिन बाहरी दिल्ली के सुल्ताना पूरी में एक दिल दहलाने वाली एक वारदात हुई। इस वारदात में सुल्तान पुरी मे चाकुओ से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गयी थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रामू नाम का ये युवक सुल्तान पुरीनके जगदम्बा मार्किट में फल बेचने का काम करता था और बीते कल कुछ सामान लेने मार्किट में अपने एक अन्य दोस्त के साथ आया था जहाँ पहले से खड़े कुछ युवकों ने चाकू की नोक पर मृतक ओर उसके साथी से मोबाइल और मात्र 24 रुपये छीनने लगे जिसे लेकर उनमें झगड़ा हो गया। और फिर चाकुओ से मृतक रामु ओर उसके साथी पर हमला कर दिया। जिसमें रामु को कई वार किए और अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकि उसके दोस्त के सिर में चाकू मारकर घायल कर दिया।सड़क पर दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ये लोग सुल्तान पूरी के स्थानीय निवासी हैं, जो होली के दिन इलाके में हुई वारदात के के लिये सड़कों पर उतरें है इनका आरोप है की पुलिस मामले की उचित जांच नहीं कर रही है जिसके चलते अब तक चारों आरोपी अब तक फरार है इसी के चलते गस्साए लोगों ने एम्बुलेन्स  भी को सड़क पर खड़ा रखा और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे । वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है की मामले में पुछताछ जारी है और अब तक 2  लोगो को भी हिरासत में ले लिया है।मृतक अपने माता पिता का एक लौता बैटा था जिसकी मौत के बाद घर वालों का रोरो कर बुरा हाल है शव एम्बूलेंस को रोकने के कारण लगे को खुलवाले के लिये  पहुँची पुलोस ने लोगो को समझाया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खुला और बॉडी को दाहसंस्कार के लिए up भेज दिया गया।बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। लेकिन होली के हुड़दंग और खुशी के माहौल पर हुई इस हत्या ने किसी के घर का चिराग बुझा दिया है। और साफ़ कर दिया है कि दिल्ली में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं।

 

किसान के बेटे ने केले के तने और रद्दी कागज से किया बिजली का आविष्कार

शिक्षा- आपने बिजली बनाने के कई तरीकों के बारे में सूना होगा जिसमें हवा से बिजली बनाने से लेकर पानी तक से बिजली बनाना शामिल है लेकिन आज हम आपको बिजली बनाने के एक एसे अनोखे तरीके के बारे में बताने वालेें है जिसे सुनकर आपको आप अश्चर्य में पड़ जाएंगे और सोचने पर मजबुर हो जाएंगे की क्या इन चीजों से भी बिजली बनाना संभव है तो आपको बता दें की एक 17 साल के लड़के ने अपनी छोटे से जिवन काल में कई अविष्कारों से लोगों को हैरान कर दिया है  वहीं उनके इस आविष्कारों की वजह से उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों से ऑफर आने लगे हैं। लेकिन खास बात ये है की ये लड़का अमीर परीवार में नहीं बल्की बिहार के एक गरीब किसान के घर पैदा हुआ है। 17 वर्षीय गोपालजी को आज वैज्ञानिक के तौर पर जाना जाता है। जिन्होेंने कई शानदार आविष्कार किए जिसमें से उनके दो के पेटेंट मिल चुके हैं। बता दें, गोपाल ने केले के तने और पेपर से बिजली पैदा करने का एक नया आविष्कार किया जिसके बाद उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। वहीं उनके इस शानदार आविष्कार को पेटेंट भी मिल चुका है।   आपको बता दें की जब गोपालजी  8वीं क्लास में थे, तभी उनहे  केले के तने और पेपर से बिजली पैदा करने का आइडिया आया था ।जिसके बाद दिन-रात मेहनत करके उन्होंने 10वीं की परीक्षा देने से पहले ही केले के तना से बिजली पैदा करने का आविष्कार कर दिखाया । ये जानकर सब हैरान थे कैसे एक छोटा सा बच्चा एक अनोखा आविष्कार कर सकता है। अब इससे ये बात से साफ होती है की बच्चे के काबिल होने के लिये पैसा और वातावरण का कोई माईने नहीं रखता है ।

BJP करवाएगी SSC घोटाले की SBI जांच !

दिल्ली – जिस दिन पूरा देश होली की मस्ती में सराबोर था । ठीक उसी वक्त  वक्त ढेरों छात्र-छात्राएँ  एसएससी  में लगातार पेपर लीक होने की वजह से  कुछ दिनों से प्रदर्शन  कर रहें थे। प्रदर्शन कर रहे  सभी छात्र चाहते हैं की एसएससी पेपर लीक की सीबीआई द्वारा जांच कराई जानी चाहिए। छात्रो का  ये भी कहना हैं कि किस तरह इतना महत्वपुर्ण  एसएससी के प्रश्न पत्र एग्जाम शुरू होने से पहले ही पेपर  और उसके आंसर लीक हो जाता हैं। इन स्टुडेंटस का कहना है की  ये दिन रत एक कर के एग्जाम की तैयारी  करते है। जिनमें से बहुत से स्टूडेंट्स सालो से एसएससी एग्जाम क्लियर करने की चाह रखते हैं। जिसके लिए वो कड़ी मेहनत  करते हैं। लेकिन उनकी ये सारी मेहनत उस वक्त  बर्बाद जा रही है। क्योंकि इन  स्टूडेंट्स के साथ एग्जाम के नाम पर  सिर्फ और सिर्फ धोखा-धड़ी  हो रही हैं। आरोप लगाते हुए इन प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया की एसएससी के लगभग हर बार की पेपर लीग होते हैं जिसकी वजह से वो बच्चे नौकरी पाने से पिछे रह जाते हैं। जो दिन रात महनत करते हैं और वो लोग नौकरी पा लेते हैं जो लाखों रुपय एस एस सी के कर्मचारीयों या दलालों को देकर अपनी सेटींग बना लेते हैं। इसी प्रदर्शन के चलते अब नेताओं ने भी अपना ध्यान इस ओर किया और इन छात्रों की मांग पर विचार किया इस कड़ी में  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने छात्रों से खास मुलाकात की और उन्हें आश्वाशन  दिया  की जल्द ही सीबीआई  इस मामले में जांच करेगी और उनको इंसाफ जरुर मिलेगा। वहीं दुसरी ओर  दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल नें स्टूडेंट्स को भरोसा दिलाया है की वो बिल्कुल  चिंता न करे। दिल्ली सरकार एसएससी एग्जाम लीक मामले की धोका-धड़ी  जो स्टूडेंट्स के साथ होती है। उसकी सीबीआई झांच जरूर करवाएगी।

 

 

 

वियतनाम के राष्ट्रपति के साथ तीन बड़े समझोते

नई दिल्ली- वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी क्वांग से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें इसके बाद राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया। क्वांग पहली बार भारत कें आधिकारिक दौरे पर आए हैं। भारत और वियतनाम कें बीच इतिहास की साझा जड़ों के साथ जोशपूर्ण रिश्ता रहा है। दोनों देशों कें बीच वार्ता कें बाद कई क्षेत्रों में विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। गणमाण्य अतिथि वियतनाम-भारत व्यापार फोरम और ‘वियतनाम डेज इन इंडिया 2018’ के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। वियतनाम नई दिल्ली की एक्ट ईस्ट नीति के तहत एक महत्वपूर्ण साझेदार है और फिलहाल दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में भारत के लिए समन्वयक की भूमिका निभा रहा है। भारत और वियतनाम का 2016-17 में व्यापार 6.24 अरब डॉलर रहा और दोनों पक्षों के बीच व्यापार को 2020 तक 15 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति बनी है। रक्षा क्षेत्र दोनों देशों के बीच दो-पक्श संबंधों का महत्वपूर्ण स्तंभ बनकर उभरा है। आसियान के अलावा भारत और वियतनाम पूर्वी एशिया सम्मेलन, मेकोंग गंगा सहयोग, एशिया यूरोप बैठक जैसे क्षेत्रीय मंचों में भी सहयोग कर रहे हैं।

युवराज इस दिन लेंगे सन्यास, जानिए

खेल – भारतीय क्रिकेट टीम सें बाहर चल रहें बेहतरीन बल्लेबाज़ युवराज सिंह नें बयान दिया हैं कि अभी तो सन्यास लेनें का उनका कोई इरादा नहीं हैं। वो अभी 2019 तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इसके बाद ही वो सन्यास लेने का सोचेंगे। युवराज सिंह नें भारतीय टीम के लिए आखरी मैच जून 2017 में खेला था। उनका कहना था अभी तो उनका पूरा फोकस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने पर है। साथ ही 2019 में वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें तैयारी करनी है। इसलिय वो पूरी जी जान लगा कर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। युवराज सिंह कि गिनती सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में होती है। 2011 के वर्ल्ड कप की जीत में उनका बहुत बङा योगदान था। उन के 6 छक्के वो भी 6 बॉल पर पूरी दुनिया को याद हैं।  युवराज सिंह इस बड़े टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी घोषित किए गए थे। वर्ल्‍डकप के बाद कैंसर से जंग जीतकर वो फिर मैदान पर लौटे। उन्होंने कहा कि उनके कैरियर में उन्हें हमेशा मलाल यह रहेगा कि वह टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं कर सकें। युवराज ने कहा मेरे कैरियर के पहले छह-सात साल में मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि उस समय टेस्ट टीम में बेहतरीन खिलाड़ी थें। जब मौका मिला तो मुझे कैंसर हो गया था। युवराज सिंह नें भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम की तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 सीरीज जीतकर भारत का नाम विशव में रोशन किया है।