Saturday, October 5, 2024
spot_img
Home Blog Page 1445

मदरसा में एक मासूम के साथ हुआ रेप

दिल्ली- दिल्ली में अपराध तो काम होने के नाम ही नहीं ले रहे है। ऐसे में एक दिल दिलाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के एक मदरसे में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है। यह आरोप मदरसे के 70 वर्षीय मौलाना जफीर आलम पर लगा है। मदरसा दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी इलाके में स्थित है। इस मदरसे में आसपास के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। आरोप है कि शनिवार शाम करीब सात बजे मदरसे से सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई। इस दौरान मौलाना ने एक आठ साल की बच्ची को मदरसे में ही रोक लिया । बच्ची मौलाना को दादा बोलती थी और उसके कहने पर वहां रुकी थी । जब बच्ची वहां रुक गई, तो मौलाना ने लकड़ी और बांस से बने मदरसे के गेट को बंद किया और बच्ची के कपड़े उतार दिए । इसके बाद बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस कर रेप किया।साथ ही बच्ची को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताने की कोशिश की, तो वह उसको जान से मार देगा। इसके बाद बच्ची इतनी डर गई कि उसने यह बात घर पर भी किसी से नहीं बताया । वहीं, रेप के बाद दो दिन तक बच्ची की हालत बिगड़ती रही । बच्ची के शरीर से लगातार ब्लीडिंग हो रही थी और पेट में दर्द था । जब परिजनों को बच्ची के पेट में दर्द का पता चला, तो वो उसको डॉक्टर के पास ले कर गए. डॉक्टर ने देखने के बाद बच्ची के साथ रेप की आशंका जताई । जब बच्ची से पूछा गया, तो उसने पूरी आपबीती सुना दी। इसके बाद दिल्ली के नरेला थाना में मामले की शिकायत की गई । पुलिस ने बच्ची को बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रेप की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल बच्ची का बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में इलाज जारी है। इस दौरान बच्ची से मिलने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी अस्पताल पहुंचीं । वहीं, मौलाना के खिलाफ स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है । इनका कहना है कि वो जिस मौलाना पर इतना भरोसा करते थे, जिसके भरोसे अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ा करते थे, उसने ही एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोग मामले में मौलाना को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं । फिलहाल मौलाना नरेला थाना पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच की जा रही है।

इस होली क्या करने से होगा लाभ

धर्म – होली का त्योहार भी बुराई पर अच्छाई का जीत का पर्व है। आज होलिका दहन है कल होली मनाई जाएगी व रंग खेला जायोगा। शास्त्रों की मानें तो इस दिन गलत काम करने से जीवन में दिक्कतें बढ़ती हैं। होली पर भी अशुभ कार्य करने से बचना चाहिए। किन कामों को करने से बचें।सुबह 8:05 तक चतुर्दशी तिथि रहेगी और फिर उसके बाद भद्रा शुरु हो जाएगी जो शाम 7.15 बजे तक खत्म होगी। भद्रा मुख में होली दहन अच्छा नहीं माना जाता।होली पर काफी लोग शराब पीते हैं जबकि इस दिन ऐसा करना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है, कि जो लोग नशा करते हैं वो परेशानियों में घिरे रहते हैं। इस कारण घर की शांति भी भंग होती हैरने से बचना चाहिए। कुछ लोगों की शाम को सोने की आदत होती है। होली के दिन शाम के वक्त सोने से बचें। शास्त्रो में भी कहा गया है की दिन में सोने की आदत राक्षस की होती है, व जो दिन में सोता है उसका भाग्य सोया रहता है। केवल बीमार, वृद्ध और गर्भवती स्त्री ही शाम के वक्त सो सकती है। होली के दिन किसी का भी अपमान करने से बचना चाहिए और बुजुर्गों का तो खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि वे आपकी किसी बात से दुखी न हों। होली के दिन घर में किसी भी मनमुटाव न रखें, झगड़ा करने बचें। परिवार के साथ प्रेम से रहें और खुशी का माहौल बनाएं। होली के दिन खुश रहना चाहिए किसी पर क्रोध नहीं करना चाहिए। बता दें कि जो कोई भी इस क्रोध में करते हैं, उन्हें घर पर लक्ष्मी नहीं आती है।

iPhone यूजर्स के लिए है,व्हाट्सऐप के नए वर्जन

दिल्ली- सोशल नेटवर्किंग साइट्स तो सब ही उसे करते है। जैसे की व्हाट्सऐप और भी अन्य साइट्स । ऐसे में व्हाट्सऐप  आप सब के लिए कुछ नया लाया है।  इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के नए वर्जन कुछ नए फीचर्स जुड़े हैं जो दिलचस्प हैं। V 2.18.30 में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे । नए फीचर के तहत फोटोज और वीडियोज पर टाइम और लोकेशन का स्टीकर लगा सकते हैं। यह नया अपडेट iPhone यूजर्स के लिए है। अगर आपके पास आईफोन है तो आप अपने व्हाट्सऐप को अपडेट कर सकते हैं। अपडेट करने के बाद आपको नया ऑप्शन मिलेगा । उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी को ये स्टीकर्स वाले फोटोज और वीडियोज भेजना चाहते हैं तो वही तरीका अपनाना होगा जो स्टैंडर्ड है। + आईकॉन पर क्लिक करके लाइब्रेरी से फोटो और वीडियो सेलेक्ट करना है, इसके बाद ऊपर की तरफ इमोजी आईकॉन को टैप करके यहां आपको ऑप्शन मिलेगा स्टीकर्स लगाने का । यहां से आप टाइम, क्लॉक और लोकेशन ऐड कर सकते हैं। हाल ही में फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने गलती से बीटा अपडेट में एक नए फीचर को रोलआउट कर दिया था । पिछले कुछ समय से कंपनी ‘रिप्लाई प्राइवेटली’ फीचर की टेस्टिंग कर रही है। ये एक ऐसा फीचर है जिससे यूजर्स किसी ग्रुप चैट में प्राइवेट तरीके से मैसेज भेज पाएंगे । Wa BetaInfo के मुताबिक, डेवलपर्स ने गलती से इस फीचर को इनेबल कर दिया था । इसके अलावा दूसरी खबर की बात करें तो, अगर आप व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम दोनों उपयोग करते हैं तो फेसबुक आपके लिए एक खास फीचर जारी कर सकता है । ये फीचर खासतौर पर इंस्टाग्राम लवर्स को खूब पसंद आएगा । कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिससे इंस्टाग्राम यूजर्स अपने इंस्टा स्टोरीज को डायरेक्ट व्हाट्सऐप पर व्हाट्सऐप स्टेटस के रूप में शेयर कर पाएंगे ।

ऑटो चालक की बेटी बनी जज ,ये है सफलता की पूरी कहानी

शिक्षा – जहां एक ओर बच्चे पढाई से मुंह चुराते हैं ।तो वहीं दुसरी ओर देहरादुन की एक लड़की ने मिसाल कायम की है ।देहरादुन के ऑटो चालक की बेटी ने अपने पिता का का  सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है ।  दरअसल इस लडकी ने पीसीएस (जे) पेपर में उत्तराखण्ड में टॉप किया है जिसके  बाद राज्य का मान बढा है  आपको बता दें इस लडकी का नाम पूनम है जिसने अपने सपने के साथ अपने माता-पिता का भी सपना साकार किया है।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2016 में बेटियों की जलवा रहा। आयोग ने बुधवार को परीक्षा के साक्षात्कार का परिणाम घोषित किया। पहले तीन स्थानों पर बेटियों ने कब्जा जमाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पूनम टोडी पहले, पल्लवी गुप्ता दूसरे और उर्वशी रावत तीसरे स्थान पर रहीं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते वर्ष 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक राज्य न्यायिक सेवा सिविल जज (जूडि.) परीक्षा 2016 की मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। मेरिट के आधार पर चयन किये गए अभ्यर्थियों में शैलेंद्र कुमार यादव ने चौथा, चैराब बत्रा ने पांचवां, करिश्मा डंगवाल ने छठा, तनूजा कश्यप ने सातवां और मनोज सिंह राणा ने आठवां स्थान प्राप्त किया है।

कनॉट प्लेस में एक युवा को मारी गोली

दिल्ली- आए दिन दिल्ली में गोली मारने की घटनाएं हो रही हैं। बदमाश बेखौफ हो चले हैं। ऐसे में दिल्ली के कनॉट प्लेस के बारे तो सब जानते ही है। कनॉट प्लेस में दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मार दी गई। यह घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है। कनॉट प्लेस के ए ब्लॉक में मनी एक्सचेंज के दफ्तर में काम करने वाला तस्वीर सिंह रोजाना की तरह बुधवार सुबह भी अपने दफ्तर के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 8 से बाहर निकले थे। मनी एक्सचेंज के कंपनी के ठीक बाहर दो युवक बैठे हुए थे। तस्वीर सिंह जैसे ही मनी एक्सचेंज दफ्तर के बाहर पहुंचा । तभी घात लगाए दोनों बदमाशों ने उसका बैग छीनने की कोशिश की। तस्वीर सिंह ने जब बदमाशों का विरोध किया, तो उन्होंने उसे गोली मार दी। इसके बाद वहां लोग जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। दिल्ली पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक बदमाश 24 से 25 साल की उम्र के हैं।उन्होंने काले रंग की कमीज पहनी हुई थी। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस की 10 टीम 3 बदमाशों की तलाश में जुट गई है। तस्वीर सिंह के पास मौजूद बैग में पैसे नहीं थे। अब सवाल ये खड़ा होता है कि यदि बैग में पैसे नहीं थे, तो बदमाशो ने उसको गोली क्यों मारी। कहीं इस घटना के पीछे आपसी रंजिश तो नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।