Saturday, October 5, 2024
spot_img
Home Blog Page 1447

अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म परी की स्क्रीनिंग को रद्द किया, श्रीदेवी को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली- श्रीदेवी के अचानक निधन से आप सब जानते है की कैसे पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। श्रीदेवी की निधन से पूरा बॉलीवुड दुखी है ,हर कोई अपने तरीके से अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी बीच क्रिअर्ज इंटरटेंमेंट और अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म परी की स्क्रीनिंग को रद्द कर दिया है। 28 फरवरी को होली के दिन इंडस्ट्री के लोगों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। लेकिन श्रीदेवी के देहांत के कारण स्क्रीनिंग को रद्द कर दिया गया है। फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा कि वो श्रीदेवी के निधन से स्तंब्ध हैं और दिल से काफी निराश हैं। श्रीदेवी बॉलीवुड की बहुत बड़ी अभिनेत्री थीं. प्रेरणा ने आगे कहा कि उनके शानदार करियर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला लिया गया है। टीम मैनेजमेंट और अनुष्का ने ये निर्णय लिया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी । वे स्क्रीनिंग की डेट आगे कर दी है। फिल्म परी में अनुष्का शर्मा के अलावा परमब्रता चटर्जी ने मुख्य भूमिका अदा की है।
प्रेरणा ने कहा कि काफी समय बाद ऐसी फिल्म आई है जिसके कंटेंट के बारे में सस्पेंस बरकरार है । उम्मीद है ये फिल्म दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में सफल रहेगी। फिल्म अगले महीने 2 मार्च को होली के दिन रिलीज की जाएगी । शादी के बाद उनकी ये पहली रिलीज है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर की दर्शक काफी तारीफ कर रहे हैं । बॉक्स ऑफिस पर परी क्या कमाल कर पाएगी इसका पता कुछ ही दिनों में चल जाएगा । 2008 के बाद से पिछले 10 साल में परी के रूप में अनुष्का की 15वीं फिल्म रिलीज होने जा रही है। इस बीच कई फिल्में हिट हुईं तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाईं।

वह होटल जहॉ ली थी श्रीदेवी ने आखिरी सांस…

यहॉ ली थी श्रीदेवी ने आखिरी सांस…

दुबाई के जुमेराह ऐमरेट्स में श्री देवी ने आखिरी सांस ली थी, वह इस होटल के रूम नंबर 2201 में रुकी थीं। व यहीं पर संद्ध्गिद रुप में मृत पाई गई था। मृत्यु का कारण नशे की हालत में टब में गिर कर डूबने से मौत माना गया।….

दुबाई के शेख ज़ायेद रोड पर स्थित जुमेराह ऐमरेटस होटल की अपनी ल़गज़री के लिए जाना जाता है, व इसी लिए पूरी दुनिया में भी मशहूर है, व श्री देवी की मृत्यु के बाद विश्व भर की मीडिया में चर्चा में है।

309 मीटर या 1,104 फुट ऊंचा है यह होटल दुनिया की 48वे नंबर की सबसे ऊंची इमारत है, इसका निर्माण सन 1996 में शुरु हुआ था व 2000 में बन कर तैयार हो गया था।

दो इमारतों में बटे इस टॉवर 400 से ज्यादा रूम है व 40 सुईट इसमें राष्ट्राध्यकशो  के ठहरने की भी सुविधा है जिनहें  प्रेसिडेंशियल सुईट कहते है, यहां पर फिटनेस क्लासेज, जिम और जॉगिंग ट्रैक्स के साथ टाइविंग, स्नो स्कीइंग और लॉन टेनिस खेलने का भी मजा ले सकते हैं। वहीं, बच्चों के लिए क्रिब्स से लेकर बेबीसिटिंग और प्लेरूम तक का भी इंतजाम हैं।

इनमें अवॉर्ड विनिंग रेस्टोरेंट द रिब रूम, हक्कासन और अल नफूराह भी शामिल हैं। यहां का गार्डन रेस्टोरेंट गेस्ट्स को फ्रेंच डिशेज लुफ्त उठा सकते है। वहीं पूल साइड बार रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स सर्व करते हैं।  जुमैरा एमिरेट्स टावर दुनिया के सबसे आलीशान होटल्स में शामिल है। इसके अलावा यह बॉलीवुड सितारों की भी फेवरेट डेस्टिनेशन है। इस 5 स्टार होटल की अलग-अलग देशों में कई ब्रांच है इसमें डिलक्स रूम का किराया 1650 दिरहम यानी करीब 30 हजार रुपये है वहीं, एग्जिक्युटिव स्वीट का किराया 2400 दिरहम यानी करीब 42 हजार रुपये और प्रेसिडेंशल स्वीट का किराया 7975 दिरहम यानी 1 लाख 40 हजार रुपये है।

श्रीदेवी को अंतिम विदाई देने के लिये पहुँचे सीतारे

दिल्ली – बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी का आज दोपहर 3.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया है और वहीं से दोपहर दो बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स से विले पार्ले की दूरी 7.50 किलोमीटर है. श्रीदेवी का अंतिम संस्कार विले पार्ले के श्मशान घाट में किया जाएगा.उनके निधन से पूरा माहौल ग़मगीन है हर तरफ मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में फैन्स का जमावड़ा लगा हुआ है. आपको बता दें कि उनके निधन के तीसरे दिन कल यानी मंगलवार रात उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई पहुंचा. श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन ‘एक्सीडेंटल ड्राउनिंग’ यानी ‘दुर्घटनावश डूबने’ से हुआ. होगी श्रीदेवी की अंतिम यात्रा मेंआखिरी दर्शन के लिए फैंस और सेलिब्रिटीज़ का लगा है जमावड़ा लगा हुआ है। बॉलीवुड की चांदनी के अंतिम दर्शन के पहुंचे जाने माने गायक मीका सिंह,दीपिका पादुकोण,विद्या बालन आपको बता दें की इस दौरान विद्या बालन फूट फूट कर रोईं और श्रीदेवी के अंतिम दर्शन किये । अंतिम दर्शन के दौरान दुल्हन की तरह सजाया गया है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर तो वहीं श्रीदेवी को गार्ड ऑफ़ ऑनर देने पहुचे महाराष्ट्र पुलिस के जवान। तिरंगे में लपेटा जाएगा उनका पार्थिव शरीर।चांदनी की अंतिम विदाई के लिये बच्चन परिवार भी पहुँच गया है जिनके साथ जया बच्चन,श्वेता बच्चन ,एश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन भी मौजुद रहे  तब्बू, अक्षय खन्ना और सुभाष घई ,पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन,बेटियों के साथ हेमा मालिनी भी अंतिम दर्शन के लिये आ चुकी है  जया प्रदा भी पहुंचीं सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, सोनम कपूर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान भी मौजुद ,करण जौहर, उर्वशी रौतेला, ठाकरे परिवार और अरबाज़ ख़ान अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में श्रीदेवी का अंतिम दर्शन शुरू हो गया है. दर्शन के लिए आमो-खास का तांता लग गया है. अलग-अलग गेटों से सेलिब्रिटीज़ और आम लोगों को एंट्री दी जा रही है.बता दें कि श्रीदेवी का शनिवार की रात को दुबई के एक होटल में निधन हो गया था. ये अभिनेत्री वहां फैमिली वेडिंग में शामिल होने गई थीं. उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस सहित पूरा बॉलीवुड गम में डूबा हुआ है.

 

 

 

 

रूप की रानी की आखिरी झलक।


मंगलवार को रात करीब 9:30 बजे श्रीदेवी का शव भारत मे मुंबाई छत्रपति
शिवाजी ऐयर पोर्ट पर लाया गया तो हर कोई कपुर परिवार को सांतवना देने के
लिए पहुंच गया। श्रीदेवी के शव को अनिल अंबानी के प्राइवेट जेट से लाया
गया। पार्थिव शरीर के लेने के लिये अनिल कपुर परिवार सहित मौजुद थे। शब
को देखते ही दोनो बेटी खुशी और जाहनवी अम्मा.. अम्मा कह कर फूट फूट कर
रोने लगे व सोनम कपूर उन्हें समभांले का प्रयास करने लगी।
12:30 बजे शव को अंतिम यात्रा दी जायगी, श्रीदेवी के परिवार के ब्यान के
अनुसार शुभचिंतक सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर-5, लोखंडवाला
परिसर, अंधेरी पश्चिम में सुबह साढ़े नौ बजो 3:30 दोपहर तक अपनी संवेदना
व्यक्त कर सकते हैं।
3.30 पर एस.वी. रोड स्थित विले पार्ले वेस्ट सेवा समाज श्मशान घाट पर
अंत्योष्टि के लिए ले जाया जायेगा, इस दौरान मीडिया के लोग भी वहा मौजुद
रह सकते है पर किसी प्रकार का कैमेरा ले कर जाने की अनुमति नही है।
भारतीय सिनेमा की यह एक बड़ी सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी शनिवीर को
दुबई के होटल के कमरे के बाथ टब मे मृत पाई गई थी, जहा पर वे एक शादी
समारोह मे शामिल होने गई थी। जांच मे 3 दिन का समय लगा था, जिस के बाद
उन्हे मुंबई लाया गया था। UAE  के अखबार खालीज टाइम्स ने दुबाई फारेंसिक
डिपार्टमेंट के हवाले से कहा है कि श्रीदेवी की मौत नशे की हालत में
दुर्घनावश बाथटब में डूबने से हुई। गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत की
गुत्थी अभी भी नही सुलझ पाई है।
‘खलीज टाइम्स’ के ही एग्जीक्युटिव एडिटर विक्की कपूर ने एक चैनल से
बातचीत में कहा- पुलिस ने ये नहीं बताया कि सीसीटीवी की जांच हुई या
नहीं। लेकिन लगता है कि जांच तो हुई लेकिन उसमें शक करने जैसा कुछ नहीं
मिला। मौत पर ऑफिशियल रिपोर्ट जरूर जारी की जाएगी। ये तो नॉर्मल प्रॉसेस
है। हालांकि, इसमें कुछ वक्त लगेगा। ऑटोप्सी रिपोर्ट में तो अल्कोहल मिला
है। बोनी कपूर का बयान रविवार सुबह ही हो गया था। इसलिए इस बात की उम्मीद
कम ही है कि उनसे फिर पूछताछ होगी।

“मैगी” होगी सेहतमंद कंपनी करने जा रही है ये बदलाव !

0

दिल्ली- एक माँ को अपने बच्चो की सेहत का हमेशा ख़याल रहता है। और ऐसे में मैगी को ले कर उनकी चिंता बानी रहती है ,क्योंकी आज की युवा पीढ़ी के इस दौर में मैगी तो मानो जैसे आम बात  हो गई है । हर कोई मग्गी का दीवाना है। आम लोगों के बीच स्वास्थ्य का ख्याल रखने को लेकर लगातार जागरूकता बढ़ रही है। इसी को देखते हुए नेस्ले ने मैगी को और भी सेहतमंद बनाने का फैसला लिया है। स्विस फूड कंपनी नेस्ले ने कहा है कि वह आने वाले 12 से 18 महीनों के भीतर मैगी में सैल्ट कॉन्टेंट को 10 फीसदी तक कम कर देगी । कंपनी के मुताबिक पिछले कुछ सालों के दौरान कंपनी ने मैगी में इसकी मात्रा को 33 फीसदी तक कम किया है । इंस्टैंट नूडल मैगी कंपनी का सबसे अहम ब्रांड है । कंपनी के भारत के पोर्टफोलियो के ग्रोथ में इसकी 35 फीसदी भागीदारी रही है। इसके अलावा नेस्ले इंडिया का फोकस अब हायपरलोकल मॉडल के आधार पर मार्केटिंग और वितरण करने पर है. कंपनी का मानना है कि इससे उनकी कंपनी का ग्रोथ ज्यादा रफ्तार से होगा. अपनी इस रणनीति को जमीन पर उतारने के लिए नेस्ले ने पूरे देश को 15 हिस्सों में बांट दिया है. इन्हें स्थानीय ग्राहकों की रुची को ध्यान में रखकर बांटा गया है. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल सैल्ट कॉन्टेंट की मात्रा कम कर इसमें आयरन बढ़ाय था । हांलकि अब सिर्फ नेस्ले ही नहीं, बल्क‍ि अन्य कई फूड कंपनियां भी इस तरफ कदम उठा रही हैं । ये कंपनियां भी अपने उत्पादों को स्वास्थ्य के लिए कम हानिकारक या उन्हें स्वास्थ्यवर्धक बनाने पर सबसे ज्यादा ध्यान दे र ही हैं । नेस्ले से पहले कोक और पेप्सिको ने भी अपने बिजनेस का फोकस कोला से निकालकर प् रीमियम उत्पादों की तरफ शिफ्ट कर दिया है। कोक पहले ही कह चुकी है कि वह अपने पोर्टफोलियो में शुगर कॉन्टेंट को काफी कम करेगी ।