Saturday, October 5, 2024
spot_img
Home Blog Page 1449

शाहबाद दौलतपुर के प्रकाश विहार कालॉनी पर चला MCD का बुलडोजर

दिल्ली – हर बार गरीब लोगों के उपर ही मुसिबतों का पहाङ टुटता हैं। हर बार गरीबों को ही सरकार की लाठी का सामना करना पड़ता है इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब प्रकाश विहार कोलोनी मे रह रहें लोगों के घरों पर MCD  का बूल्डोज़र चला जी हां तस्वीरों में दिखाई दे रहा नजारा ये साफ करता है की किस तरह MCD के अधिकारियों ने घर पर मौजुद लोगों को घर से बाहर निकलने देना तो दूर खाना भी पकाने का मौका नहीं दिया इतना ही नहीं जिस वक्त ये डेमोलेशन किया गया उस वक्त घर के बच्चे स्कूल गये थे और जब ये बच्चे घर लौटे तो उनका आशियाना उजड चुका था।यहाँ  रह रहें लोगों की माने तो उनहोने अपनी खून पसीने की कमाई से कमाई गई बरसों की पूंजी से इस इलाके में अपना आशियाना बसाया था। लेकिन  बताया जा रहा हैं कि SDM के साथ 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी आए और उनका आशियाना उजाड़ कर चले गए इतना ही नहीं जिन्होने जबरन लोगों को उनके घर से लाठी के बल पर  बाहर निकाला। कुछ लोगों का सामान तक घर कें नीचें दब गया। जो महिलाएँ घर पर खाना पका रही थी उनकें चुल्हे  तक पर पुलिस वालो नें फैंक दियें।दिल्ली पुलिस गरीब लोगों के लिए इतनी कठोर क्यों हो गई कि उनको महिला और पुरुष में अंतर अंतर भी नहीं दिख रहा । क्योंकि जिस तरह पुलिस ने  लाठीयां बरसाई हैं उससे यही साबित होता हैं कि पुलिस अब कितनी कठोर हो गई है । अब लोगों के पास रहने को घर तक नहीं हैं। ये लोग अब जाएं तो जाएं कहां सबसे गंभीर समस्या तो ये है की इस समय बच्चों के इम्तेहान सर पर हैं और बिना घर कें ऐसे खुली छत के नीचे बच्चें कैसें पङेगें।   इन लोगों ने घर के बाहर धरना भी किया और सरकार से मदद की गुहार की हैं की अब हम रहने के लिये कोई घर दिये जाएं।बरहाल जो भी हो लेकिन इन लोगों के आशियाने तो अब उजड़ ही गई है सरकार अब कुछ भी कर ले कितने भी वादे कर ले लेकिन अब इनका वो आशियाना फिर नहीं बस पाएगा ।।

 

पोसमार्टम रिपोर्ट में सामने आए ये पांच तथ्य !

0

दिल्ली – मशहूर अदाकारा  श्रीदेवी के निधन से पूरा देश शोक की लहर में डूबा हुआ है । श्रीदेवी के मौत किस वजह से हुई इस पर अभी तक कई तरह की अटकलें लगायी जा रहीं थी इतना ही नहीं उनकी मौत एक  सस्पेंस भी बन गई थी  लेकिन अब फारेंसिक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं जिसमें खुलासा हुआ है कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई ।

रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त  श्रीदेवी  के साथ ये हादसा हुआ था उस वक्त वे शराब  के नशे में थीं जिसकी वजह से  बाथटब में गिर गईं जिसके बाद डूबने के कारण उनकी मौत हो गई थी। इतना ही नहीं  इस रिपोर्ट में कई और बड़े खुलासे भी  सामने आए हैं।  जिनमें से ये पांच बातें प्रमुख हैं।

1-होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई थी।

2-रिपोर्ट्स के मुताबिक शराब के नशे में श्रीदेवी का बैलेंस बिगड़ा था।

3-फरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश पाए गए।

4-हालांकि रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मौत के पीछे कोई आपराधिक मंशा नहीं है।

5- मौत के हालात जानने के लिए दुबई पुलिस की जांच जारी।

आपको ये भी जानना जरुरी है की दुबई पुलिस अब भी मौत के हालातों को जानने के लिये जां बता दें कि मौत के हालात जानने के लिए दुबई पुलिस की जांच जारी है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि जिस समय श्रीदेवी की मौत हुई उस वक्त उनके साथ कोई था या नहीं। वहीं सूत्रों के मुताबिक पुलिस श्रीदेवी के कॉल डिटेल्स भी खंगील रही है। वहीं अस्पताल की तरफ से सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं और डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है l जांच के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

इतनी सम्पति की मालकीन थी श्री देवी !

0

दिल्ली – बालीवुड की मशहूर अदाकारा और रूप की रानी श्रीदेवी दुनिया से जा चुकी हैं। 54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। भांजे की शादी के लिए वो दुबई गई थीं। श्रीदेवी की मौत से सारा देश सदमे में हैं। श्रीदेवी अपने अभिनय की वजह से शोहरत की बुलंदियों पर तो थी हीं, दौलत के मामले में भी वो किसी से कम नहीं थीं। श्रीदेवी के पास करोड़ों की दौलत थी। उनके तीन-तीन बंगले हैं। डिजाइनर कपड़े, म‍हंगे एक्‍सेसरीज (घड़ी, चश्‍मा, ब्रेसलेट्स इत्‍यादि) उनकी अलमारी की शोभा बढ़ाती थीं। तो आइए आपको विस्‍तार से बताते हैं श्रीदेवी अपने पीछे कितना बड़ा साम्राज्‍य छोड़ गईं हैं। 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली श्रीदेवी की पूरी जायदार 247 करोड़ रुपए बतायी जा रही है। उन्‍हें डिजाइनर कपड़ों का शौक था। वो बॉलीवुड की पहली सुपर स्‍टार हीरोइन थीं और बताया जाता है कि वो एक फिल्‍म के लिए एक करोड़ रुपए बतौर फीस डिमांड की थीं। हालांकि वो फिल्‍म पूरी नही हो सकी लेकिन फिर भी वो अपने समय की सबसे महंगी अभिनेत्री थीं। कहा जा रहा है कि उनकी कुल संपत्ति में उनके पति बोनी कपूर की भी कोई हिस्सेदारी नहीं है। वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थीं। श्रीदेवी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पति हमेशा उन्हें खुलकर जिंदगी जीने की नसीहत देते हैं। 15 सालों तक इंडस्‍ट्री से दूर रहने वाली श्रीदेवी जब फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से कमबैक किया तो उनकी फीस 3.5 से 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।ऑडी, पोर्श सयेन, मसारेती और बेंटले जैसी लग्जरी कारों की शौकीन रहीं श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने लिए वैनिटी वैन बनवाई। उन्होंने किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन देखी थी, उस वक्त एक ही वैनिटी मुंबई में हर जगह शूटिंग के लिए जाया करती थी। ऐसे में श्रीदेवी ने अपने लिए पर्सनल वैनिटी वैन बनवाई थी। 300 फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी ने अपनी कमाई से तीन घर भी खरीदे थे। इनकी मार्केट वैल्यू आज की तारीख में 62 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

 

श्री देवी के निधन से अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को भी लगा झटका

दिल्ली- बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में निधन हो गया । बॉलीवुड में तो शोक की लहर है। किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा की श्रीदेवी अब उनके बीच नहीं है । अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर भी अपनी को-स्टार की मौत से दुखी हैं। श्रीदेवी की मौत की खबर जानकर दोनों दिग्गज एक्टर्स ने रविवार को अपनी फिल्म का शूट कैंसल कर दिया था। 24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत हुई थी । 25 फरवरी को बिग बी और ऋषि कपूर को फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का एक सॉन्ग शूट करना था। लेकिन एक्ट्रेस श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने शूटिंग रद्द कर दी। डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी देते हुऐ कहा की लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की अचानक मृत्यु होने के कारण उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए हमने फिल्म के गाने के शूटिंग को कैंसल कर दिया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

जिस दिन श्रीदेवी की मौत हुई थी, उससे कुछ घंटों पहले ही बिग बी ने ट्वीट कर लिखा था कि ”न जान क्यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है!’ बिग बी के इस ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही एक्ट्रेस के निधन की खबर आ गई थी । दुबई में शनिवार रात को कार्ड‍ियक अरेस्ट के कारण श्रीदेवी की मौत की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया था ।  एक्ट्रेस के पार्थ‍िव शरीर को आज शाम देश लाया जाएगा, इसके बाद अंतिम दर्शन के लिए पार्थ‍िव शरीर को एक्ट्रेस के मुंबई में स्थि‍त पुराने बंगले ‘भाग्य बंगला’ पर लाया जाएगा।  श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए उनके पुराने बंगले ‘भाग्य बंगला’ पर उनका पार्थिव शरीर लाया जाएगा। यहां अंतिम दर्शन की तैयारी शुरू की गई है। सफेद कपड़े से पूरे बंगले को घेरा गया है। श्रीदेवी के आखिरी दर्शन के लिए उनके दोस्त, परिवारवाले, फ़िल्म और राजनितिक जगत से जुड़े लोग शामि‍ल होंगे। दुबई में शनि‍वार देर रात घटी इस घटना के बारे में अपडेट्स यही आ रहे हैं कि श्रीदेवी के शव का पोस्टमार्टम पूरा कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें  मौत की वजह टब में डुबने को बताया गया है

बाथटब में डूबने की वजह से श्रीदेवी की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

दिल्ली-  श्रीदेवी की मौैत पर बड़ा खुलासा सामने आया है। दुबई से आई इस  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई। इसके साथ ही  फॉरेंसिक रिपोर्ट भी जारी कर दी गई है। खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक श्रीदेवी  के खुन में शराब के कुछ अंश पाए गए थे और रिपोर्ट के मुताबिक शराब के कारण श्री देवी को चक्कर  आ गये जिसके बाद वह बाथ टब में गिरीं थीं। मीडिया में उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है।इसके पहले दुबई के डॉक्टरों ने साफ निर्देश दे दिया था कि दूसरी autopsy नहीं की जाएगी। इसी रिपोर्ट को मान्य समझा जाएगा। इसके बाद ही परिवार वालों को शव सौंप दिया जाएगा। शनिवार रात अपने होटल के कमरे में बेसुध मिली श्रीदेवी को डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया था। जिसके बाद से ही उनकी मौत पर संशय बरकरार था। जो इस रिपोर्ट के आने के बाद साफ होता नज़र आ रहा है लेकिन जो भी हो वजह कुछ भी हो लेकिन इस दुनिया ने एक मंझें हुए कलाकार को जरुर खो दिया है जिसकी भरपाई बरसों तक नहीं की जा सकती