Saturday, October 5, 2024
spot_img
Home Blog Page 1450

दिसम्बर 2018 में रिलीज होगी श्री देवी की ये फिल्म, शाहरुख हैं हीरो

दिल्ली – श्री देवी का दुबई में दिल का दौरा  पडने  की वजह से अचानक निधन हो गया है जिसके बाद  बॉलीवुड से लेकर उनके फैन्स तक के बीच दुख का माहौल बना हुआ अभी तक कुछ लोग इस खबर पर विश्वास तक करने को तैयार नहीं हैं और हर कोई इस दुखद सूतना से स्तब्ध है श्री देवी की मॉम के बाद बेशक कोई फिल्म रुपहले पर्दे पर नहीं आई थी और ना ही लंबे समय उनके पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट भी नहीं था लेकिन वे जल्द ही श्री देवी  ‘इंग्लिश विंग्लिश’ की अपनी डायरेक्टर के साथ एक फिल्म शुरू करने वाली थी. और अगर सूत्रों की मानें तो श्रीदेवी ने इस प्रोजेक्ट के लिये काम भी पूरा कर लिया था आपको बता इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान उनके साथ काम कर रहे थे और शाहरुख खान को कुछ दिन पहने श्री देवी के साथ नज़र भी आए थे जिसके बाद ये रिपोर्ट आई थी की श्री देवी शाहरुख खान की आने वाली फिल्म “जीरो” में कैमियों करती नज़र आएंगी  इस तरह श्रीदेवी को परदे पर देखने का उनके फैन्स के लिए यह अच्छा मौका है, लेकिन उनके फैंस को इसके लिए दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा. आपको बता दें शाहरुख खान की ये वही ‘जीरो’ फिल्म जिसमें शाहरुख बौने के रोल में दिखने वाले हैं, और इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी.

तबादला लेने को मजबुर हुए मुख्य सचिव अंशु प्रकाश

दिल्ली – दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश दिल्ली सरकार से  तबादला ले सकते हैं। मारपीट की घटना से वह हाताश  हैं। इस वजह से वह गुरुवार और शुक्रवार को अपने कार्यालय भी नहीं गए। बताया जा रहा है कि इस तरह के माहौल को देखते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार में नहीं रहने की इच्छा जताई और जल्द तबादले कि  मांग की।

अंशु प्रकाश 1986 बैच के आइएएस अधिकारी हैं।  अंशु प्रकाश ने हमेशा आप सरकार को सहयोग किया है।यहां तक कि मुख्यमंत्री का हमेशा साथ दिया। अंशु प्रकाश केजरीवाल सरकार में मुख्य सचिव का बैहतरीन काम कर रहैं थें। उन्हें नाराजगी इस बात से भी है कि जब उनके साथ मारपीट की गई तो  केजरीवाल और सिसोदीया तमाशा देखते रहें मदद करने का तो दूर केजरीवाल ने उन्हें ही जूठा साबित कर दिया। वही भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से हुई मारपीट की घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है। मुख्य सचिव के साथ मारपीट हुई इसकी  भाजपा  कङी निंदा करती हैं। जिस देश में आइएएस अधिकारी ही सुरक्शित नही उस देश में आम लोगो का क्या होगा।  इस घटना के साथ ही  आम आदमी पार्टी के विधायको के बयानो ओर मारपिट की घटना दरशाती हैं कि उनकी पार्टी के चाल, चरित्र और चेहरे क्या हैं।

श्रीदेवी के जीवन की 20 अनसुनी बातें, जो आपको जाननी जरूरी हैं

Bollywood –

1. श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में की थी, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट थुनाइवन (Thunaivan) फिल्म में श्रीदेवी ने काम किया। नन्हीं श्रीदेवी को 1971 में आई मलयालम मूवी पूमबत्ता के लिए केरला स्टेट फिल्म अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

2. श्रीदेवी ने बचपन में तेलुगु सुपरस्टार एनटी रामाराव के साथ काम किया था। श्रीदेवी कुछ साल बाद एक फिल्म में एनटी रामाराव के बेटे की भी हीरोइन बनीं थी।

3. श्रीदेवी ने सिर्फ 13 साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘मोन्दरु मूडीचु’ में रजनीकांत की सौतेली मां का अभिनय किया था। फिल्म में श्रीदेवी के किरदार को काफी पसंद किया गया था।

4. श्रीदेवी ने 1979 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म सोलवां सावन से की थी। पी भारतीराजा के निर्देशन में बनी सोलवां सावन से श्रीदेवी को काफी पहचान मिली।

5. सही से हिंदी न बोल पाने की वजह से फिल्मों में श्रीदेवी की आवाज़ को नाज़ डब करती थीं। अमिताभ के साथ आयी फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ में श्रीदेवी की आवाज़ को रेखा ने डब किया था

6. श्रीदेवी की लोकप्रियता के कारण बॉलीवुड में उनकी ज़बरदस्त डिमांड थी। श्रीदेवी 90 के दशक में एक करोड़ रुपये फीस लेने वाली पहली अभिनेत्री थीं

7. फिल्म ‘चालबाज़’ में श्रीदेवी की अदाकारी का हर कोई दीवाना हो गया… चालबाज के लिए अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया था… एक दशक बाद श्रीदेवी ने फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया।

8. अमेरिकी अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप और जूलिया रॉबर्ट्स श्रीदेवी की पसंददीदा अभिनेत्री थीं। मुंबई में MTV के लॉन्चिंग में VJ ने ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ के सेट पर श्रीदेवी को ‘जूलिया रॉबर्ट्स ऑफ बॉलीवुड’ के टाइटल से नवाज़ा था।

9. कैमरे के सामने ज़बरदस्त एक्टिंग करने वाली श्रीदेवी को बिल्लियों से बहुत डर लगता था… लेकिन सिने ब्लिट्ज मैगज़िन के कवर के लिए श्रीदेवी को एक बिल्ली के साथ पोज़ देना पड़ा था।

10. बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ श्रीदेवी गज़ब की ड्रेस डिज़ाइनिंग भी करती थीं। फिल्म ‘हीर-रांझा’ के लिए श्रीदेवी ने खुद ही अपनी ड्रेसेस तैयार की थीं। ये ड्रेसस बिगोन एरा के चित्रों से प्रेरित थी।

11. श्रीदेवी ने कमल हासन के साथ सबसे ज़्यादा फिल्मों में काम किया था। 1983 में आई फिल्म ‘सदमा’ श्रीदेवी की कमल हासन के साथ आखिरी फिल्म थी। श्रीदेवी को सदमा के लिए पहली बार फिल्मफेयर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नोमिनेट किया गया था।

12. श्रीदेवी की बेटियों का नाम जाह्नवी और खुशी हैं, ये नाम बोनी कपूर की फिल्म ‘जुदाई’ और ‘हमारा दिल आपके पास है’ की हीरोइन के थे।

13. मिस्टर इंडिया के लिए श्रीदेवी की मां ने फिल्म की फीस के लिए 10 लाख रुपये मांगे थे… बोनी कपूर ने 10 लाख की जगह 11 लाख रुपए श्रीदेवी को फिल्म के फीस के तौर दिए थे। बाद में बोनी कपूर ने कबूल किया था कि उन्होंने ऐसा श्रीदेवी के करीब आने के लिए किया था।

14. 2017 में आयी फिल्म ‘मॉम’ श्रीदेवी की 300वीं फिल्म थी। ‘मॉम’ के साथ श्रीदेवी अपने फिल्मी करियर के 50 साल पूरे कर लिये थे ।

15. फिल्म ‘मॉम’ के रिलीज़ के लिए खास तौर पर 7 जुलाई की तारिख़ को चुना गया था। ऐसा इसलिये क्योंकि श्रीदेवी की पहली फिल्म भी 7 जुलाई को ही रिलीज हुई थी ।

16. ‘नगीना’ और ‘चांदनी’ जैसी फिल्मों ने श्रीदेवी को बॉलीवुड में खास पहचान दी लेकिन श्रीदेवी इन फिल्मों के लिए पहली पसंद नहीं थी। डायरेक्टर ‘नगीना’ में जया प्रदा को कास्ट करना चाहते थे जबकि फिल्म ‘चांदनी’ के लिए रेखा पहली पसंद थीं।

17. फिल्म चालबाज़ के गाने ‘ना जाने कहां से आई है’ की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी को 103 डिग्री बुखार था लेकिन बुखार के बावजूद बारिश के सीन में भी श्रीदेवी ने गाने की शूटिंग पूरी की थी

18. श्रीदेवी और जया प्रदा आपस में बात नहीं करती थीं। 1984 में फिल्म ‘मकसद’ की शूटिंग के दौरान फिल्म के अभिनेता जितेंद्र और राजेश खन्ना ने जया प्रदा और श्रीदेवी को एक साथ मेकअप रूम में बंद कर दिया था। दोनों को ये लगा था कि इससे श्रीदेवी और जया प्रदा आपस में बात करने लगेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

19. अभिनेता ऋतिक रोशन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पहली बार श्रीदेवी के सामने ही डायलॉग बोले थे। फिल्म ‘भगवान दादा’ में सवा मिनट के सीन में ऋतिक ने श्रीदेवी के सामने एक्टिंग की थी।

20. श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा अयंगर अयप्पन था। श्रीदेवी अपने सिग्नेचर SRI, या SHRI से नहीं करती थी बल्कि SREE के साथ SREEDEVI लिखकर करती थी ।

 

एग्जाम की बढ़ी फीस, रेलवे के एग्जाम हुए मुश्किल

दिल्ली – रेलवे मंञी पीयुश गोयल ने रेलवे रीक्रूटमेंट एग्जाम की बङी फीस को लेकर सफाई दी हैं।की उन्होने फीस इसलिए बङाई ताकि सरकार को कोई नुकसान ना हो क्योकि पहले कम फीस के कारण छाञ पहले आवेदन करवा लेते थे पर परीश्रा देने नही आते थे। इस वजह से सरकार को काफी नुकसान होता था। रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल के मुताबिक, एग्जाम देने वाले हर कैंडिडेट को फीस रिफंड कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘रिजर्व्ड कैटेगरी वाले कैंडिडेट को उनकी पूरी फीस यानी 250 रुपए वापस कर दिए जाएंगे, जबकि अनरिजर्व्ड कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स को 500 रुपए की फीस में से 400 रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे। इस तरह से अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को रेलवे रीक्रूटमेंट एग्जाम के लिए पहले की ही तरह 100 रुपए फीस देनी होगी, जबकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स की कोई फीस नहीं लगेगी।

ट्विटर पर कांग्रेस नेताओं को फॉलो कर रहे हैं अमिताभ बच्चन ?

0

दिल्ली – अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को फॉलो करना शुरू किया है, जिसके चलते कांग्रेस में उनकी अचानक जागी दिलचस्पी को लेकर कई तरह की अटकलें लगने लगी हैं। पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के आधिकारिक ट्विटर आकउंट को फॉलो किया, फिर पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, अजय माकन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट और सीपी

नेहरू-गांधी परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेहद करीबी रहे अमिताभ इस समय गुजरात के ब्रैंड ऐंबैसडर हैं। उनके ट्विटर पर 33 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। अमिताभ केवल 1,689 लोगों को ही फॉलो करते हैं। अमिताभ के कांग्रेस के कुछ नेताओं को फॉलो करना पार्टी के कुछ नेताओं को अचंभित कर रहा है।

हाल में अमिताभ ने मनीष तिवारी, शकील अहमद, संजय निरूपम, रणदीप सुरजेवाला, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय झा को भी ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया है। कांग्रेस और विपक्ष के कुछ नेताओं के प्रति अचानक जगे उनके इस प्रेम से खुद पार्टी भी हैरत में है। बच्चन अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी बेटी मीसा भारती, जेडीयू चीफ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले और आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी फॉलो कर रहे हैं।

बिग बी इसके अलावा आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह, कुमार विश्वास और आशीष खेतान को भी फॉलो करते हैं। अमिताभ बीजेपी नेताओं को भी फॉलो करते हैं, इनमें नितिन गडकरी भी शामिल हैं। बिग बी सुरेश प्रभु को भी फॉलो करते हैं।