Friday, October 4, 2024
spot_img
Home Blog Page 1455

फिल्म रेस 3के लिए फिटनेस पर ध्यान दे रहे है बॉबी देओल

मनोरंजन-सलमान खान के फैन तोह सभी है। आप सब जानते ही है उनकी आने वाली फिल्म रेस 3 के बारे में जो की अगले साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म रेस-3 की शूटिंग बैंकॉक में चल रही है। इस फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं। बॉबी रेस फिल्म की तीसरी सीरीज से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं।बॉबी ने इस फिल्म के लिए अपने लुक और फिटनेस पर काफी मेहनत की है।हाल ही में बॉबी ने इंस्टा लाइव अपनी रेस टीम के साथ किया था।असल में बॉबी इंस्टा लाइव के साथ अपनी वाइफ तान्या को वेलेंटाइन विश करना चाहते थे। लेकिन वहां मौजूद सलमान को जैसे यह पता चला वो बीच में आ गए। सलमान ने बॉबी के काम की तारीफ की और फैंस को कहा की रेस 3 में उनके नए अवतार को देखें। इसके जवाब में बॉबी ने कहा कि सलमान मामू मेरी लाइफ में एंजल की तरह हैं। बॉबी देओल ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

फिल्म के लिए जिम में पसीना बहा रहे बॉबी को 8 किलो वेट अभी भी कम करना है। फिल्मन में सलमान और बॉबी के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम होंगे। जैकलीन रेस 2 में भी नजर आ चुकी हैं। इसकी पहली इंस्टॉलमेंट को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था। इसमें सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी थे। रेस ३ के ट्रेलर का सब को इंतज़ार है।

हॉस्पिटल की लापरवाई ने ली मासूम की जान

0

नई दिल्ली: दिल्ली के एक अस्पताल मे कर्मचारी द्वारा कथित रूप से पीटे जाने के वजह से 32 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दरअसल  मृतक सोनू के परिवार के एक सदस्य ने ये दावा किया है कि सोनू रविवार को अपनी पत्नी के साथ अस्पताल गया था। जहां किसी बात को लेकर उसकी अस्पताल के एक कर्मचारी से लड़ाई हुई गई थी। साथ ही उसने ये भी आरोप लगाया की पिटाई इतनी बेरहमी से की गई थी की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इम मामले के बाद मृतक के घरवालों ने पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन जाफरपुर में स्थित राव तुला राम (आरटीआर) अस्पताल ने इन आरोपों  से इनकार कर दिया है। वहीं पुलिस भी  अभी इस मामले पर चुपी सादे हुए है। पुलिस ने कहा कि उसे परिवार से शिकायत मिली है लेकिन अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है की वो  पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई  फैसला करेगी। लेकिन जो भी मामुली बात पर किसी की बेरहमी से पीटाई करना एक फैशन सा बनता जा रहा है

Super 30 में कुछ इस अंदाज में दिखेंगे Hritik Roshan

 

मनोरंजन – बॉलीवुड के सुपरस्टार ,डांस के किंग, जी हां हम बात कर रहे हैं रितिक रोशन की। इन दिनों  रितिक रोशन अपनी  फिल्म सुपर-30 की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के सेट से उनका ये  लुक लीक हो गया है। जिसमें रितिक रोशन का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। एक बार को तो आप भी पहचान नही पाएंगे। आनंद कुमार की बायोपिक में रितिक का यह लुक चौंकाने वाला है। इस अवतार को देखकर उनकी मेहनत का पता चलता है। 6 पैक एब्स और मस्कुलर बॉडी में दिखने वाले रितिक ‘geek लुक’ में नजर आ रहे हैं। ब्लू कलर की टी-शर्ट में पेंसिल मूंछ में दिख रहे रितिक की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन दिनों बनारस में फिल्म की शूटिंग चल रही है. खबरें तो यह भी हैं कि किसी को कानोंकान पता नहीं चला कि बनारस के घाट पर रितिक शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग बनारस, पटना और मुंबई में होगी।फिल्म के डायरेक्टर बनारस और पटना को मुंबई में ही रीक्रिएट करने की भी सोच रहे हैं।बनारस के घाट पर सुपर-30 की लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ रितिक रोशन।जीटीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य में बुलबुल का रोल करने वाली मृणाल की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। वह रितिक की पत्नी के रोल में दिखेंगी. फिल्म की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है, जो हर साल ऐसे 30 बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े हैं।उनकी कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं. आनंद इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित हो चुके हैं. फिल्म विकास बहल के निर्देशन में बन रही है और इसे फैंटम और रिलाइंस इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं।

सुपर-30 शीर्षक से ही ये फिल्म साल 2018 में 23 नवंबर को रिलीज होगी। कुछ दिन पहले ही  रितिक ने अपना फिल्म का ये लुक शेयर किया था। तस्वीर में रितिक आनंद कुमार की तरह एक आम इंसान जैसे नजर आ रहे हैं। चेहरे पर बढ़ी हुई दाढ़ी और बालों का स्टाइल काफी इम्प्रेसिव है।

 

3 साल पूरे कर नायक बनेंगे केजरीवाल !

  दिल्ली- आम आदमी पार्टी सरकार अपने तीन साल पूरे कर रही है। 14 फरवरी को केजरीवाल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ जनता के सामने सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे।  केजरीवाल नायक फिल्म की स्टाइल में जनता से फोन पर बात करेंगे। वो जनता से सीधे सवाल लेंगे और उन सवालों का जवाब देंगे। केजरीवाल और उनके कैबिनेट मंत्री 14 फरवरी को दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में अपने तीन सालों का लेखा-जोखा लेकर शामिल होंने वाले है। तीन साल पूरे होने पर केजरीवाल और उनके मंत्री जनता से सीधे संवाद करेंगे ,और जनता से सवाल पूछ कर उनकी समस्या को कम काने की कोशिश करेंगे। दिल्ली सरकार की ओर से एक टेलीफोन नंबर (23348334) भी जारी किया गया है।. इसके जरिए जनता 14 फरवरी को अरविंद केजरीवाल से सीधे सवाल पूछ सकती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रियों से cmdelhi@nic.in पर ईमेल कर भी सवाल पूछा जा सकेगा। तीन साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए केजरीवाल अपने सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों के साथ उन तमाम वादों का भी जिक्र करेंगे जो उन्होंने पूरे किए हैं। लेकिन ऐसे कई वादे हैं जिस पर दिल्ली की सरकार अभी तक काम शुरू नही कर पाई है। और ना ही उस पर जवाब दे पाई है।ऐसे में यह भी देखना होगा कि क्या केजरीवाल उन अधूरे वादों का भी जिक्र करेंगे। साथ ही नजर विपक्षी दलों पर भी रहेगी कि केजरीवाल के रिपोर्ट कार्ड को वह पास मानेंगे या फेल।इससे पहले 11 फरवरी को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के तीन  साल पूरे होने पर सभी 70 विधानसभाओं में विकास यात्रा आयोजित की थी। इसके जरिए लोगों के बीच जाकर अपने कामकाज का बखान किया गया।दूसरी तरफ विपक्षी दल कांग्रेस और बीजेपी इन 3 सालों में केजरीवाल सरकार की असफलता गिनाने में लगे हैं।