Friday, October 4, 2024
spot_img
Home Blog Page 1457

26 साल बाद दिखेगी ऋषि और अमिताभ की जोड़ी फिल्म 102 नॉट आउट का टीजर आउट

मनोरंजन :  ऋषि  कपूर और अमिताभ बच्चन का नाम आखिर कौन नहीं जानता ये दोनो ही बालीवुड अपनी खास जगह रखते है हांलांकि ऋषि  कपूर की लंबे अरसे से कोई फिल्म रुपहले पर्दे पर नहीं आई है लेकिन अब कुछ खबरें आ रहीं है की ऋषि  कपूर  एक  फिल्म में दिखने वाले है और खास बात ये है कि इस फिल्म में  26 साल बाद ऋषि और अमिताभ बच्चन। की जोड़ी लोगों को देखने को मिलेगी ये दोनों अपनी अप कमिंग फिल्म 102 नॉट आउट में साथ देखे जा सकेंगें इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है और इस टीजर में सिर्फ एक ही  डायलॉग है, जिसे अमिताभ बच्चन ने बोला है। इसमें अमिताभ 102 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जबकि ऋषि कपूर बच्चन के 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं। इन एक्टर्स को बूढ़ा दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया गया है।इस फिल्म के टीजर में एक सीन काफी हैरान करने वाला है जिसमें अमिताभ कहते हैं मैं पुत्र को वृद्धाश्रम भेजने वाला दुनिया का पहला बाप बनूंगा।इस  टीजर से साफ है की ये एक  इमोशनल जर्नी पर बेस्ड फिल्म है जिसमें काफी मजाकिया पल भी देखने को मिलेंगे अमिताभ और ऋषि एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए भी नजर आते हैं।और इस फिल्म  की शूटिंग भी पूरी कर ली गयी है   ।आपको बता दें कि करीब 26 साल बाद अमिताभ और ऋषि की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। इसके पहले ये दोनों  कलाकार  ‘अमर अकबर एंथनी’,  ‘कुली’ और ‘नसीब’ जैसी बड़ी  फिल्मों में साथ काम कर चुके है इस फिल्म को गुजराती राइटर-डायरेक्टर सौम्या जोशी के नाटक ‘102 नॉट आउट’ पर बनाया गया है फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के बीच की लव स्टोरी को दिखाएगी।
ये दोनों ही पहली बार किसी  गुजराती किरदार में नजर आएंगे।

दिल्ली के ईनामी बदमाश हरिया के साथ पुलिस मुठभेड़

फरीदाबाद – ऊपर दिखाई गई तस्वीरों में दिख दे रही यह वही सफ़ेद रंग की ब्रेजा कार है ,जिसमे हरिया गैंग का सरगना 25000 का ईनामी बदमाश खुद हरिया उर्फ़ पवन और उसके चार साथी सवार होकर एक युवक को मारने की नियत से  तिगांव क्षेत्र के गांव अरुआ में पहुंचे था। आरोपी हरिया के खिलाफ ,हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,राजस्थान और दिल्ली में लूट ,डकैती और हत्या जैसी कई धाराओं में मामले दर्ज है।पुलिस के मुताबिक बीती रात पुलिस को फरीदाबाद पुलिस को सुचना मिली की आरोपी हरिया एक सफ़ेद रंग की कार से अरुआ गाँव की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गया है। सुचना पा कर पुलिस हरकत में आए गई और  हरिया व उसके साथी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। जैसे पर हरिया व उसके साथी की पुलिस पर नजर पड़ी तो बदमाशों ने पुलिस  के ऊपर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक बदमाश मारा गया लेकिन  मौके से हरिया सहित उसके दो साथी कार को वहीँ छोड़ घटना स्थल से भागने में सफल हो गए।पुलिस ने बदमाशों की  कार को अपने कब्जे में ले लिया हैं और कार से बड़ी संख्या में हथीयार व  ज़िंदा कारतूस बरामद किये है और  पूरे इलाके में  कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 25000 हजार के  इनामी बदमाश हरिया उर्फ़ पवन  के ऊपर हत्या व लूट का मुकदमा तिगांव थाना में दर्ज हैं, हरिया व उसके साथियों ने अभी कुछ दिन पहले भी भैंसरावली के घर पर  40 से 50 राउंड गोलियां चला कर मौके से फरार हो गया था। वहीँ पुलिस ने फरार हरिया और उसके साथियो को सरेंडर करने की अपील की और कहा की कानून से कोई नहीं बच सकता।गांव वालो के मुताबिक उन्होंने सुबह उठकर सुना की बीती रात यहाँ बदमाशों और पुलिस के बिच मुठभेड़ हुई है जिसमे एक बदमाश पुलिस ककी गोली से मारा गया है,लेकिन भरी पुलिस होने के बावजूद तीन बदमाश

 

 

 

भागने में कामयाब हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी की शुरु हुई फिलीस्तीन, यूएई और ओमान की यात्रा

दिल्ली- देश के पीएम नरेंद्र मोदी का विदेश यात्रा का दौर शुरु हो चुका है इसी बीच पीएम मोदी  आज से तीन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वह फलस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की यात्रा पर होंगे।आपको बता दें की 2015 के बाद खाड़ी और पश्चिमी एशिया क्षेत्र की उनकी यह पांचवीं यात्रा है।और ये यात्रा जॉर्डन के रास्ते 10 फरवरी को फलस्तीन से शुरू होगी। इन देशों की यात्रा 12 फरवरी तक पूरी होगी ।बता दें कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली फलस्तीन यात्रा है। पीएम मोदी की यह यूएई (संयुक्त अरब अमीरात)  की दूसरी यात्रा है जबकि ओमान में उनकी यह पहली यात्रा है।पीएम ने कहा कि फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बातचीत को लेकर उनका नजरिया सकारात्मक है।पीएम मोदीसंयुक्त अरब अमीरात के उप-राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री रशीद शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम और साथ ही कुछ  अन्य के साथ इन क्षेत्रों में हुई प्रगति पर चर्चा करेंगे। 11 फरवरी को वह ओमान के सुल्तान के साथ बैठक करेंगे और 12 फरवरी को ओमान के उद्योगपतियों के साथ बातचीत करेंगे।इस यात्रा के बारे में पीएम मोदी ने  कहा कि वह भारत के लिये खाड़ी और पश्चिम एशिया प्रमुख प्राथमिकता वाला क्षेत्र हैऔर उनकी इस यात्रा का मकसद क्षेत्र के साथ संबंधों को मजबूत बनाना है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारी वैश्विक गतिविधियों में इस क्षेत्र को काफी ज्यादा प्राथमिकता दी गई है। हमारे यहां के देशों के साथ बहु-आयामी संबंध हैं।उन्होंने कहा, जॉर्डन से गुजरने की अनुमति को लेकर मैं सुल्तान अब्दुला द्वितीय का आभारी हूं।मैं नौ फरवरी को ओमान में उनके साथ मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित हूं।प्रधानमंत्री ने खाड़ी देश को मूल्यवान रणनीतिक भागीदार बताया और कहा कि भारत का संयुक्त अरब अमीरात के साथ अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी तथा सुरक्षा समेत सभी बड़े क्षेत्रों में सहयोग तेजी से बढ़ा है।

 

PADMAN Review- हिंदी में जाने क्या है पैडमेन की पूरी कहानी

PadMan Movie Review : अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘पैडमैन’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आर. बाल्कि निर्देशित यह फिल्म लोगों में माहवारी और इसके दौरान साफ-सफाई की महत्ता को लेकर जागरुकता फैलाती है। फिल्म अरुणाचलम मुरुगदासन नामक एक शख्स की वास्तविक कहानी से प्रेरित है जिसने अपनी पत्नी की माहवारी से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए देश की प्रत्येक महिला की जिंदगी को आसान बनाने का लक्ष्य लिया।

फिल्म की कहानी की बात करें तो लक्ष्मीकांत चौहान (अक्षय कुमार) अपनी पत्नी गायत्री (राधिका आप्टे) से बेहद प्यार करते हैं लेकिन जब उन्हें यह पता चलता है कि माहवारी के दौरान उनकी पत्नी गंदे कपड़ों का इस्तेमाल करती है और उन्हें इस दौरान घर में रहने तक की इजाजत नहीं होती है तो वह हिल जाते हैं। इधर डॉक्टर से उन्हें यह भी पता चलता है कि यदि महिलाएं माहवारी के दौरान इस तरह के गंदे कपड़ों का इस्तेमाल करती हैं तो यह जानलेवा हो सकता है।

लक्ष्मीकांत इसके बाद अपनी पत्नी और सभी महिलाओं की जिंदगी की इस मुश्किल को आसान बनाने के मिशन में जुट जाता है। इस बीच उसे अपनी पत्नी, बहन और मां द्वारा धिक्कारा जाता है और गांव वाले उससे कटना शुरू कर देते हैं। वह लगातार जलील होता है लेकिन महिलाओं की जिंदगी को आसान बनाने और सस्ते सैनिटरी पैड बनाने की उसकी धुन जारी रहती है। लोगों की सोच बदलने का उसका मिशन जारी रहता है और इसमें उसका साथ देती हैं दिल्ली की एक एमबीए स्टूडेंट परी (सोनम कपूर)। दोनों मिल कर कैसे इस सोच को अंजाम देते हैं और इस बीच उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यही फिल्म की कहानी है।

निर्देशक आर. बाल्कि ने महिलाओं के मुश्किल दिनों वाले मुद्दे पर हर आयाम को कवर करने की पूरी कोशिश की है। फिल्म की कहानी कसी हुई है और हर किरदार ने अपना काम बखूबी किया है। फिल्म बोझिल और बोरिंग नहीं लगे इसलिए बीच-बीच में जोक्स और हंसी मजाक वाले डायलॉग्स का भी खूब इस्तेमाल किया गया है। यह एक ड्रामा बायोग्राफी मूवी है लेकिन इसे फिक्शन के साथ जोड़ कर इस तरह बुना गया है ताकि यह आपको सिखाने के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सके।

फिल्म को भारत में 2750 स्क्रीन्स पर और विदेशों में कुल 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

यानी कुल 3350 स्क्रीन्स पर फिल्म को रिलीज किया गया है ।

एकदिवसीय खेल में 200 विकेट लेकर झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास

0

खेल – भारतीय महिला टीम की तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में एक नया मुकाम हासिल कर लिया। झूलन गोस्वामी  ने वनडे करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ झूलन  ऐसा करने वाली वो दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। गेंदबाज झूलन अपने ने करियर का 66वां मैच खेलते हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सलामी बल्लेबाज लारा वूलवार्ट को आउट करके अपना 200वां विकेट चटकाया। आपकी जानकारी के लिये बता दें  कि पुरुषों में भारत के लिए सबसे पहले 200 विकेट कपिल देव ने 1991 में लिए थे।मई 2017 में झूलन महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज बनी थी। इस वक्त झूलन ने आस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का लगभग एक दशक पुराना रिकार्ड तोड़ा था। झूलन ने 2002 में पदार्पण किया और उन्हें 2007 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर भी चुना गया।आपको बात दें की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के ताबड़तोड 135 रन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 178 रन से हरा दिया।आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही इस तीन मैचों की श्रृंखला में इस जीत से भारत ने 2-0 बढ़त बना ली है।