Friday, October 4, 2024
spot_img
Home Blog Page 1460

U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ

0

 

  • भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत को इस मुकाम पर पहुंचाने के पीछे है, टीम के खिलाड़ी… जो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने एक बार फिर इतिहास रचा है….

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    2 / 17

    पृथ्वी शॉ- भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और वो ठाणे के रहने वाले हैं. पृथ्वी शॉ 2013 में अपनी 546 रनों की पारी की वजह से सुर्खियों में आए थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैच खेले हैं, जिसमें 961 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 154 रन है. वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 41, बांग्लादेश के खिलाफ 40, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रन बनाए थे.

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    3 / 17

    शुभम गिल- शुभम गिल पंजाब के फजिल्का के रहने वाले हैं और अभी 18 साल के हैं. उन्होंने अंडर 19 के साथ पंजाब अंडर 16 और 19 के साथ भी मैच खेले हैं. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 102 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 86, जिम्बाब्वे के खिलाफ 90 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रन बनाए थे. (फोटो साभार- ट्विटर)

     

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    1 / 17

    भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत को इस मुकाम पर पहुंचाने के पीछे है, टीम के खिलाड़ी… जो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने एक बार फिर इतिहास रचा है….

    U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    2 / 17

    पृथ्वी शॉ- भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और वो ठाणे के रहने वाले हैं. पृथ्वी शॉ 2013 में अपनी 546 रनों की पारी की वजह से सुर्खियों में आए थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैच खेले हैं, जिसमें 961 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 154 रन है. वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 41, बांग्लादेश के खिलाफ 40, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रन बनाए थे.

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    3 / 17

    शुभम गिल- शुभम गिल पंजाब के फजिल्का के रहने वाले हैं और अभी 18 साल के हैं. उन्होंने अंडर 19 के साथ पंजाब अंडर 16 और 19 के साथ भी मैच खेले हैं. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 102 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 86, जिम्बाब्वे के खिलाफ 90 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रन बनाए थे. (फोटो साभार- ट्विटर)

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    4 / 17

    आर्यन जुयल- आर्यन जुयल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले है और अभी 16 साल के हैं. भारतीय विकेटकीपर आर्यन ने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है.(फोटो साभार- ट्विटर)

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    5 / 17

    अभिषेक शर्मा- अभिषेक पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं और अभी उनकी उम्र 17 साल है. उन्होंने भारतीय टीम के साथ पंजाब के लिए भी कई मैच खेले हैं. इससे पहले भी वो वर्ल्ड कप खेल चुके हैं और उस वर्ल्ड कप में उन्होंने बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी भी की है. (फोटो साभार- ट्विटर)

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    6 / 17

    अर्शदीप सिंह- अर्शदीप सिंह मध्यप्रदेश के गुना के रहने वाले हैं और अभी उनकी उम्र 18 साल है. बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप ने इस वर्ल्ड कप में 3 विकेट हासिल किए हैं. (फोटो साभार- ट्विटर)

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    7 / 17

    हार्विक देसाई- हार्विक मनीषभाई देसाई गुजरात के भावनगर के रहने वाले हैं. हार्विक की उम्र 18 साल है और वो विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं. उन्होंने सौराष्ट्र से भी कई मैच खेले हैं. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 4 मैच खेले हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. (फोटो साभार- ट्विटर)

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    8 / 17

    मंजोत कालरा- दिल्ली के रहने वाले मंजोत कालरा 19 साल के हैं. वो पहेल दिल्ली की ओर से खेलते थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज मंजोत ने इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी 86 रन की खेली थी, जो कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मारे थे. (फोटो साभार- ट्विटर)

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    9 / 17

    कमलेश नागरकोटी- कमलेश लछम नागरकोटी राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 18 साल है. दाएं हाथ के गेंदबाज नागरकोटी की आईपीएल में भी काफी डिंमाड थी. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए हैं. (फोटो साभार- ट्विटर)

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    10 / 17

    पंकज यादव- पंकज यादव झारखंड अंडर 19 टीम से खेलते हैं और दाएं हाथ के गेंदबाज है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ही मैच खेला है.(फोटो साभार- ट्विटर)

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    11 / 17

    रियान पराग- रियान पराग असम के गुवाहाटी से आते हैं और वो अभी 16 साल के हैं. भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पराग दाएं हाथ के बैट्समैन हैं. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने बल्लेहाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी भी की है. (फोटो साभार- ट्विटर)

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    12 / 17

    हिमांशु राणा- हिमांशु राणा हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 19 साल है. वो टॉप ऑर्डर बैट्समैन की भूमिका में मैदान पर उतरते हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले हैं और अच्छी बल्लेबाजी की है. (फोटो साभार- ट्विटर

    U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    13 / 17

    आदित्य ठाकरे- आदित्य ठाकरे विदर्भ के रहने वाले हैं और 19 साल के  दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. (फोटो साभार- ट्विटर)

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    14 / 17

    शिवा सिंह- शिवा सिंह दाएं हाथ के गेंदबाज हैं और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं. इस वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका अहम रही है. (फोटो साभार- ट्विटर)

    U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    15 / 17

    शिवम मवी- शिवम पंकज मवी उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 19 साल है. टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में खेलने वाले शिवम ने इस वर्ल्ड कप में अच्छी गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी की है. (फोटो साभार- ट्विटर)

    U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    16 / 17

    अनुकूल रॉय- अनुकूल रॉय झारखंड के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 19 साल है. अनुकूल टीम में ऑल राउंडर की भूमिका निभाते हैं और बाएं हाथ के गेंदबादज और बल्लेबाज हैं. (फोटो साभार- ट्विटर)

  • U-19 वर्ल्ड कप के इन 16 चैंपियन खिलाड़ियों के बारे में जानिए सब कुछ
    17 / 17

    ईशान पोरेल- ईशान चंद्रनाथ पोरेल पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और अभी 19 साल के हैं. दाएं हाथ के गेंदबाज पोरेल ने इस वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई है. चार मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं, जिसमें दो मैचों में उन्होंने 4 विकेट चटके हैं. (फोटो साभार- ट्विटर)

 

भारत का इतिहास, रिकॉर्ड चौथी बार बना अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन

0

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया है. फाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा. भारत ने 217 रनों का टारगेट 67 गेंदें रहते हासिल कर लिया. मनजोत कालरा 101 और हार्विक देसाई 47 रनों पर नाबाद रहे. मनजोत ने 102 गेंदों की पारी में तीन छक्के और 8 चौके लगाए. टीम इंडिया ने 38.5 ओवरों में 2/220 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत हासिल की. नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले मनजोत कालरा प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जबकि पूरे टूर्नामेंट में 124.00 की औसत से 372 रन बनाने वाले शुभमान गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का दूसरा विकेट 131 के स्कोर पर गिरा. शुभमान गिल (31) को परम उप्पल ने बोल्ड किया. शुभमान ने अपनी पारी में चार चौके लगाए. इससे पहले 71 के स्कोर पर कप्तान पृथ्वी शॉ (29) विल सदरलैंड की गेंद पर बोल्ड हुए थे. उन्होंने भी अपनी पारी में चार चौके लगाए.

भारतीय गेंदबाजों का फिर दिखा दम

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.2 ओवर में 216 रनों पर ढेर हो गई. ईशान पोरेल (2/30), कमलेश नागरकोटी (2/41), शिवा सिंह ( 2/36), अनुकूल रॉय (2/32) और शिवम मावी (46/1) की गेंदबाजी की बदौलत कंगारू टीम बड़े स्कोर की तलाश में सफल नहीं हो पाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोनाथन मेरलो ने सर्वाधिक 76 रन बनाए, जबकि परम उप्पल के बल्ले से 34 रन आए.

ऑस्ट्रेलिया को एक बाद एक झटके

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी झटका शिवम मावी ने दिया. 216 के स्कोर पर रयान हेडली (1) को विकेट के पीछे हार्विक देसाई ने लपका. इसी स्कोर पर बैक्टर होल्ट (13)रन आउट हुए. 214 के स्कोर पर जैक इवांस (1) कमलेश नागरकोटी ने बोल्ड किया. जोनाथन मेरलो (76) का बेशकीमती विकेट अनुकूल रॉय ने झटका. ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश में मेरलो को शिवा सिंह ने  कैच किया. विल सदरलैंड (5) को विकेटकीपर देसाई ने शिवा सिंह की गेंद पर लपका.शिवा ने ही 183 के स्कोर पर नाथन मैक्स्वीनी (23) को कॉट एंड बोल्ड किया. इससे पहले 134 के स्कोर पर परम उप्पल (34) को अनुकूल रॉय ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. 59 रनों के स्कोर पर कमलेश नागरकोटी ने कंगारू कप्तान जेसन सांघा (13 रन)  को देसाई के हाथों कैच कराया. इससे पहले जैक एडवर्ड्स (28) और मैक्स ब्रायंट (14) दोनों ईशांत पोरेल के शिकार हुए. दूसरा 52 और पहला विकेट 32 रनों पर गिरा. एडवर्ड्स का कैच नागरकोटी ने, जबकि ब्रायंट को अभिषेक शर्मा ने लपका.

भारत ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी

भारत ने सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 203 रनों के भारी अंतर से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में सभी को चौंकाने वाली अफगानिस्तान को छह विकेट के शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा.

बजट 2018: समझें बजट की खास बातें और उनका आप पर असर

0

केन्द्र सरकार ने अपने कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर दिया है. इस बजट में केन्द्र के बजट के बाजार और उद्योगों के लिए दो तथ्य महत्वपूर्ण हैं एक- राजकोषीय घाटे का आंकड़ा और दूसरा – शेयर बाजार पर कैपिटल गेन टैक्स. वहीं इस बजट के जरिए केन्द्र सरकार ने देश के लिए सबसे बड़ी स्वास्थ बीमा योजना का ऐलान किया है. जानें इंडिया टुडे संपादक अंशुमान तिवारी के मुताबिक मोदी सरकार के इस आखिरी पूर्ण बजट की प्रमुख बातें और उनका विश्लेषण:

1- बजट खेती – इस साल के बजट 21 लाख करोड़ रुपये के बजट में खेती को मिले थे केवल 56000 करोड़ रुपये. दो लाख करोड़ रुपये से ऊपर का खर्च केवल एफसीआई को खाद्य सब्सिडी और उर्वरक पर दो लाख करोड़ रुपये का खर्च. इसका विश्लेषण- फसल समर्थन मूल्य बढेंगे- महंगाई से सावधान – सभी फसलों पर डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का नीतिगत फैसला. ध्यान रहे कि 2014 में भाजपा सरकार ने ऊंचे समर्थन मूल्य को महंगाई बढ़ाने वाला माना था. केंद्र राज्य सरकारों के बजट पर बोझ बढ़ना तय है.

2- फूड प्रोसिंसिग उद्योग के लिए अच्छी घोषणा- बागवानी में उद्योग की तर्ज पर क्लस्टर विकसित करने की योजना. बिहार हिमाचल प्रदेश, उत्ततराखंड, उत्तयरपूर्व को फायदा होगा.

3- फॉमर्स प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव – किसान कंपनी पार्टनरशिप- एक अच्छा प्रयोग है जो कुछ राज्यों में सक्रिय है. बजट में इसके लिए प्रोत्साएहन से अन्य राज्यों में भी इसे विस्तांर मिलेगा.

3- फसल समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करने का फैसला इस बात पर निर्भर होगा कि सरकार फसल की लागत की गणना कैसे करती है. खेती की लागत को लेकर नई बहस शुरु होने के आसार हैं.

4- फॉमर्स प्रोड्यूसर्स ऑर्गनाइजेशन को इनकम टैक्स रियायत भी मिलेंगी. इसका विश्वेषण- फसल समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करने का फैसला इस बात पर निर्भर होगा कि सरकार फसल की लागत की गणना कैसे करती है. खेती की लागत को लेकर नई बहस शुरु होने के आसार हैं.

5- सस्ते मकान के लिए नेशनल हाउसिंग बैंक के तहत नया फंड बनेगा लेकिन वित्त्त‍ मंत्री उसका आकार नहीं बताया. इसका विश्लेषण- ग्रामीण विकास व बुनियादी ढांचा स्कीमों की नई पैकेजिंग – सड़क, शौचालय, बिजली को ग्रामीण रोजगार से जोड़ा – ग्रामीण बजट से रोजगार बढ़ने का दावा किया गया. इसका विश्लेषण – शिक्षा के बुनियादी ढांचे के लिए नया कार्यक्रम लेकिन वित्तज मंत्री ने बजट नहीं बताया. लगता है कि शिक्षा के बजट में बड़ी बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.

6- यह रही #मोदीकेयर- ओबामाकेयर जैसी नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम 50 करोड़ लोगों- पांच लाख रुपये का इलाज कवरेज- विस्तृत ब्योरे का इंतजार रहेगा. शुरुआती तौर पर यह बीमा स्कीम लगती है. विश्लेषण – मोदीकेयर पर उत्सा हित होने से पहले पिछली प्रधानमंत्री हेल्थ बीमा योजना का प्रदर्शन याद रखिये. सरकारी इलाज बीमा योजनाओं का प्रदर्शन बुरी तरह खराब रहा है. इस स्की्म से तात्कांलिक फायदा निजी अस्पतालों को होगा. इसका विश्लेषण- नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम, अगर पूरे देश में लागू हुई तो क्लेम्स का अनुमानित आकार 2.5 खरब रुपये तक हो सकता है. बजट में इसके लिए कितना धन दिया गया है इसे देखना होगा.

7- शेयर बाजार की निगाह से – हेल्थ बीमा स्कीम का फायदा सरकारी बीमा कंपनियों और निजी अस्पतालों को, खेती की घोषणायें ट्रैक्टजर, खाद्य प्रसंस्करण के लिए कंपनियों को फायदा होगा.

8 – बजट अभी तक – आखिरी बजट में सरकार ने कई नई मंजिलें निर्धारित की हैं. चुनावी साल में हेल्थ बीमा, शिक्षा बुनियादी ढांचा, लघु उद्योग प्रोत्साहन का क्रियान्वयन मुश्किल होगा. हेल्थ बीमा पहले बजट में लाई जा सकती थी.

9- बजट अब तक – पुरानी मंजिलें भुला दी गई हैं. स्वकच्छता मिशन, फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, स्मॉर्ट सिटी का प्रमुखता से जिक्र नहीं. मुद्रा की योजना की सामान्य चर्चा की गई.

10 – बांड बाजार – कंपनियों को कर्ज के लिए बाजार की तरफ मोड़ा जाएगा. सेबी को दी गई जिम्मेदारी. यह कदम बैकों पर कंपनियों को कर्ज देने की जिम्मेदरी कम करेगा और बांड व डेट बाजार को ताकत देगा . यह कदम बेहद जरुरी था. इसका विश्लेषण- समर्थन मूल्य बढ़ाने की नीति लागू करने के लिए एफसीआई की पूंजी बढ़ाई जा रही है. 2014 में सरकार एफसीआई पुनर्गठन करना चाहती थी. शांता कुमार की अध्यक्षता में समिति भी बनी थी.

11 – सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का विलय होगा. नेशनल हेल्थ इंश्यो रेंस स्कीम उनके लिए सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होने वाली है.

12 – सांसदों के लिए वेतन आयोग! हर पांच साल में अपने आप बढेंगी तनख्वा हें व भत्ते. नया कानून प्रस्तावित किया गया है.

13 – राजकोषीय घाटे में जोरदार बढ़ोत्तरी. इस साल के लिए 3.5 फीसदी घाटे का अनुमान. अगले साल 3.3 फीसदी का लक्ष्य. 3.5 से 3.3 फीसदी पर लाना बहुत आसान नहीं होगा. शेयर बाजार के लिए ये संकेत नकारात्मक होने का आसार है.

14 – 250 करोड़ तक की कंपनियों के लिए कारपोरेट टैक्स की दर 25 फीसदी. शेयर बाजार में मिड कैप कंपनियों की चांदी. बड़ी कंपनियों को निराशा. शेयर बाजार की तेजी पर अब लगेगा ब्रेक- लांग टर्म कैपिटेल गेंस टैक्स का चाबुक. एक लाख रुपये तक के निवेश पर दस फीसदी टैक्स. 20 हजार करोड़ का राजस्व मिलेगा. आयकर रियायतों का हिसाब बराबर. इसका विश्लेषण – शेयर बाजार पर दोहरी मार – शेयर बाजार पिछले चार साल की सबसे चमकदार कहानी थी. बजट ने इस पर दोहरा वार किया है. लांग टर्म कैपिटेल गेंस टैक्स भी आ गया और राजकोषीय घाटा भी बढ़ गया.

1 फरवरी से BSNL की बंद हो जाएगी की मुफ्त लैंडलाइन कॉल सेवा!

टेक्नोलॉजी – भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 1 फरवरी से लैंडलाइन से ‘रविवार को मुफ्त कॉल’ बंद करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘संडे को मुफ्त कॉल’ की सेवा खत्म होने के बाद ग्राहकों से सप्ताह के बाकी दिनों की तरह लैंडलाइन/कॉम्बो/एफटीटीएएच ब्रोडबैंड प्लान की कीमत वसूली जाएगी। कैलकटा टेलीफोन्स (कैलटेल) के चीफ जनरल मैनेजर एसपी त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, यह बदलाव पुराने और नए, दोनों तरह के ग्राहकों पर समान रूप से लागू होगा। पहले यह सेवा कैलटेल यूजर और फिर देशभर से हटा ली जाएगी।” कैलटेल सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की कलकत्ता इकाई है।आपको बता दें कि ‘मुफ्त रात्रि कॉल’ और ‘मुफ्त संडे कॉल’, दोनों ही सेवाओं की शुरुआत 21 अगस्त 2016 में हुई थी। सेवा को हटाने का प्रस्ताव बीएसएनएल के हेडक्वार्टर भेज दिया गया है, जिसे लेकर अधिकारियों को उम्मीद है कि वह जल्द मंजूर हो जाएगा।

बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया पर फेंका जूता, वजह जानकर होगी हैरानी |

मनोरंजन – हैदराबाद के हिमायतनगर इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर रविवार को 31 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर जूता फेंका. पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री पर जूता तब फेंका गया जब वह जेवरातों के एक स्टोर का उद्घाटन कर रही थी. उन्होंने बताया कि जूता स्टोर के एक कर्मचारी को लगा. नारायणगुडा थाने के इंस्पेक्टर बी रविंद्र ने भाषा से कहा कि बीटेक में स्नातक और मुशीराबाद के रहने वाले करीमुल्लाह ने तमन्ना पर कथित रूप से तब जूता फेंका जब वह स्टोर से बाहर आ रही थीं.इंस्पेक्टर ने बताया, “करीमुल्लाह को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ में उसने बताया कि वह अभिनेत्री द्वारा हाल की फिल्मों में निभाई गई भूमिकाओं को लेकर निराश था.” उन्होंने बताया कि जिस कर्मी को जूता लगा था उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. तमन्ना ने हिन्दी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया है. तमन्ना ने देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ में मुख्य किरदार निभाया है.