Friday, October 4, 2024
spot_img
Home Blog Page 1461

बवाना अग्निकांड :31 जनवरी तक पुलिस रिमांड में रहेगा 17 मौतों का दोषी

दिल्ली – रोहिणी कोर्ट ने  आज बवाना अग्निकांड एक आरोपी मनोज जैन को 31 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया  जांच में मनोज की एक और फैक्ट्री का पता लगा है पुलिस ने कोर्ट को बताया की मनोज जैन जांच में सहयोग नहीं कर रहा है जांच एजेंसी को आरोपियों के करीब 500 फ़ोन नंबरों की पड़ताल करनी है , लेकिन वह अपने फ़ोन नंबर का पासवर्ड तक बताने को तैयार नहीं है जांच में यह भी सामने आया की मरने वालों में के 12 साल की बच्ची भी थी पीड़ित के वकील ने जांच की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए कहा की दिल्ली में इतनी बड़ी तादाद में बारूद लाया जा रहा था और उसे अन्य राज्यों में भेजा जा रहा था यह बेहद खतरनाक है , लिहाज़ा इसकी जांच आईएनए को सौप देनी चाहिए कोर्ट ने उनकी याचिका सुवाई के लिये  मंजूर कर ली है और इस पर फैसला होगा गौरतलब है की बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में चल रहे अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी थी जिसमें 17 लोगों की दर्द्नाम मौत हो गयी थी इस अग्निकांड ने दिल्ली की सुरक्षा सम्बन्धी तमाम पहुलओं में भारी खामिया भी पायी गयी थी और अब जिस तरह से पीड़ित के वकील ही जांच एजेंसियों को खामियों पर कोर्ट का धयान दिला रहे हैवह जांच एजेंसियों की नियत और काबिलियत दोनों पर भी सवाल खड़े कर रहा है 

जेटली के पोटली से निकलेगा लोकलुभावन बजट GST का दिखेगा इफेक्ट

कारोबार – वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को मौजूदा सरकार का अंतिम पूर्ण बजट पेश करेंगे, इसलिए इस बार का बजट पहले के कई बजट से बिल्कुल अलग हो सकता है. इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि 2019 के चुनाव से पहले सरकार के पास अब जनता को खुश करने यानी लोकलुभावन नीतियां लाने का यही अंतिम बड़ा मौका है. वित्त मंत्री को तो इस बार जीएसटी की वजह से सहूलियत भी मिल गई है.

गौरतलब है कि परंपरा के मुताबिक आम बजट के दो मुख्य हिस्से होते हैं. पहला हिस्से में नई योजनाओं, मौजूदा योजनाओं के लिए अगले वित्त वर्ष के आवंटन तथा दूसरे हिस्से में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर की चर्चा होती है. अगर अप्रत्यक्ष कर की बात करें तो जीएसटी के द्वारा पूरे देश में एकल कर व्यवस्था लागू करने का ऐतिहासिक कदम उठाया जा चुका है, इसलिए 2018-19 के बजट में वित्त मंत्री जीएसटी के बाहर की पेट्रोलियम और एल्कोहल जैसी कुछ वस्तुओं पर ही कर में फेरबदल या नए कर लगाने का प्रस्ताव रख सकते हैं. सच तो यह है कि टैक्स बेस बढ़ने के बाद इस बार के बजट में वित्त मंत्री के पास प्रत्यक्ष कर ढांचे को तर्कसंगत बनाने का पूरा मौका है.

साल 2018 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसलिए जानकारों को इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस बार का बजट कृषि और ग्रामीण विकास पर फोकस होगा. कृषि वृद्धि दर में गिरावट और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की बढ़ रही दिक्कतों की वजह से ऐसा करना मुनासिब ही होगा. इसलिए यह कहा जाता है कि जीएसटी ने अरुण जेटली को इस साल लोकलुभावन बजट पेश करने का मौका दे दिया है.

बापगत में मिला महाभारत काल का ‘लक्षगृह’,खुदाई कराने जा रही है ASI

देश – आखिरकार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में उस जगह पर खुदाई करवाने को सहमत हो गया है जहां के बारे में स्थानीय इतिहासकारों और लोगों का मानना है कि यहां पर महाभारतयुगीन ‘लक्षगृह’ के अवशेष मौजूद हैं. इस ‘लक्षगृह’ से बचने के लिए पांडवों ने एक सुरंग का प्रयोग किया था. एएसआई खुदाई के लिए अब वहां कैंप लगाकर खुदाई शुरू करने जा रहा है.

स्थानीय इतिहासकारों का दावा है कि बागपत में बरनावा क्षेत्र के आसपास ‘लक्षगृह’ रहा होगा. मोदीनगर में मुल्तानी मल परास्नातक कॉलेज में इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा ने कहा, “पांडवों को मारने के लिए कौरवों ने ‘लक्षगृह’ का निर्माण करवाया था. लेकिन पांडवों ने इससे बचने के लिए पास के एक सुरंग का इस्तेमाल किया. बरनावा का पुराना नाम वरनावत था और यह उन 5 गांवों में से एक है जिसे पांडवों ने निष्कासन खत्म के बाद कौरवों से मांगा था.”उन्होंने आगे कहा, “किसी ने भी इस सुरंग की लंबाई और कई मोड़ होने के कारण इस बारे में ज्यादा जांच-पड़ताल करने की कोशिश नहीं की. लेकिन सदियों से चली आ रही धारणा और बड़े-बुजुर्गों की जानकारी के आधार पर इस जगह की ऐतिहासिक महत्ता है और इसकी खुदाई करवाई जा सकती है.”

एएसआई के 2 अथॉरिटीज, नई दिल्ली स्थित रेड फोर्ट के इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्कियोलॉजी और एएसआई की खुदाई टीम बागपत में एक कैंप लगाने जा रही है. एएसआई (खुदाई) के निदेशक जीतेंद्र नाथ ने कहा, “2 एएसआई अथॉरिटीज संयुक्त रूप से खुदाई का काम करेंगे और उन्हें पूरे मामले में अध्ययन करने का लाइसेंस भी दिया गया है.” हालांकि टीम के सदस्यों ने इस मामले में धार्मिक दृष्टिकोण के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.खुदाई का कार्य 3 महीने तक चल सकता है, और उसकी प्रगति के आधार पर यह समय बढ़ाया जा सकता है. इंस्टीट्यूट के छात्र भी पूरी प्रक्रिया में शामिल रहेंगे. 2014 में बागपत के चंदायन गांव में तांबे से बना क्राउन पहने एक मानवीय कंकाल की खोज करने वाले बारुत स्थित शहजाद राय रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक अमित राय का कहना है कि क्षेत्र में महाभारत युगीन की कुछ पेंटेड चीजें मिली हैं. जो चीजें मिली हैं वो 4,000 से 4,500 साल पुरानी हैं.

 

AAP के बड़े नेताओं पर चली दिल्ली पुलिस की लाठी

राजनीति – आम आदमी पार्टी के सीलिंग के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन पर दिल्‍ली पुलिस ने लाठियां भांजी. दिल्‍ली पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज की जद में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता आशुतोष और ऋचा पांडे भी आ गए. हालांकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चोटें आने की कोई सूचना नहीं है. दिल्‍ली में सीलिंग के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.संसद मार्ग पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक दिल्ली में सीलिंग रोकने के लिए केंद्र सरकार से फौरन कानून बनाने और अध्यादेश लाने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को संसद की ओर बढ़ने से रोकने की कोशिश की. जब आम कार्यकर्ताओं ने पुलिस का घेरा तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों की पिटाई लगाई. इसके बाद आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को संसद मार्ग थाने में हिरासत में लिया गया.
बता दें कि आप का आरोप है कि सीलिंग के जरिये बीजेपी शासित mcd ने दिल्ली के व्यापारियों के साथ धोखा किया है.  इससे पहले  शनिवार को दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने संयुक्त सत्र बुलाकर प्रस्ताव पारित कहा है कि दिल्ली में सीलिंग रोकने के लिए कोर्ट से लेकर केंद्र सरकार से सम्पर्क किया जाना चाहिए. उधर सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार भी दिल्ली के मास्टर प्लान की सीमा में सीलिंग को रोकने का तरीका तलाश रही है.

दिल्ली में एमसीडी द्वारा वसूला जा रहा कन्वर्शन चार्ज भी आप के निशाने पर है. आप ने आरोप लगाया है कि mcd ने 2006 से सीलिंग रोकने के नाम पर व्यापारियों से हज़ारों करोड़ रुपये वसूले हैं और इसके हिसाब में हेर फेर किया है. आरोप है कि व्यापारियों की सुविधा के नाम पर जो पैसे वसूले गए हैं उसका इस्तेमाल सैलरी देने के लिए भी किया गया है.फिलहाल आम आदमी पार्टी ने mcd और केंद्र में बैठी बीजेपी को इस मुद्दे पर घेर रखा है और बीजेपी बैकफुट पर दिख रही है. आम आदमी पार्टी इसे एक बड़ा चुनावी मुद्दा भी बनाने जा रही है. नोटबंदी, जीएसटी, रिटेल में एफडीआई और सीलिंग ने उसे दिल्ली के व्यापारियों के बीच पैठ बनाने का एक बड़ा मौका दे दिया है. दिल्ली में आप के 20 विधायकों की सदस्यता ‘लाभ के पद’ के मुद्दे पर चली गई है. ऐसे में उपचुनाव की स्थिति में आप इन मुद्दों को सबसे आगे रखना चाहती है.

दिल्ली के शालीमार बाग में घर के अंदर बुजुर्ग महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या।

प्रभाकर राणा

दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके के एक बुजुर्ग महिला की बड़े ही निर्मम तरीके से किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। घर के आस पास लगे cctv कैमरे में एक संधिग्ध दिखाई दे रहा है और आरोप है कि उसी ने महिला की हत्या कर दी है। मोके पर सूचना के बाद पहुँची पुलोस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वो प्लम्बर का काम करने आया था। जिले की डीसीपी साहिब भी मौके पर पहुँची ओर ज्याजा लिया। साथ ही जांच की बात कही। मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान राजरानी 75 साल के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोज नाम की ये बुजुर्ग महिला शालीमार बाग़ के इस घर मे रहती थीं, ओर उनके पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी। जबकि मृतक के 2 बेटे और 1 बेटी है जो कि सभी शादी शुदा है और यहां पास ही दोनों बेटे अलग अलग अपने परिवार के साथ रहते हैं। ओर आज छुट्टी होने के उनका पोता आज उनसे मिलने आया था। ओर पहले घर का मेन गेट अंदर से लक था और जब काफी देर तक दरवाजा नही खुला तो मृतकनक पोता पिछले दरवाजे पर गया और पिछले दरवाजे को धक्का दे कर जैसे ही घर मे अंदर गया उसके होश उड़ गए। क्योंकि घर मे अंदर महिला खून से लथपथ पड़ी थी और सारा सामान भी बिखरा हुआ था, साथ ही अलमारी में से जेवर ओर रखे रुपये भी गायब थे। जिसके बाद उनके बेटे ने पुलोस को सूचना दी और आसपास के लोगो को वारदात की जानकारी दी।
मृतक बुजुर्ग महिला अपने 2 बेटे होने के बावजूद भी अकेली रह रहीं थी। आखिर ऐसा क्यों? आजकल समाज मे जिस तरह से संयुक्त परिवार खत्म होते जा रहा और लोग अपने बुजुर्ग माता पिता को अकेले छोड़कर कहीं और रहे हैं वो भी एक बहुत बड़ा कारण है कि इस तरह से अकेले रहने वाले बुजुर्ग अपराधियों का आसानी से निशान बन जाते हैं और उनके साथ इस तरह की अनहोनियों होने की संभावनाये काफी बढ़ जाती है।
बरहाल मौके पर पहुची दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, और cctv फुटेज के आधार पर संधिग्ध की तलाश में जुट जांच में जुट गई है। लेकिन जिस तरह से बुजुर्ग महिला की उनके घर मे हत्या हो जाती है उससे साफ जाहिर होता है कि बदमाशो का सॉफ्ट टारगेट बुजुर्ग बने हुए है खासकर वो बुजुर्ग जो अपने घरों में अकेले रहते हैं