Friday, October 4, 2024
spot_img
Home Blog Page 1464

2018 में लॉन्च होगें 3 नये i phone ग्राहकों में दिखी खुशी की लहर

टेक्नोलॉजी – इस साल नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे और हर बार की तरह इस बार भी ऐपल अपने iPhone के साथ ट्रेंड सेट करने की तैयारी में रहेगी. जनवरी खत्म होने को है और अगले iPhone से जुड़ी कुछ खबरें सामने आने लगी हैं. KGI सिक्योरिटी ऐनालिस्ट मिंग ची कू एक ऐसी शख्सियत हैं जिनके द्वारा की गई ऐपल की प्रेडिक्शन और लीक ज्यादातर सही होती हैं.मिंग ची कूओ ने इस बार तीन iPhone मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद जताई है. अब उन्होंने इसमें कुछ जानकारियां और जोड़ी हैं. मैक रूमर्स के मुताबिक उन्होंने कहा है कि ऐपल iPhone X का अपडेट वर्डन लाएगा जिसकी स्क्रीन 5.8 इंच की होगी और यह OLED पैनल होगा. इसके अलावा एक iPhone X Plus हो सकता है जिसमें भी OLED पैनल होगा जिसकी स्क्रीन साइज 6.5 इंच की होगी. इसके साथ एक मिड रेंज मॉडल होगा जिसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी और इस मॉडल में iPhone X और iPhone 8 Plus के कुछ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए जाएंगे.

लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक 6.1 इंच के iPhone में  ऐल्यूमिनियम फ्रेम होगा जैसा iPhone 8 में दिया गया है. हालांकि iPhone X में स्टेनलेस स्टील का फ्रेम यूज किया गया है.  6.1 इंच वाले iPhone में बेजल कम होगा और इसमें भी फेस आईडी दिया जाएगा हालांकि इसमें OLED पैनल के बजाए LCD का ही इस्तेमाल किया जाएगा.  मिंग ची कूओ ने अनुमान लगाया है कि 6.1 इंच iPhone की लागत 700 से 800 डॉलर होगी, जबकि अभी iPhone X की कीमत 999 डॉलर है.6.1 इंच वाले iPhone मॉडल में iPhhone X से कम फीचर्स होंगे, उदाहरण के तौर पर इसमें एक ही रियर कैमरा सेटअप है जबकि iPhone X में डुअल कैमरा. इसके साथ ही इसमें 3GB रैम दिया जा सकता है और जो सबसे बड़ी बात वो ये है कि इसमें 3D टच नहीं दिए जाने की उम्मीद की गई है.  हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि इसी साल ऐपल अपने फ्लैगशिप मॉडल iPhone X को बंद कर सकता है.

PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता

 

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    1 / 21

    आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी है. जानें कौन हैं ये 20 विधायक…

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    2 / 21

    प्रवीण कुमार- दिल्‍ली की जंगपुरा सीट से MLA हैं. MBA ग्रेजुएट हैं और सोशल वर्कर हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    5 / 21

    मदन लाल-कस्‍तूरबा नगर सीट से MLA हैं. एमए, एलएलबी हैं और पेशे से एडवोकेट हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    6 / 21

    शिव चरण गोयल- मोती नगर सीट से MLA हैं. 12वीं पास हैं और खुद को व्‍यवसायी बताते हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    7 / 21

    सरिता सिंह-रोहतास नगर सीट से MLA हैं. पोस्‍ट ग्रेजुएट हैं और खुद को समाजसेवी बताती हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    8 / 21

    नरेश यादव- महरौली (दक्षिण) से MLA हैं. बीकॉम पास हैं और पेशे से एडवोकेट हैं.

    • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
      9 / 21

      जरनैल सिंह- तिलक नगर सीट से MLA हैं. 12वीं पास हैं और पेशे से व्‍यवसायी हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    10 / 21

    राजेश गुप्ता-वजीरपुर से MLA हैं. 12वीं पास हैं और पेशे से व्‍यवसायी हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    11 / 21

    अलका लांबा- चांदनी चौक सीट से MLA हैं. पोस्‍ट ग्रेजुएट हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    12 / 21

    नितिन त्यागी-लक्ष्‍मी नगर सीट से MLA हैं. पोस्‍ट ग्रेजुएट हैं और पेशे से व्‍यवसायी हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    13 / 21

    संजीव झा- दिल्ली के बुराड़ी से आप विधायक हैं. बीए पास हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    14 / 21

    कैलाश गहलोत- नजफगढ़ से MLA हैं. बीए, एलएलबी हैं और एडवोकेट हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    15 / 21

    विजेंद्र गर्ग- राजेंद्र नगर से MLA हैं. बीकॉम हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    16 / 21

    राजेश ऋषि- जनकपुरी से MLA हैं. बीएससी पास हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    17 / 21

    अनिल कुमार वाजपेयी- गांधी नगर से MLA हैं. बीए पास हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    18 / 21

    सोमदत्त- सदर बाजार से MLA हैं. बीए पास हैं और पेशा सोशल सर्विस बताते हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    19 / 21

    सुखबीर सिंह- मुंडका से MLA हैं. एमए पास हैं. रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    20 / 21

    मनोज कुमार- कोंडली(SC) से MLA हैं.

  • PHOTOS: ये हैं AAP के वो 20 विधायक, जिनकी चली गई सदस्यता
    21 / 21

    अवतार सिंह – कालकाजी से MLA हैं. पेशे से कांट्रेक्‍टर हैं.

 

इन तथ्यों से जानें, MCD या दिल्ली सरकार? बवाना कांड के लिए कौन, कितना जिम्मेदार

आग से झुलसकर 17 लोगों की मौत

बवाना – दिल्ली के बवाना में आग से झुलसकर 17 लोगों की मौत ने सवाल खड़ा कर दिया है कि कैसे इतना बड़ा हादसा हो गया. साथ ही चर्चा इस बात को लेकर भी है कि आखिर घटना के प्रति जवाबदेही किसकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में सरकार आम आदमी पार्टी की है और नगर निगम पर बीजेपी का राज है. ऐसे में प्राथमिक तौर पर जो लापरवाही सामने आ रही हैं, उसके लिए कौन जिम्मेदार है, फिलहाल ये बहस का विषय है.

पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की है. साथ ही पुलिस ने अपनी तफ्तीश जारी कर दी है. पुलिस फिलहाल बवाना इलाके में फैक्ट्री नियमों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है. इसमें कुछ अहम बातें सामने आई हैं.

– दरअसल, दिल्ली के शहादरा इलाके में मौजूद अवैध फैक्ट्रियों को बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में शिफ्ट किया गया था. इसके लिए दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम यानी DSIIDC ने करीब 10 हजार फैक्ट्रियों को बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में जमीन मुहैया कराई थी. ये जमीन शीला सरकार के दौरान दी गई थीं.

– DSIIDC दिल्ली सरकार के अधीन आता है, लेकिन जिन फैक्ट्री मालिकों को जमीनें दी गई थीं, उन्हें फैक्ट्री चलाने के लिए नगर निगम से लाइसेंस लेना होता है और एमसीडी पर लंबे समय से बीजेपी का शासन चलता आ रहा है.

– एमसीडी से फैक्ट्री मालिकों को 2 लाइसेंस लेने होते हैं. पहला लाइसेंस नियमों के मुताबिक बिल्डिंग निर्माण के लिए लेना होता है. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इसे लेकर ललित गोयल की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है.

– दूसरा लाइसेंस फैक्ट्री चलाने के लिए लेना होता है. लेकिन पुलिस की गिरफ्त में मौजूद फैक्ट्री मालिक मनोज जैन ने अपने बयान में बताया है कि कोल्ड क्रैकर फैक्ट्री (जैसे स्टेज पटाखे) चलाने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं थी.

– लाइसेंस प्रक्रिया में उल्लंघन के अलावा जांच में ये भी पता चला है कि फैक्ट्री मालिक ने फायर एनओसी भी नहीं ली थी.

फिलहाल, दिल्ली सरकार ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं. आम आदमी पार्टी हादसे के लिए बीजेपी और एमसीडी को जिम्मेदार बता रही है, जबकि बीजेपी सीधे तौर पर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल को जवाबदेह बता रही है. दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि 17 बेकसूर जिंदगियों का जिम्मेदार आखिर कौन है?

AAP के 20 विधायकों की सदस्यता गई, EC की सिफारिश पर राष्ट्रपति की मुहर

20 विधायकों की सदस्यता गई

दिल्ली –  दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को राष्ट्रपति से भी बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग के बाद राष्ट्रपति ने भी आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने लाभ का पद के मामले में दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया था. इसके बाद ‘आप’ ने चुनाव आयोग की सिफारिश के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था. जहां हाई कोर्ट ने आप के विधायकों को निर्वाचन आयोग की सिफारिश के खिलाफ अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया था.

दरअसल, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 2015 में ‘आप’ पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था. इसके बाद प्रशांत पटेल नाम के वकील ने लाभ का पद बताकर राष्ट्रपति के पास शिकायत करते हुए इन विधायकों की सदस्यता खत्म करने की मांग की थी. हालांकि विधायक जनरैल सिंह के पिछले साल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद इस मामले में फंसे विधायकों की संख्या 20 हो गई थी.

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि मुख्य चुनाव आयुक्त ए के ज्योति अपने रिटायरमेंट से पहले सारे पेंडिंग केस खत्म करना चाह रहे हैं, इसलिए आयोग फटाफट पुराने मामलों का निपटारा कर रहा है. वह 22 को रिटायर हो जाएंगे. हालांकि सत्ताधारी पार्टी का कहना है कि चुनाव आयोग इसका फैसला नहीं कर सकता, इसका फैसला अदालत में किया जाना चाहिए. पार्टी ने कहा कि विधायकों का पक्ष नहीं सुना गया.

संविधान के अनुच्‍छेद 102(1)(A) और 191(1)(A) के अनुसार संसद या फिर विधानसभा का कोई सदस्य अगर लाभ के किसी पद पर होता है तो उसकी सदस्यता जा सकती है. यह लाभ का पद केंद्र और राज्य किसी भी सरकार का हो सकता है.

ये हैं AAP के 20 विधायक

1. प्रवीण कुमार

2. शरद कुमार

3. आदर्श शास्त्री

4. मदन लाल

5. चरण गोयल

6. सरिता सिंह

7. नरेश यादव

8. जरनैल सिंह

9. राजेश गुप्ता

10. अलका लांबा

11. नितिन त्यागी

12. संजीव झा

13. कैलाश गहलोत

14. विजेंद्र गर्ग

15. राजेश ऋषि

16. अनिल कुमार वाजपेयी

17. सोमदत्त

18. सुलबीर सिंह डाला

19. मनोज कुमार

20. अवतार सिंह

‘पद्मावत’ में बेहद खतरनाक दिखा रणवीर कपूर का लुक, सामने आईं नई तस्वीरें

मनोरंजन – संजय लीला भंसाली की पद्मावत फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, फिल्म को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. निर्माताओं ने शुक्रवार को फिल्म का एक डायलॉग प्रोमों जारी किया. एक बार फिर रणवीर सिंह की चर्चा हो रही है. प्रोमो में उनका खतरनाक लुक चर्चा का विषय बन गया है. ये प्रोमो 30 सेकेंड का है.30 सेकेंड के इस वीडियो में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर का भयानक रूप नजर आया है. पहली बार फिल्म में रजा मुराद की भी झलक देखने को मिल रही है.वीडियो में राजा रावल रत्न सिंह (शाहिद कपूर) के साथ जुबानी जंग दिखाई गई है. शुरुआत में रणवीर सिंह का एक मोनोलाग आता है, जिसमें वो पूरी खिलजियों के परचम तले पूरी दुनिया को कब्जाने की ख्वाहिश बयां करते हैं. फिर रतन सिंह का दृश्य सामने आता है. रतन सिंह का संवाद है – ”कह दीजिए अपने सुल्तान से, उनकी तलवार से ज्यादा लोहा हम सूर्यवंशी मेवाड़‍ियों के सीने में है”.राजा मुराद ने फिल्म में जलालुद्दीन खिलजी का किरदार निभाया है जो भारत में खिलजी राजवंश के पहले राजा थे. उन्होंने 1290 से 1296 तक भारत पर राज किया था. उनका कत्ल उनके भतीजे अलाउद्दीन खिलजी ने सत्ता के लोभ में कर डाला था.