Friday, October 4, 2024
spot_img
Home Blog Page 1465

दिल्ली का नेता जी सुभाष प्लेस बना दुनिया का दुसरा बैंककॉक

दिल्ली – नार्थ दिल्ली का नेताजी सुभास प्लेस अवैध बार और क्लब और उनमें होने वाले मारपीट के लिए हमेशा चर्चा में रहा है अभी हाल में यहाँ चल रहे अवैध बार और क्लब को सील किया गया था आरोप है की इस सील को खुलवाने के लिए क्लब मालिकों से मोटी रकम ली जाती थी ऐसी ही शिकायत एक क्लब मालिक ने सीबीआई को दी तो सीबीआई ने जाल बिछाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया आरोप है की ये तीनो सरस्वती विहार एसडीएम के लिए बार, क्लब।  रेस्ट्रोरेंट आदि खुलवने और बंद करने की धमकी देकर अवैध वसूली किया करते थे नेताजी सुभास प्लेस में चल रहे ऐसे की एक क्लब ” मिक्स लाउंज ” को खुलवाने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की गयी आरोप है की एसडीएम डॉ विवेक ने खुद ही उन्हें ऐसा करने को कहा सीबीआई ने जाल बिछाकर तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा और उनके कब्जे से अवैध वसूली की रकम भी बरामद हुयी

 

 विवेक को जानकारी शायद लीक हो गयी थी जिसके चलते वे आज नहीं आये और छुट्टी पर चले गए पकड़े गए तीन लोगों में शकूर पुर से चुनाव लड़ चुके बीजेपी नेता अनूप पवार ,भी है सीबीआई की टीम ने एसडीएम ऑफिस में भी छापा मारा और कई घंटों तक पूछताछ की -के बाद एसडीएम के रीडर को भी हिरासत में ले लिया है दिल्ली  के नेताजी सुभास प्लेस में अवैध क्लब , बार , स्पा इतने बड़े तादाद में है की नार्थ दिल्ली के सबसे बड़े कमर्शियल हब में शुमार एनएसपी को दिल्ली की बैंकॉक कहा जाने लगा यहाँ होने वाली मारपीट और विवाद मीडिआ में भी चर्चा को विषय बनते रहे है यह इलाके अवैध वसूली का भी बड़ा हब बन गया सरस्वती विहार के इससे पूर्व एसडीएम भी ऐसे ही मामले में सस्पेंड हुए थे और अब आरोप विवेक पर लगा है विवेक ने अवैध वसूली के लिए बाकायदा पूरी टीम तैयार  की थी सीबीआई अब उस पूरी टीम की परत खंगालने में लगी है इनसे की जा रही अवैध वसूली से लाइसेंस शुदा क्लब मालिक भी परेशान थे

आरोप है की एसडीएम ने अवैध वसूली के लिए पूरा नेटवर्क तैयार कर लिया था अब सीबीआई की टीम उसे पुरे नेटवर्क की परतें उधेडालने में लगी है उम्मीद है की जिन बिचौलियों के माध्यम से यह अवैध उगाही का गोरखधंधा चल रहा था उन्हें बिचौलियों के माध्यम से एसडीएम भी कानून की गिरफ्त में होगा 

बोधगया को दोबारा दहलाने की साजिश नाकाम, तीन जींदा विस्फोटक बरामद

देश – बोधगया को दोबारा दहलाने की साजिश नाकाम हो गई है। संदिग्ध आतंकियों ने महाबोधि मंदिर परिसर के आसपात तीन जगहों पर विस्फोटक छुपा रखे थे। कालचक्र मैदान के गेट नम्बर चार के पास से एक विस्फोटक और दो उससे कुछ दूरी पर रखे गए थे। पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया कर दिया गया है। बिहार पुलिस ने तीन जगहों से विस्फोटक मिलने की पुष्टि की है। बताया जाता है कि कालचक्र मैदान के गेट नम्बर चार के जेनरेटर के पास थरमस फटने की घटना हुई। इसकी आवाज सुनकर सुरक्षा में तैनात पुलिसवाले वहां पहुंचे।

आसपास के इलाके को पुलिस ने अपने घेरे में लेकर तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान लावारिस हालत में वहां एक बैग मिला। संदिग्ध वस्तु दिखने के बाद तत्काल बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया। स्कैन करने पर केन में विस्फोटक की बात सामने आई। इसके बाद तलाशी का दायरा बढ़ा दिया गया। पुलिस के मुताबिक श्रीलंका मॉनिस्ट्री के पास चौराहे के करीब एक पेड़ के चबूतरे के नीचे बैग में रखा दूसरा विस्फोटक मिला। साथ ही महाबोधि मंदिर के बाहर लाल चबूतरा के पास भी ऐसा ही एक थैला दिखा। जांच में इसमें भी विस्फोटक होने की बात सामने आई।

सीआरपीएफ और एसएसबी के बम निरोधक दस्ता ने सबसे पहले तीनों विस्फोटकों को अपने कब्जे में लेते हुए वहां से हटा दिया। विस्फोटक भीड़भाड़ से दूर सुरक्षित स्थान पर रखे गए हैं। उनकी छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि उसमें अमोनियम नाइट्रेट समेत दूसरे विस्फोटक और तार लगे हैं। मगध रेंज के डीआईजी और गया की एसएसपी गरिमा मल्लिक मौके पर मौजूद हैं।

 

लांस क्लूजनर : हार्दिक पंडया बन सकते हैं बेहतरीन हरफनमौला ।

0

खेल – दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूजनर ने कहा कि हार्दिक पंड्या भारत के लिए बेहतरीन हरफनमौला साबित हो सकते हैं. पंड्या ने पहले टेस्ट में 95 गेंद में 93 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 27 रन देकर दो विकेट लिये.

क्लूजनर ने प्रेस ट्रस्ट से कहा,‘भारत की पहली पारी में उसकी बल्लेबाजी बेहतरीन थी. उन्होंने टीम को दबाव से निकालकर दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाया. वह भारत के लिए धरोहर साबित होंगे. अभी वह सीख रहे हैं और अगर अपनी गेंदबाजी में रफ्तार शामिल कर लें, तो उम्दा हरफनमौला बन सकते है.’ पंड्या अपने संक्षिप्त करियर में ही टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेटमें उनका रिकॉर्ड बल्ले और गेंद दोनों से शानदार है.

क्लूजनर ने कहा ,‘वह भविष्य में शानदार हरफनमौला साबित होंगे. कई मौकों पर नाकामी भी मिलेगी, लेकिन उन्हें सकारात्मक सोच के साथ हौसला अफजाई की जरूरत है.’ उन्होंने कहा,‘वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलें या भारतीय टीम के लिए, उनके पास पास अच्छे लोग है और यह उनकी जिम्मेदारी है कि उसकी प्रतिभा को तराशें.’ भारत ने टेस्ट सीरीज से पहले एकमात्र अभ्यास मैच नहीं खेला और क्लूजनर इसके हिमायती नहीं हैं.

उन्होंने कहा ,‘अभ्यास मैच खेलना हमेशा अच्छा होता है. यदि भारतीय टीम उपमहाद्वीप के दौरे पर होती, तो अभ्यास मैच नहीं खेलने से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में खेलने से पहले अभ्यास मैच से अनुकूलन में मदद मिलती.’

अक्षय कुमार फिल्म पैडमैन में इस्तेमाल हुई साईकिल की नीलामी से करेंगें महिलाओं की मदद

मनोरंजन – अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पैडमैन एक सामाजिक मुद्दे पर है. वे इससे महिलाओं को संदेश देना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म के जरिए चैरिटी करने का एक और तरीका निकाल लिया है.

अक्षय कुमार ने पैडमैन में सोशल एक्ट‍िविस्ट अरुनाचलम मुरुगनानथम की भूमिका निभाई है. वे हर जगह अपनी साइकिल लेकर चलते हैं. अब अक्षय इस साइकिल को नीलाम कर इससे प्राप्त राशि को ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ नाम के एनजीओ को देंगे, ताकि जरूरतमंद महिलाओं की जिंदगी में बदलाव लाया जा सके.

ये संगठन ग्रामीण क्षेत्रों में माहवारी स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े क्षेत्र में काम करता है. संगठन 101 गांवों के लिए काम करता है. अक्षय और ट्विंकर खन्ना ने इस संगठन के काम से प्रभावित होकर इसे मदद करने का फैसला लिया है.

मानुषी नहीं करेंगी करन जौहर की फिल्म से Bollywood में एंट्री !

मनोरंजन – मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड का ख‍िताब जीतने के बाद ही ये खबरें चर्चा में आने लगी थी कि वे किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. लेकिन अभी तक आई खबरें अफवाह ही साबित हुईं. हाल ही में खबर आई कि मानुषी, करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. लेकिन इसका खंडन खुद करण जौहर ने किया है.

करण ने कहा है कि मानुषी ने देश को जो गौरव दिलाया है, मैं उसका सम्मान करता हूं. लेकिन फिलहाल मैंने उन्हें स्टूडेंट आफ द ईयर 2 के लिए साइन नहीं किया है. इस तरह की खबरें आईं, लेेकिन इनमें कोई सच्चाई नहीं है. बकौल करण, मैं इस शो को होस्ट कर चुका है, मैं पर्सनली जानता हूं कि मानुषी कितनी खूबसूरत इंसान है. हालांकि उनके विनर बनने के बाद मैं उनसे नहीं मिल पाया हूं. मैं उनसे मिलना चाहता हूं. बता दें कि मानुषी ने मिस वर्ल्ड का ख‍िताब जीतने के बाद कहा था कि वे रितिक के साथ काम करना चाहती हैं