Thursday, October 3, 2024
spot_img
Home Blog Page 1467

फरीदाबाद में किया कांग्रेस का प्रदर्शन, बिगड़ी कानून व्यवस्था पर जताई नाराज़गी

फरीदाबाद- फरीदाबाद के डिस्ट्रिक्ट हेडक़्वार्टर पर प्रदर्शन कर रही ये महिलाएं कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं, जो हरियाणा में बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ नाराज़गी जता रही हैं। इनका कहना है कि सरकार बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन महिलाओ के खिआफ़ अपराध बढ़ते जा रहे हैं।  महिलाओ के साथ गैंग रेप जैसी घटनाएं आम हो रही हैं।  बेटियों के परिजन डरे हुए हैं क्योंकि उनकी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।  कांग्रेस की पूर्व विधायक शारदा राठौर ने कहा कि इस सरकार में तो बीजेपी की ही महिला विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि दो महिला विधायकों पर भी इसी सरकार में हमले हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के लिए डीसी के माध्यम से चूड़ियां भिजवा रही हैं इसके अलावा उन्होंने गवर्नर के नाम भेजे ज्ञापन में मुख्यमंत्री खट्टर के इस्तीफे की मांग भी की।

संजय कपूर से मिलने पहुँचे करिश्मा कपूर के बच्चे, फोटो हुई वायरल

मनोरंजन – करिश्मा कपूर और उनके एक्स हसबेंड संजय कपूर के बीच तलाक हुए साल भर से ज्यादा हो चुका है. उनके बच्चे समाइरा और कियान की देखरेख करिश्मा के हाथों में दी गई है लेकिन संजय को भी उनसे मिलने की इजाजत दी गई है. हाल ही में संजय की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने फोटो के जरिये दोनो की मुलाकात की एक शानदार झलक साझा की है.

प्रिया ने तीन अलग-अलग फोटोज डाली हैं. एक फोटो में संजय अपनी बेटी समाइरा के साथ हैं और दूसरी फोटो में वो अपने बेटे कियान के साथ हैं. पिता से मिल कर दोनो बच्चे खुश नजर आ रहे हैं.  इसके साथ प्रिया ने अपनी और संजय की भी एक फोटो शेयर की.करिश्मा और संजय ने साल 2003 में शादी की थी. बाद में दोनो के बीच बात बिगड़नी शुरू हो गई. साल 2010 में करिश्मा ने संजय का घर छोड़ दिया और अपने मुंबई स्थित निवास में वापस आ गईं. दोनो ने साल 2016 में तलाक ले लिया.

बता दें की करिश्मा से अलग होने के कुछ समय बाद ही संजय ने प्रिया से शादी कर ली थी. दोनो अप्रैल 2017 को वैवाहिक जीवन में बंध गए थे.वहीं दूसरी तरफ बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल से करिश्मा के अफेयर की खबरें आजकल चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

रिलीज से पहले रजनी की ‘2.0’ ने तोड़े ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड !

मनोरंजन – अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर मूवी ‘2.0’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के मामले में अक्षय की फिल्म ने बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, ‘2.0’ के केरल डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स को करीब 16 करोड़ रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि ‘बाहुबली 2’ के केरल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को महज 10.5 करोड़ रुपए में बेचा गया था। इस लिहाज से अक्षय की फिल्म बाहुबली 2 से आगे निकल चुकी है। देश की सबसे महंगी फिल्म है ‘2.0’

‘2.0’ स्टारकास्ट के साथ ही भव्य बजट के चलते भी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म करीब 450 करोड़ रुपए में बनी है। फिल्म के बजट के बारे में सुनकर बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स भी हैरान हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, 2.0 इंडिया की सबसे महंगी फिल्म इसलिए है, क्योंकि इसमें महंगे VFX का इस्तेमाल किया गया है और वो बेहद एडवांस्ड हैं। फिल्म 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी।

HC के निर्देश पर योगी सरकार का आदेश,यूपी में धार्मिक स्थलों से हटेगा लाउड स्पीकर

उ.प्र – यूपी में अब धर्मस्थलों, सार्वजनिक स्थानों, जुलूसों या जलसों में अब बिना परमिशन लाउडस्पीकर बजाना भारी पड़ेगा। हाई कोर्ट की सख्ती के बाद गृह विभाग ने सभी जिलों के अफसरों को आदेश दिया है कि बिना परमिशन बजाए जा रहे लाउडस्पीकरों को 20 जनवरी तक उतरवा दें। इसके बाद आदेश का उल्लंघन करने वालों को पांच साल का कारावास या एक लाख रुपये का जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है।ढिलाई बरतने वाले अफसरों पर भी सख्त ऐक्शन होगा। प्रमुख सचिव गृह को इस मामले में एक फरवरी को हाई कोर्ट को रिपोर्ट देनी है। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिए हैं कि राजस्व और पुलिस की एक टीम बनाकर 10 जनवरी तक ऐसे धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित कर लें, जहां बिना परमिशन के लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं। सभी को 15 जनवरी तक का समय देकर तय प्रारुप के मुताबिक परमिशन लेने का नोटिस दें। अगर वे परमिशन नहीं लेते हैं और लाउडस्पीकर बजाते हैं तो उनके खिलाफ ध्वनि प्रदूषण नियम-2000 के तहत कार्रवाई की जाए।

देश के इतिहास को बचाने के लिए फांसी पर चढ जाएंगे – सूरज पाल अम्मू

मनोरंजन – सुप्रीम कोर्ट द्वारा चार राज्यो में फिल्म पद्मवात के बैन पर स्टे लगाने के बाद करनी सेना के महामंत्री सूरज पाल अम्मू भड़क गए उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते है लेकिन उनके इस फैसले का सम्मान मैं नही करुंगा । हमें फांसी लगानी है लगा दीजिए कोई चिंता नहीं है अगर हम देश के इतिहास को बचाने के लिए फांसी चढना पड़े तो हम तैयार है । संजय लीला भंसाली कौन है  उनको फायदा पहुंचाने के लिए ये सब किया जा रहा है । हमने कोई आरक्षण मांग लिया क्या हमने कोई नौकरी मांग ली क्या । कम से कम इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ तो मत करो । सूरज पाल अम्मू ने धर्मगुरु श्री श्री रविशंकर पर भी निशाना साधा और कहा कि वो देश के सबसे बड़े ढोंगी है । सूरज पाल अम्मू ने रविशंकर को पैसे लेकर फिल्म का प्रचार करने का आरोप लगाया । वहीं सूरज पाल अम्मू ने कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा । हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन करते रहेंगे । आंदोलन के लिए हमें जेल भी जाना पड़े तो हम तैयार हैं ।