Thursday, October 3, 2024
spot_img
Home Blog Page 1468

अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण, भारत की जद में आए चीन और पाकिस्तान

टेक्नोलॉजी – भारत ने गुरुवार सुबह अग्नि-5 का परीक्षण किया। यह परीक्षण मिसाइल के अतिंम परिचालन के तहत किया गया। जल्द ही इसे देश के स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) में शामिल किया जाएगा। यह इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) है और परमाणु क्षमता से लैस है। मिसाइल की रेंज तकरीबन पांच हजार किलोमीटर बताई जा रही है। ओडिशा से कुछ दूरी पर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से इसे लॉन्च किया गया था। खास बात है कि यह मिसाइल चीन के उत्तरी हिस्से तक पहुंचने की क्षमता रखती है। अग्नि-5 मिसाइल इससे पहले पिछले साल 26 दिसंबर को लॉन्च की गई थी। आपको बता दें कि देश के पास फिलहाल अग्नि-1, 2 और 3 हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ बनाई गई रणनीति के तहत इन्हें बनाया गया था। वहीं, अग्नि 4 और 5 चीन से लोहा लेने के लिए तैयार की गई हैं। देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिसाइल के सफल परीक्षण की पुष्टि की। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, “हमने परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल का आज (18 जनवरी) को सफल परीक्षण कर लिया है।”

वो चार बातें जिसकी वजह से पद्मावत पर देशभर में मचा ‘तूफान’

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को सेंसर के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी ग्रीन सिंग्नल मिल गया है. बावजूद करणी सेना समेत राजपूत संगठनों का विराध जारी है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में किसी फिल्म के रिलीज होने से मचा तूफान दिलचस्प है. आइए जानते हैं कि वो चार वजहें क्या थीं जिनकी वजह से पद्मावत को लेकर विवाद चरम तक पहुंचे…

ड्रीम सीक्वेंस:

पद्मावत फिल्म का शूटिंग के दौरान ही विरोध शुरू हो गया था. पिछले साल करणी सेना ने जयपुर में शूटिंग के दौरान सेट पर हमला कर दिया था. इस दौरान संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई की खबरें भी सामने आई थीं. करणी सेना का आरोप था कि भंसाली, खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्वेंस शूट कर रहे हैं. करणी सेना के मुताबिक हमारी रानी ने खिलजी को कभी अपना चेहरा तक नहीं दिखाया. राजपूती शान के लिए उन्होंने जौहर कर लिया. ऐसे में भंसाली खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्वेंस कैसे फिल्मा सकते हैं.

घूमर सॉन्ग:

दीपिका पादुकोण पर फिल्माए घूमर गाने ने भी विवाद बढ़ाने का काम किया. कई राजपूत घरानों ने गाने का विरोध किया. उनका कहना था कि यह एक पारंपरिक गाना है. राजघराने की महिलाएं उत्सव के दौरान सिर्फ परिवार की महिलाओं के सामने इसे करती हैं. ऐसे में भंसाली फिल्म में रानी पद्मिनी को सभी के सामने घूमर करते नहीं दिखा सकते हैं. फिल्म् के डायरेक्टर लोगों का मनोरंजन करने के लिए हमारी परंपराओं के साथ खि‍लवाड़ नहीं कर सकते हैं. विरोध की आग इतनी भड़क गई कि दीपिका पादुकोण का गला काटने तक की धमकी दी जाने लगी.

अलाउद्दीन खिलजी का महिमामंडन:

राजपूत घरानों और करणी सेना ने फिल्म् के पोस्टर जारी होते ही रणवीर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उनका कहना था कि रणवीर बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं ऐसे में वो अलाउद्दीन खिलजी के निगेटिव किरदार का रोल करके समाज को गलत संदेश देंगे. राजपूतों का यह भी कहना था कि फिल्म को मसालेदार बनाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी जैसे क्रूर शासक का महिमामंडन किया जा रहा है.

View image on Twitter
जौहर का प्रचार:

विरोध के बाद भंसाली ने वीडियो जारी कर बताया कि फिल्म में कोई आपत्त‍िजनक चीजें नहीं हैं. इन सब बातों को दरकिनार कर फिल्म रानी पद्मावती के जौहर को लेकर भी बवाल शुरू हो गया. कुछ वुमन ऑर्गेनाइजेशन ने कहा कि देश में सती प्रथा, जौहर ये सभी चीजें बैन है. ऐसे में जौहर दिखाया जाना पुरानी प्रथा को बढ़ावा देना है. राजपूत घरानों ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि यह हमारी परंपराओं से जुड़ी प्रथा है, भंसाली व्यावसायिक फायदे के लिए इसका महिमामंडन कर रहे हैं.

प्रशांत विहार इलाके में एक युवक पर गोलियों से हमला ,आरोप गोगी गैंग का सरगना जितेंद्र उर्फ गोगी फरार

दिल्ली  – दिल्ली के रोहिणी जिले में प्रशांत विहार एरिया में एक युवक पर गोलियों से हमला 30 साल के युवक को 15 से ज्यादा लगी गोलियां।  गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने किया मृत घोषित। आई-20 कार में सवार होकर मृतक अपने साथी के साथ रोहिणी कोर्ट से आया था एक छोले भटूरे खाने के लिए दुकान पर।  उसी दौरान होंडा सिटी कार में सवार हमलावरों ने किया हमला।  करीब 25 राउंड से ज्यादा की फायरिंग आपसी  गैंगवार में हुई हत्या।  हमला करने का आरोप गोगी गैंग के सरगना खुद जितेंद्र उर्फ गोगी पर।  हमलावरों की संख्या 4 बताई जा रही है फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अलीपुर का रहने वाला रवि भारद्वाज अपने साथी के साथ रोहिणी कोर्ट में आया था जहां से वो फ्री होकर प्रशांत विहार के लैंसर स्कूल के पास छोले भटूरे की दुकान पर छोले भटूरे लेने के लिए आया जैसे ही रवि भारद्वाज छोले-भटूरे लेने लगा तभी पीछे से एक Honda City कार आई जिसमें से चार युवक उतरे और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरु कर दी। सीसीटीवी में आप देख सकते हैं कैसे इन्होंने ताबड़तोड़ गोलियों से हमला किया और जब कई गोलियां लगने के बाद रवि भारद्वाज जमीन पर गिर गया उसके बाद भी ये लोग अपनी तसल्ली के लिए  गोलियां मारते रहे ताकि रवि भारद्वाज जिंदा न बचे । इसके बाद सभी हमलावर होंडा सिटी कार से फरार हो गए।

 

रवि भारद्वाज को तुरंत बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने रवि भारद्वाज को मृत घोषित कर दिया। हमले का शक गोगी गैंग के सरगना खुद जितेंद्र गोगी और उसके साथियों पर है क्योंकि यह दावा रवि भारद्वाज के साथ गाड़ी में मौजूद उसी के दूसरे साथी रवि ने किया है। साथ ही पुलिस को हत्या करते वक्त की cctv फुटेज भी मिली है । रवि भारद्वाज दिल्ली के अलीपुर का रहने वाला है और टीलू गैंग का मेंबर बताया जा रहा है।  टीलु गैंग और गोगी गैंग में पहले से काफी खींचतान है और आपस में गैंगवार पहले से जारी है।  टीलु गैंग के मेंबर रवि भारद्वाज की हत्या का आरोप जितेंद्र उर्फ गोगी और उसके साथियों पर हैं जिनका गैंग काफी कुख्यात है। फिलहाल प्रशांत विहार थाना पुलिस सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है। अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है

 

विश्व पुस्तक मेले में चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी का ‘इक्यावन मोती’ नाम से प्रकाशित हुआ काव्य संग्रह

दिल्ली – प्रतिभा डिग्रियों की मोहताज नहीं है। केवल 10 वीं पास चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी ने अपने गीतों के माध्यम से इसे साबित किया है। विश्व पुस्तक मेले में हीरा लाल द्वारा लिखे गए काव्य संग्रह हीरा के इक्यावन मोती को खूब वाह वाही मिली।देश भक्ति के जज्बे से ओत प्रोत  गीत सुनाने वाले हीरा लाल दिल्ली स्थित अंडमान निकोबार भवन में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं। उनके इन गीतों का आनंद लेने वालों में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीके कुठियाला और कई जाने माने पत्रकार शामिल हैं। हीरा लाल की रचनायें सुनने के बाद श्रोताओं ने इन्हें अद्भुत करार दिया।

 

60 वर्षीय हीरा लाल डयूटी के बाद समय निकाल कर देशभक्ति के गीत लिखते हैं। केवल 10वीं तक शिक्षा प्राप्त हीरा को रामायण से कविताएं लिखने की प्रेरणा मिली।खुद भी सबको प्रेरणा देते हैं। हीरा लाल ने देशभक्ति और सामाजिक कुरितियों के खिलाफ बहुत सुन्दर कविताओं की रचना की है। हीरा लाल की छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाने में अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल के ओएसडी और वरिष्ठ पत्रकार अतुल सिंघल की अहम भूमिका रही है। अतुल सिंघल बताते हैं कि हीरा लाल कर्तव्यनिष्ठ और सरल व्यक्ति हैं। उनकी सरलता और लगन को देख कर हीरा के इक्यावन मोती को छपवाने की प्रेरणा मिली ।

हीरा के इक्यावन मोती में राष्ट्रप्रेम के साथ साथ क्रांतिकारियों की गाथाएं और आपसी प्रेम भाई चारे को बढाने का संदेश मिलता है। साथ ही 60 वर्ष की उम्र में अपनी मन की भावनाओं को कागज पर उकेरना आने वाली पीढ़ी को भी लेखन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है… हम आपसे अपील करते हैं कि हीरा की इस किताब को एक बार जरूर पढ़े और इसके अंदर की गहराई को समझे…

अन्ना हजारे एक बार फिर से करेंगे आन्दोलन !

दिल्ली – भारत में लोकतान्त्रिक विकास की दिशा में काम कर रहा भारतीय मतदाता संगठन ने अपने स्थापना दिवस पर ” स्वच्छ राजनीती और अपराध मुक्त भारत ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस संगोष्ठी का उद्घाटन जाने माने गांधीवादी नेता श्री अन्ना हज़ारे ने किया नई दिल्ली के कॉंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित इस संगोष्ठी पर बोलते हुए अन्ना हज़ारे ने भारतीय मतदाता संगठन की मुहीम की तारीफ की और इसे आज की जरूरत बताया ।श्री अन्ना हज़ारे ने मतदाताओं को उनकी ताकत का अहसास कराते हुए कहा कि लोकतंत्र में सत्ता की चाबी मतदाताओं के पास है जिसे वो भूल गए हैं ।यही वजह है की आज राजनीति में भ्रष्ट और आपराधिक छवि के लोग घुस गए है। इससे पहले मतदाता संगठन प्रमुख डॉ रिखब चंद जैन ने प्रांगण में मौजूद जनसमूह और पत्रकारों को संगठन के कार्यों से अवगत कराया ।डॉ रिखब चंद जैन ने सत्ता में आपराधिक छवि और भ्रष्ट लोगों के प्रवेश के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए राजनैतिक पार्टियों से अपील की कि वो टिकट देते समय पैमाना तय करें।अच्छे लोग, खासकर युवाओं को राजनीति में आना चाहिए ।उन्होनें कहा कि मीडिया भी नागरिक सजगता की मुहीम में भाग ले-

भारतीय मतदाता संगठन हर वर्ष ऐसे लोगों को भी सम्मानित करता है जो अपने – अपने क्षेत्र में वोटर को जागरूक करने का काम करते हैं  या लोकतान्त्रिक मूल्यों के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाते है ।इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय को ” लोकतंत्र महाप्रहरी ” का सम्मान दिया गया ।सम्मान में उन्हें एक लाख रुपये की राशि और शील्ड प्रदान की गई ।अश्विनी उपाध्याय ने चुनाव सुधार और लोकतान्त्रिक विकास के लिए कोर्ट में कई PIL दायर की, जिसका असर भी हुआ । इस आयोजन में देश के अलग अलग राज्यों से आये 6 लोगों को भी “मतदाता मित्र ” सम्मान के तौर पर 21 हज़ार रुपये और शील्ड के साथ सम्मानित किया गया।इनमें गुजरात के जाम नगर से हितेश चोटाई ,दिल्ली से राजन सिंह , प्रदीप कोहली और गोमती तोमर शामिल हैं ।इसके अलावा यूपी के मुजफ्फरनगर की समर्पित युवा समिति , और दिल्ली एनसीआर का लोकप्रिय वेब चैनल दिल्ली दर्पण टीवी है।इन मतदाता मित्रों ने चुनाव के समय मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरुकता अभियान चलाया था..

इस आयोजन में अन्ना ने ऐलान किया की देश में अभी एक और आज़ादी की लड़ाई बाकी है।ये लड़ाई देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने कि है ।अन्ना ने भारतीय मतदाता संगठन की मुहीम को देश की जरूरत बताया । भारतीय मतदाता संगठन प्रमुख डॉ रिखब चंद जैन ने भी देश के नागरिकों को इस मतदाता संगठन से जुड़ने की अपील की, ताकि राजनैतिक पार्टियों पर देश में लंबित पड़े चुनाव सुधारों को लागू करने का दबाव बने ।राजनीति स्वच्छ होगी तो देश की व्यवस्था स्वच्छ होगी।