Thursday, October 3, 2024
spot_img
Home Blog Page 1470

जनवरी सेल से पहले Amazon देगी 6,500 नौकरियां

0

कारोबार- ई-कामर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन.इन इस महीने अपनी सेल के लिए 6,500 से अधिक अस्थायी नौकरियां देगी। अमेजन.इन की ग्रेट इंडियन सेल 20 से 24 जनवरी, 2018 तक चलेगी। अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (कस्टमर फुलफिलमेंट) अखिल सक्सेना ने एजेंसी से कहा, अमेजन इंडिया के फुलफिलमेंट केंद्रों के नेटवर्क, छंटाई केंद्रों और आपूर्ति केंद्रों पर 5,500 से अधिक अस्थायी पदों का सृजन हुआ है।

उन्होंने कहा कि सेल की अवधि के दौरान ग्राहकों की भारी मांग को पूरा करने के लिए कंपनी की ग्राहक सेवा साइटों पर 1,000 और सहायकों को जोड़ा गया है।

सक्सेना ने कहा कि इन एक हजार सहायकों के जरिये हम अपने ग्राहकों की सेवाओं के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ये पद महानगरों के अलावा हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में सृजित हुए हैं।

भीख मांगता बचपन, Children’s Begging on Traffic Signals

गाजियाबाद – जहाँ एक ओर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार बच्चों को उच्च शिक्षा देने की बात कहती है वहीं गाजियबाद के प्रमुख चौराहों पर आपको यह बचपन गाड़ियों की सफाई करता भीख मांगता गंदे कपड़ों में सामान बेचता हुआ नजर आ जाएगा यह बच्चे कहां से आते हैं और यह है कौन , इसकी जानकारी शायद किसी को नहीं है मगर रोजाना सुबह होते ही एक नौकरी पेशा की तरह यह बच्चे निकल लेते हैं अपने काम मसलन गाड़ियों की सफाई भीख मांगना और सामान बेचना इन बच्चों के आसपास कई बड़े लोग भी होते हैं जिनमें महिलाएं भी होती हैं शायद यह महिलाएं और बड़े व्यक्ति इन बच्चों के साथ ही होते हैं और इस बात में भी कोई आशंका नहीं शायद इन्ही के द्वारा इन बच्चों से इस तरह का काम करवाया जा रहा हो लेकिन जिस तरह बचपन सड़कों पर नजर आता है उससे ही बात तो साफ हो जाती है कि बेशक केंद्र और प्रदेश सरकार बच्चों की उच्च शिक्षा की बात करती हैं मगर उनके अधिकारीगण इस और कुछ ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके चलते ही इस तरह बच्चे आपको किसी भी शहर के किसी भी प्रमुख चौराहे पर मिल जाएंगे। वहीं जब इस पूरे मामले में गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि समय समय पर हमारे द्वारा अभियान चलाकर इस तरह के बच्चों को रेस्क्यू किया जाता है और उन्हें एनजीओ के हवाले कर दिया जाता है जहां उनकी पूरी देखरेख की जाती है।

पहली बार मीडिया में आकर SC के 4 जजों ने उठाए सवाल, CJI भी देंगे जवाब

देश में पहली बार न्यायपालिका में शुक्रवार को असाधारण स्थिति देखी गई। सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों ने मीडिया को संबोधित किया। चीफ जस्टिस के बाद दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस चेलमेश्वर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कभी-कभी होता है कि देश के सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था भी बदलती है। सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है, अगर ऐसा चलता रहा तो लोकतांत्रिक परिस्थिति ठीक नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर चीफ जस्टिस से बात की, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। यूपीए सरकार में कानून मंत्री रह चुके अश्विनी कुमार ने जज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहा कि ये न्यायपालिका की छवि के लिए बड़ा नुकसान है। वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने इस पूरे मामले पर कहा कि ये न्यायपालिका के लिए काला दिन है। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हर कोई न्यायपालिका के फैसले को शक की निगाहों से देखेगा। उन्होंने कहा कि अब से हर फैसले पर सवाल उठने शुरू हो जाएंगे.सीजेआई पर जज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी बोले- पीएम मोदी को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हमने देश के सामने ये बातें नहीं रखी और हम नहीं बोले तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। हमने चीफ जस्टिस से अनियमितताओं पर बात की। उन्होंने बताया कि चार महीने पहले हम सभी चार जजों ने चीफ जस्टिस को एक पत्र लिखा था. जो कि प्रशासन के बारे में थे, हमने कुछ मुद्दे उठाए थे। चीफ जस्टिस पर देश को फैसला करना चाहिए, हम बस देश का कर्ज अदा कर रहे हैं। जजों ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हम पर कोई आरोप लगाए। यही पहली बार है कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों ने प्रेस कांफ्रेंस की हो। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल थे।

Whatsapp का एक और नया फीचर , New Update of Whatsapp

जानकारी – व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। व्हाट्सऐप अब एक के बाद एक इस साल में नए फीचर्स का तोहफा देगा। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के जरिए वॉइस कॉल को आसानी से वीडियो कॉल पर स्विच कर सकते हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप के नए अपडेट में यूजर्स वॉयस कॉल के दौरान ही इसे वीडियो कॉल में बदल सकेंगे। व्हाट्सऐप ने बीटा अपडेट जारी किया है, जिसमें नया वीडियो कॉल स्विच बटन पेश किया गया है। इस बटन का इस्तेमाल व्हाट्सऐप पर वॉयस कॉल करने के दौरान होगा। वही अभी कई नए फीचर्स आने बाकी है।

https://www.youtube.com/watch?v=cCHg4ek9zrU

पद्मावती फिल्म अब पद्मावत के नाम से जानी जाएगी, 25 को होगी रिलीज

पद्मावती फिल्म अब पद्मावत के नाम से जानी जाएगी। सीबीएफसी के आदेश के बाद इसका नाम बदला गया है। फिल्म के निर्माताओं ने फेसबुक पर इसके वेरिफाइड अकाउंट का नाम बदलकर पद्मावत कर दिया है। फिल्म देखने के बाद सेंसर बोर्ड ने इसका नाम बदलकर पद्मावत करने को कहा था। निर्माताओं द्वारा बताया गया था कि ये आंशिक तौर पर मलिक मोहम्मद जायसी की रचना पद्मावत पर आधारित है। उधर, दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी। बता दें कि एक दिन पहले हमने सूत्रों के हवाले से 26 जनवरी की डेट बताई थी। अब कुछ रिपोर्ट्स में 25 जनवरी की रिलीज डेट बताई जा रही है। हालांकि वायकॉम 18 से इस बारे में बात करने के बाद रिलीज डेट को लेकर कोई कंफर्म डेट नहीं बताई गई है। इस बीच फिल्म की रिलीज को लेकर राजस्थान बीजेपी चीफ अशोक परनामी की बातचीत में उन्होंने ये साफ कहा है कि अगर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को क्लीयरेंस दे दी है तो फिल्म में सभी आपत्तिजनक बातों को निकालना होगा। अगर फिल्म से आपत्तिजनक चीजों को हटा दिया गया है तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ है तो ये बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पद्मावत फिल्म विवाद के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यह ऐलान किया है कि राजस्थान में पद्मावती फिल्म प्रदर्शित नहीं की जाएगी। फिल्म को लेकर राजे ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया गया। राजे ने कहा कि रानी पद्मिनी का बलिदान प्रदेश के मान-सम्मान और गौरव से जुड़ा हुआ है इसलिए रानी पद्मिनी हमारे लिए सिर्फ इतिहास का एक अध्याय भर नहीं बल्कि हमारा स्वाभिमान हैं। उनकी मर्यादा को हम ठेस नहीं पहुंचने देंगे।