Thursday, October 3, 2024
spot_img
Home Blog Page 1475

सानिया मिर्जा ने बताया शादी करने क्यों गए थे विराट और अनुष्का इटली ?

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को एक हफ्ते से ज़्यादा समय गुज़र चुका है | और अब जल्द ही इन दोनों का रिसेप्शन पहले दिल्ली और फिर मुंबई में होना जा है | इस रिसेप्शन में कई ख़ास सेलिब्रिटीज़ के पहुंचने की ख़बरें सामने आ रही है | वही टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने विराट-अनुष्का को शादी के बाद मीडिया के सामने आने की सलाह दी है , सानिया ने ये भी कहा कि आख़िर कबतक विराट-अनुष्का मीडिया के सामने आने से बचते रहेंगे |

सानिया मिर्ज़ा से जब विराट और अनुष्का के रिसेप्शन में आने की बात पूछी गई तो सानिया ने कहा कि वो उस दौरान भारत में नहीं होगी उन्हे बाहर जाना है इसके साथ ही सानिया ने ये भी कहा कि फेमस लोगों के लिए शादी भी एक दिक्कत है और सभी लोग उनसे इसका जवाब मांगते है इन्ही जवाबों से बचने के लिए विरुष्का पहले ही इटली चले गए | अब सनिया मिर्ज़ा की ये सलाह विराट-अनुष्का कितनी मानते है ये देखने वाली बात होगी, फ़िलहाल तो सभी को विराट और अनुष्का के रिसेप्शन का इंतज़ार है

रफ़्तार का कहर : नशे में धुत ड्राइवर ने मारी गाड़ियों को टक्कर

0

 

शिवम् गौतम – गाजियाबाद

एक बार फिर नशा हुआ इंसान पर हावी ये घटना है दिल्ली के सटे गाजियाबाद की जहा रफ़्तार का कहर देखने को मिला | गाज़ियाबाद के राजनगर इलाके के आर डी सी मार्केट में नशे में धुत ड्राइवर के एक के बाद एक कई गाड़ियों में टक्कर मार राहत की बात ये रही की इस घटना के किसी के जान नहीं गयी लेकिन इस घटना में 5 लोग घायल हो गए इसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है | इलाके के लोगो ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया | बताया जा रहा है कि आरोपी सिमरनजीत नशे की हालत में कार को चला रहा था और सिमरनजीत कार में शराब की बोतल भी मिली है |

गाजियाबाद का आरडीसी मार्किट बेहद भीड़-भाड़ वाला इलाका है तेज रफ़्तार के आती इस कार को देख इलाके के लोगो में अचानक अफरा-तफरी मच गई | इस अफरा-तफरी में आरोपी सिमरनजीत भागने की कोशिस करने लगा लेकिन लोगो ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद उसे मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया | वही घायल को नजदीक के निजी हस्पताल में भर्ती कराया गया जहा घायलों का इलाज चल रहा है | इस हादसे में कई गाड़ियां और स्कूटी भी शती गृस्त हुई हैं |

पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आप सरकार का हरिद्वार में प्रदर्शन, हरिद्वार के बिगड़ते हालात को बनाया मुद्दा

0

हरिद्वार—  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर धरना प्रदर्शन किया जिसमे उन्होंने हरिद्वार के बिगडते हालात की ओर सबका ध्यान खिंचने की कोशिश की प्रदर्शनकारियों ने वर्तमान सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए  कहा की धर्मनगरी की हालत बद से बदतहर हो चुकी है लेकिन बीजेपी के लोग आँख बंद किये बैठे हैं यहाँबात चाहे जल भराव की समस्या की हो या चाहे साफसफाई की हर तरफ नगर निगम का बुरा हाल है !आम आदमी पार्टी के नगर निगम अध्य्क्ष प्रवीण सिंह ने कहा की विधायक ,सांसद ,और मेयर तीनो ही बीजेपी के हैं और सरकार भी बीजेपी की है फिर भी आज हालत सबके सामने है आम आदमी पार्टी साफ तौर पर इसका विरोध करती है और अगर ऐसे ही चलता रहा तो हम प्रदेश स्थर पर भी कार्यवाही करने को तैयार हैं

हरिद्वार में आबकारी विभाग को मिली कामयाबी,मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गयी 10 पेटी अवैध शराब

0

 हरिद्वार—-  हरिद्वार में आबकारी विभाग ने एक कार से 10 पेटी अंग्रेजी पव्वे  अवैध शराब बरामद की है जिसकी कीमत बाजार में लगभग 20 हज़ार रुपए है। जानकारी के मुताबिक ये शराब हरियाणा से हरिद्वार ले जाई जा रही थी।  इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर गाड़ी चालक और एक युवक को भी गिरफ्तार किया है जो उत्तरप्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है। मुख़बिर की सुचना पर आबकारी विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमे आरोपियों का पीछा कर हरिद्वार के सिंहद्वार के पास इनको दबोच लिया गया। वहीं पकडे गया युवक अपने आप को निर्दोष बता रहा है…

जामिया मिलिया इस्लामिया को मिला “यूनिवर्सिटी ऑफ द नेशन अवार्ड”

दिल्ली— केंद्रीय विश्विद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया को ‘यूनिवर्सिटी ऑफ द नेशन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में जामिया के रजिस्ट्रार ए पी सिद्दीकी ने जामिया की तरफ से ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र प्राप्त किया। जामिया को ये सम्मान केंद्रीय विश्विविद्यालयों के बीच अपना अलग मुकाम बनाने के लिए दिया गया है। इंडियन ब्रेव हर्ट्स संस्था द्वारा आयोजिय नेशनल गौरव अवार्ड 2017 में विश्विविद्यालय वर्ग में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने के लिए जामिया को ये अवार्ड दिया गया है।जामिया की तरफ से अवार्ड लेने के लिए रजिस्ट्रार ए पी सिद्दीकी के अलावा प्रोफेसर वाहजुद्दीन अल्वी, डीन- मानविकी एवं भाषा संकाय, सहितकई अध्यापक, अधिकारी और छात्र भी इस दौरान मौजूद रहे। जामिया का नाम उद्घोषित होते ही पूरा विज्ञान भवन ” जामिया-जामिया” के नारों से गूंज उठा। छात्रों में अवार्ड को लेकर गज़ब का उत्साह देखने को मिला।रजिस्ट्रार ए पी सिद्दीकी ने अवार्ड लेने के बाद कहा” जामिया को ये अवार्ड तमाम विश्विद्यालयों के बीच राष्ट्र निर्माण और विभिन्न संस्कृतियों को एक साथ लेकर चलने की अपनी विशिष्ट पहचान के लिए मिला है। “ए पी सिद्दकी ने ये भी कहा कि जामिया को ये अवार्ड केवल शैक्षणिक गतिविधियों के लिए ही नहीं बल्कि सामाजिक एकरूपता और राष्ट्रीय एकता में अभिन्न योगदान के लिए भी मिला है। विश्विद्यालय कैटिगरी में जामिया को चुना जाना गौरव की बात है।

आपको बता दें कि इंडियन ब्रेव हर्ट्स पिछले कई वर्षों से अलग-अलग क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित करती है। जामिया से पहले ये सम्मान कुछ और श्रेष्ठ केंद्रीय विश्विद्यालयों को मिल चुका है।हाल ही में जामिया के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद को ‘मोस्ट एमिनेंट वाईस चांसलर’ के सम्मान से भी नावाज़ा गया था। अब जामिया मिलिया इस्लामिया (विश्विद्यालय) को भी यूनिवर्सिटी ऑफ द नेशन अवार्ड मिलना ये दर्शाता है कि जामिया निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है।