Thursday, October 3, 2024
spot_img
Home Blog Page 1477

हाईटेक हुआ गाजियाबाद का प्रधान डाकघर

0

 गाजियाबाद— हाईटेक हुआ डाकघर का प्रधान डाकघर जी हां अब तक जहां स्टाम्प भी हाथों से लगाई जाती थी और यह देखने को मिलता था कि डाक विभाग पूरी तरह से अप टू डेट नहीं है वही ऐसे में डाक विभाग ने माय स्टांप जो ऐप निकाला है इस से ना सिर्फ गाजियाबाद डाकघर की लोकप्रियता बढ़ी साथी लोग बाग इस ऐप का लुफ्त उठा रहे हैं मसलन अब तक आपको सिर्फ महापुरुषों या ऐतिहासिक धरोहरों के ही स्टाम्प मिला करते थे लेकिन अब इसके जरिए आप अपना खुद का या किसी यादगार क्षण का या अपने किसी प्रियजन का फोटो स्टांप पर छपवा सकते हैं इसके लिए आपको महज ₹300 खर्च करने होंगे अपनी एक ID आप को देनी होगी और फोटो देना होगा इसके बाद डाकघर एक या 2 दिन के अंदर आपको आपकी फोटो की डाक टिकट बना कर दे देगा 300 रुपये में12 डाक टिकट जारी किए जाएंगे प्रत्येक डाक टिकट की कीमत ₹5 होगी और इसको आप अन्य टिकटों की तरह प्रयोग भी कर सकते हैं 2016 में औपचारिक रूप से यह चालू कर दिया गया था और अब तक तकरीबन डेढ़ सौ के करीब लोगों ने इसका फायदा उठाया है और लगातार जैसे जैसे लोगों को इसके बारे में पता चल रहा है लोग बाग बढ़-चढ़कर अपना टिकट बनवाने के लिए डाकघर में आवेदन कर रहे है।

वज़ीराबाद मेन रोड स्तिथ भोपुरा के स्क्रेप गोदाम में लगी भयंकर आग लाखों का माल जलकर हुआ खाक ।

0

गाजियाबाद—गाजियाबाद से वजीराबाद जाने वाले.. मेन रोड पर स्तिथ भोपुरा में शार्ट सर्किट के कारण.. स्क्रेप गोदाम में अचानक.. आग लगने से लाखों रुपए का माल.. जलकर राख हो गयाहै ये आग इतनी भीषण थी.. की पास के मुर्गियों के गोदाम में भी.. आग की लपटों के कारण..40 मुर्गियां भी जलकर.. राख हो गई। ।लेकिन इस घटना  में किसी के हताहत होने की.. कोई खबर नहीं है मौके पर मौजुद लोगों ने.. दमकल कर्मियों और पुलिस को सुचित किया.. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने.. मौके पर पहुंचकर.. आग पर काबु पाया आशंका जताई जा रही है.. की आग.. शार्ट सर्किट से लगी है ।फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस.. आग लगने के कारणों की.. जाँच में जुटी है ।

 

दिल्ली के सात जिलो के 280 मंडल के बीच कराई गई क्रिकेट प्रतियोगिता।

दिल्ली—- देश  की राजधानी दिल्ली के सात  जिलों के करीब 280 मंडलों में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…इस दौरान रोहिणी सेक्टर 14 स्थित DDA स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में….वार्ड नं. 24 और 60 की टीम के बीच मैच खेला गया…इस आयोजन का मकसद इलाके के नई प्रतिभाओं को मौका देना है। इस मौके पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी सहित कई अन्य लोगों ने भी शिरकत की ।28 नवबर से शुरू हुई ये प्रतियोगिता 25 दिसंबर तक चलेगी…प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 5 लाख रूपए पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगें….वहीं इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी…उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल को गिनीज बुक मैं दर्ज कराया जाएगा.. क्योकि अब तक किसी टूर्नामेंट में इतनी टीमों ने एक साथ हिस्सा नहीं लिया हैइस मौके पर मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की नाकामी की वजह से इस साल करीब 91 लोग ठण्ड से मर चुके है और आप सरकार अब भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है।वहीं इस मौके पर डॉ.उदित राज भी मौजूद थे….जिन्होने सभी playlerसे हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया । और उसके बाद मनोज तिवारी, उदित राज सहित मजूद सभि लोगों ने क्रिकेट का मजा लिया

फरीदाबाद में डॉक्टर्स का हरियाणा क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में हुआ प्रदर्शन

0

फरीदाबाद— फरीदाबाद के बीके चौक पर अपना विरोध प्रदर्शन करते नज़र आ रहे यह सभी डॉक्टर्स आईएमए के बैनर तले हरियाणा क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में जमा हुए है. एक दिन के शट डाउन में फरीदाबाद के करीब 225 नर्सिंग होम और 7 कारपोरेट हॉस्पिटल शामिल हैं. एक्ट का पुरजोर विरोध करते हुए आईएमए के जिलाध्यक्ष और अन्य डॉक्टर्स ने बताया की  हरियाणा क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में आज उन्होंने तमाम मेडिकल सेवाओं का शट डाउन किया है उन्होंने कहा की इस एक्ट के लागू होने से तमाम छोटे और बड़े नर्सिंग होम्स बंद होने के कागार पर आ  जाएंगे , मेडिकल ट्रीटमेंट महंगा हो जाएगा जो की डॉक्टर्स और मरीजों के हित  में नहीं होगा। हमारी मुख्य मांग यह है की पहले तो यह एक्ट लगना ही नहीं चाहिए और यदि लगाता भी है तो इसमें संशोधन किया जाना चाहिए। आज फरीदाबाद जिले के तमाम नर्सिंग होम्स और कारपोरेट हॉस्पिटल्स पूर्णता बंद है. उन्होंने कहा की आज किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया जाएगा और अगर ऐसे में मरीज उनके पास आते है तो उन्हें सरकारी हस्पताल में भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा की विरोध स्वरूप आज उन्होंने यहाँ बीके चौक पर धरना दिया है और इसके बाद मार्च पास्ट करते हुए मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। डाक्टरों ने चेतवानी दी की यदि उनपर यह एक्स थोपा गया तो वह अनिश्चित कालीन शट डाउन भी कर सकते है

दिल्ली के टोल कर्मीयों की गुंडागर्दी फिर आई सामने

0

दिल्ली—- सोनू जो हरियाणा से दिल्ली में अपना टेम्पो ले कर आ रहा था। जानकारी के अनुसार सोनू ने टोल टैक्स नही देने के चलते गाड़ी को भगाने की कोशिश की जिसके बाद टोल कर्मियों ने इसकी गाड़ी का पिछा किया और रास्ते से पकड़ कर पिडित की करनाल बाईपास पर ला कर जम कर पिटाईकी ।।आरोप है कि इस पिटाई मेंटेम्पो ड्राइवर का हाथ तक टुट गया गौरतलब है कि टोल कर्मियों की गुंडई की ये कोई पहली घटना नही है आये दिन देश के अलग अलग हिस्सों से इस तरह की खबरे आती है रहती हैं। वही दूसरी तरफ से टोलकर्मी किसी नियम का पालन तो करते ही नहीं है उल्टा अपने टोल नाको पर जमकर गुंडागर्दी दिखाते हैं। बरहाल बादली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है। लेकिन जिस तरह से टोल कर्मियों ने चालक की पिटाई की है वो साफ दर्शाता है कि इन तरह के टोल नाको पर बदमाश प्रवर्ति के लोग चला रहे है