Wednesday, October 2, 2024
spot_img
Home Blog Page 1478

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान “पंथ अस्पताल” में 50% दिल्ली रिजर्वेशन

दिल्ली— दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए राजधानी के सबसे बड़े न्यूरो अस्पताल जीबी पंत में अब 50% बेड दिल्ली के नागरिकों के लिए रिजर्व रखने का आदेश दिया है. दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में अब लगभग 750 बेड सिर्फ दिल्ली के नागरिकों के इलाज के लिए रिजर्व रखे जाएंगे. रीजर्व रखें इन बेड पर दिल्ली के उन नागरिकों का इलाज हो सकेगा जो सरकार के दूसरे अस्पतालों से रेफर कर के जी बी पंत भेजे जाते हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले में जी बी पंत अस्पताल प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए हैं. इस फैसले पर विवाद उठने के बाद दिल्ली सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि अस्पतालों में दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी होने के कारण दिल्ली के अपने नागरिकों को बेहतर इलाज और अस्पतालों में बेड से मेहरूम होना पड़ रहा है. इसी लिए यह फैसला लिया गया है.

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में स्थित एक घर मे लगी आग , 70 साल के बुजुर्ग की आग में जलकर हुई मौत

0

दिल्ली— दिल्ली के सीलमपुर इलाके में जे ब्लाक स्थित एक घर में आग लगने के कारण घर में रहने वाले बुजुर्ग ओमप्रकाश की इस हादसे में जल कर मौत हो गई है..ये आग इतनी भीषण थी की इलाके लोग भी इस घटना से घबराए हुए है ……..इलाके के लोगो की माने तो ओमप्रकाश इस घर में काफी समय से अकेले ही रहते थे जब की ओमप्रकाश के भाई का परिवार उनके  सामने वाले मकान में रहता था… फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास के निजी अस्पताल में पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है और आग लगने के कारणों की जाँच कर रही है ।

लव जिहाद में मिला लड़की को धोखा!!

0

गाजियाबाद—- गाजियाबाद के मोदी नगर इलाके में कथित लव जिहाद में लड़की को धोखा देने का मामला सामने आया है।   दरअसल गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील में एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायत में कहा गया है कि कुछ साल पहले उसकी मुलाकात एक लड़के से हुई थी उस लड़के ने लड़क और अपना एक धर्म बता कर उसके साथ मंदिर में शादी कर ली  लेकिन शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़का पहले से ही शादीशुदा है ।और 3 बच्चों का पिता भी है।  और यही नहीं लड़का उस धर्म का नहीं था जो उसने लडकी को बताया था इसके बाद लड़की ने उस से अपने सभी रिश्ते तोड दिये ।और मामलेके थाने में दर्ज कराया गया जिसके बाद दोनों के बीच मझौता करा दिया गया ।  लेकिन जब लड़की की शादी कहीं और हो रही थी। तो उस शख्स ने लड़की शादी होनी दी। लड़की बारात के इंतजार में  बैठी रही।लेकिन बारात नहीं आई।  आरोप है कि उसी लड़के ने पीड़ित लड़की की कुछ अश्लील तस्वीरें ले रखी थी।  जो उसके होने वाले पति को और उसके परिवार को भेज दी गई।  जिसके बाद लड़की की शादी टूट गई।  लड़का अब लड़की को ब्लैकमेल कर रहा है।  इसी बात की शिकायत मोदी नगर तहसील में अधिकारी से की गई है। जिसकी पूरी जानकारी इस शिकायत कॉपी में है।

अब अमरनाथ यात्रा में नहीं गुंजेगा भोले का जयकारा

देश—पवित्र अमरनाथ गुफा को शांत क्षेत्र घोषित करते हुए जयकारों पर रोक लगाने का एनजीटी का फैसला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को समझ नहीं आया है। अब्दुल्ला ने ट्वीट कर एनजीटी के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि पवित्र अमरनाथ गुफा के बाहर तीर्थयात्रियों के जप और जयकारे से पर्याकरण को कैसा नुकसान पहुंचेगा।’ बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल [ एनजीटी ] ने पवित्र अमरनाथ गुफा को शांत क्षेत्र [ साइलेंस जोन ] घोषित करते हुए एक निश्चित सीमा से आगे जयकारे लगाने पर रोक लगा दी है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए एनजीटी प्रमुख जस्टिस स्वतंत्र कुमार की पीठ ने कहा कि बोर्ड गुफा के आसपास पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी दर्शनार्थी पवित्र हिमलिंग के दर्शन से वंचित न रहने पाए तथा भजन-कीर्तन और जयकारों के कारण गुफा की शांति तथा पारिस्थितिकी संतुलन न भंग होने पाए।इससे पहले ट्रिब्यूनल ने कहा कि अमरनाथ गुफा के आसपास के क्षेत्र को साइलेंस जोन घोषित करने से वहां हिमस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं को रोकने तथा गुफा की प्राचीन स्थिति को बरकरार रखने में मदद मिलेगी। पीठ ने कहा, ‘किसी को भी पवित्र गुफा तक जाने वाली सीढिय़ों तक कोई सामान ले जाने की छूट नहीं दी जाएगी। प्रवेश द्वार पर सभी की तलाशी ली जाएगी। सीढिय़ों के अंतिम बिंदु से लेकर गुफा के भीतर तक के क्षेत्र को साइलेंस जोन घोषित किया जाना चाहिए।’इसी के साथ एनजीटी ने हिमलिंग के आगे लगी लोहे की ग्रिल को हटाने का आदेश भी दिया, ताकि भक्त हिमलिंग का बेहतर ढंग से दर्शन कर सकें। ट्रिब्यूनल ने अंतिम तलाशी बिंदु से आगे दर्शनार्थियों को कोई भी निजी सामान ले जाने से रोकने का आदेश भी दिया।

स्कूल में टीचरों की कमी को लेकर ग्रामीणों और छात्राओं का विरोध प्रदर्शन

 

फरीदाबाद— फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में बल्लभगढ़ के पन्हेडा खुर्द गांव के ग्रामीण और छात्राएं सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। यह नारेबाजी और प्रदर्शन बल्लभगढ़ के गांव बनेडा खुर्द में लगातार घट रही शिक्षकों की संख्या को लेकर हो रहा है। विद्यार्थियों और ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे गांव के डीके शर्मा की माने तो 3 साल पहले उनके गांव के सरकारी स्कूल से गणित के टीचर का ट्रांसफर हो गया था। 4 महीने पहले फिजिकल, फिजिक्स तथा इंग्लिश के टीचर का भी ट्रांसफर हो गया था, जिसके बाद उनकी जगह किसी नए शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई। अभी 1 दिन पहले स्कूल से संस्कृत के टीचर का भी ट्रांसफर कर दिया गया। शर्मा की माने तो यदि इसी तरह शिक्षकों का तबादला होता रहा और उनकी जगह किसी नए शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई तो बच्चे पूरी तरह से फेल हो जाएंगे। शर्मा की मानें तो वार्षिक परीक्षाएं नजदीक आ रही है और सरकार और उच्च स्तर के अधिकारियों को इस मामले में यह सोचना चाहिए कि अगर स्कूल में टीचर नहीं होंगे तो पढ़ाई कैसे होगी। इसलिए हमारा सरकार से अनुरोध है कि वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाए|