Wednesday, October 2, 2024
spot_img
Home Blog Page 1486

दिल्ली हाई कोर्ट ई-रिक्शा पर सख्त!

0

ई-रिक्शों के बढ़ते चलन के बीच उनका नियमन करना और किसी दुर्घटना के बाद, किसी एक की जिम्मेदारी तय करने के मामले में मुश्किलें आ रही थीं। इसे देखते हुए MCD ने रिक्शों के रजिस्ट्रेशन की पहल की थी। लेकिन रिक्शा चालकों ने इस फैसले का काफी विरोध किया था।नगर निगमों ने अदालत को सूचित किया था कि उनके अनुसार शहर की सड़कों पर चल रहे रिक्शा की संख्या 30,000 से कुछ ज्यादा है। इनमें पंजीकृत और गैर पंजीकृत दोनों शामिल हैं। इस सूचना के बाद अदालत का यह निर्देश आया है।
हालांकि पीठ ने साल 2010 में अदालत द्वारा दिए गए एक आदेश को संज्ञान में लिया, जिसमें अदालत ने कहा था कि दिल्ली में चल रहे रिक्शा की संख्या 6 लाख से ज्यादा होगी। पहले वाले आदेश का हवाला देते हुए न्यायमूर्ति एस मुरलीधर और आईएस मेहता की एक पीठ ने कहा कि नगर निगमों द्वारा एक हलफनामे में 30,000 का आंकड़ा देना सही नहीं कहा जा सकता है क्योंकि 2010 के फैसले के बाद से 7 साल गुजर चुके हैं।अदालत गैर सरकारी संगठन मानुषी और अन्य द्वारा साल 2007 में चांदनी चौक के पुनर्विकास और बिना मोटर वाले वाहन के लिए लेन बनाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

PWD की लापरवाही से गई युवक की जान!

बाहरी रिंग रोड पर जहांगीरपुरी थाना एरिया में  निर्माणाधीन फ्लाई ओवर  पर PWD की लापरवाही इस देखने को मिली है लापरवाही ऐसी की इस फ्लाई ओवर पर न कोई गार्ड न कोई बेरिकेटिंग की गई है जिस वजह से  इस निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर मंगलवार सुबह दो युवक बुलेट लेकर चढ़े और स्टंट करने लगे जिसके काफी निशान इस फ्लाई ओवर पर मौजूद हैं लेकिन निर्माणाधीनपुल पर स्टंट करना दोनों युवको को भारी पड़ गया और युवक फ्लाई ओवर से नीचे गिर गए जबकी मोटर साइकिल ऊपर पुल पर ही रह गई। इस हादसे में कुन्नू नाम के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकी दूसरे को पुलिस अस्पताल लेकर गई जहां उसका इलाज जारी है लेकिन इन युवकों की लापरवाही से ज्यादा लापरवाही यहां PWD विभाग की नजर आ रही है जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी यहां दो मौते इस फ्लाई ओवर के दूसरे हिस्से में हो चुकी है.यहां पत्थर या बेरिकेटिंग लगी होती तो ये युवक इस निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर नही चढ़ते और ये जान नही जाती.आलम ये है कि बेरिकेटिंग न होने के कारण कैमरे के सामने भी एक कार इस फ्लाई ओवर पर चली गई जिससे साफ है कि यहां PWD विभाग बिल्कुल भी संजीदा नही है.

दिल्ली में इनोवा वाले चोरो का आतंक

दिल्ली–दिल्ली में इनोवा वाले चोरो का आतंक लगातार जारी है पिछले काफी दिनों से ये गिरोह लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है और दिल्ली पुलिस गिरोह को पकड़ने में नाकामयाब सी नजर आ रही है… सीसीटीवी कैमरे में कई बार ये गिरोह कैद हुआ लेकिन उसके बाद भी पुलिस गिरोह के किसी सदस्य को नहीं पकड़ पाई दिल्ली के शालीमार बाग में फिर इस इनोवा कार में आए गिरोह के लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया मामला 30 नवंबर का है जब शालीमार बाग़ में गारमेंट्स के शोरूम में सुबह करीब साढ़े तीन बजे ये चोर घुसे और साढ़े पांच बजे तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शोरूम मालिक की माने तो करीब बाईस लाख का गारमेंट्स ये चोर इनोवा कार में चोरी कर ले गये. मालिक विपिन शाहनी को सुबह सात बजे तब पता लगा जब एक राहगीर ने बोर्ड पर नम्बर देखकर सूचना दी की आपके शोरूम का ताला टूटा है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मामला गम्भीरता से नही लिया और cctv फुटेज तक नही ली गई.  बाद में cctv फुटेज भी खुद पीड़ित पुलिस को देकर आया.

केशवपुरम थाने के बाहर लोगों का हंगामा, दिल्ली पुलिस पर लगाया बर्बरता का आरोप

 

दिल्ली के केशव पुरम थाने के बाहर सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया दरअसल सभी लोगों का आरोप है कि यहां पुलिस द्वारा लाए गए एक कारोबारी को पुलिस ने टॉर्चर किया इसके साथ ही लोगों ने पुलिस पर कारोबारी के साथ बर्बरता करने का आरोप भी लगाया है… जिसके कारण उसकी थाने में ही मौत हो गई… मामला केशव पुरम थाने के त्रि नगर इलाके का है यहां सड़क पर सरेआम शराब पीने से मना करने पर हुए झगड़े के बाद पुलिस दो भाइयों कुलभूषण चतुर्वेदी ओर चंद्रभूषण को केशव पुरम थाने ले कर आई… आरोप है कि उन्हें इतना टॉर्चर किया गया कि उनमें से एक भाई की थाने में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसकी हालत बिगड़ने के बाद भी पुलिस ने कारोबारी को हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया बल्कि उसके परिवार जनों को भी अस्पताल जाने से रोका..घटना कल देर शाम श्रीनगर के ओंकार नगर इलाके की है। आरोप है कि केशवपुरम थाना पुलिस ने  उन्हे इतना डराया की कुलभूषण थाने में ही बेहोश हो गया। पुलिस ने इसे कुलभूषणक का नाटक समझ समय पर अस्पताल भी नही ले जाने दिया। परिजन खुद ही अपनी गाड़ी से कुलभूषण को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया…इस घटना से नार्थ वेस्ट जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लोगो का गुस्सा ओर पुलिस की लापरवाही देखते हुए दो पुलिसकर्मियों जिसमें ASI कृष्ण सिंह और भुजवीर को सस्पेंड कर दिया है.. वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्र के विधायक जितेंद्र तोमर भी पीड़ित परिवार के पक्ष में खड़े नजर आए और पुलिस के इस व्यवहार को दण्डनीय बताया..

कार की जगह लिखी मोटरसाइकिल चोरी होने की FIR



दिल्ली – दिल्ली में चोरो के हौंसले इतने बुलंद हैं कि एक कारोबारी के घर के नीचे से ही दिनदहाड़े एक चोर ने कारोबारी की कार पर हाथ साफ कर दिया… cctv में साफ –साफ नजर आ रहा है कि कैसे ये चोर फोन पर बात करता हुआ बेखौफ इधर-उधर घूम रहा है.. थोड़ी देर धूमने के बाद ये गाड़ी की तरफ जाता है और पलक झपकते ही गाड़ी लेकर मौके से रफूचक्कर हो जाता है… सबसे बड़ी बात ये है की जिस जगह से ये कार चोरी हुई वहां से महज़ कुछ कदमों की दुरी पर थाना है और कुछ चंद ही कदमो की दुरी पर एक पुलिस बूथ भी बना हुआ है.. लेकिन उसमे ताला लगा हुआ है.. जो ये बता रहा है कि दिल्ली पुलिस चोरों को लेकर कितनी संजीदा है… वहीं हैरानी तो तब हुई जब गाड़ी के मालिक सतीश सिंघल पुलिस के पास FIR लिखवाने गए… पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन मामला गाड़ी की जगह बाइक चोरी का दर्ज किया गया और मोटर साइकिल चोरी की FIR पीड़ित पक्ष को दे दी गई…