Wednesday, October 2, 2024
spot_img
Home Blog Page 1487

लन्दन के मेयर ने दिल्ली में बच्चों से की प्रदूषण पर बात

दिल्ली – वायु प्रदूषण दिल्ली शहर की समस्या ही नहीं है बल्कि दुनिया के तमाम बड़े शहर भी इस चिंता और चुनौती पर काम कर रहे है –इसी कड़ी में मंगलवार को लन्दन के मेयर अशोक विहार के महाराजा अग्रसेन स्कूल पहुंचे –उनके साथ बड़ी संख्या में  विदेशी मीडिया और डेलीगेट्स भी थे —इस मौके पर स्कूल के बहार वायु प्रदूषण के स्तर की भी जाँच हुई और बच्चों से वायु प्रदूषण पर चर्चा भी की —अशोक विहार स्कूल के ये 30 प्राइमरी स्कूली बच्चे लन्दन , नैरोबी के बच्चे के साथ एयर पोलुशन प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहे है — लन्दन शहर के मेयर और विदेशी मीडिया के सामने काली ड्रेस पहने ये बच्चे छोटे छोटे नाटक के जरिये यह बता रहे है की वायु प्रदूषण उनके लिए कितना खतरनाक है और उसका क्या इलाज है —अशोक विहार के महाराजा अग्रसेन स्कूल की पांचवी क्लास के ये 30 बच्चे वो एयर चैम्पियन है जो लन्दन , नैरोबी के स्टूडेंट के साथ क्लीन एयर फॉर प्राइमरी स्कूल इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के तहत एयर क्वालिटी के प्रोजेट्स पर काम कर रहे हैं– ये चैंपियन वायु प्रदूषण पर बेहद गहरी जानकारी रखते है– लंदन के मेयर सादिक खान भी इन बच्चों की जानकारी को सुनकर प्रभावित नजर आये –सादिक खान ने बच्चों को एयर पोलुशन के विषय पर अन्य प्राइमरी बच्चों से भी रूबरू हुए  — इससे पहले तमाम विदेशी डेलीगेट और मीडिया के समाने स्कूल के बहार पोलुशन लेवल भी चेक किया —स्कूल के बहार चेक हुआ एयर पोलुशन की मात्रा भी चिंताजनक थी –इन बच्चों और स्कूल के लिए लन्दन के मेयर का उनके बीच होना बेहद सुखद अहसास करा रहा था –स्कूली  बच्चों और स्टाफ ने आये हुए विदेशी मेहमानों का स्वागत भारतीय परम्परा अनुसार किया — क्लीन एशिया प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे ये प्राइमरी स्कूल के बच्चे नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर  ( पीएम 2.5 और पीएम 10 ) के बारें में भी जानकारी रखते है –इन  बच्चों ने मेयर के सवालों के  जबाब भी दिए — ये बच्चे केवल जानकारी ही नहीं रखते बल्कि अपने स्कूल में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए भी काम करते है —

कलयुगी मां ने की तीन महीने की दुधमुंही बच्ची की हत्या



गाजियाबाद – जहां एक तरफ हमारी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर इस योजना पर तमाम धनराशि खर्च करती है ।तो वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना निवाड़ी इलाके के गांव पतला में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां 3 महीने की दुधमुंही बच्ची की उसकी मां ने ही हत्या कर उसे वाशिंग मशीन में छुपा कर रख दिया। जानकारी के अनुसार खंजरपुर निवासी 22 वर्षीय आरती की शादी पतला निवासी मोहित के साथ डेढ़ साल पहले हुई थी। उनके घर 3 महीने पहले एक बच्ची ने जन्म लिया था। जिसका नाम उन्‍होंने शिवन्या रखा था। शिवन्या और उसकी मां रविवार को घर पर अकेली थी। इसी बीच आरती ने शिवन्या की हत्या कर उसका शव वॉशिंग मशीन में छुपा दिया और ऊपर से कपड़े भर दिए। जब आरती का पति मोहित वापस घर लौटा तो शिवन्या के न मिलने पर खोजबीन शुरू हुई और पुलिस को शिकायत की गई.. काफी छानबीन के बाद शिवन्या का शव वॉशिंग मशीन में मिला जिसके बाद पुलिस ने आरती को हिरासत में लिया और पुछताछ के दौरान आरती ने अपना जुर्म कबूल लिया… और ये बात सामने आई की उसे लड़के की चाहत थी लेकिन लड़की होने के कारण उसने शिवन्या को मौत की नींद सुला दिया..वही बच्ची की दादी का कहना है कि हमारे परिवार में करीब 40 साल बाद लड़की ने जन्म लिया था.. और हमे नहीं पता था कि ऐसा भी कुछ हो सकता था…एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य के मुताबिक हत्यारी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है…

मंगोलपुरी – CCTV में कैद हुआ लाठी-डंडो का हमला

दिल्ली – बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में दो पड़ोसियों के झगड़े में डंडे और लोहे की रोड से एक परिवार पर हमला किया गया.. मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना एरिया का है जहा दो परिवारों के घर आमने सामने है. तीन दिसम्बर को इन दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ देखिये कैसे एक दुसरे पर डंडो से हमला हो रहा है पहले शख्स ने डंडा मारा तो तभी एक शख्स देखिये लोहे की रोड लाया है और लोहे की रोड से हमला किया है. एक शख्स जमीन पर गिर गया सिर फटा है और दुसरा उसके सिर पर कपड़ा बाँध रहा है. ये झगड़ा हो रहा है दिल्ली के मंगोलपुरी में यहा दो पड़ोसी जिनके घर आमने सामने है दोनों में झगड़ा हो रहा है. दोनों परिवारों में झगड़ा पहले से चल रहा है. दरअसल तय्यब के परिवार का आरोप है की राजेश के घर में एग्जिट फैन लगा है और ये लोग मोमोज बनाते थे जिसकी शिकायत की और कोर्ट के माध्यम से राजेश के मोमोज का काम बंद हो गया क्योकि एग्जिट फैन से मिर्च और पावडर का धुंआ तय्यब के घर में आता तय्यब की माता जी का ओपरेशन हुआ था जिसको उस मिर्ची के धुएं से परेशानी होती थी इस कारण तय्यब ने शिकायत करके राजेश का मोमोज का काम बंद करवा दिया इसके बाद दोनों पड़ोसियों में आपस में खींचतान थी और तीन दिसम्बर को दोनों में मामूली कहासुनी के बाद जो हुआ वो इस cctv में कैद हो गया.. तय्यब पक्ष  का आरोप है हमला रोड और डंडो से हुआ है जिसके सबूत ये विडियो है साथ ही आरोप है कि इनके परिवार की आँखों में दुसरे परिवार की महिलाओ ने मिर्ची पाउडर डाल दिया. रोड लगने के बाद तय्यब का सिर फट गया है उसे संजय गांधी अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है . इस परिवार का पुलिस पर भी आरोप है कि पुलिस दुसरे परिवार का पक्ष ले रही है. एक तरफ लोगो की गिरफ्तारी हो गई पर दूसरी तरफ का मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया. दरअसल राजेश नाम का मुख्य आरोपी भी घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती है और पुलिस का कहना है कि जब तक अस्पताल से आरोपी बाहर नही आएगा तब तक गिरफ्तारी सम्भव नही….

 

रोमांटिक अभिनेता दुनिया से हुआ रुखसत, सिलेब्स की आंखो में आंसू

बॉलीवुड और थिएटर के दिग्गज एक्टर शशि कपूर का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने 79 साल की उम्र अंतिम सांस ली. शशि कपूर के निधन की खबर मिलते ही सेलेब्स ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मंगलवार सुबह 10.30 बजे कोकिला बेन अस्पताल से उनकी अंतिम यात्रा निकली. इस दौरान रिश्तेदार और परिवार के लोग मौजूद थे. शशि कपूर का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जा रहा है. उनके शरीर को तिरंगे में लपेटा गया है. अंतिम संस्कार के वक्त बॉलीवुड समेत राजनीतिक जगत की हस्तियां भी मौजूद रही. केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले और महाराष्ट्र सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद हैं. मुंबई पुलिस की एक टुकड़ी ने शशि कपूर को आख़िरी सलामी दी. शशि कपूर का पार्थिव शरीर सांताक्रूज के श्मशान घाट पहुंच चुका है.  थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे ‘जानकी कुटीर’ ले जाया गया. सैफ अली खान, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक, ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, राकेश ओम प्रकाश मेहरा, संजय दत्त जैसी बॉलीवुड हस्तियां शशि के अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद रही. राज कपूर के पोते आधार जैन भी जानकी कुटीर पहुंचे. शशि के भतीजे ऋषि कपूर सोमवार की रात ही शूटिंग कैंसल कर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे थे. मुंबई पुलिस ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा का अच्छा इंतजाम किया था. ट्रैफिक पुलिस को भी ब्रीफिंग दी गई थी कि जब अस्पताल से पार्थिव शरीर को ले जाया जाए तब मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक स्मूथ रखा जाए. शशि कपूर की बेटी संजना और बेटा करण सोमवार रात को ही मुंबई पहुंच गए थे. शशि कपूर के निधन की खबर सुनकर ऋषि कपूर भी दिल्ली में चल रही अपनी फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर मुंबई पहुंच गए. वह दिल्ली में फिल्म ‘राजमा चावल’ की शूटिंग कर रहे थे. अस्पताल में शशि कपूर को देखने रणधीर कपूर, रणबीर कपूर, कृष्णा राज कपूर और कपूर फैमिली के और भी मेंबर पहुंचे थे.

उत्तर प्रदेश सरकार में सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह का हरिद्वार दौरा

हरिद्वार – उत्तर प्रदेश सरकार में सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को हरिद्वार दौरे पर रहें इस दौरान उन्होंने द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए… राज्य के परिसम्पतियों के बंटवारे पर धर्मपाल सिंह ने कहा कि ज्यादातर पतिसम्पत्तियों पर सहमति बन चुकी हैं जल्द ही उस दिक्कत को दूर कर दिया जाएगा… वही राज्य अतिथि गृह डाम कोठी के बगल में बन रहे ॐ ब्रिज के लिए धर्मपाल सिंह ने कहा कि मार्च में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पूल का उद्घाटन करवाया जाएगा… इसके अलावा मीडिया से मुखातिब होते हुए सिंचाई मंत्री ने यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की धमाकेदार जीत पर प्रदेश के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा की ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के संयुक्त नेतृत्व की जीत हैं, साथ ही इस मुद्दे पर अखिलेश और मायावती को भी घेरा और कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती Evm से जब  खुद सीएम बनी तो कोई परेशानी नहीं हुई अखिलेश यादव बने तो कोई Evm हैक नहीं हुई लेकिन 2014 और 2017 में अचानक Evm कैसे हैक हो रही हैं ये अपने आपमे बड़ी सोचने की बात है..