Wednesday, October 2, 2024
spot_img
Home Blog Page 1489

पैदा हुए जुड़वा बच्चों को अस्पताल ने मृत घोषित कर पार्सल में किया पैक



Crime- दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है… जहां गुरुवार को मैक्स अस्पताल मे बीस साल की एक महिला को जुड़वा बच्चे पैदा हुए । जिसमें एक लडका तो दूसरी लडकी थी . डिलीवरी के वक्त बच्चो की उम्र 23 सप्ताह थी. परिवार ने बताया की एक बच्ची की मौत पैदा होते ही होने की बात अस्पताल ने बताई और दुसरे लडके को ज़िंदा बताकर इलाज शुरू किया लेकिन करीब एक घंटे बाद अस्पताल ने बताया की दोनों बच्चे डेड हो गये है. देखिये ये पार्सल का फोटो इस पार्सल में दोनों बच्चों के शव परिवार को सौप दिए गये. दोनों बच्चे पार्सल में थे जिन्हें इन कागजो में लपेटकर उपर टेप लगाकर उसके उपर नम्बर लिखकर परिवार को सौप दिया गया. परिवार डेड बॉडी के ये पार्सल लेकर जा रहे था  तभी रास्ते में जिस शख्स ने दोनों पार्सल को गोदी में ले रखा था वो बच्चे के नाना थे और बच्चे के नाना को पार्सल में कुछ हलचल लगी जिसमे बच्चे की धडकन मह्सुश हुई और तुरंत परिजनों ने उस एक पार्सल को फाड़ा तो अंदर बच्चा ज़िंदा मिला जिसे तुरंत दुसरे अस्पताल में ले जाया गया जहा बच्चा अभी भी जीवित है.. परिवार ने तुरंत पुलिस को भी सूचना दी पर परिजनों का कहना है कि पुलिस ने FIR दर्ज नही की पुलिस का कहना है मेडिकल की लीगल सेल को मामला फारवर्ड कर दिया है जो मामले की जांच करेगी उसके बाद ही आगे का मामला दर्ज होगा.इस पर मैक्स प्राशासन ने ऑन कैमरा बोलने से मना किया है और फिलहाल अस्पताल ने एक मेल के जरिये ही अपना पक्ष रखा है. और अस्पताल के मेल के मुताबिक इन्क्वायरी शुरू कर दी गई है और जुडवा बच्चो के परिजनों से अस्पताल लगातार टच में है..

घूमर डांस से राजपूत समाज नाराज मुलायम की बहू अपर्णा पर कसा शिकंजा

जयपुर– संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विरोध धमने का नाम तो ले ही नहीं रहा और अब इसकी  चपेट में  मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी आ गई हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो  वायरल हो रहा है जिसमें पद्मावती की तरह घूमर डांस करते हुए अपर्णा काो देखा जा सकता है इस विडियो के वायरल  होने के बाद राजपूत समाज ने संयम बरतने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें राजपूत समाज की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। वीडियो के अनुसार अपर्णा ने पिछले दिनों अपने भाई के सगाई समारोह में घूमर नृत्य किया था।जिसके बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने गुरुवार को जयपुर विवादित बयान देते हुए कहा कि अपर्णा ने राजपूत समाज की भावनाओं का अपमान किया है। उन्हें यदि घूमर नृत्य ही करना था तो नचनिया बन जातीं। वहीं, राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि अपर्णा को राजपूत समाज की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए था, वे स्वयं राजपूत परिवार में जन्मी हैं। कालवी ने एक बार फिर दोहराया कि फिल्म को देश के किसी भी हिस्से में नहीं चलने दिया जाएगा।इस बीच, राजपूत समाज की महिलाओं ने बूंदी में बैठक कर अपर्णा के नृत्य की निंदा की। इधर, फिल्म के विरोध में चित्तौड़ दुर्ग के बाहर सर्व समाज का धरना 22वें दिन भी जारी रहा। निवाई में भी फिल्म के विरोध में प्रदर्शन हुआ। इधर, राजस्थान की पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता बीना काक ने कहा कि पद्मावती पर इतना विरोध होना ही नहीं चाहिए। कुछ फिल्मों में सलमान खान की मां या किसी अन्य भूमिका अदा कर चुकी बीना काक ने कहा कि जब किसी ने यह फिल्म देखी ही नहीं है तो, फिर फालतू में इतना बवाल क्यों खड़ा किया जा रहा है।

 

 

पुलिस ने 13 लड़कियों को वापिस भेजा जीबी रोड़

0

दिल्ली- पिछले हफ्ते जी. बी. रोड से छुड़ाई गईं 17 लड़कियों में से 13 को पुलिस के वापस भेजने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने क्राइम ब्रांच को नोटिस भेजा है। हालांकि, आयोग के दवाब के बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने इन 13 लड़कियों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। आयोग की चीफ स्वाति जय हिंद ने क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस को नोटिस भेजते हुए पूछा है कि लड़कियों को जी. बी. रोड वापस भेजने के लिए कौन अफसर जिम्मेदार है और उस पर क्या ऐक्शन लिया जाएगा। बाल कल्याण समिति, एनजीओ रेस्क्यू फाउंडेशन ने क्राइम ब्रांच की मदद से 24 नवंबर को जी. बी. रोड से 17 लड़कियों को छुड़ाया, मगर पुलिस ने 13 लड़कियों समिति और आयोग के विरोध के बावजूद उसी रात वापस जी. बी. रोड भेज दिया। बताया गया कि उन्हें वापस इसलिए भेजा जा रहा है, क्योंकि आधार कार्ड में उनकी जन्मतिथि के अनुसार वे बालिग हैं। समिति की प्रेजिडेंट ने इसका विरोध किया क्योंकि वो देखने में नाबालिग लग रही थीं और उनके आधार कार्ड भी जाली लग रहे थे। ज्यादातर लड़कियां नेपाल से थीं। उन्होंने पुलिस को सभी 17 लड़कियों की उम्र की जांच करवाने और उनकी उम्र प्रमाणित होने तक उनको निर्मल छाया शेल्टरहोम में रखने को कहा था। स्वाति जय हिंद ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया मगर पुलिस नहीं मानी। इस पर स्वाति ने कहा कि पुलिस की भूमिका इस मामले में काफी संदिग्ध है। आयोग का कहना है कि बाद में पुलिस ने यह सफाई दी कि वो लड़कियां वापस जी. बी. रोड इसलिए भेजी गईं, क्योंकि वो वहां जाना चाहती थीं। संस्थाओं के दवाब के बाद मंगलवार को पुलिस ने इन 13 लड़कियों को बाल कल्याण समिति के सामने लेकर आईं। आयोग का कहना है कि अब यह बहुत जरूरी है कि इन लड़कियों की सही उम्र का पता लगाया जाए ताकि यह सेफ रहें।

किराड़ी विधानसभा में केजरिवाल सरकार के नए ऐलान

दिल्ली- दिल्ली की किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किराड़ी विधानसभा में बनाई गई 319 सड़कों और बनने वाली 51 सड़कों का शिलान्यास किया  इस मौके पर उनके साथ दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए और कहां कि वो दो महीनों के अंदर किराड़ी विधानसभा और कच्ची कॉलोनियों की सभी सड़कों को बनवा देंगे और सभी जगह पाइपलाइन डलवाकर सीवर का भी इतजाम करेंगे इसके अलावा केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारें हमेशा से फंड कम होने की बात कहती थी और काम नहीं करती तो उनसे पूछो कि हमारे पास इतना फंड कहा से आया वहीं केजरीवाल ने कहा कि हमे एलजी से फाइल साइन करवाने के लिए हाथ भी जेड़ने पड़ते हैं धरने करने पड़ते है जब जाकर फाइल साइन होती है इस मौके पर  सत्येंद्र जैन ने भी कई बड़े ऐलान किए और कहां कि 5 किलोवाट तक के मीटर को विधायक के लेटर पर लिखकर देने से वो रेजिडेन्शियल में कनवर्ट कर देंगे जिससे छोटे व्यवसाय वालों को फायदा मिलेगा, साथ ही उन्होने कहा कि हमे सर्वे कर बताएंगे कि कहां एलईडी और शौचालयों की जरूरत है तो हम सारा काम करवा देंगे हर तरफ से लोगों को सुविधाए देंगे…

मैथिल कवि विद्यापति जी की पुण्यतिथि पर सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन

देश की राजधानी दिल्ली में सुप्रसिद्ध मैथिल कवि विद्यापति जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मैथिली समाज द्वारा याद करते हुए दिल्ली के बुराड़ी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मैथिली समाज का मकसद अपने संस्कारों और संस्कृति को मौजूदा पीढ़ी से रूबरू कराना था। इस कार्यक्रम में कई राजनीतिक हस्तियों सहित हज़ारो लोगो ने हिस्सा लिया और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित किया गया, जहां पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रभात झा पहुँचे और कार्यक्रम की तारीफ करते हुए मैथली भाषा और संस्कृति के बारे में भी बताया